इंटरलॉकिंग पर अवैध तरीके से बना दी कब्रिस्तान की दीवार

अमृतपुर फर्रुखाबाद।प्रदेश सरकार जहां अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त अपना रही है तो वहीं नफरत का माहौल फैलाने और हिंसा भड़काने के उद्देश्य से जनपद के थाना अमृतपुर क्षेत्र के राजपुर में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा चंदा करके इंटरलॉकिंग सड़क की एजिंग के ऊपर बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई है।

कुछ क्षेत्रीय ग्रामीण अमरसिंह,नरेश,सरोज , बृजराज आदि द्वारा इसका विरोध भी किया गया परंतु दबंगई के दम पर एवं सरकार के नियमों को ताक पर रखकर समुदाय विशेष द्वारा सड़क के ऊपर ही अपनी धनराशि से कब्रिस्तान की सरकारी जमीन की बाउंड्री वाल का सड़क पर अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश की गई है जिससे वाहनों के आवागमन में भी तकलीफ हो रही है।

थाना क्षेत्र अमृतपुर के ग्राम राजपुर गलारपुर  में कब्रिस्तान की भूमि काफी समय से खाली पड़ी है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग अंतिम संस्कार करते हैं। कब्रिस्तान के किनारे से ही गांव के अंदर जाने के लिए लगभग चार मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग सड़क भी है। इंटरलॉकिंग के किनारे ही 9 इंच की एजिंग भी बनाई गई है जिस एजिंग के ऊपर वर्ग विशेष के लोगों द्वारा चंदा करके कब्रिस्तान की बाउंड्री बाल बना दी गई।

जब इस मामले की जानकारी हिंदू संगठन राष्ट्रीय सनातन संस्कृति के राष्ट्रीय महासचिव अमन अवस्थी को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति एवं उप जिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार को मामले की जानकारी दी तथा समुदाय विशेष द्वारा उठाई गई बाउंड्री वॉल को लेकर चेतावनी दी यदि शीघ्र ही इस पर प्रशासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तथा बाउंड्री बॉल  नहीं गिराई गई तो उनका संगठन आंदोलन करने के लिए विवश होगा। इस मामले पर जब अपर जिलाधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की मामले की जानकारी नहीं है शीघ्र ही  वह उप जिलाधिकारी को निर्देशित कर निर्माण कार्य रुकवाएंगे एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे। 

जब उप जिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। पुलिस को भेज कर तत्काल प्रभाव से भी काम को विराम लगवाता हूं तथा कल इस मामले पर अधिक जानकारी करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी के भी द्वारा लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान  राष्ट्रीय सनातन संस्कृति संगठन से
निर्मल त्रिवेदी (मंडल प्रमुख महासचिव कानपुर मंडल) रामरहीश राठौर - मंडल महामंत्री कानपुर मंडल , ह्रयदेश राजपूत - मंडल अध्यक्ष कानपुर मंडल , विजयबीर सिंह - जिला संगठन मंत्री शाहजहांपुर ,अभिषेक राजपूत जिला सचिव युवा,सौरभ राजपूत तहसील मंत्री अमृतपुर,प्रभात राजपूत जिला उपाध्यक्ष युवा अनिल राजपूत राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय सनातन संस्कृति  सचिन अवस्थी तहसील उपाध्यक्ष  आदि  लोग उपस्थित रहे।

चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल

अमृतपुर फरुर्खाबाद । बिजपुरिया निवासी सुमन पत्र नंदराम ने थाना अमृतपुर में चोरी होने की सूचना दी। अमृतपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। जानकारी के अनुसार प्रार्थी के परिजन पंजाब में रहकर काम करते हैं। बीते दिवस 28 सितंबर को वह अपने घर वापस आए थे। घर में जो ताला लगा कर गए थे उस जगह पर दूसरा ताला लगा हुआ था।

