अमोनिया गैस रिसाव से बड़ा हादसा टला, कोल्ड स्टोरेज में नहीं है पर्याप्त साधन


फर्रुखाबाद l जहरीली अमोनिया गैस के रिसाव से वड़ा हादसा होते होते टल गया l ठंड में पर्याप्त नहीं है कोल्ड स्टोरेज में संसाधन उपलब्ध नहीं होने से फायर कर्मियों को कड़ी मस्कत करनी पड़ी l

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के निकट स्थित शुभ मंगलम कोल्ड स्टोरेज में हादसा हुआ l कोल्ड स्टोरेज मालिक की लापरवाही भी उजागर हुई है l सुमंगल कोल्डस्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप मच गया l कोल्ड स्टोरेज मालिक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था l मानकों की अनदेखी कर कोल्डस्टोरेज संचालित हो रहा है l फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल कर अमोनिया गैस रिसाव पर नियंत्रण किया l

सुबह कोल्डस्टोरेज में एक दर्जन से अधिक लेवर और कर्मचारी मौजूद थे l इस लिए बड़ा हादसा हो सकता था l फायर बिग्रेड के कर्मचारी समय पर जहरीली गैस रिसाव पर नियंत्रण न करते तो आसपास के गाँवो को गैस अपनी चपेट में ले लेती l फायर ब्रिगेड अधिकारी शिव प्रताप ने बताया कि गैस जानलेवा हैं चैंबर से गैस लीक हो रही थी। फायर ब्रिगेड अधिकारी का कहना है अमोनिया गैस ज़हरीली हैं स्वास नली को बंद कर देती हैं जिससे इसकी चपेट में आने वाले कि मौत हो जाती है l गैस से आंखे फुट जाती है शरीर की त्वचा को गैस जला देती हैं कोल्ड स्टोरेज में कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं थे l फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि अमोनिया सूट भी कोल्ड स्टोरेज में मौजूद नहीं थे l गैस के असर को कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने के लिए कोल्ड स्टोरेज में पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे l पानी 4 किलोमीटर दूर गैस प्लांट से लाना पड़ा l कोल्डस्टोरेज फायर ब्रिगेड की बिना एनओसी के संचालित हो रहा है वाटर फायर पाइप लगें हैं लेकिन काम नहीं कर रहे है l

प्रधानमंत्री आवास योजना की खुली बैठक में पात्र गाइडलाइन की दी जानकारी

अमृतपुर फर्रुखाबाद । सरकार की योजना है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को छत मुहैया कराई जाए। कोई भी गरीब झोपड़ी में ना रहे। सभी के पास अपना खुद का घर हो और उसी घर में परिवार सहित रह सके। इस योजना के अंतर्गत विकासखंड राजेपुर में अमृतपुर विधायक के साथ अधिकारियों की बैठक हुई थी।

इसी बैठक में निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुली बैठक का आयोजन कर ऐसे गरीब पात्रों को चुना जाए जो इस आवास के असली हकदार हो। इसी क्रम को जारी रखते हुए ग्राम सभा भावन मे ग्राम विकास अधिकारी मनीष यादव व् ग्राम प्रधान अनिल कुशवाह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास की खुली बैठक रुलापुर पंचायत भवन मे सपन्न हुई | ग्राम विकास अधिकारी मनीष यादव कुमार एवं ग्राम प्रधान अनिल कुशवाह द्वारा ग्रामीणों को सरकार की मंशाओं के अनुसार जारी आवासीय गाइडलाइन के वारे मे विंदू वार सभी को जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि वही व्यक्ति आवेदन करें जो पात्रता की सूची में आता हो अगर किसी व्यक्ति के घर में सरकारी कर्मचारी हैं चार पहिया वाहन है असला धारी है एकड़ो के हिसाब से उपजाऊ भूमि है दो मंजिला मकान है ऐसे लोग आवास योजना के लिए आवेदन ना करें। क्योंकि ऐसी स्थिति में उन गरीबों का हक छिन जाता है जो असल में इसके पात्र होते हैं। अपात्र लोग अगर झूठ का सहारा लेकर आवास पा जाते हैं तो जांच के उपरांत उनसे आवास में आवंटित किए धन की वसूली सुनिश्चित की जा सकती है। इसलिए ऐसे लोग आवास योजना से दूर रहें जो पात्रता की सूची में नहीं आते।

