आजमगढ़: तहबरपुर में 146 सफाई कर्मचारीयों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

निजामाबाद (आजमगढ़)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में 146 सफाई कर्मचारीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
 स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि के देखरेख में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 146 सफाई कर्मचारीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा उचित परामर्श दिया। 

आजमगढ़: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की शिक्षक द्वारा बच्चों को करायी जा रही है निशुल्क कोचिंग
आजमगढ़: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की शिक्षक द्वारा बच्चों को करायी जा रही है निशुल्क कोचिंग 
निजामाबाद (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के करियावर गांव में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। 
सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा परीक्षा कराई जाती है। उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को आगे की पढ़ाई के लिए छात्र वृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र -छात्राए फार्म भरते है । इसकी परीक्षा 10 नवम्बर 2025 को निर्धारित है। परीक्षा उत्तीर्ण  करने के बाद  एवं कक्षा 9 मे नामांकन  कराने के बाद कक्षा 12 पास  करने तक प्रति कक्षा  के पूर्ण करने पर, 12000 रुपये प्रतिवर्ष  की दर  से कुल 48000 रुपये छात्र वृत्ति सरकार द्वारा दिए जायेंगे। 
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से सहायक अध्यापक राजभवन द्वारा अपने करियावर गांव स्थित आवास पर प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। राजभवन राम कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर में जूनियर में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इन्हें आदर्श शिक्षक से भी नवाजा जा चुका है। राजभवन राम ने कहा कोई भी कहीं का छात्र छात्रा प्रतिभाग कर निशुल्क तैयारी कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि इससे गरीब घरों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। आज गोविंदपुर टीकापुर शिवराजपुर चकबारी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
शिक्षक राजभवन आज प्रेरणा के श्रोत बने हुए हैं। अभिभावक से लेकर शिक्षक, अधिकारी,आम लोग सराहना कर रहे हैं। कोचिंग में करियाबर गोबिन्दपुर, टीकापुर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आजमगढ़: मादक पदार्थ नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक, जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
निजामाबाद (आजमगढ़)।कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में स्वापक मादक पदार्थ नियंत्रण के परिपेक्ष्य में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाअधिकारी ने किया। जिसमें समिति के सदस्यों जिला स्तरीय अधिकारियों ने मादक पदार्थ नियंत्रण के परिपेक्ष्य में सूचनाओं का अदान-प्रदान करते हुए कार्यवाहियों के विवरण से अवगत कराया गया। अध्यक्ष जिला अधिकारी  द्वारा ब्लाक स्तर पर स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देष दिया । साथ ही जनपद में स्थित नशामुक्ति केन्द्रों के मरीजों से सम्पर्क कर नशा प्राप्ति के श्रोतो की जानकारी करने, जनपद के मेडिकल स्टोरों की आकस्मिक चेंकिग करने तथा प्रतिबन्धित दवाओं व औषधियों के मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देषित किया गया है। गोष्ठी में प्रभारी पुलिस अधीक्षक जिला आबकारी अधिकारी, अपर जिला अधिकारी प्रषासन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक(इन्टेलिजेन्स ब्यूरो), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृशि अधिकारी, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी के अतिरिक्त स्वास्थ्य बन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
आजमगढ़: आकाशीय बिजली से एक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोठियां जंहागीर पुर गांव में नदी किनारे भैंस चरा रहे  एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली से मौत हो गयी।
निजामाबाद थाने के कोठियां जंहागीर गांव निवासी 34 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र चंद्रभान‌ दोपहर में शौच करने नदी किनारे गये थें। तभी हवा पानी के साथ आकाशीय बिजली तेज चमक कर बहुत तेज आवाज के साथ उनको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।
घटना कि जानकारी होते ही घर वाले उन्हें घर पर लाकर डॉक्टर को दिखाएं तो डॉक्टर ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया ।  परिवार के लोग रोने चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगों कि भीड़ जुट गयी।  घटना कि जानकारी मिलते ही निजामाबाद थाना की पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । मृतक के पास केवल तीन पुत्री हैं।
आजमगढ : नीलगाय निकल रहे अजगर को देखने जुटी भीड़, अजगर को बन विभाग ले गयी अपने साथ
निजामाबाद (आजमगढ़)। जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक विशालकाय अजगर नजर आया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बाग में पहुंच गए। अजगर एक नीलगाय के बच्चे को निगल रहा था। किसी तरीके से लोगों ने अजगर के मुंह से नीलगाय के बच्चे को बाहर किया। और उसे एक खांचे में बंद कर दिया गया।
पहलेजाबाद ग्राम सभा के पास बाग में अजगर देखे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अजगर ने नील गाय के एक बच्चे को दबोच रखा था। वह उसे निगलने की कोशिश कर रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने नीलगाय के बच्चे को अजगर के चंगुल से बाहर निकाला। अजगर कुछ देर तक तो शांत रहा। लेकिन कुछ देर बाद जब वह हरकत करने लगा तो उसे पकड़कर एक बोरे में बंद कर दिया। इसके बाद अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ लेकर चली गई।
आजमगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का धरना-प्रदर्शन ३० सितम्बर से
निजामाबाद (आजमगढ़)।  आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आंगनबाड़ी अधिकार संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
  धरने के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित मांगो का पत्रक  सौंपा जाएगा।
