एनयूजे ने भगतसिंह जयंती पर दी श्रद्धांजलि ,किया वृक्षारोपण

प्रयागराज। भारी बरसात के बीच नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट प्रयागराज इकाई ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम शेरे हिन्दुस्तान अमर शहीद भगतसिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा तथा भगत सिंह स्मृति मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया ।

आजादी के आंदोलन के महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगतसिंह के स्मृति में वृहद वृक्षारोपण मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद चिकित्सक तथा एशिया के सबसे बडेÞ शैक्षणिक ट्रस्ट के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर अरूण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष के पी ट्रस्ट विमलेश मिश्रा अध्यक्ष शहीद भगत सिंह स्मारक समीति जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव महामंत्री राजीव कुमार सिंह राजेश कुमार दूबे वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट तथा एनयूजे के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यो ने वृक्षारोपण किया तत्पशचात एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया जो देर रात्रि तक चला । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक तथा एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा थे तथा विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार सिंह जन सम्पर्क अधिकारी उतर मध्य रेलवे थे ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा. सुशील कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार सिंह राजेश कुमार दूबे समेत एनयूजे प्रयागराज के सभी पदाधिकारियो तथा गणमान्य व्यक्तियों ने अमर शहीद भगतसिंह के चित्र पर श्रदा सुमन अर्पित कर नमन किया । श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथी डा. सुशील कुमार सिन्हा ने कहाँ कि भगतसिंह ने देश के आजादी के लिए देश तथा देशवासियों के लिए अपने आपको देश पर न्यौछावर कर दिया इससे बड़ा देश के लिए कोई त्याग और बलिदान हो ही नहीं सकता है । भगतसिंह जी का सपना था अखंडभारत मजबूत भारत समृदशाली भारत का निर्माण जो हम सब मिलकर इनके सपनो को साकार करे । मेरा अपील है देश का युवा भगतसिंह देशप्रेम एवं त्याग और बलिदान के शिक्षा ले ।

भगतसिंह जी ने अंग्रेजी सरकार के पूंजीवादी व्यवस्था का जोरदार विरोध किया था जिससे डर कर अंग्रेज यह समझ गए अब भारत मे शासन करना किसी भी किमत पर सम्भव नहीं है । हम सब जहाँ भी रहे जिस पद पर रहे वहाँ पूंजीवादी व्यवस्था को न पनपने दे । भगतसिंह जी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देश का युवा अखंडभारत समृदिशाली भारत के निमाणॅ मे अहम भूमिका निभाए तथा पूँजीवादी व्यवस्था को न पनपने दे ।

विशिष्ट अतिथी मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि श्रदेय भगत सिंह ने देश तथा देशवासियो के लिए अपना बलिदान दिया हम सब को श्रदेय भगतसिंह जी के देश तथा देश के प्रति त्याग और बलिदान से शिक्षा लेते हुए श्रदेय भगतसिंह जी की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब अपनी जिम्मेदारी इमान्दारी तथा लगन से करे । जब हम इमान्दारी और लगन से कायॅ करेगे तो देश विकास के मागॅ पर अग्रसर होगा यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी श्रदेय भगत सिंह जी की ।

एनयूजे प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि श्रदेय भगतसिंह की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब इमान्दारी निष्ठा के साथ निषपक्ष खबरे सिर्फ देशहित मे ध्यान मे रख कर लिखे जिससे राष्ट मजबूत हो यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । पवन दिवेदी संरक्षक एनयूजे प्रयागराज ने श्रद्धांजलि सम्बोधित करते हुए कहाँ कि भगतसिंह जी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब देश के कमजोर करने वाली खबरो न लिखे उसी खबरो को लिखे जिससे देश के जनता मे देशभक्ती की भावना को जागृत करे ।

परवेज आलम संरक्षक एनयूजे प्रयागराज ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहां कि हम सब खबर लिखते समय देशहित सर्वोपरि रखे देशहित को ध्यान मे रखते हुए खबरे लिखे क्योकि हमारी खबरे आम जनमानस मे देशभक्ती के भावना को जागृत कर सके यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि महान देशभक्त भगतसिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । श्रद्धांजलि सभा मे एनयूजे प्रयागराज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चद्रं श्रीवास्तव ने भगतसिंह के त्याग और बलिदान पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही अपनी कविता के माध्यम से श्रदेय भगतसिंह श्रद्धांजलि दी ।

श्रदाजँली सभा का संचालन एनयूजे के प्रयागराज संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव ने की ।

