मजदूर पर किया कुदाल से हमला
चास (बोकारो)डेस्क: बोकारो के सेक्टर थर्ड मे दैनिक मजदूरी पर कार्य कर रहे एक मजदूर पर धारदार हथियार कुदाल से एक ब्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना मे श्रवण कुमार नामक मजदूर जख्मी हो गया. जिसे पुलिस ने जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां जख्मी मजदूर का इलाज जारी है. घटना सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर थर्ड की बताई जा रही है. मजदूरों के मुताबिक वह विशाल नामक ब्यक्ति के कहने पर वह मोटर से पानी निकाल रहा था, तभी विशाल वहां आ धमका तथा मजदूर के कुदाल उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया. घटना मे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया.
सेल कर्मी अपनी मांगो को लेकर निकला मसाल जुलूस
चास(बोकारो)डेस्क: सेल कर्मचारियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ विशाल मसाल जुलूस निकाला कर्मचारियों ने कहा इस बार बोनस प्रॉफिट के फार्मूले पर नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे सेल करखाना में Njcs के किसी नेताओं की नहीं मानती है सेल कर्मचारी हम संगठित होकर एकता का परिचय देते हुए यह सेल को चेतावनी देते हैं कि इस बार बोनस में तब्दीली प्रॉफिट के अनुसार बोनस दीया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन होगा हम सेल कुर्मी करोड़ों करोड़ों का लाभ दिया है सेलको और सेल अपनी मनमानी करती है अगर बोनस में बढ़ोतरी राशि नहीं मिली तो उग्र आंदोलन की जाएगी।

रिपोर्ट : अमरनाथ पोद्दार
मजदूरों को वाजिब हक दो,नहीं तो 15 अक्टूबर को पूर्ण चक्का जाम:- राजेंद्र सिंह
चास(बोकारो) डेस्क: आज दिनांक 28/09/2024 (शनिवार) अपराह्न 1:00 बजे सेल/ बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय पर मेडिकल चेकअप के नाम पर ठेका मजदूरों की छँटनी,39 महीने के बकाया एरियर के भुगतान में टालमटोल तथा एकतरफा एएसपीएलआईएस (बोनस) के विरोध में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के बैनर तले पूरे संयंत्र के मजदूरों ने जोरदार चेतावनी प्रदर्शन कर प्रबंधन को दिनांक 15 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से 24 घंटे का हड़ताल नोटिस दिया।इस ऐतिहासिक चेतावनी प्रदर्शन में प्लांट के विभिन्न विभागों के सैकड़ो मजदूरों ने भाग लिया। चेतावनी प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सेल एवं बोकारो प्रबंधन पुरी तरह से मजदूर विरोधी भावना से ग्रसित है।ठेका मजदूरों की दुर्दशा इनके इसी भावना का परिणाम है।ठेका मजदूरों का उत्पादन में भागीदारी को नकारा नहीं जा सकता है।बदले मजदूरों को मिलता है तो बस झारखंड सरकार का मिनिमम वेज। ना ग्रेच्युटी, ना ग्रुप इंश्योरेंस और ना हीं नाइट शिफ्ट या किसी प्रकार का एलाउंस ।आज जबकि ठेका मजदूर एकजुट होकर अपनी अधिकारो की मांग कर रहे हैं तो मजदूर एकता को कमजोर करने के लिए एक नया काला कानून लेकर आये हैं मेडिकल चेक अप का। कारखाना अधिनियम के तहत मेडिकल चेक अप हर मजदूर का होना है,हमें चेक अप से विरोध नहीं है,मगर चेक अप के नाम पर गेट-पास रोकना शोषण नहीं तो क्या है?हमारी सीधी मांग है कि अविलंब मेडिकल जांच को गेट-पास से लिंक करना बंद किया जाय।ठेका मजदूरों को भी समान काम का समान वेतन दिया जाय। जहाँ तक नियमित मजदूरों की बात है 39 महीने के एरियर पर मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) के समक्ष समझौते एवं दिशानिर्देश के बावजूद इनकी कुंभकर्णी निंद्रा बदस्तूर जारी है।एएसपीएलआईएस (बोनस) पर एकतरफा फरमान से मजदूर आक्रोशित हैं। वादे के मुताबिक बोनस फार्मूले मे सुधार करते हुए इस वर्ष के बोनस के साथ पिछ्ले वर्ष का बकाया रकम भी एरियर के रूप मे भुगतान करना पड़ेगा।इन्सेंटिव रिवार्ड स्कीम का नवीकरण करना पड़ेगा। अंत में श्री सिंह ने कहा कि हमने विभिन्न विभागो में क्रमबद्ध चेतावनी प्रदर्शन कर प्रबंधन को जगाने का प्रयास किया मगर मजदूरो के प्रति हीन भावना से ग्रसित इनकी कुंभकर्णी निन्द समाप्त नहीं हो रही है।मजबूरन मजदूर आज इस विराट चेतावनी प्रदर्शन के माध्यम से प्रबंधन को दिनांक 15 अक्टूबर के 24 घंटे हड़ताल नोटिस देने को बाध्य हैं। अगर 15 अक्टूबर तक मेडिकल जांच के बहाने गेट-पास को रोकना बंद नहीं किया गया और साथ हीं सभी मुद्दों पर सकारात्मक पहल करते हुए ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो मजबूरन पूरे प्लांट के मजदूर 15 अक्टूबर को चक्का जाम के लिये विवश होंगे। विराट चेतावनी प्रदर्शन को श्री सिंह के अलावे रमेश राय ,सुभाष चंद्र कुंभकार,शशिभूषण आदि ने संबोधित किया।

