जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत, समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
Image 2Image 4

* धनबाद : शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।जनता दरबार में मुख्यतः पेंशन, अनुकंपा में बहाली, जमीन विवाद संबंधी, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, मुआवजा, सड़क निर्माण, रोजगार, आर्म लाइसेंस, अवैध कब्जा, साइबर क्राइम, जाति प्रमाण पत्र, मुखिया पर मनमानी समेत अन्य समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
भोजपुरी गीतों में अश्लीलता की पराकाष्ठा दुःखद है, कुछ लोग अश्लीलता के सहारे शॉर्टकट रास्ता तय कर भोजपुरी का अहित कर रहे हैं :भरत शर्मा व्यास*
Image 2Image 4

झा. डेस्क धनबाद : भोजपुरी गीतों के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास ने धनबाद में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आजकल भोजपुरी गीतों में जिस रफ्तार से अश्लीलता बढ़ी है और लोगो के बीच तुरंत प्रसिद्धि पाने के लिए भोजपुरी भाषा और संस्कृति को दूषित कुछ लोगों ने कर दिया वह बहुत दुखद है. उन्होंने कहा अश्लीलता और फुहरपन फैला कर और ठुमका लगाकर जो लोग आज भोजपुरी के बड़े कलाकार बानने की कोशिश कर रहे हैं वे सभी हकीकत में कलाकार नहीं नचनिया हैं. उन्होंने कहा ऐसी बात नहीं है की भोजपुरी के सभी कलाकार अश्लीलता जैसे शार्ट कट रास्ते पर चलकर आगे बढ़ रहे कई कलाकार भोजपुरी में अच्छे और भोजपुरी मिट्टी की लॉज रखते हुए अच्छे कलाकार भी हैं. बता दें कि भरत शर्मा शर्मा व्यास बुधवार को धनबाद पहुंचे हैं. और मीडिया द्वारा पूछे गए सावलों के जवाब में ये बाते कहीं. भरत शर्मा व्यास का धनबाद से पुराना नाता रहा और वे कुमारधुबी स्थित मैकनली भारत कंपनी में काम भी कर चुके हैं, अपने शुरुआती गायन के दिनों में वे कुमारधुबी के तालडांगा में रहते थे. जहाँ आज भी उनके परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं.
दो दिन पूर्व तेतुलमारी से गायब BIT का छात्र अचेत अवस्था में पुरूलिया से हुआ बरामद,वहां तक कैसे पहुंचा बताने में है असमर्थ*
Image 2Image 4

धनबाद : नगरीकला से दो दिन पूर्व गायब BIT का छात्र विवेक कुमार महतो को पुलिस ने पुरूलिया से बरामद किया है. विवेक कुमार को पुलिस ने मंगलवार की देर रात पश्चिम बंगाल के पुरूलिया रेलवे स्टेशन से अचेत अवस्था मे बरामद किया. उसके परिजन उसे अपने साथ घर ले गये. छात्र ने बताया कि वो मोबाइल लेकर तेतुलमारी रेलवे स्टेशन गया था. उसके बाद का उसे कुछ याद नहीं है. वह कुछ बोलने की स्थिति में भी नहीं है. आज बुधवार को परिजन पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के‌ लिए एस‌एन‌एम‌एमसीएच धनबाद ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. *सोमवार की सुबह तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की तरफ गया था विवेक* विवेक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह 7:30 बजे विवेक तेतुलमारी रेलवे स्टेशन की ओर गया. तब उन लोगों ने सोचा कि शायद वह कॉलेज जा रहा है. जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया, तो परिजनों ने उसे फोन किया. लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद जब विवेक देर शाम तक नहीं आया तो परिजनों ने तेतुलमारी पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने खोजने में लापरवाही बरती. मंगलवार की रात विवेक ने अपने छोटे भाई को फोन किया. लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. इसके बाद जब परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन फिर से बंद मिला. करीब एक घंटा के बाद छात्र ने फिर अपने भाई को फोन कर किया और बताया कि वो टाटा में है. इसके बाद परिजनों ने उसे पुरूलिया रेलवे स्टेशन पर उतरने को कहा. ग्रामीणों के साथ परिजन पुरुलिया रेलवे स्टेशन गये और वहां से उसे सकुशल वापस लाया. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि विवेक का नंबर ट्रेस पर डाला गया था. पहले उसका लोकेशन जमशेदपुर मिला. फिर उसके करीब एक घंटा के बाद लोकेशन पश्चिम बंगाल का पुरुलिया बताने लगा. तब इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी.
एक साल बाद कतरास कॉलेज में इंटर का नामांकन फिर हुआ शुरू