वृक्षारोपण तथा श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करने वालो मे सर्वश्री डॉ. सुशील कुमार सिन्हा के पी ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर अरूण कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष के पी ट्रस्ट विमलेश मिश्रा अध्यक्ष शहीद भगत सिंह स्मारक समीति राजेश कुमार दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट कुन्दन श्रीवास्तव एनयूजे जिला अध्यक्ष संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम अखिलेश शुक्ला संगठन मंत्री संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव महामंत्री राजीव कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चद्रं श्रीवास्तव उपाध्यक्ष डॉ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी उपाध्यक्ष धर्मेद्र श्रीवास्तव असद कुरैशी मंत्री रजीत निषाद मंत्री सौरभ कुमार आर्दश मंत्री शिव कुमार पान्डेय विमलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

धरना प्रदर्शन कर रोजगार अधिकार के लिए उठाई आवाज ,खाली पदों पर तत्काल भर्ती हो

प्रयागराज। रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में पत्थर गिरजाघर में धरना प्रदर्शन कर युवाओं ने रोजगार अधिकार के आवाज उठाई। इस मौके पर राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी करने, देशभर में खाली पड़े करीब एक करोड़ सरकारी पदों को तत्काल भरने और हर व्यक्ति के सम्मानजनक जीवन की गारंटी करने का मुद्दा उठाया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने के वायदे को पूरा करने की मांग की गई। टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने व पोर्टल खोलकर नये अभ्यर्थियों को मौका देने तथा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का भी पोर्टल खोला जाए तथा जो भी रिक्त पद हैं जोड़ा जाए, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी के समकक्ष अर्हता विवाद को हल किया जाए इसके समेत अन्य विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल विज्ञापित करने और लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने की गई।

युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या चिंताजनक है। लेकिन सरकार इसे हल करने के लिए गंभीर नहीं है। कहा कि सुपर रिच की संपत्ति पर टैक्स लगाकर पर्याप्त संसाधनों को जुटाया जा सकता है और रोजगार का हल किया जा सकता है।

युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख, माध्यमिक विद्यालयों में 61 हजार पदों के रिक्त होने को लेकर विधानसभा में जानकारी दी गई है। ऐसे में टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में रिक्त पड़े 25 हजार पदों को शामिल करने में हीलाहवाली करना वादाखिलाफी है। आयोग के गठन के 6 महीने बाद भी परीक्षा तिथियां भी घोषित नहीं की गई।

युवाओं ने परिषदीय विद्यालयों को बंद करने को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया, कहा कि यह कार्रवाई शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को 11 बजे से एक्स प्लेटफार्म पर हैशटैग मुहिम चला कर बेरोजगारी का सवाल उठाया जाएगा। इन्हीं सवालों पर 10 नवंबर को दिल्ली में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई।

धरना प्रदर्शन में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, राजेश चौधरी, ओम प्रकाश यादव, अर्जुन प्रसाद,विनय कुमार कुशवाहा,ओम प्रकाश यादव,रवि किशन सिंह,दीपक चौरसिया, विपिन पाण्डेय,अमर सिंह सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।

पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखा रहे दरोगा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी (प्रयागराज)) यमुनानगर के नैनी थाना मे तैनात दरोगा अरविन्द कुशवाहा, नैनी स्टेशन चौकी मे तैनात दरोगा समेत कई ऐसे दरोगा जो नैनी थाना चौकी मे नियुक्त कई महीनो सें ट्रांसफर अन्यत्र जोन, कमीशनरेट मे हुआ है लेकीन उची पकड़ पहुँच होने के कारण अंगद की तरह पाव जमाये बैठकर अवैध वसूली मे लिप्त है वही दूसरी तरफ अधिकारियो के आदेश का अनुपालन नहीँ हो रहा स्थानीय लोगो ने माँग किया है जिनका ट्रांसफर अन्यत्र हुआ है उनको वही भेजा जाय जहाँ हुआ है।

आजम भगत सिंह की याद में किसानों ने ध्वजारोहण कर 117 जयंती मना कर पुष्प अर्पित किया

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव, प्रयागराज। तहसील क्षेत्र के बहियारी मां कैकेई देवी विद्यालय में दिन को किसान सभा यमुना पार मंडल का चौथा सम्मेलन 1:00 बजे दिन में किसान सभा का ध्वजारोहण कर क्रांतिकारी शहीद आजम भगत सिंह की 117 जयंती मनाई गई जिसमे जिला मंत्री (अ्रह्य२) भूपेंद्र पांडे के द्वारा माल्यार्पण कर शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल मंत्री दिग्विजय सिंह, भगवत प्रसाद, राम शिरोमणि, ब्राह्मण देवी, अनु, बद्री प्रसाद कुशवाहा, राममूर्ति, केसरी प्रसाद, लाल जी यादव ,राजन प्रजापति, सहदेव, राम बहादुर, चंद्रावली, शिव बहादुर सिंह ,पटेल भोला सिंह ,शंकर लाल ,कृपा शंकर, निसार अहमद, इंद्रजीत केसरी, आदि लोग पुष्प अर्पित किए सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बद्री प्रसाद कुशवाहा व भगत प्रसाद ने किया मां कैकेई देवी विद्यालय बहियारि में दो मिनट तक का मौन रह कर शोक सभा की गई। जिसमे अ्रह्य२ भूपेंद्र पांडे के द्वारा भगत सिंह के जीवनी पर चर्चा की गई और किसानों की समस्याओं जैसे बिजली बिल, और भाजपा के जन विरोधी नीतियों पर स्थित रूप से चर्चा की गई ।

