यूके की महिला मंत्री के पीछे क्यों पड़ी बांग्लादेश की यूनुस सरकार, शेख हसीना से है कनेक्शन
#mohammad_yunus_demand_uk_pm_keir_starmer_to_sack_sheikh_hasina_niece_tulip_siddiq
* भारत को अकड़ दिकान के बाद अब बांग्‍लादेश की मोहम्‍मद यूनुस सरकार ने ब्रिटेन की कीर स्टारमर सरकार पर निशाना साधा है। इसकी वजह हैं ब्रिटेन की श्रम मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक, जो बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी हैं। बांग्‍लादेश ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर से मांग की है कि वो ट्यूलिप सिद्दीक को हटाएं। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुश ने ब्रिटिश मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक और उनके परिवार की संपत्तियों की जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि ट्यूलिप ने अपनी चाची और पूर्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान संपत्तियां हासिल की थी। मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश को संपत्तियां लौटाने की मांग की। एक साक्षात्कार में उन्होंने शेख हसीना के पीएम पद से हटने के बाद भी सिद्दीक और उनके परिवार द्वार संपत्तियों के इस्सेमाल पर निंदा की। साक्षात्कार में मोहम्मद युनूस ने कहा, "यह एक सीधी डकैती के बारे में है। इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर फर्जी तरीके से धन का गबन करने का आरोप लगाया।" बता दें कि सिद्दीक ब्रिटेन लेबर कैबिनेट के सदस्य हैं, जो ट्रेजरी और सिटी मंत्री के आर्थिक सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। यूनुस ने द संडे टाइम्स को बताया कि वह चाहते हैं कि ब्रिटेन का भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) शेख हसीना की भतीजी की संपत्तियों की जांच करे। हसीना की अवामी लीग के सहयोगियों द्वारा ब्रिटेन में खरीदी गई संपत्तियां बांग्लादेश को वापस कर दी जानी चाहिए। यूनुस ने अखबार से कहा, “अंतरिम सरकार की यही मंशा है। उन्हें कैसे वापस लाया जाए।” *शेख हसीना की भतीजी पर क्‍या है आरोप?* संडे टाइम्स ने खुलासा किया था कि दो बांग्लादेशी बिजनेसमैन ने साल 2005 में शेख हसीना की सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मोइन गनी को ब्रिटेन के हैम्पस्टेड में एक फ्लैट गिफ्ट किया था। गनी ने इसे 2009 में सिद्दीक की बहन अजमीना को गिफ्ट कर दिया। बाद में खुद यूके की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक उसमें रहने लगी। उनके पास ब्रिटेन के किंग्स क्रॉस में एक फ्लैट भी है जो उन्हें 2004 में अब्दुल मोतालिफ ने दिया था। उनका संबंध भी शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी से है। उन्‍होंने यह घर किराए पर दिया हुआ है। दावा किया गया कि सिद्दीक की मां रेहाना लंदन में 1.4 मिलियन पाउंड यानी 15 करोड़ रुपये के घर में रह रही थी। यह घर बांग्लादेश के एक बिजनेसमैन सलमान एफ रहमान के परिवार का था। वो भी हसीना सरकार में मंत्री रह चुके हैं। *शेख हसीना की भतीजी हैं सिद्दीक* बता दें कि ट्यूलिप सिद्दीक पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना की भतीजी हैं और लेबर पार्टी की श्रम मंत्री है। सिद्दीक ट्रेजरी की आर्थिक सचिव हैं और वे ब्रिटेन में वित्तीय बाजारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों में शामिल रही हैं।
यूके की महिला मंत्री के पीछे क्यों पड़ी बांग्लादेश की यूनुस सरकार, शेख हसीना से है कनेक्शन

#mohammadyunusdemandukpmkeirstarmertosacksheikhhasinaniecetulip_siddiq

भारत को अकड़ दिकान के बाद अब बांग्‍लादेश की मोहम्‍मद यूनुस सरकार ने ब्रिटेन की कीर स्टारमर सरकार पर निशाना साधा है। इसकी वजह हैं ब्रिटेन की श्रम मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक, जो बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी हैं। बांग्‍लादेश ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर से मांग की है कि वो ट्यूलिप सिद्दीक को हटाएं। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुश ने ब्रिटिश मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक और उनके परिवार की संपत्तियों की जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि ट्यूलिप ने अपनी चाची और पूर्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान संपत्तियां हासिल की थी। मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश को संपत्तियां लौटाने की मांग की।

एक साक्षात्कार में उन्होंने शेख हसीना के पीएम पद से हटने के बाद भी सिद्दीक और उनके परिवार द्वार संपत्तियों के इस्सेमाल पर निंदा की। साक्षात्कार में मोहम्मद युनूस ने कहा, "यह एक सीधी डकैती के बारे में है। इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर फर्जी तरीके से धन का गबन करने का आरोप लगाया।" बता दें कि सिद्दीक ब्रिटेन लेबर कैबिनेट के सदस्य हैं, जो ट्रेजरी और सिटी मंत्री के आर्थिक सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं।

यूनुस ने द संडे टाइम्स को बताया कि वह चाहते हैं कि ब्रिटेन का भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) शेख हसीना की भतीजी की संपत्तियों की जांच करे। हसीना की अवामी लीग के सहयोगियों द्वारा ब्रिटेन में खरीदी गई संपत्तियां बांग्लादेश को वापस कर दी जानी चाहिए। यूनुस ने अखबार से कहा, “अंतरिम सरकार की यही मंशा है। उन्हें कैसे वापस लाया जाए।”

शेख हसीना की भतीजी पर क्‍या है आरोप?