चाबी लगाकर ताला खोलने पर ताला नहीं खुला। जिसे तोड़ा गया। जब परिजन अंदर गए तो अंदर कमरों की स्थिति बदल चुकी थी। बक्सों के ताले टूटे पड़े थे और उसमें रखा सामान गायब हो चुका था। दहेज में मिलने वाले कई सामान चोरी जा चुके थे। पुलिस ने प्रार्थी से कहा कि अगर उन्हें किसी पर शक है तो उसके आधार पर तहरीर दें। पुलिस कार्यवाही करने के लिए तैयार है।

एसपी ने जिले के हिस्ट्रीसीटरो की ली क्लास, अपराधों पर अंकुश लगाने की मुहिम शुरू

फर्रुखाबाद । अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के हिस्ट्री सीटरो को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाइन में वेरिफिकेशन के लिए बुलाया साथ ही उन्हें अपराध न करने की नसीहत दी l उन्होंने अपराधियों से उनके विचारों को सुना और उसका समाधान भी किया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में 14 00 अपराधी चिन्हित किए गए हैं जिसमें से कुछ गैर जनपदों के भी हैं इसमें से 500 से ऊपर का वेरिफिकेशन हो चुका है l उन्होंने कहा कि रविवार की मीटिंग में 308 अपराधियों का वेरिफिकेशन किया गया और उनकी समस्या को सुना गया ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार की मंशा है की अपराधियों पर अपराध करने के लिए अंकुश ही नहीं बल्कि उन्हें प्रेरित भी किया जाए जिससे वह अपराधना कर सकें और सामान्य जीवन व्यतीत करें उन्होंने कहा कि जिले में संविधान से इस अभियान से अपराधों पर लगाम कसेगी उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक थाना और चौकी में संबंधित अपराधी का नाम और फोटो अंकित की गई है जिससे प्रत्येक माह उसे अपनी हाजिरी दर्ज कराना अनिवार्य होगा l यदि वह नहीं आता है तो उसे जानकारी देनी होगी l यदि इस दौरान कोई घटना होती है तो उसकी जानकारी गोपनील ढंग से संबंधित थाने चौकी को दें जिससे हो रहे हैं अपराध पर अंकुश लगाया जा सके ।

हिंदी पखवाड़ा के तहत हुई कवि गोष्ठी, बच्चों को हिंदी स्कूलों में पढ़ने पर लगती लज्जा और इंग्लिश मीडियम में पढ़ने में समझते गौरव

फर्रुखाबाद । फर्रुखाबाद प्रेस क्लब में हिंदी पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय कवि डा. शिवओम अंबर की अध्यक्षता में काव्योत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कविगणों ने अधिवक्ता/कवि स्व. ओमप्रकाश दुबे की पुस्तक "मुक्तामाल" (मुक्तकों का संकलन) का विमोचन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान काव्योत्सव के आयोजक व फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी ने बाजारवाद व आधुनिकता की चकाचौंध के बीच हिंदी भाषा की दयनीय स्थिति पर कहा कि हिंदी व दूसरी भारतीय भाषाओं के बीच असंवाद की स्थिति बन गयी है, जिसका लाभ उठाकर अंग्रेजी खुद को महारानी बनाये हुए है।

क्या हिंदी समाज इसके लिए सिर्फ राजनीति को जिम्मेदार ठहराकर कर्तव्यमुक्त हो सकता है? नहीं, क्योंकि वह ‘हमारी हिंदी, हमारी हिंदी’ का शोर तो बहुत मचाता रहा है, पर उसे लेकर अहिंदीभाषियों से ‘यह आपकी हिंदी’ कभी नहीं कहता। ऐसे में उनकी हार्दिकता लंबी उम्र कैसे पाती? फिर भी हिंदी समाज अहिंदीभाषियों के कथित हिंदी विरोध को लेकर खीझता तो दिखता है, पर यह देखना कतई गवारा नहीं करता कि उसके अपने आंगन में भी हिंदी का हाल खराब होता जा रहा है। उसके प्रति तिरस्कार का भाव तो इतना बढ़ गया है कि लोग अपने बच्चों को हिंदी माध्यम स्कूलों में पढ़ाने में लज्जा और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाने में गौरव का अनुभव करते हैं। इसके चलते कई क्षेत्रों में हिंदी माध्यम स्कूल गुजरे जमाने की वस्तु हो गये हैं। उन्होंने हिंदी को दोयम दर्जे की भाषा समझने वालों से निजात दिलाने के लिए हिंदी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग की।