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार
एक आदिवासी पुरुष ने की आत्म हत्या की कोशिश स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने किया रेफर
बोकारो जिले के चन्दनकियारी थाना क्षेत्र के नरकेरा बस्ती के एक 54 वर्षीय पैर से दिब्यांग ब्यक्ति ने विषपान कर आत्महत्या की कोशिश की है, जिसे गंभीर अवस्था मे सदर अस्पताल बोकारो मे भर्ती करवाया गया, जहाँ मरीज की हालत गंभीर देख चिकित्स्कों ने बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया है. बिषपन किये ब्यक्ति की पहचान नरकेरा निवासी मागरम बाउरी के रूप मे हुई जो, किस कारण उसने यह कदम उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. परिजन आकाश बाउरी ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है, क्या खाये या पिए है, बेहोश होने के कारण बता नहीं पाए है, वैसे लिक्विड पिए है.

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार,चास बोकारो
डीसी ने कराई ग्रामीण महिला से स्वीप वार कैलेंडर का उद्घाटन
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने किया कैलेंडर का उद्घाटन
# ग्रामीण महिला ने किया उद्घाटन

# डीसी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

बोकारो  जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी मे जुट गया है. जिला प्रशासन ने आज विधानसभा चुनाव को लेकर कैलेंडर का उद्घाटन देहाती महिला से करवाया गया, जहां बोकारो के डीसी विजया जाधव समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे. डीसी ने कहा की इस कैलेंडर मे प्रतिदिन के गतिविधियों को शामिल किया गया है. ताकि मतदाताओं को मतदान के प्रति उसकी सहभागिता की उन्हें जानकारी दिया जा सके. उन्होंने कहा की शहरी क्षेत्रों मे मतदाताओं के संख्या मे कमी आई है. उनके मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाई है. उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के कई कारणों को भी बताया. उन्होंने कहा की कई ऐसे मतदाता है, जो यहां से चले गये है, उनका आवास यही है, उनके लिए उन्होंने कहा की उन्हें अपना नाम ऐसी स्थति मे विलोपित करवा लेना चाहिए. जिनका नाम यहां के वोटरलिस्ट मे नहीं है उन्हें जुड़वा लेना चाहिए.

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार,चास बोकारो
चोरी के 200 सिलिंडर बरामद

चास (बोकारो)डेस्क: सेक्टर 12 थाना ऊकरीद बस्ती के समीप वेस्टर्न ऑक्सीजन एंड एसिटिलीन प्लांट के मैनेजर ने सोशल मीडिया के द्वारा वायरल वीडियो देख स्थानीय थाना सेक्टर 12 में लिखित आवेदन दिया जिसमे उन्होंने 500 सिलिंडर चोरी की बात कही जिस इस पर 12 थाना प्रभारी ने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्हाट्सऐप किए गए नंबर को ट्रेस कर उससे संपर्क किया तो उस के द्वारा दिए गए जानकारी पर पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के आईटीआई मोड समीप एम एम इंटरप्राइजेज मे छापामारी कर 200 सिलेंडर बरामद किया सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सोशल मीडिया वायरल वीडियो को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोज गुप्ता नामक एम एम इंटरप्राइजेज में छापेमारी की गई जिसमे 200 सिलेंडर बरामद किया गया और भी सिलेंडर गायब होने की सूचना है पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है अनुमानत: और सिलेंडर होने की सूचना मिल रही है पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है।

रिपोर्ट:-अमरनाथ पोद्दार,बोकारो
तूपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की दो बोगी हुई डीरेल
#मालगाड़ी की दो बोगिया हुई डिरेल, पहुंचे कई अधिकारी