संडे टाइम्स ने खुलासा किया था कि दो बांग्लादेशी बिजनेसमैन ने साल 2005 में शेख हसीना की सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मोइन गनी को ब्रिटेन के हैम्पस्टेड में एक फ्लैट गिफ्ट किया था। गनी ने इसे 2009 में सिद्दीक की बहन अजमीना को गिफ्ट कर दिया। बाद में खुद यूके की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक उसमें रहने लगी। उनके पास ब्रिटेन के किंग्स क्रॉस में एक फ्लैट भी है जो उन्हें 2004 में अब्दुल मोतालिफ ने दिया था। उनका संबंध भी शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी से है। उन्‍होंने यह घर किराए पर दिया हुआ है। दावा किया गया कि सिद्दीक की मां रेहाना लंदन में 1.4 मिलियन पाउंड यानी 15 करोड़ रुपये के घर में रह रही थी। यह घर बांग्लादेश के एक बिजनेसमैन सलमान एफ रहमान के परिवार का था। वो भी हसीना सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

शेख हसीना की भतीजी हैं सिद्दीक

बता दें कि ट्यूलिप सिद्दीक पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना की भतीजी हैं और लेबर पार्टी की श्रम मंत्री है। सिद्दीक ट्रेजरी की आर्थिक सचिव हैं और वे ब्रिटेन में वित्तीय बाजारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों में शामिल रही हैं।

*Bowlers help Bengal script stunning win vs MP in Ranji Trophy*

Sports News 

Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant performance by the bowlers, Bengal outclassed Madhya Pradesh by 11 runs in the Elite Group C match to register their first victory of the Ranji Trophy season on Saturday. 

Bengal, who bagged six points from the win, currently have 14 points from five games. 

Chasing 338 to win on the fourth and final day, Madhya Pradesh were bowled out for 326. Shahbaz Ahmed (4-48), Mohammad Shami (3-102), Rohit Kumar (2-47) and Md Kaif (1-50) were superb with the ball for Bengal. 

Earlier, after posting 228 in their first innings, Bengal bundled out MP for 167. In their second innings, Bengal scored 276 to hand a challenging target to the home side.

Shahbaz was awarded the player of the match for his all-round performance. 

Bengal will next face Haryana, followed by Punjab at home in their final two group-stage matches.

 Pic Courtesy by: CAB

Brilliant Shami bags 4 to put Bengal on top against MP in Ranji Trophy
*Sports News*



*Khabar kolkata Sports Desk:* India star pacer Mohammad Shami marked an outstanding return to competitive cricket by bagging an impressive 4 for 54 to put Bengal in a commanding position against Madhya Pradesh in the Ranji Trophy Elite Group C match in Indore on Thursday.

Shami, Suraj Sindhu Jaiswal (2-35), Md Kaif (2-41) and debutant Rohit Kumar (1-27) helped Bengal bundle out Madhya Pradesh for just 167 in their first innings to bag the all-important first innings lead.

Earlier, Bengal posted 228 in their first innings.

At stumps on Day 2, Bengal, in their second innings, were 170/5 with a lead of 231 runs.

Sudip Chatterjee (40) and Sudip Kumar Gharami (40) impressed while Writtick Chatterjee (33 not out) and Wriddhiman Saha (21 not out) remained unbeaten at stumps.

*Pic Courtesy by: CAB*
*Shami back in action, Shahbaz hits 92 for Bengal against MP in Ranji Trophy*

Sports News

Khabar kolkata sports Desk: India star pacer Mohammad Shami made a remarkable return to competitive cricket for Bengal while all-rounder Shahbaz Ahmed played a fighting knock of 92 against Madhya Pradesh on Day 1 in the Ranji Trophy Elite Group C match in Indore on Wednesday.

Shami, who was out of competitive action since India’s ODI World Cup final in Ahmedabad last November, bowled 10 overs including a maiden while giving away 34 runs.

While other Bengal batters found the going tough, Shahbaz hit 16 fours and 1 six in his 80-ball innings while skipper Anustup Majumdar (44) also impressed as Bengal scored 228 in their first innings.

For MP, Aryan Pandey and Kulwant Khejroliya bagged four wickets each.

In reply, MP, were 103/1 at stumps on the opening day. Md Kaif bagged the only wicket for Bengal. Rohit Kumar, who made his debut for Bengal, received his cap from Shami.