  प्रतिनिध में  जिला महामंत्री कुसुम लता राय, सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने समस्त संगठन के लोगों से धरने को सफल बनाने की अपील किया है।
आजमगढ़: तहसील परिसर में कर्मियों ने फरियादी को पीटा , वीडियो हो रहा वायरल
निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद तहसील परिसर में तहसील कर्मियों ने एक फरियादी को दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पड़ताल करने पर पता चला कि पीड़ित व्यक्ति चंद्रशेखर पुत्र खिचडू निजामाबाद क्षेत्र के बड़ागांव का निवासी है। चंद्रशेखर अपनी फरियाद लेकर तहसील परिसर में गया था। किसी बात को लेकर तहसील कर्मी से विवाद हो गया। उसी दौरान तहसील के दो कर्मियों ने लाठी-डंडे से पीड़ित फरियादी को तहसील परिसर में दौड़ाकर पीटा। पिटाई के बाद पीड़ित फरियादी तहसील परिसर से भाग खड़ा हुआ। घटना का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
आजमगढ़: कर्मचारियों ने एनपीएस यूपीएस के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च , पुरानी पेंशन बहाली की किया मांग
निजामाबाद (आजमगढ़)। अटेवा एनएमओपीएस के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर  जिला मुख्यालय पर पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसके क्रम में अटेवा आजमगढ़ द्वारा भी पेंशन मार्च आयोजन किया गया।जिसमें जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न  मिलने के कारण पेंशन आंदोलन कार्यक्रम को ब्लॉक स्तर पर वितरित कर दिया गया।
जिस क्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यभान चौहान के नेतृत्व में तहबरपुर में पेंशन आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें ब्लॉक के समस्त विभागों के कर्मचारी और समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक साथियों ने एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। और पुरानी पेंशन के अपने अधिकार की मांग को दोहराया।
इस दौरान ब्लॉक कोषाध्यक्ष महेंद्र मौर्य ने कहा कि "पेंशन हम सबका संवैधानिक अधिकार है, एनपीएस व यूपीएस हमारे ऊपर जबरदस्ती थोपा जा रहा है। यह किसी भी तरह से देश व कर्मचारियों के हित में नहीं है। जनता को जबरदस्ती बरगलाया जा रहा है। हम सब जब तक पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रखेंगे।
इस दौरान आक्रोश मार्च में सफाई कर्मचारी के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र राम, कृषि अधीनस्थ सेवा के जिला अध्यक्ष तेजू सिंह यादव , अटेवा ब्लॉक महामंत्री दिनेश कुमार यादव, संजय मौर्य, विपिन मौर्य, अशोक यादव, अरुण चौहान, पवन वर्मा, दिनेश पाल, लालजी, संदीप राय, जनार्दन, मनीष श्रीवास्तव, रविनन्द, अमित सिंह, नीरज सिंह, पंकज, रमेश चौधरी, मनोज, धीरेन्द्र प्रसाद, आलोक रंजन, अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रभारी गीता यादव, विन्दुमती, पंकज यादव, परिमला समेत दर्जनों महिलाए कर्मचारी व सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
आजमगढ़: अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन, लगाए नारे, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद में अधिवक्ताओं के साथ आये दिन हो र ही घटित घटनाओं के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
 अधिवक्ताओं ने प्रदेश में प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, उन्हें मेडिकल क्लेम की सुविधा देने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी ने कहा कि न्यायपालिका के मान-सम्मान सुरक्षित रखने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है । लेकिन अब उन्हें ही उपेक्षित किया जा रहा है। आजादी दिलाने में वकीलों ने अहम भूमिका निभाई है।लेकिन शासन-प्रशासन से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले वकील अब स्वयं ही सुरक्षित नहीं है।बार एसोसिएशन के मंत्री रामचेत यादव ने कहा कि योगी सरकार में अधिवक्ताओं के ऊपर आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। जो बहुत ही निंदनीय है।
अपनी मांगो को लेकर अधिवक्ताओं तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं का हुजूम तहसील भवन के सामने पहुंचा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता को प्रकरण से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। 
इस अवसर पर अध्यक्ष  खलीकुज्जमा, मनोज राय रामप्रताप सिंह, मितई यादव, मिठाई लाल, देवेंद्र राय दीपू , सचिन पांडेय ईसरत हुसैन सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
आजमगढ़: प्रियंका ने किया नाम रोशन, महामहिम व कुलपति ने दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित, जाने क्या है पूरा मामला
निजामाबाद (आजमगढ़)। मेहनत सफलता की कुंजी है। सच्ची लगन व कड़े परिश्रम के बाद जो परिणाम आता है वह सुखद व चौंकाने वाला होता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया प्रियंका ने की लोग वाह-वाह कर रहे हैं। महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में तहबरपुर की श्रीमती प्रियंका राय को महामहिम राज्य पाल व कुलपति ने गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रियंका राय को महामहिम द्वारा गोल्ड मेडल मिलने से लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। टीकापुर (तहबरपुर) गांव निवासी श्रीमती प्रियंका राय पत्नी आशुतोष कुमार राय महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से समबध पूर्वांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय राम सुन्दरपुर रानी की सराय से स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 एम एड पाठ्यक्रम तथा शिक्षा संकाय की परीक्षा में प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। 23 सितंबर को महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह हुआ। दीक्षांत समारोह में महा महिमा आनंदी बेन पटेल व कुलपति ने श्रीमती प्रियंका राय को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। महा महिम व कुलपति के हाथों गोल्ड मेडल व प्रमाण पाकर चेहरा खुशी से खिल उठा। श्रीमती प्रियंका राय को गोल्ड मेडल मिलने से लोगो में प्रसन्नता है। प्रियंका राय ने अपना ही नहीं परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।ससुर बसंत राय शिक्षक थे। बीआरसी पद से सेवा निवृत्त हुए हैं।ननद छाया राय शिक्षक हैं। प्रियंका के इस सफलता पर कुसुम राय,मंजू राय, पंकज कुमार राय श्रषि नारायण राय आदि ने बधाई दी है।