# बीएसएल प्लांट से स्टील लोड कर बल्लभगढ़ के हुई थी रवाना # बंदे भारत समेत दर्जनों ट्रेंने प्रभावित

# रेलवे यात्री हुए हलकान

बोकारो में तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के समीप माल गाड़ी डीरेल हो जाने से दर्जनों ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है पोल संख्या 410/1 के नजदीक मालगाड़ी की दो बोगी डीरेल होकर पलट गई, जिस कारण बोकारो गोमो रूट पूरी तरह से बाधित हो गई है। वहीं चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर वाराणसी से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी रोक दी गई है। आद्रा डिवीजन के रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए है। वही मौके पर पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक बोकारो विनीत कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम के पर कहा कि बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ का स्टील लोड कर तुपकाडीह स्टेशन पर खड़ी थी. सिग्नल का प्वाइंट उठा तब तक आधी गाड़ी निकल चुकी थी बाकी 9 डब्बे पीछे रह गए थे. जिसमें से दो डब्बे डिरेल हो गये. कोचिंग ऑपरेशन बाधित है. आधे पौने घंटे के अंदर डाउन लाइन को परिचालन के लिए शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए प्रयास चल रहा है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं होने की बात कही गई है ।

चास(बोकारो) डेस्क:
अमरनाथ पोद्दार
रविन्द्र राय पहुंचे बोकारो की प्रेस वार्ता
राज्य मे राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है,यह भाजपा के परिवर्तन यात्रा के रथ को स्वागत करने से प्रतीत होता है. यह बात आज बोकारो परिसदन में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद सह परिवर्तन यात्रा के प्रमंडलीय प्रभारी डॉ रविंद्र राय ने कहीं. उन्होंने कहा की रथ के स्वागत मे जो जनता की भिंड उमड़ रही है, उससे साबित हो गया है कि वर्तमान सरकार से जनता मुक्ति चाहती है. उन्होंने कहा कि ,झारखण्ड को मजबूत करने के लिए भाजपा ही बिकल्प है. चूंकि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई जी के सपनों का झारखण्ड बनाना है.उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का मतलब है झारखंड का भविष्य बदलना.उन्होंने कहा कि हम जो जनता से वादा करेंगें उसे पूरा करेंगें.राज्य के जनता का वर्तमान सरकार से भरोसा टूट रहा है चूंकि मुख्यमंत्री, इस राज्य के मंत्री जेल जा रहे है, वह किसलिए सब लोग जानते है.उन्होंने कहा आज हत्याएं हो रही है, हम न्यायलय पर ऊँगली नहीं उठाते है लेकिन उसके एक पार्ट और है उस सिस्टम को दोषी मानते है.प्रेसवार्ता मे विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ,भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय समेत कई नेता मौजूद थे.
स्वर्गीय पंडित दीनदयाल की जयंती धूमधाम से मनाई गई
भारतीय जनता पार्टी के बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक बिरची नारायण के आवासीय कार्यालय मे स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गईं. जयंती कार्यक्रम मे पूर्व सांसद सह परिवर्तन यात्रा के प्रमण्डलीय प्रभारी रविंद्र राय भी शामिल हुए. उन्होंने कहा की स्वर्गीय उपाध्याय जी द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने वाले हम राही है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बताये गये आदर्शो पर चलने वाले है,उनके सपने को साकार करने के लिए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हुए भारत का विकास के लिए संकल्पित है, चूंकि विकास के इंतजार मे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की उन्होंने चिंता की थी.इसलिए हमारे लिए वे प्रेणास्रोत है.
उपायुक्त के आदेश पर उत्पाद विभाग ने की नंदुआ स्थान में छापेमारी
#मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन भारी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री जब्त

# डीसी के निर्देश पर हुई करवाई
# चीरा चास थाना क्षेत्र के नन्दुस्थान का मामला
# फरार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज
# डीसी विजया जाधव ने मिनी शराब फैक्ट्री का लिया जायजा,
# सहायक आयुक्त उत्पाद को दिया जरूरी दिशा-निर्देश

गुप्त सूचना पर उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देश एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्ग दर्शन में मंगलवार देर रात जिला उत्पाद टीम ने चीरा चास थाना अंतर्गत नन्दुस्थान इलाके में छापेमारी कर मिनी अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उभ्देदन किया है। मौके से भारी मात्रा में अवैध और नकली शराब बनाने वाली एवं पैक करने की कई सामग्री जब्त की गई है।टीम ने मौके से 1500 लीटर स्पिरिट, 735 लीटर विदेशी शराब, 1500 पीस शराब की खाली बोतल, 220 पीस शराब की खाली पेट बोटल, विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन और स्टीकर, पंचिंग मशीन एक पीस एवं कारामेल आदि बरामद किया है।छापामारी के क्रम में फरार अभियुक्त पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह उपायुक्त विजय जाधव ने मिनी फैक्ट्री स्थल का जायजा लिया। उनके साथ अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर उपस्थित थे। उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह से मामले की विस्तृत जानकारी ली। जब्त सामग्रियों के संबंध में पूछा। सहायक उत्पाद आयुक्त को जिले में लगातार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, सतत छापेमारी अभियान चलाने को कहा।