PIC Courtesy by:CAB

Mohammad Shami with the Bengal Senior Ranji Trophy team members
*Sports News*



*Khabar kolkata sports Desk:* India and Bengal star pacer India and Bengal star pacer Mohammad Shami with the Bengal Senior Ranji Trophy team members outside the team hotel in Bengaluru on Sunday. Shami met the Bengal team and had a lengthy interaction with the players. The Bengal team is off to Indore to take on Madhya Pradesh in their fifth Ranji Trophy match from Wednesday. Pic Credit: CAB outside the team hotel in Bengaluru on Sunday. Shami met the Bengal team and had a lengthy interaction with the players. The Bengal team is off to Indore to take on Madhya Pradesh in their fifth Ranji Trophy match from Wednesday.

*Pic Courtesy by: CAB*
बांग्लादेश के नए मुखिया यूनुस ने पीएम मोदी को किया फोन, जानें क्या बात हुई

#bangladesh_interim_govt_chief_mohammad_yunus_called_pm_modi 

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। हसीना सरकार की तख्‍ता पलट के बाद बांग्‍लादेश की मौजूदा सरकार में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहम्‍मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलीफोन पर बात की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि उन्हें प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस का फोन आया। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बात की। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार ने मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया।

बता दें कि पीएम मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से बांग्लादेश के हालात का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई थी कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य होंगे। उन्होंने कहा था कि 140 करोड़ भारतीय पड़ोसी देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और वह बांग्लादेश की विकास यात्रा में उसका शुभचिंतक बना रहेगा।

बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के तख्तापलट और शेख हसीना के भारत आने के बाद आठ अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली थी। यूनुस के कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी और बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया था।

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस बनाए गए अंतरिम सरकार के मुखिया, सेना के शीर्ष पदों में भी फेरबदल

#bangladesh_mohammad_yunus_appointed_head_of_interim_government

बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिवालय ने मंगलवार देर शाम को इसकी पुष्टि की है। प्रेस सचिव ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक के दौरान अंतरिम सरकार की नियुक्ति का फैसला लिया गया। बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। यह फैसला शेख हसीना के इस्तीफे के एक दिन बाद लिया गया है। हसीना ने नौकरियों में विवादित कोटा सिस्टम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद देश छोड़ दिया है। फिलहाल वह भारत में हैं और जल्द ही किसी दूसरे देश में शरण ले सकती हैं।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव मो. जॉयनल आबेदीन ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में मंगलवार रात राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की तीनों सेनाओं के प्रमुखों और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रेस सचिव ने कहा कि अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किए जाएंगे। चार घंटे तक चली बैठक के बाद ऐलान किया किया गया। बैठक में सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल एम नजमुल हसन, वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल हसन महमूद खान, ढाका विश्वविद्यालय के कानून विभाग के प्रोफेसर आसिफ नजरुल और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रोफेसर तंजीम उद्दीन खान मौजूद थे

बांग्लादेश की सेना में शीर्ष पदों पर फेरबदल

इधर, बांग्लादेश की सेना में शीर्ष पदों पर फेरबदल किया गया है। शेख हसीना के करीबी माने जाने वाले मेजर जनरल जियाउल अहसन को पद से हटा दिया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को सेना के कामकाज से दूर करते हुए विदेश मंत्रालय भेजा गया है।

देश में भयानक हिंसा जारी

इस बीच देश में भयानक हिंसा जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में अवामी लीग के नेताओं और अल्पसंख्कों पर हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा है। कट्टरपंथी हिन्दुओं पर टारगेडेट हमले कर रहे हैं। जेसोर जिले के साहपुर में कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के घरों में लूटपाट की और फिर घरों को तोड़फोड़ दिया। हुड़दंगियों ने साहपुर में हिन्दुओं के दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हिन्दुओं के साथ मारपीट की।

सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। जिसके बाद इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें कई लोगों की जान चली गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 440 तक हो चुकी है। वहीं, अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं। जिसके बाद देश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया।

India play goalless draw against Kuwait
*Sports News*




Khabar kolkata:  India's hopes for qualifying for the third round of the FIFA World Cup 2026 and AFC Asian Cup 2027 Preliminary Joint Qualification took a hit as they were held 0-0 by Kuwait in their penultimate Group A game at the Salt Lake Yubo bharati Stadium on Thursday.

In what was Sunil Chhetri's 151st and last dance in Indian colours, victory may have eluded him at the full-time whistle, but emotions couldn't. After a lap around the 58,921 fans at the Salt Lake Stadium, the captain, leader, legend, let out his farewell tears when the Indian players and team officials gave him a guard of honour to the tunnel. In a warm gesture, each one of Kuwait's players and officials also paid their respects with handshakes and hugs with the Indian skipper.

As far as the match is concerned, it was far from a drab affair, with a host of chances at both ends, particularly in the first half. But some top-notch defending and fine saves reduced the contest to a goalless one.

Igor Stimac handed out a full India debut to left-back Jay Gupta, while Edmund Lalrindika came on in the last seven minutes in Gupta's place to make his debut too.