कव्योत्सव की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय कवि डॉ. शिवओम अम्बर ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारा गौरव हमारा अभिमान है, हम सभी हिन्दी प्रेमी सरकारों से राष्ट्रभाषा घोषित करने की मांग करते हैं, आज भी हिन्दी भाषा को भारतीय न्यायालय में वो स्थान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था। उन्होंने 'फांकों को भी मस्ती में जीते है, बस्ती बस्ती फरियाद नहीं करते। सच कहते है अथवा चुप रहते है हम लफ्जों को बर्बाद नहीं करते पंक्तियां पढ़ीं। कार्यक्रम की शुरुआत मे कवियत्री प्रीती तिवारी ने वाणी वंदना कर की। उसके बाद दिलीप कश्यप कलमकार ने काव्यपाठ कर कव्योत्सव के कार्यक्रम को गति दी। अमृतपुर से आए कवि डा0 पीडी शुक्ला ने श्रंगार की रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने पढ़ा इतना दूर हो गए हमसे शायद मिलना मुश्किल होगा, चांद देखकर अक्सर तुझको याद किया करता हूं।वरिष्ठ कवि डॉ. संतोष पाण्डेय ने 'बेटी होकर, बेटे का फ़र्ज़ निभाना सचमुच मुश्किल है' रचना पढ़ीं।

ऐसी बेटी का दुनिया में पाना सचमुच मुश्किल है। किशन साध ने 'क़ायदे की उड़ान रखता हूँ, अब परों का भी ध्यान रखता हूँ...' रचना पढ़ी। छंदकार राम अवतार शर्मा इन्दु ने 'सपनें जिनको अर्पित हैं वे अपनें कटार कर में थामे अवसर की वाट निहार रहे कब किस विधि से आघात करें पंक्तियां पढ़ीं। बरेली से आईं कवयित्री पल्लवी सक्सेना ने 'तेरी चाहत में हद से गुजर जाऊँगी, एक तेरे प्यार में कुछ भी कर जाऊँगी, आईना है मेरा अब ये आँखें तेरी, देख कर उनमें ही मैं संवर जाऊँगी...' गजल पढ़ी।

कवयित्री गीता भारद्वाज ने 'नमन तुम्हें करते हैं हिन्दी भारत मां की प्यारी, काव्य कुण्ड में कुंज कली तुम शब्दों की फुलवारी' रचना का पाठ किया। उत्कर्ष अग्निहोत्री ने 'इस तरह जीने का सामान जुटाता क्यूँ है, ख़र्च करना ही नहीं है तो कमाता क्यूँ है..' ग़ज़ल पढ़ीं। राम शंकर अवस्थी ने कृष्ण राधिका को समर्पित छंद पढ़े। दिलीप कश्यप ने भगत सिंह को समर्पित देश भक्ति को कविता पढ़ीं। संयोजक राम मोहन शुक्ल श्रृंगार रस की कविता पढ़ीं। प्रीति तिवारी, उपकार मणि आदि ने भी काव्य पाठ किया। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश के रचनाकार हिन्दी भाषा के पक्ष में जागरण का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में साहित्यकारों, कविगणों, पत्रकारों को प्रमाणपत्र/शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। इस दौरान संजय गर्ग, रोहित, महेश पाल उपकारी, सुशील मिश्रा, विपिन अवस्थी, रविंद्र भदौरिया, दीपक सिंह, इमरान हुसैन, अंचल दुबे, जितेंद्र दुबे, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, मोहनलाल गौड़ आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में देखे गए 205 मरीज, जांच के उपरांत दी गई निशुल्क दवाइयां