Image 2Image 4

कतरास : कतरास कॉलेज में इंटर का पढ़ाई खत्म होने के लगभग 1 साल बाद फिर से इंटर का नामांकन चालू हो गया है. वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा की सफलता के बाद किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है या कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास होने वाले भी अब अपना नामांकन कतरास कॉलेज में कर सकेंगे. 

दी गई जानकारी के अनुसार आप कभी भी इंटर में नामांकन करने के लिए कतरास कॉलेज कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुरू होगी दांतों का एक्स-रे और एमआरआइ जांच*
Image 2Image 4

झा. डेस्क धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के दंत विभाग में जल्द ही मरीजों की दांतों का एक्स-रे शुरू होगा. एमआरआइ जांच की सुविधा भी मिलेगी. मंगलवार को एसएनएमएमसीएच का औचक निरीक्षण को पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ चंद्र किशोर शाही ने उक्त बातें कहीं. डीआइसी डॉ शाही ने एसएनएमएमसीएच के साथ सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वह विभिन्न विभागों में गये और यहां व्यवस्था में कमियों को दूर करने की बात कही. उन्होंने आवश्यक संसाधनों से संबंधित रिपोर्ट तैयार की. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में विभिन्न विभागों के लिए उपकरणों की खरीदारी होनी है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वास्थ्य मुख्यालय को इस संबंध में लिस्ट मुहैया करा दी है. इसी के अनुसार डीआइसी ने सभी बिंदुओं पर जांच की. मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदी जायेगी एमआरआइ मशीन: डॉ शाही एसएनएमएमसीएच में रेडियोलॉजी विभाग भी गए और यहां हो रही जांच संबंधित जानकारी ली. अस्पताल में एमआरआइ मशीन की खरीदारी के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पहले ही मुख्यालय को आवेदन किया है. उन्होंने जल्द ही एमआरआइ मशीन की खरीदारी तथा एक और रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति होने की बात कही. *सदर अस्पताल : आयुष्मान से प्राप्त एक करोड़ रुपये के इस्तेमाल नहीं होने पर जतायी नाराजगी* सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीआइसी डॉ सीके शाही को आयुष्मान योजना से प्राप्त एक करोड़ रुपये अस्पताल के खाते में रहने के बावजूद इसके इस्तेमाल नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को तकनीकी गड़बड़ी दूर कर यह राशि मरीजों के बेहतर इलाज व अस्पतालों की कमियों को दूर करने पर खर्च करने का निर्देश दिया. बता दें कि सदर अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज हाेता है. इससे प्राप्त राशि अस्पताल के खाते में जमा करायी जाती है. अस्पताल में उपाध्यक्ष का पद सृजित नहीं होने तथा अस्पताल संचालन के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारी के पास वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. *जल्द बनेगा सदर अस्पताल का नया भवन :* डीआइसी डॉ शाही ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल का नया भवन बनेगा. आने वाले समय में धनबाद में 500 बेड का सदर अस्पताल संचालित होगा. चिकित्सक, पारा मेडिकल व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाएगी. डीआइसी डॉ शाही ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल का नया भवन बनेगा. आने वाले समय में धनबाद में 500 बेड का सदर अस्पताल संचालित होगा. चिकित्सक, पारा मेडिकल व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाएगी.
राहुल गांधी के खिलाफ असंसदीय बयान का धनबाद कांग्रेस महिला मोर्चा ने किया विरोध

Image 2Image 4

धनबाद :राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा की गई बयान बाजी का कांग्रेस महिला मोर्चा ने विरोध किया है. जिला अध्यक्ष सीता सोरेन के नेतृत्व में मोर्चा की महिलाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.

सीता राणा ने कहा कि राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी से हम कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा आहत हैं.पीएम नरेंद्र मोदी इसपर मौन हैं यह समझ से परे हैं.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को अविलम्ब माफ़ी मांगनी चाहिए.