With the draw, India remain in second place with five points (Qatar will play Afghanistan later in the day), but importantly for Kuwait, they stay alive with four points. India will now hope for Qatar's victory over Afghanistan, and a draw between Kuwait and Afghanistan on June 11. In that scenario, a point for India against Qatar in five days' time in Doha will be enough to progress to the third round.

Kuwait made the earliest inroad in the fifth minute when left-winger Mohammad Abdulah shouldered his way into the box and came one-on-one with Gurpreet Singh Sandhu, but the Indian custodian stood strong, sticking his leg out to make a vital save early on.

India also responded with frantic pace on the left courtesy of Liston Colaco, who raced his way past the Kuwait right-back and put in a low cross, but Hasan Alanezi stabbed the ball clear for the visitors. India had their first shot from the resulting Anirudh Thapa corner, with an unmarked Anwar Ali heading it inches over the bar.

In the 25th minute, both teams had their heart-in-the-mouth moments in the space of a few seconds. First, it was Eid Alrashidi breaking the offside trap to stray clear on goal before dinking the ball over an onrushing Gurpreet. It landed just wide of the goal net. Immediately after, Jay Gupta burst forward and put an inviting low cross from the left. But Alanezi was on hand again to clear the danger for Kuwait at full stretch.

Slowly and steadily, India grew in confidence and began stringing attacks patiently, mostly utilising the speed of their wingers. Lallianzuala Chhangte got the better of left-back Meshari Alenezi on a couple of occasions and swung in dangerous crosses from the right, but Kuwait actively hacked them clear. Stimac's men were quicker to the second balls as well, winning the ball in the final third and making Kuwait sweat at the back.

On a couple of occasions, Liston also tried his luck from distance, first smashing the side-netting, before skying it wayward from an audacious 40-yard attempt.

At half-time, Stimac made two changes, sacrificing midfielder Thapa to bring on striker Rahim Ali, while Brandon Fernandes replaced Sahal Abdul Samad in the middle.

The start to the second half was as wild as the first. Both goalkeepers were tested to the fullest in and came out on top. Faisal Alharbi's stinging volley from barely six yards out was met with a stunning reflex save from Gurpreet, who dipped his entire 196-centimetre figure to palm it out. A few minutes later, he had to stretch to the top corner to push out Yousef Alsulaiman's effort.

Sandwiched between Gurpreet's heroics was Sulaiman Abdulghafoor's one-on-one save for Kuwait. He made himself big to deny Rahim, who had latched on to a great through ball.

India struggled to maintain their first-half intensity and the tempo shifted towards Kuwait for a while. Substitute Ali Matar got plenty of space near the edge of the box, but he hesitated to shoot early and by the time he did, Rahul Bheke had thrown his body to make a solid block.

For those in blue, time seemed to pass quicker as they were left frustrated by Kuwait slowing down the tempo of the game.

The Blue Tigers sprang to some life in injury time, but it was not enough. Brandon Fernandes flashed a low ball across the face of the goal, but it was Alenezi once again to clear the danger for Kuwait for the umpteenth time on the night. Seconds later, Chhangte picked out Manvir with an inch-perfect cross but the latter nodded it wide of the near post. P ic : AIFA & Sanjay Hazra (khabar kolkata)
लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर आतंकवादी घोषित, फिलहाल पीओके में बना रखा है ठिकाना

#lashkar_e_taiba_member_mohammad_qasim_gujjar_declared_terrorist

भारत सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकी घोषित किया है। कासिम वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया है।मोहम्मद कासिम विभिन्न आतंकी हमलों और बम विस्फोटों में भी शामिल रहा है और वह इन आतंकी घटनाओं में कई लोगों की मौत और हमलों के लिए जिम्मेदार है।

गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से घोषणा की कि जम्मू के रियासी जिले के अंगराला का 32 वर्षीय स्थायी निवासी मोहम्मद कासिम देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचता रहा है और आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा है।गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों की इस सूची में 56 लोगों के नाम पहले से शामिल हैं। मोहम्मद कासिम इस सूची में 57वां आतंकी है।

गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आदेश जारी करते हुए बताया, "मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ़ 'सलमान' उर्फ़ 'सुलेमान' को आतंकी इसलिए घोषित किया गया है क्योंकि वह लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। ड्रोन से हथियार पहुंचाने, गोला-बारूद की सप्लाई, आईईडी ब्लास्ट समेत कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम आया है। उसका स्थायी पता अंगराला, तहसील माहौर, जिला रियासी, जम्मू है। वर्तमान में वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रह रहा है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि मोहम्मद कासिम कई नए टेरर मॉड्यूल में शामिल रहा है। साथ ही उसने सोशल मीडिया और ऑनलाइन इंक्रिप्टेड कम्युनिकेशन एप्लिकेशन के जरिए भी लोगों में दहशत फैलाने का काम किया।मोहम्मद कासिम के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप के तहत गृह मंत्रालय का कहना है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 35 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के तहत यह कार्रवाई की है और उसे आतंकी नामित किया गया है।