अमृतपुर फर्रुखाबाद । मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन उप स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में डॉक्टर गौरव वर्मा की निगरानी में किया गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सहयोग की भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। निशुल्क दवाइयो के वितरण में आज 205 मरीजों को देखा गया। टाइफाइड के 16 मरीजो की जांच की गई।जिसमें सभी मरीज निगेटिव पाये गये। मलेरिया जांच में 18 मरीजों को देखा गया। एक मरीज पॉजिटिव पाया गया। लक्षण और शंका के आधार पर तीन मरीजों की डेंगू जांच की गई जोकि नेगेटिव पाए गए।

शुगर के 15 मरीजों के साथ हिमोग्लोविंन के 8 मरीजों की जांच की गई। एवं बलगम जाँच के 5 मरीज देखे गए। अन्य मरीजों की भी जांच की गई। इस दौरान अधिकतर मरीज सर्दी जुखाम बुखार खांसी व चर्म रोग संबंधित पाए गए। छोटे बच्चों में डायरिया की शिकायत थी। कई मरीज ऐसे थे जिन्हें गैस के कारण पेट में दर्द का एहसास हो रहा था। डॉक्टर द्वारा जांच के उपरांत सभी मरीजों को जरूरत के अनुसार दवाइयां दी गई। छोटे बच्चों को सिरप उपलब्ध कराए गए। इस समय सैलाब क्षेत्र के मरीजों की संख्या अधिक रही। क्योंकि इन क्षेत्रों में बाढ़ के पानी के घट जाने के उपरांत सर्दी जुकाम खांसी इंफेक्शन आदि के मरीजों की संख्या बढी है।

दूर दराज कटरी क्षेत्र जिसमें ग्राम मंझा कुडरी करनपुर घाट बनारसीपुर हमीरपुर परतापुर दौलतियापुर अमृतपुर नगला हुषा करनपुर दत्त बलीपट्टी हुसेनपुर तौफीक आदि गांवो के मरीज बहुतायत संख्या में पहुँच रहे थे। सुबह 8 बजे से चली ओपीडी दोपहर 2 बजे के बाद तक चलती रही। जिसमें मरीजो को निशुल्क दवाइयां दी गई। डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि अस्पताल में किसी प्रकार की दवाईयो की कोई कमी नहीं है। सभी दैनिक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। और बीमार मरीजों को समय पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। जो मरीज गंभीर स्थिति के होते हैं उन्हें जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल भेज दिया जाता है। जिससे उनका समुचित इलाज हो सके।

*स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीज में दवा का वितरण*

फर्रुखाबाद- ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सजक बनी हुई है। कोई गरीब लाचार बेबस या जरूरतमंद इलाज के अभाव में समस्या से ग्रसित ना हो इसके लिए लगातार योजनाएं चलाकर सरकार कैंप का आयोजन कर गरीब मरीजों तक दवाई पहुंचने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज अमृतपुर के ब्रह्म दत्त द्विवेदी विद्यालय के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयुष सोसायटी के कार्यक्रम संचालन में आयुर्वेदिक यूनानी योग प्राकृतिक चिकित्सा होम्योपैथिक चिकित्सा के कैंप का आयोजन किया गया।

