सरायकेला : तिरुलडीह में शांति समिति बैठक , प्रभारी ने कहा युवक बाईक स्टंड के तहत पकड़ा जाता है, तो उनके ऊपर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत।...
सरायकेला : जिला के तिरूलडीह थाना अंतर्गत होने वाली शारदीय नवरात्रि “दुर्गापूजा” को लेकर दुर्गा पूजा कमिटी के साथ शांति समिति की बैठक तिरुलडीह थाना परिसर में प्रभारी आलम चांद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में स्वच्छता और बिजली, स्वास्थ्य, पानी, साफ-सफाई, यातायात नियंत्रण आदि की जानकारी दी गई।
सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि दुर्गा पूजा समिति को शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पंडाल में सीसीटीवी की व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिया गया । एवं अग्निशमन की भी व्यवस्था हर पंडाल पर हो सीसीटीवी लगाए जाने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से पहले आदमी के मन में संकोच पैदा हो जाए और घटना होने से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि पूजा समिति को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा स्थल पर पंडाल व भीड़भाड़ वाले स्थान पर श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
वहीं सभी से अपील करते हुए कहा की विशेष कर बाइक स्टंट करने वाले वैसे युवक पर विशेष ध्यान रहेगा तथा उनके माता पिता भी इस तरह की कृत्य के लिए बच्चे पर विशेष ध्यान रखें यदि कोई भी युवक इस तरह की बाईक स्टंड के तहत पकड़ा जाता है, तो उनके ऊपर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत जुर्माना किया जाएगा साथ में उन्होंने यह भी कहा की सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फेलाना की प्रयास न करें यदि किसी भी प्रकार की घटना सोशल मीडिया पर आती है तो इसकी सूचना थाना प्रभारी या प्रखंड विकास पदाधिकारी को दे,घटना की पुष्टि के बाद ही उसको आगे फॉरवर्ड करें।
वहीं सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए निदान हेतु आश्वस्त किए।
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, सी आई कुकडू प्रखण्ड, कुकडू प्रखण्ड के उप प्रमुख इकराम अंसार,तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह, चौड़ा मुखिया रामबालक सिंह मुंडा, ईचाडीह पंचायत के मुखिया चित्तरंजन सिंह मुंडा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
Sep 28 2024, 20:22