सरायकेला :7 करोड़ कि लागत से बनने वाले सात सड़को का विधायक सविता महतो ने किया भूमिपूजन ।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारो सड़को का सुदृढ़ीकरण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत स्वीकृत करीब 7 करोड़ रुपये कि लागत से चांडिल, कुकड़ू, ईचागढ़ व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में 7 सड़को का भूमिपूजन शनिवार को विधायक सविता महतो ने विधीवत शीलापट्ट अनावरण कर किया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि चांडिल प्रखंड क्षेत्र के एनएच 33 हारुडीह से आमड़ा कटिंग भाया भुईयाडीह तक 4.10 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण 218.650 लाख, सामुदायिक भवन गांगुडीह से सुकसारी पीडब्लूडी पथ भाया धातकीडीह तक 4.60 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण 139.195 लाख, ईचागढ़ प्रखंड के कैनाल कालीकरण पथ से बाकलतोड़ीया तक 4.30 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण 222.407 लाख, शहीद अजीत धनंजय चौक से बंगाल बॉर्डर तक 2.72 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण 150.708 लाख रुपये, बुरुडीह पीडब्लूडी पथ से सोभानदी भाया बड़ा लापांग तक 3.10 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण 114.418 लाख रुपये व दारुदा मोड़ से छोटालापांग तक 2.44 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण 71.04 लाख रुपये व नीमडीह प्रखंड में नीमडीह चालीयामा आरईओ रोड से टेंगाडीह तक 2.50 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण 74.310 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
उन्होंने कहा उक्त सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात में काफी सोहलीयत होगी। विधायक ने कहा लोगो के मांग को देखते हुए सड़क का सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा, ग्राम प्रधान बोनू सिंह सरदार, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, अर्जुन सिंग मुंडा, राहुल वर्मा, निताई उरांव, अभय यादव, सपन सिंगदेव, राखोहरि सिंग मुंडा, किसुन किस्कु, इंद्रजित महतो, नवकिशोर हांसदा, युधिष्ठिर मांझी, परेश महतो, कित्तीवास महतो, रशिद अंसारी, सपन महतो समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
Sep 28 2024, 18:41