चार श्रम संहिता पर भी चर्चा की गई मंडल मंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा रिपोर्ट पेश किया गया बैठक में सर्वसम्मति 15 सदस्यीय टीम कमेटी का चुनाव हुआ पांच पदाधिकारी चुने गए पहला अध्यक्ष भगत प्रसाद दूसरा उपाध्यक्ष लाल जी यादव तीसरा मंत्री दिग्विजय सिंह चौथा मंत्री राम मूरत कुशवाहा पांचवा कोषाध्यक्ष रामा मुनि सिंह गठित कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि जन समस्याओं को लेकर अक्टूबर में तहसील कोराव पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा प्रतीक 2 माह पर मंडल की बैठक की जाएगी सम्मेलन में निम्नवत लोग उपस्थित रहें राम शिरोमणि शंकरलाल रामादेवी अनु राज नारायण प्रजापति कृष्णा प्रसाद राम मूर्ति कुशवाहा केसरी प्रसाद कुशवाहा लाल जी यादव सहदेव राम बहादुर हरिलाल रामेश्वर प्रसाद शंकरलाल रामपाल विजयपाल खोला सिंह चंद्रावली सिंह पटेल पन्नालाल कृपा शंकर शिव पूजन सिंह इंद्रजीत शिवमंगल सिंह रामायण प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे सम्मेलन का संचालन मंडल मंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा किया गया।

लाखों लोगों ने मोदी के मन की बात से प्रेरणा लेकर अपनें प्रतिभा को पहचान दी-विनोद प्रजापति

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। 'मन की बात' के 114वें संस्करण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 11 बजें आकाशवाणी के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। जिसें प्रयागराज यमुनापार के भाजपाइयों ने 1435 बूथों पर सुना जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने अपने आवास करछना के बूथ संख्या 91 व्योहरा में कार्यकतार्ओं संग सुनते हुए प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात संस्करण के 10 वर्ष पूरें होने पर बंधाई देते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात से लाखों लोग प्रेरणा लेकर अपनें प्रतिभा को पहचान दिलाई है।

वही बारा विधानसभा के झंझरा चौबे बूथ संख्या 269 "प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र" नारीबारी पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने मन की बात सुनने के बाद सदस्यता अभियान को गति देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूरदर्शन, प्रसार भारती और आल इंडिया रेडियो से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए ह्यमन की बातह्ण के माध्यम से विभिन्न टीवी चैनलों, मीडिया हाउस व प्रिंट मीडिया का आभार जताते हुए मन की बात के द्वारा उठाए मुद्दों को घर-घर जन-जन तक पहुंचाने पर धन्यवाद दिया। वह मीडिया साथियों के प्रतिभा का सम्मान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल की यात्रा को रेखांकित किया और भारत में सकारात्मक कहानियों एवं सामूहिक सफलताओं को सराहा। उन्होंने जल संरक्षण, स्वच्छता और विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने स्थानीय उत्पादों और पर्यावरण अभियानों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल,मनोज गुप्ता, रामेश्वरी देवी, सुभाष चन्द्र चतुवेर्दी, गिरीश कुमार चतुवेर्दी,लाला केसरवानी,लाल बहादुर कुशवाहा,साहू जी आदि लोगों ने सुना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि बारा, करछना,मेजा, कोरांव विधानसभा के 20 मंडलों,311 शक्ति केन्द्रों व 1435 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को कार्यकतार्ओं ने आमजन के साथ सुना।

मंत्री मत्स्य विभाग डॉक्टर संजय कुमार निषाद का प्रयागराज में हुआ भव्य कार्यक्रम

विश्रनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । डॉ संजय निषाद का कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उप निदेशक मत्स्य प्रयागराज मंडल अध्यक्ष जिला मस्त अधिकारी जल शक्ति विभाग के अधिकारी मंडी परिषद के अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैंक प्रबंधक आईडीएम केसीसी की प्रगति हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी थाई मांगू नियंत्रण हेतु जिला सहकारिता के संबंधित अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी नेडा और सौर ऊर्जा से तालाबों के बोरिंग को ऊजीर्कृत करने हेतु एक्शन विद्युत जनपदीय मत्स्य विभाग कार्यों के संबंध में संबंधित सभी विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राम टहल निषाद वह कौशांबी प्रभारी बृजेश कुमार प्रदेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रयागराज :अस्पताल में कार के अंदर डॉक्टर ने की आत्महत्या