यूके की महिला मंत्री के पीछे क्यों पड़ी बांग्लादेश की यूनुस सरकार, शेख हसीना से है कनेक्शन
#mohammad_yunus_demand_uk_pm_keir_starmer_to_sack_sheikh_hasina_niece_tulip_siddiq
* भारत को अकड़ दिकान के बाद अब बांग्‍लादेश की मोहम्‍मद यूनुस सरकार ने ब्रिटेन की कीर स्टारमर सरकार पर निशाना साधा है। इसकी वजह हैं ब्रिटेन की श्रम मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक, जो बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी हैं। बांग्‍लादेश ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर से मांग की है कि वो ट्यूलिप सिद्दीक को हटाएं। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुश ने ब्रिटिश मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक और उनके परिवार की संपत्तियों की जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि ट्यूलिप ने अपनी चाची और पूर्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान संपत्तियां हासिल की थी। मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश को संपत्तियां लौटाने की मांग की। एक साक्षात्कार में उन्होंने शेख हसीना के पीएम पद से हटने के बाद भी सिद्दीक और उनके परिवार द्वार संपत्तियों के इस्सेमाल पर निंदा की। साक्षात्कार में मोहम्मद युनूस ने कहा, "यह एक सीधी डकैती के बारे में है। इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर फर्जी तरीके से धन का गबन करने का आरोप लगाया।" बता दें कि सिद्दीक ब्रिटेन लेबर कैबिनेट के सदस्य हैं, जो ट्रेजरी और सिटी मंत्री के आर्थिक सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। यूनुस ने द संडे टाइम्स को बताया कि वह चाहते हैं कि ब्रिटेन का भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) शेख हसीना की भतीजी की संपत्तियों की जांच करे। हसीना की अवामी लीग के सहयोगियों द्वारा ब्रिटेन में खरीदी गई संपत्तियां बांग्लादेश को वापस कर दी जानी चाहिए। यूनुस ने अखबार से कहा, “अंतरिम सरकार की यही मंशा है। उन्हें कैसे वापस लाया जाए।” *शेख हसीना की भतीजी पर क्‍या है आरोप?* संडे टाइम्स ने खुलासा किया था कि दो बांग्लादेशी बिजनेसमैन ने साल 2005 में शेख हसीना की सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मोइन गनी को ब्रिटेन के हैम्पस्टेड में एक फ्लैट गिफ्ट किया था। गनी ने इसे 2009 में सिद्दीक की बहन अजमीना को गिफ्ट कर दिया। बाद में खुद यूके की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक उसमें रहने लगी। उनके पास ब्रिटेन के किंग्स क्रॉस में एक फ्लैट भी है जो उन्हें 2004 में अब्दुल मोतालिफ ने दिया था। उनका संबंध भी शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी से है। उन्‍होंने यह घर किराए पर दिया हुआ है। दावा किया गया कि सिद्दीक की मां रेहाना लंदन में 1.4 मिलियन पाउंड यानी 15 करोड़ रुपये के घर में रह रही थी। यह घर बांग्लादेश के एक बिजनेसमैन सलमान एफ रहमान के परिवार का था। वो भी हसीना सरकार में मंत्री रह चुके हैं। *शेख हसीना की भतीजी हैं सिद्दीक* बता दें कि ट्यूलिप सिद्दीक पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना की भतीजी हैं और लेबर पार्टी की श्रम मंत्री है। सिद्दीक ट्रेजरी की आर्थिक सचिव हैं और वे ब्रिटेन में वित्तीय बाजारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों में शामिल रही हैं।
यूके की महिला मंत्री के पीछे क्यों पड़ी बांग्लादेश की यूनुस सरकार, शेख हसीना से है कनेक्शन

#mohammadyunusdemandukpmkeirstarmertosacksheikhhasinaniecetulip_siddiq

भारत को अकड़ दिकान के बाद अब बांग्‍लादेश की मोहम्‍मद यूनुस सरकार ने ब्रिटेन की कीर स्टारमर सरकार पर निशाना साधा है। इसकी वजह हैं ब्रिटेन की श्रम मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक, जो बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी हैं। बांग्‍लादेश ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर से मांग की है कि वो ट्यूलिप सिद्दीक को हटाएं। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुश ने ब्रिटिश मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक और उनके परिवार की संपत्तियों की जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि ट्यूलिप ने अपनी चाची और पूर्व बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान संपत्तियां हासिल की थी। मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश को संपत्तियां लौटाने की मांग की।

एक साक्षात्कार में उन्होंने शेख हसीना के पीएम पद से हटने के बाद भी सिद्दीक और उनके परिवार द्वार संपत्तियों के इस्सेमाल पर निंदा की। साक्षात्कार में मोहम्मद युनूस ने कहा, "यह एक सीधी डकैती के बारे में है। इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर फर्जी तरीके से धन का गबन करने का आरोप लगाया।" बता दें कि सिद्दीक ब्रिटेन लेबर कैबिनेट के सदस्य हैं, जो ट्रेजरी और सिटी मंत्री के आर्थिक सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं।

यूनुस ने द संडे टाइम्स को बताया कि वह चाहते हैं कि ब्रिटेन का भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) शेख हसीना की भतीजी की संपत्तियों की जांच करे। हसीना की अवामी लीग के सहयोगियों द्वारा ब्रिटेन में खरीदी गई संपत्तियां बांग्लादेश को वापस कर दी जानी चाहिए। यूनुस ने अखबार से कहा, “अंतरिम सरकार की यही मंशा है। उन्हें कैसे वापस लाया जाए।”

शेख हसीना की भतीजी पर क्‍या है आरोप?