हादसा : भाटडीह ओपी क्षेत्र में तेज आवाज के साथ जमीन फटी,झाड़ू लगाती महिला उसके अंदर समा गई.

 गनीमत था कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था इसी लिए उसे बचा लिया गया

Image 2Image 4

धनबाद : भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह नीचे बस्ती में एक महिला घर के दरवाजे के बाहर एक झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान अचानक जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई. गनीमत रही कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था. इसी लिए उसे बचा लिया गया।

बताया जाता है जब यह घटना घटी उस दौरान स्थानीय महिलाएं पास में ही खड़ी थी. जिसके चलते मौके पर महिला को बांस के सहारे बाहर निकाला. महिला के बाहर निकलते ही गोफ की गहराई और चौड़ाई धीरे-धीरे बढ़ने लगीं. इतना ही नहीं उक्त मकान से सटे आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई.

यह मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. यहां के रहने वाले मोती महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के पास झाड़ू लगा रही थीं कि तभी भू-धसान की घटना घटी. घटना को देखते हुए कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया गनीमत रही कि घटना के समय आसपास गांव की अन्य महिलाएं मौजूद थी. जिन्होंने लक्ष्मी को बांस के सहारे खींचकर बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के माइनिंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गोफ को जेसीबी मशीन से भर दिया. ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए प्रबंधन से तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है.

इस बीच घटना की सूचना पर धनबाद सांसद ढूल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर बीसीसीएल के स्थानीय जीएम अरिंदम मुस्तफी को फटकार लगायी. शरद महतो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट चुकी है. लोग घटना से काफी भयभीत हैं कि कब क्या अनहोनी हो जाए. उन्होंने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.

बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के एजीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजा गया, जिन्होंने पीड़ित परिवार के रैयत मोती महतो और बंसिधर महतो समेत अन्य को तत्काल क्वार्टर उपलब्ध कराया गया और गोफ की भराई भी कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल सर्वे टीम घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

धनबाद में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,फूल के गुलदस्ता देने के दौरान अव्यवस्था से हुए गुस्सा*
Image 2Image 4

धनबाद : लुबी सर्कुलर रोड स्थित मैरेज हॉल में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव कुमार महतो केशव शामिल हुए. लेकिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब वे अपने वाहन पर सवार हुए. तो इस दौरान उन्हें गुस्सा आ गया, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. हर कोई उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को झटक दिया. *जब कांग्रेस अध्यक्ष को आया गुस्सा* दरअसल, जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वह बहुत छोटा था. कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की कर रही थी. पूरा स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीधे बाहर निकले और अपने वाहन पर सवार हो गए. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए प्रयास करने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई. कार्यकर्ता उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिए. कार्यकर्ताओं से घिरे प्रदेश अध्यक्ष गुस्से में दिखे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को झटक दिया और फिर मौके से निकल गए. उनके बाहर निकलने के साथ ही कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे विवाह स्थल से चले गए. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह से बात की गई. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि ऐसा क्यों हुआ. "कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष काफी खुश थे. उन्हें खुशी थी कि पूरा कार्यक्रम स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ हैं. हर कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए आतुर था. उमस भरी गर्मी और कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी. वह काफी बुजुर्ग भी हैं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए गाड़ी में धक्का-मुक्की कर रहे थे. उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी, इसलिए संभव है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए ऐसा किया हो. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है, कार्यक्रम के दौरान ऐसा होता रहता है." - संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस *प्रदेश अध्यक्ष का पहला धनबाद दौरा* बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद केशव महतो कमलेश का यह पहला धनबाद दौरा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रांची से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल उत्सव विवाह भवन पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने नये प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया. मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों के नाम दिल्ली केंद्रीय कमेटी को भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता, जनता के बीच लोकप्रिय और स्थानीय नेताओं के नाम का चयन किया जाएगा. अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को भी जगह मिलेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते धैर्य रखें. आपके काम का मूल्यांकन होगा और आपको सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की जय-जयकार करेंगे तो निराशा होगी और पार्टी की जय-जयकार करेंगे तो संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा के पर्यवेक्षक बहुत जल्द आएंगे. झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
केंद्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान ने पाठशाला के बच्चों को बैग्स एवं स्टेशनरी आइटम का किया वितरण