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज के स्वारूप नेहरू अस्पताल (SRN )के डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवस्तव अपनी कार के अंदर आत्महत्या कर ली ,अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ,मौके पर DCP सिटी अभिषेक भारती ACP मनोज सिंह और एसपी श्वेताभ पाण्डेय मौके पर पहुँचे ।

जांच में ये बात सामने आई की मृतक डॉक्टर ने अपने हाथ पर नियुवेक इंजेक्शन लगाया था जिससे उनकी मौत हुई पुलिस ने बॉडी क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पोस्टमार्टम के बाद साफ होगा की डॉक्टर की मौत इंजेक्शन लगाने की वजह से हुई या फिर किसी और चीज़ से ,पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या केस सुसाइड का ही है। पुलिस मृतक डॉक्टर के परिचितों से जानकारी ले रही है की आखिर क्या वजह रही जिससे डॉक्टर ने आत्महत्या की।

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा इस वर्ष 01 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य 524 फेरे जोन से प्रारंभ होने वाली विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि, प्रतिवर्ष त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा विशेष गाड़ियाँ चलाई जाती है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री रेल से यात्रा करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है ।

ये स्पेशल ट्रेनें बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

पिछले वर्ष भी उत्तर मध्य रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन जोन से प्रारंभ होने वाली ट्रेनों ने कुल 189 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से बड़ी संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी। इस वर्ष यह पिछले वर्ष की तुलना में 335 फेरे अधिक है।

इसके अतिरिक्त इस अवधि मे 2242 फेरे पासिंग ट्रेने भी ज़ोन के परिक्षेत्र में पड़ने वाले स्टेशनों को सेवित करेंगी अर्थात उनकी सुविधा भी ज़ोन के यात्रियों को मिल सकेगी।

ज्ञात हो कि, प्रति वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। प्रति वर्ष त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट हो जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष त्योहारों के अवसर पर अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

3 हज़ार से अधिकं अपराध निरोधक समिति के स्वयं सेवक करेंगे महाकुंभ में पुलिस प्रशासन का सहयोग

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज।आगामी महाकुंभ को दृष्टिगत उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में गांधी - शास्त्री जयंती के साथ ही समिति के स्वेमसेवको ( वालंटियर्स )

के प्रशिक्षण और मोटिवेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि पिछले कुम्भ की भांति इस बार भी पुलिस और प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था मे सहयोग किया जा सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा.न्याय मूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा,सदस्य उ प्र मानव अधिकार आयोग होंगे,विशिष्ट अतिथि आई जी पुलिस प्रयागराज मंडल,कुम्भ मेला अधिकारी और एस एस पी कुंभमेला होंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुम्भमेला में उ प्र अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों एवं स्वेमसेवको को कुम्भ मेले में उत्कृष्ट सहयोग के लिए विशेष पुरस्कर दिए गए थे।

इसी क्रम में उ प्र अपराध निरोधक समिति के वाईस चेयरमैन आर एस वर्मा, सेवानिवृत आई ए एस एव समिति के सचिव संतोष श्रीवस्त्व,कानूनी सलाहकार लक्ष्मी कांत मिस्र,जोनल सचिब अजित सिन्हा, शोएब आलम,संदीप सोनी का एक शिष्ट मंडल जिलाधिकारी/महा कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनन्द से और आई जी प्रयागराज मंडल,एडिशनल एस पी महाकुंभ मेला से मिलकर उन्हें भी उक्त दो अक्टूबर के कार्यक्रम में दिशा निर्देश देने हेतु उपस्थित होकर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया

।साथ ही उन्हें समिति की पुस्तिका "सेवा पथ"और समिति के कार्यकलपो की त्रैवार्षिक पुस्तिका भी दी।

कोरांव पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

तेजनारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज।कोरांव पुलिस ने दुष्कर्म के अभियोग में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

उक्त गिरफ्तारी कार्यवाही- पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देश पर डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में लगे हुए प्रभारी निरीक्षक कोरांव नितेन्द्र कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की खास सूचना पर थाने में पंजीकृत मुकदमा 228/24 धारा 137(2)87/127(2)70(2)पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को आज थाना क्षेत्र ग्राम संसारपुर पाल तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार होने वाला आरोपी अखिलेश चौहान पुत्र भगवान सिंह ग्राम महुली रंगनाथ थाना कोरांव जनपद प्रयागराज का निवासी है।पुलिस का कहना है कि उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है जिसके बाद आगे की विधीक कार्यवाही की गई।