संडे टाइम्स ने खुलासा किया था कि दो बांग्लादेशी बिजनेसमैन ने साल 2005 में शेख हसीना की सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मोइन गनी को ब्रिटेन के हैम्पस्टेड में एक फ्लैट गिफ्ट किया था। गनी ने इसे 2009 में सिद्दीक की बहन अजमीना को गिफ्ट कर दिया। बाद में खुद यूके की मंत्री ट्यूलिप सिद्दीक उसमें रहने लगी। उनके पास ब्रिटेन के किंग्स क्रॉस में एक फ्लैट भी है जो उन्हें 2004 में अब्दुल मोतालिफ ने दिया था। उनका संबंध भी शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी से है। उन्‍होंने यह घर किराए पर दिया हुआ है। दावा किया गया कि सिद्दीक की मां रेहाना लंदन में 1.4 मिलियन पाउंड यानी 15 करोड़ रुपये के घर में रह रही थी। यह घर बांग्लादेश के एक बिजनेसमैन सलमान एफ रहमान के परिवार का था। वो भी हसीना सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

शेख हसीना की भतीजी हैं सिद्दीक

बता दें कि ट्यूलिप सिद्दीक पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना की भतीजी हैं और लेबर पार्टी की श्रम मंत्री है। सिद्दीक ट्रेजरी की आर्थिक सचिव हैं और वे ब्रिटेन में वित्तीय बाजारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों में शामिल रही हैं।

*Bowlers help Bengal script stunning win vs MP in Ranji Trophy*

Sports News 

Khabar kolkata sports Desk: Riding on a brilliant performance by the bowlers, Bengal outclassed Madhya Pradesh by 11 runs in the Elite Group C match to register their first victory of the Ranji Trophy season on Saturday. 

Bengal, who bagged six points from the win, currently have 14 points from five games. 

Chasing 338 to win on the fourth and final day, Madhya Pradesh were bowled out for 326. Shahbaz Ahmed (4-48), Mohammad Shami (3-102), Rohit Kumar (2-47) and Md Kaif (1-50) were superb with the ball for Bengal. 

Earlier, after posting 228 in their first innings, Bengal bundled out MP for 167. In their second innings, Bengal scored 276 to hand a challenging target to the home side.

Shahbaz was awarded the player of the match for his all-round performance. 

Bengal will next face Haryana, followed by Punjab at home in their final two group-stage matches.

 Pic Courtesy by: CAB

Brilliant Shami bags 4 to put Bengal on top against MP in Ranji Trophy
*Sports News*



*Khabar kolkata Sports Desk:* India star pacer Mohammad Shami marked an outstanding return to competitive cricket by bagging an impressive 4 for 54 to put Bengal in a commanding position against Madhya Pradesh in the Ranji Trophy Elite Group C match in Indore on Thursday.

Shami, Suraj Sindhu Jaiswal (2-35), Md Kaif (2-41) and debutant Rohit Kumar (1-27) helped Bengal bundle out Madhya Pradesh for just 167 in their first innings to bag the all-important first innings lead.

Earlier, Bengal posted 228 in their first innings.

At stumps on Day 2, Bengal, in their second innings, were 170/5 with a lead of 231 runs.

Sudip Chatterjee (40) and Sudip Kumar Gharami (40) impressed while Writtick Chatterjee (33 not out) and Wriddhiman Saha (21 not out) remained unbeaten at stumps.

*Pic Courtesy by: CAB*
*Shami back in action, Shahbaz hits 92 for Bengal against MP in Ranji Trophy*

Sports News

Khabar kolkata sports Desk: India star pacer Mohammad Shami made a remarkable return to competitive cricket for Bengal while all-rounder Shahbaz Ahmed played a fighting knock of 92 against Madhya Pradesh on Day 1 in the Ranji Trophy Elite Group C match in Indore on Wednesday.

Shami, who was out of competitive action since India’s ODI World Cup final in Ahmedabad last November, bowled 10 overs including a maiden while giving away 34 runs.

While other Bengal batters found the going tough, Shahbaz hit 16 fours and 1 six in his 80-ball innings while skipper Anustup Majumdar (44) also impressed as Bengal scored 228 in their first innings.

For MP, Aryan Pandey and Kulwant Khejroliya bagged four wickets each.

In reply, MP, were 103/1 at stumps on the opening day. Md Kaif bagged the only wicket for Bengal. Rohit Kumar, who made his debut for Bengal, received his cap from Shami.