निशुल्क सार्वजनिक मेडिसिन वितरण प्रणाली में इस कैंप में दूर-दूर तक के मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। नोडल अधिकारी डॉक्टर शिवम गुप्ता एवं मुख्य अतिथि विधायक सुशील कुमार के देखरेख में इस कार्यक्रम में 968 मरीजों को दवाइयां वितरित की गई। आयुर्वेद के डॉक्टर गौरी शंकर व डॉक्टर शेफाली ने 381 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी। यूनानी डॉक्टर मोहम्मद अशफाक ने यूनानी पद्धति से 201 मरीजों को देखा। होम्योपैथिक के डॉक्टर सुरेंद्र ने 284 मरीजों को दवाइयां दी और 102 मरीजों को योग का माध्यम दिया। कुल मरीजों में वितरित की गई दवाइयो में अधिकतर मरीज बुखार जुकाम खांसी एवं उदर रोग से पीड़ित थे। अधिकतर मरीज चर्म रोग के भी पीड़ित पाए गए। इन मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई और मर्ज से बचने के उपाय भी बताए गए।

गंगा पार क्षेत्र इस समय बाढ़ की समस्याओं से ग्रसित चल रहा है। अब गंगा एवं रामगंगा में जलधाराएं अपने मुकाम पर वापस लौट रही हैं। जिससे सैलाब की स्थिति में बदलाव हुआ है परंतु इसी सैलाब के चलते 2 महीने से अधिक जल भराव के कारण वातावरण दूषित हुआ और मरीजों में वायरल टाइफाइड मलेरिया सामान्य बुखार से लेकर चर्म रोग की समस्याएं पैदा हो गई। इस कैंप के आयोजन से मरीजो को लाभ मिलने की संभावना है। कार्य में लगे डॉक्टर और उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस कैंप का आयोजन लगातार समय-समय पर होता रहेगा। राजेपुर ब्लाक क्षेत्र में अन्य जगहों पर भी कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे गरीब और बाढ़ क्षेत्र के बीमार परेशान मरीजों को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा सके।

मरीजों में दवाइयां प्राप्त करने वाले मरीज राम भरोसे गंगाराम दीपक राजेश गोविंद अंकित जुबेर लालाराम राजेश निवास और महिलाओं में रूपाली राम रानी राजरानी सुनीता देवकी हार्दिक आदि शामिल थे। दूरदराज गांव परतापुर दौलतियापुर लीलापुर हरसिंहपुर अमृतपुर बलीपट्टी नगला हुसा रमहुआ कलेक्टर तोफीक आदि गांव से मरीज ने कैंप में पहुंचकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ उठाया।

*कोटेदार के पति ने पूर्ति निरीक्षक पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप*

फर्रुखाबाद- तहसील क्षेत्र के गांव गूजरपुर पमारान की कोटेदार अंगूरा देवी के पति राम जीत उर्फ भूरे ने पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी पर आरोप रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।राम जीत का आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक ने उससे 5000 रूपये मांगे गए थे और ऑफिस से निकल जाने की धमकी दी थी।

राम जीत के मुताबिक 21 सितंबर शनिवार को तहसील दिवस पर पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि तुमने अभी तक रुपए नहीं दिया है तो ऑफिस में आने का क्या मतलब रहा, ऑफिस से बाहर निकल जाओ। जब राम जीत उर्फ भूरे कुशवाहा पीड़ित कार्ड धारकों को लेकर अंत्योदय कार्ड धारक का ट्रांसफर करवाने के लिए ऑफिस गया। कार्ड बनवाने के नाम पर पैसे की बात की जिस पर कोटेदार पति राम जीत उर्फ भूरे ने रुपए देने से मना किया। जिस पर गुस्साए पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने कोटेदार पति को ऑफिस से बाहर जाने को कहा। कोटेदार पति ने आरोप लगाया कि पूर्ति निरीक्षक ने जनपद के नेताओं के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया और कहा की देखते हैं कि कैसे मेरा जनपद के नेता ट्रांसफर करवाते हैं।

