आजमगढ़ : सिटी एडवांस डेंटल संस्थान के द्वारा आयोजित हुआ निशुल्क दंत शिविर ,200 से अधिक दंत रोगियो का हुआ इलाज
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । सामाजिक संस्था सिटी एडवांस डेंटल संस्थान की ओर से सोमवार को फुलपुर के ऊदपुर में निशुल्क दंत शिविर लगाया गया। इसमें 200 से अधिक दंत रोगों से पीड़ित ग्रामीणों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने दांतों की जांच कराई। साथ ही निशुल्क दवाईयां प्राप्त किया। दंत चिकित्सक डाक्टर मोहम्मद काशिफ खान और डाक्टर मोहम्मद शमशेर ने ग्रामीणों को दांतों की सही देखभाल, ब्रश अथवा मंजन करने का सही तरीका बताते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वाथ्य के ओरल हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है। बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक किसी को भी दांतों की परेशानी हो सकती है। ओरल हाइजीन ठीक रखने के लिए रोज दो बार ब्रश करने के साथ आहार पर भी ध्यान देने की जरूरत है। मुंह अथवा दांतों के किसी भी रोग को हल्के में न लें, बल्कि तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर उपचार कराएं। इस दौरान दंत रोगियों को मुफ्त में दवाएं दी गई। इस मौके पर मोहम्मद असद ,मोहम्मद रुस्तम, महताब, अबुल वैद, कैफ,, निजाम, सफवान, राजेश, विष्णु, अकील, हरिश्चंद थे।
Sep 30 2024, 16:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k