बारिश में बिजली हुई ध्वस्त, जिम्मेदार मौन
रायबरेली। बृहस्पतिवार से जिले में शुरू हुई बरसात में बिजली आपूर्ति की हवा निकाल दी है। हल्की सी बरसात में ही बिजली विभाग के दावों की पोल खुल गई है विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कमरों में बैठकर जल्द आपूर्ति बहाल होने का दवा जरूर करते हैं।
बृहस्पतिवार अचानक बदले मौसम के मिजाज से बरसात होने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। कई उपकेद्रों के फीडर नहीं चल पा रहे हैं। जिसके कारण लाखों की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हो रही है।
सबसे खराब हालत ग्रामीण क्षेत्र के उपेंद्रों की है जहां हल्की सी बरसात में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई है। उपकेंद्र जगतपुर ,जमुनापुर, गदागंज ऊंचाहार,इटौरा ऊंचाहार तहसील के कई फीडरों की आपूर्ति बाधित चल रही है वही जगतपुर उपकेंद्र के थुलरई फीडर की आपूर्ति 36 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई है। संविदा कर्मियों की तानाशाही व अवर अभियंताओं की लचर कार्य शैली के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जल्द आपूर्ति बहाल का दवा जरूर करते हैं।
मेन्टीनेस के अभाव में फीडर हो रहे ब्रेकडाउन
जिले में जर्जर हो चुकी लाइनों से राम भरोसे चल रही विद्युत आपूर्ति लाइनों के मेन्टीनेस न होने के कारण आये दिन ब्रेकडाउन में बनी रहती है, लेकिन अधिकारी लाइनों के मेन्टीनेस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
क्या बोले जिम्मेदार
बरसात के कारण कुछ फीडरों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। जल्द सभी उपकेद्रों के सभी फीडरों की आपूर्ति बहाल हो जायेगी।
विवेक कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता
Sep 28 2024, 19:31