वही अमैयापुर निवासी नेकसे की पत्नी श्रीदेवी का दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। श्री देवी के नाम अंत्योदय कार्ड बना है। नेकसे कई बार ऑफिस में दौड़ा लेकिन उसका कोई काम नहीं किया गया। नेकसे ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे से पूर्ति निरीक्षक ने 2 हजार रुपए की मांग की। और ऑनलाइन कराकर रिसीविंग मांगी वह मेरे द्वारा ऑफिस में जमा की। रुपए मेरे द्वारा नहीं दिए जा सके। मैं गरीबी से जूझ रहा हूं। ना ही मेरे और परिजनों के पास रहने के लिए मकान है और मैं अपना पेट पालने के लिए प्रतिदिन मजदूरी करके खाता हूं। जिससे मेरा राशन कार्ड ट्रांसफर किया जा सका। जब मैं तहसील दिवस पर जा रहा था। तब पूर्ति निरीक्षक द्वारा मना किया गया। कि आप मेरी शिकायत मत कीजिए मैं आपका अंत्योदय कार्ड अति शीघ्र ट्रांसफर करवा देंगे इस आस को लेकर मैं वापस घर लौट आया। लेकिन विकास खंड में कई एक ग्राम पंचायतों में अंत्योदय कार्डो का संशोधन कर दिए गए। हम जैसे व्यक्तियों की कोई शासन और प्रशासन में सुनने बाला कोई नही है।

दिनांक 28 सितंबर को इस मामले में पीड़ित नेकसे ने सांसद मुकेश राजपूत से गुहार लगाई। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित नेकसे को सोमवार को जिला कार्यालय में भेज देना मैं नेकसे के नाम कार्ड का संशोधन करवा देता हूं।

ये वही रिश्वतखोर पूर्ति निरीक्षक है। जिन्होंने 4 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को संडीला तहसील में उचित दर विक्रेता के पुत्र सलमान से ₹10000 लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण विभाग लखनऊ के अधिकारियों ने रंगे हाथों पकड़ा था। जिसका मुकदमा कोतवाली कछौना मैं सुसंगत धाराओं में किया गया था। वही अमृतपुर तहसील में वही हाल बनाकर रख दिया है।

पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले 5 अभियुक्त किया गिरफ्तार

फरूर्खाबाद । पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली फरूर्खाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर 05 व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए कुल 75,205/- रुपए व सट्टा सम्बन्धित सामग्री सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अमित सक्सेना पुत्र स्व0 भोलानाथ सक्सेना निवासी मो0 खतराना कोतवाली फरूर्खाबाद गुड्डन शर्मा उर्फ मनोज पुत्र स्व0 जगमोहन लाल शर्मा निवासी दरिबा पूर्व कोतवाली फरूर्खाबाद, राजेश राठौर पुत्र राम बाबू राठौर निवासी तलैया फजल इमाम कोतवाली फरूर्खाबाद रोहित पुत्र सरबर उर्फ छोटे निवासी खटकपुरा सिद्दिकी कोतवाली फरूर्खाबाद,आफाक खान पुत्र हसनैन खान निवासी खटकपुरा सिद्दिकी कोतवाली फरूर्खाबाद को घटना की मुखविर द्वारा सूचना दी गयी कि कि मोहल्ला जटवारा जदीद चौकी नखाश के पास नेपाली ग्राउण्ड में बीच में बने बन्द कमरे के अन्दर सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है ।

सूचना पर कोतवाली फरूर्खाबाद पुलिस द्वारा मोहल्ला जटवारा जदीद चौकी नखाश के पास नेपाली ग्राउण्ड में बीच में बने बन्द कमरे के अन्दर से 05 व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए कुल 75,205/- रुपए व सट्टा सम्बन्धित सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली फरुर्खाबाद पर सार्वजनिक जुआ पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ह्ण पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्त एक स्वर में अपनी गलती की मांफी मांगते हुए अपनी सफाई न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से देने की बात कही है ।

कुल 75205 रुपए

एक डायरी सट्टा नम्बर लिखित कैलकुलेटर , सट्टा पर्ची

5 मोबाईल फोन

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राजीव पाण्डेय कोतवाली फरूर्खाबाद ,उ0नि0 यतेन्द्र सिंह कोतवाली फरूर्खाबाद,