PIC Courtesy by:CAB

Mohammad Shami with the Bengal Senior Ranji Trophy team members
*Sports News*



*Khabar kolkata sports Desk:* India and Bengal star pacer India and Bengal star pacer Mohammad Shami with the Bengal Senior Ranji Trophy team members outside the team hotel in Bengaluru on Sunday. Shami met the Bengal team and had a lengthy interaction with the players. The Bengal team is off to Indore to take on Madhya Pradesh in their fifth Ranji Trophy match from Wednesday. Pic Credit: CAB outside the team hotel in Bengaluru on Sunday. Shami met the Bengal team and had a lengthy interaction with the players. The Bengal team is off to Indore to take on Madhya Pradesh in their fifth Ranji Trophy match from Wednesday.

*Pic Courtesy by: CAB*
बांग्लादेश के नए मुखिया यूनुस ने पीएम मोदी को किया फोन, जानें क्या बात हुई

#bangladesh_interim_govt_chief_mohammad_yunus_called_pm_modi 

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। हसीना सरकार की तख्‍ता पलट के बाद बांग्‍लादेश की मौजूदा सरकार में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मोहम्‍मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टेलीफोन पर बात की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि उन्हें प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस का फोन आया। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बात की। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार ने मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और संरक्षा का आश्वासन दिया।

बता दें कि पीएम मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से बांग्लादेश के हालात का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई थी कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य होंगे। उन्होंने कहा था कि 140 करोड़ भारतीय पड़ोसी देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और वह बांग्लादेश की विकास यात्रा में उसका शुभचिंतक बना रहेगा।

बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के तख्तापलट और शेख हसीना के भारत आने के बाद आठ अगस्त को मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली थी। यूनुस के कार्यभार संभालने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी थी और बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया था।

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस बनाए गए अंतरिम सरकार के मुखिया, सेना के शीर्ष पदों में भी फेरबदल

#bangladesh_mohammad_yunus_appointed_head_of_interim_government

बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिवालय ने मंगलवार देर शाम को इसकी पुष्टि की है। प्रेस सचिव ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के बीच हुई बैठक के दौरान अंतरिम सरकार की नियुक्ति का फैसला लिया गया। बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। यह फैसला शेख हसीना के इस्तीफे के एक दिन बाद लिया गया है। हसीना ने नौकरियों में विवादित कोटा सिस्टम के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद देश छोड़ दिया है। फिलहाल वह भारत में हैं और जल्द ही किसी दूसरे देश में शरण ले सकती हैं।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव मो. जॉयनल आबेदीन ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में मंगलवार रात राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की तीनों सेनाओं के प्रमुखों और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रेस सचिव ने कहा कि अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किए जाएंगे। चार घंटे तक चली बैठक के बाद ऐलान किया किया गया। बैठक में सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल एम नजमुल हसन, वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल हसन महमूद खान, ढाका विश्वविद्यालय के कानून विभाग के प्रोफेसर आसिफ नजरुल और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रोफेसर तंजीम उद्दीन खान मौजूद थे

बांग्लादेश की सेना में शीर्ष पदों पर फेरबदल

इधर, बांग्लादेश की सेना में शीर्ष पदों पर फेरबदल किया गया है। शेख हसीना के करीबी माने जाने वाले मेजर जनरल जियाउल अहसन को पद से हटा दिया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को सेना के कामकाज से दूर करते हुए विदेश मंत्रालय भेजा गया है।

देश में भयानक हिंसा जारी

इस बीच देश में भयानक हिंसा जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में अवामी लीग के नेताओं और अल्पसंख्कों पर हमले हो रहे हैं। बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा है। कट्टरपंथी हिन्दुओं पर टारगेडेट हमले कर रहे हैं। जेसोर जिले के साहपुर में कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के घरों में लूटपाट की और फिर घरों को तोड़फोड़ दिया। हुड़दंगियों ने साहपुर में हिन्दुओं के दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हिन्दुओं के साथ मारपीट की।

सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। जिसके बाद इन प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें कई लोगों की जान चली गई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 440 तक हो चुकी है। वहीं, अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गईं। जिसके बाद देश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया।

India play goalless draw against Kuwait
*Sports News*




Khabar kolkata:  India's hopes for qualifying for the third round of the FIFA World Cup 2026 and AFC Asian Cup 2027 Preliminary Joint Qualification took a hit as they were held 0-0 by Kuwait in their penultimate Group A game at the Salt Lake Yubo bharati Stadium on Thursday.

In what was Sunil Chhetri's 151st and last dance in Indian colours, victory may have eluded him at the full-time whistle, but emotions couldn't. After a lap around the 58,921 fans at the Salt Lake Stadium, the captain, leader, legend, let out his farewell tears when the Indian players and team officials gave him a guard of honour to the tunnel. In a warm gesture, each one of Kuwait's players and officials also paid their respects with handshakes and hugs with the Indian skipper.

As far as the match is concerned, it was far from a drab affair, with a host of chances at both ends, particularly in the first half. But some top-notch defending and fine saves reduced the contest to a goalless one.

Igor Stimac handed out a full India debut to left-back Jay Gupta, while Edmund Lalrindika came on in the last seven minutes in Gupta's place to make his debut too.