Image 2Image 4

धनबाद: निचितपुर: समाज में शिक्षा के प्रचार और विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए, केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान ;( भारत सरकार का उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इकाई ) ने पाठशाला एजुकेशन ट्रस्ट के बच्चों को 1 लाख रुपया से अधिक का स्कूल बैग्स और स्टेशनरी आइटम्स का वितरण किया है। यह पहल उन बच्चों के लिए की गई है जो समाज के मुख्य धारा मे शामिल नहीं है और सीमित संसाधनों के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और जिन्हें उच्च गुणवत्ता की शैक्षिक सामग्री की आवश्यकता है।इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन के मुख्य अतिथि वाई के पासवान महाप्रबंधक मानव संसाधन अपने अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार उप महाप्रबंधक,सुजीत कुमार साहू सहायक महाप्रबंधक और ब्रजेश कुमार वर्मा वरीय प्रबंधक के साथ अपनी उपस्थिति से इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। उन्होंने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व और समाज में इसके योगदान पर प्रकाश डाला और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल बैग और स्टेशनरी आइटम्स की इस वितरण योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शैक्षिक सामग्री प्रदान करना है ताकि वे अपनी पढ़ाई में समर्पित होकर सफलता प्राप्त कर सकें। वितरित की गई सामग्री में 160 स्कूली बैग, 650 नोटबुक्स, 2000 पेंसिल शामिल था।

पाठशाला एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक देव कुमार वर्मा ने इस पहल के लिए केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान भारत सरकार का उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इकाई का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रयास बच्चों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

इस पहल के माध्यम से, केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदम की दिशा में योगदान दिया है। हम आशा करते हैं कि इस सहयोग से बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

इस आयोजन के तहत पाठशाला के करीब 200 बच्चे लाभान्वित हुए।

जिला राजद महिला प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न

Image 2Image 4

 वर्तमान में सबसे पहले सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की जरूरत है:अनवरी खातून

धनबाद:जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ट द्वारा बुधवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन धनबाद में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अनवरी खातून एवं संचालन राजद के प्रदेश महासचिव उदय शर्मा ने की।सर्वप्रथम समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के संस्थापक सदस्य सुनील सिंह ने पार्टी का झंडात्तोलन किया।         पूर्व जैक पार्षद ज्ञानेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मौके पर सुनील सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि भाजपा देश के आपसी सौहार्द बिगाड़ रही है।सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण कर रही है।समारोह में राजनीतिक,आर्थिक, महिला सशक्तिकरण नीति एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में धनबाद जिले के धनबाद,झरिया,सिन्दरी एवं निरसा विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशी देने का प्रस्ताव पारित किए गए।सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।             जिलाध्यक्ष अनवरी खातुन ने कहा कि पांच प्रस्ताव महत्वपूर्ण है क्योंकि देश अहंकार के गर्त में डूब चुकी है। देश की स्थिति गंभीर है पाँच छः दशकों में बेरोजगारी शीर्ष पर पहुंच चुकी है लेकिन केंद्र सरकार के पास बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई कार्य योजना नहीं है । जब बेरोजगारी की कोई बात करता है तो सरकार बुलडोजर और हिजाब की बात करती है आज सबसे पहले सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम किए जाने की जरूरत है प्रदेश महासचिव उदय शर्मा ने कहा कि देश में बदलाव की जरूरत थी जिसकी शुरुआत हो चुकी है

समारोह को मुख्य रूप से जैक पार्षद ज्ञानेश्वर सिंह राजद के प्रदेश महासचिव उदय शर्मा राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव मो. मंसूर आलम मुमताज कुरैशी मो. गुलाम समदानी हातिम अंसारी उमा कुमारी रामगढ़ जिलाध्यक्ष सुषमा देवी बब्लू चन्द्रवंशी प्रदीप पाल शांति देवी मनोज रवानी महेन्द्र यादव अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद रामउग्रह शर्मा चानू कुमारी रुखशाना खानुन  के अलावे दर्जनो लोगो ने सम्बोधित किया ।