उ0नि0 अनिल सिकरवार कोतवाली फरूर्खाबाद का0 मनोज कुमार कोतवाली फरूर्खाबाद, का0 विजय जोशी कोतवाली फरूर्खाबाद, का0 अंकित पंवार कोतवाली फरूर्खाबादसर्विलांश टीम टीम प्रभारी मय फोर्स जनपद और एसओजी टीम मौजूद रहे ।

पानी पीने गए छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में मचा कोहराम

फर्रूखाबाद l विकासखंड कमालगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहोरा के प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय बहोरा में लंच खत्म होने के बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से घंटी बजाई गई जिस पर सभी बच्चे अपने क्लास रूम में चले गए, लेकिन कक्षा 2 का छात्र जगत राम पुत्र जवाहरलाल उम्र करीब 7 वर्ष निवासी बहोरा, बेहोश होकर गिर गया l

जिसे 108 एम्बुलेंस से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विकास पटेल ने छात्र जगत राम को मृत घोषित कर दिया l छात्र की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया, मां समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों ने बताया कि छात्र जगत राज के हाथ में गुब्बारा था l शायद मुंह में गुब्बारा चले जाने से श्वास नली अवरुद्ध हो गई हो, जिससे छात्र की मौत हो गयी l

डॉ विकास पटेल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगा कि आखिर छात्र की मौत कैसे हुई है l मृतक छात्र के भाई कार्तिक ने बताया कि भाई नल पर पानी पीने जा रहा था तभी वह बेहोश हो गया और पानी भी नहीं पी सका l फिलहाल छात्र की मौत पर सस्पेंस बना हुआ है, स्कूल स्टाफ समेत छात्र-छात्राएं परेशान नजर आ रहे हैं l

अमोनिया गैस रिसाव से बड़ा हादसा टला, कोल्ड स्टोरेज में नहीं है पर्याप्त साधन


फर्रुखाबाद l जहरीली अमोनिया गैस के रिसाव से वड़ा हादसा होते होते टल गया l ठंड में पर्याप्त नहीं है कोल्ड स्टोरेज में संसाधन उपलब्ध नहीं होने से फायर कर्मियों को कड़ी मस्कत करनी पड़ी l

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के निकट स्थित शुभ मंगलम कोल्ड स्टोरेज में हादसा हुआ l कोल्ड स्टोरेज मालिक की लापरवाही भी उजागर हुई है l सुमंगल कोल्डस्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप मच गया l कोल्ड स्टोरेज मालिक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था l मानकों की अनदेखी कर कोल्डस्टोरेज संचालित हो रहा है l फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल कर अमोनिया गैस रिसाव पर नियंत्रण किया l

सुबह कोल्डस्टोरेज में एक दर्जन से अधिक लेवर और कर्मचारी मौजूद थे l इस लिए बड़ा हादसा हो सकता था l फायर बिग्रेड के कर्मचारी समय पर जहरीली गैस रिसाव पर नियंत्रण न करते तो आसपास के गाँवो को गैस अपनी चपेट में ले लेती l फायर ब्रिगेड अधिकारी शिव प्रताप ने बताया कि गैस जानलेवा हैं चैंबर से गैस लीक हो रही थी। फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है अमोनिया गैस ज़हरीली हैं स्वास नली को बंद कर देती हैं जिससे इसकी चपेट में आने वाले कि मौत हो जाती है l गैस से आंखे फुट जाती है शरीर की त्वचा को गैस जला देती हैं कोल्ड स्टोरेज में कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं थे l फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि अमोनिया सूट भी कोल्ड स्टोरेज में मौजूद नहीं थे l गैस के असर को कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने के लिए कोल्ड स्टोरेज में पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे l पानी 4 किलोमीटर दूर गैस प्लांट से लाना पड़ा l कोल्डस्टोरेज फायर ब्रिगेड की बिना एनओसी के संचालित हो रहा है वाटर फायर पाइप लगें हैं लेकिन काम नहीं कर रहे है l