With the draw, India remain in second place with five points (Qatar will play Afghanistan later in the day), but importantly for Kuwait, they stay alive with four points. India will now hope for Qatar's victory over Afghanistan, and a draw between Kuwait and Afghanistan on June 11. In that scenario, a point for India against Qatar in five days' time in Doha will be enough to progress to the third round.

Kuwait made the earliest inroad in the fifth minute when left-winger Mohammad Abdulah shouldered his way into the box and came one-on-one with Gurpreet Singh Sandhu, but the Indian custodian stood strong, sticking his leg out to make a vital save early on.

India also responded with frantic pace on the left courtesy of Liston Colaco, who raced his way past the Kuwait right-back and put in a low cross, but Hasan Alanezi stabbed the ball clear for the visitors. India had their first shot from the resulting Anirudh Thapa corner, with an unmarked Anwar Ali heading it inches over the bar.

In the 25th minute, both teams had their heart-in-the-mouth moments in the space of a few seconds. First, it was Eid Alrashidi breaking the offside trap to stray clear on goal before dinking the ball over an onrushing Gurpreet. It landed just wide of the goal net. Immediately after, Jay Gupta burst forward and put an inviting low cross from the left. But Alanezi was on hand again to clear the danger for Kuwait at full stretch.

Slowly and steadily, India grew in confidence and began stringing attacks patiently, mostly utilising the speed of their wingers. Lallianzuala Chhangte got the better of left-back Meshari Alenezi on a couple of occasions and swung in dangerous crosses from the right, but Kuwait actively hacked them clear. Stimac's men were quicker to the second balls as well, winning the ball in the final third and making Kuwait sweat at the back.

On a couple of occasions, Liston also tried his luck from distance, first smashing the side-netting, before skying it wayward from an audacious 40-yard attempt.

At half-time, Stimac made two changes, sacrificing midfielder Thapa to bring on striker Rahim Ali, while Brandon Fernandes replaced Sahal Abdul Samad in the middle.

The start to the second half was as wild as the first. Both goalkeepers were tested to the fullest in and came out on top. Faisal Alharbi's stinging volley from barely six yards out was met with a stunning reflex save from Gurpreet, who dipped his entire 196-centimetre figure to palm it out. A few minutes later, he had to stretch to the top corner to push out Yousef Alsulaiman's effort.

Sandwiched between Gurpreet's heroics was Sulaiman Abdulghafoor's one-on-one save for Kuwait. He made himself big to deny Rahim, who had latched on to a great through ball.

India struggled to maintain their first-half intensity and the tempo shifted towards Kuwait for a while. Substitute Ali Matar got plenty of space near the edge of the box, but he hesitated to shoot early and by the time he did, Rahul Bheke had thrown his body to make a solid block.

For those in blue, time seemed to pass quicker as they were left frustrated by Kuwait slowing down the tempo of the game.

The Blue Tigers sprang to some life in injury time, but it was not enough. Brandon Fernandes flashed a low ball across the face of the goal, but it was Alenezi once again to clear the danger for Kuwait for the umpteenth time on the night. Seconds later, Chhangte picked out Manvir with an inch-perfect cross but the latter nodded it wide of the near post. P ic : AIFA & Sanjay Hazra (khabar kolkata)
लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर आतंकवादी घोषित, फिलहाल पीओके में बना रखा है ठिकाना

#lashkar_e_taiba_member_mohammad_qasim_gujjar_declared_terrorist

भारत सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को आतंकी घोषित किया है। कासिम वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रह रहा है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया है।मोहम्मद कासिम विभिन्न आतंकी हमलों और बम विस्फोटों में भी शामिल रहा है और वह इन आतंकी घटनाओं में कई लोगों की मौत और हमलों के लिए जिम्मेदार है।

गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से घोषणा की कि जम्मू के रियासी जिले के अंगराला का 32 वर्षीय स्थायी निवासी मोहम्मद कासिम देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचता रहा है और आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहा है।गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों की इस सूची में 56 लोगों के नाम पहले से शामिल हैं। मोहम्मद कासिम इस सूची में 57वां आतंकी है।

गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आदेश जारी करते हुए बताया, "मोहम्मद कासिम गुज्जर उर्फ़ 'सलमान' उर्फ़ 'सुलेमान' को आतंकी इसलिए घोषित किया गया है क्योंकि वह लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। ड्रोन से हथियार पहुंचाने, गोला-बारूद की सप्लाई, आईईडी ब्लास्ट समेत कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम आया है। उसका स्थायी पता अंगराला, तहसील माहौर, जिला रियासी, जम्मू है। वर्तमान में वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रह रहा है।

गृह मंत्रालय ने कहा कि मोहम्मद कासिम कई नए टेरर मॉड्यूल में शामिल रहा है। साथ ही उसने सोशल मीडिया और ऑनलाइन इंक्रिप्टेड कम्युनिकेशन एप्लिकेशन के जरिए भी लोगों में दहशत फैलाने का काम किया।मोहम्मद कासिम के आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप के तहत गृह मंत्रालय का कहना है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 35 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के तहत यह कार्रवाई की है और उसे आतंकी नामित किया गया है।