सरकार की मंशा के अनुसार उन सभी पात्र व्यक्तियों को आवासीय सुविधा का लाभ दिया जाएगा जो सरकारी गाइडलाइन के अनुरुप पात्र है | ग्राम प्रधान अनिल कुशवाह द्वारा बैठक में यह स्पष्ट कहा गया कि जो पात्र होंगे उनको आवासीय सुविधा का लाभ मिलेगा इसमें कोई सन्देह नही है।इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अमन अवस्थी , संतोष,संजू त्रिवेदी ,आकाश दिक्षित,हरिहरसेवक,मंगली ,रमेश,पूर्व प्रधान अनगपाल राजपूत,रमेश,पुत्तु राजपूत,कश्मीर,मनीराम,घनश्याम,केशराम कुशवाह,जयपाल सिंह कुशवाह,स्वामीदयाल कुशवाह,शिवदेश्वर,सर्वेश कटेरिया,परमेश्वर,कन्हैयालाल व ग्राम पंचायत सहायक सुजित त्रिवेदी सहित सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ग्रामीणों ने आयोजित खुली बैठक का खुलकर समर्थन किया।

परिवार न्यायालय में दीपक कुमार ,मनीष कुमार को शासन ने परामर्शदाता किया नियुक्त

फरूर्खाबाद। परिवार न्यायालय में परिवारिक विवादो को कुशलतापूर्वक समाधान करने के लिए प्रेरित करने वाले 17 परामर्शदाताओं का अगले तीन सालों के लिए नवीनीकरण करने का राज्यपाल की स्वीकृति लेकर शासन ने शासनादेश जारी कर दिया है ।

हाईकोर्ट इलाहाबाद की अनुशंसा पर उत्तर प्रदेश शासन ने के प्रमुख सचिव प्रमोद श्रीवास्तव द्वितीय की ओर से इस आशय का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। फरूर्खाबाद के परिवार न्यायालय में दीपक कुमार , मनीष कुमार कश्यप को परामर्शदाता के पद पर तैनात किया गया है ।मैनपुरी में श्याम नारायण तिवारी ,सुभाषिनी यादव, मुरादाबाद में संजू यादव, शामली में रीतू शर्मा ,सिद्धार्थनगर में पुस्पावती मिश्रा,इलाहाबाद में लता श्रीवास्तव मीनाक्षी त्रिपाठी , गाजियाबाद में भागेश रुहेला सविता रावत,लखनऊ में वत्सला श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा लक्ष्मी गुप्ता गीता सिंह राणा ,सरोज बाजपाई ,ममता सिंह को अगले तीन वर्ष के लिए परामर्शदाताओं के कार्यकाल में वृद्धि की है।

डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के दिए निर्देश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ० वी०के० सिंह ने बुधवार को प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने के लिए कर आवश्यक निरीक्षण किया साथ ही शिक्षकों को शिक्षा के साथ-सा द ज्ञानपीठ पुस्तकों का भी पटाया जाए ह्ण प्राथमिक विद्यालय, गढ़िया विकास खण्ड-बढ़पुर एवं प्राथमिक विद्यालय, वर्ना बुजुर्ग विकारा खण्ड-कमालगंज का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय, गढ़िया विकास खण्ड-बढपुर में प्र०अ० श्रीमती निखहत परवीन चिकित्सीय अवकाश पर थीं एवं स०अ० श्रीमती प्रगति यादव बी०आर०सी० पर आयोजित प्रशिक्षण में थीं। अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। प्राथमिक विद्यालय, गढ़िया में कक्षा 1 एवं कक्षा-2 के बच्चों का शिक्षण स्तर सही नहीं पाया गया।

इसके अतिरिक्त विद्यालय के चारों ओर घास-फूस एवं झाड़ झंगार पाये जाने पर ग्राम प्रधान को बुलाकर साफ-सफाई तथा जाली लगाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। डीएम ने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ दैनिक एवं सामान्य जानकारी प्रति दिवस प्रदान किये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही छात्र-छात्राओं में पढ़ने की आदत विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालयों में उपलब्ध करायी गयी लाइब्रेरी बुक्स पढने के लिये बच्चों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की शत्-प्रतिशत उपस्थिति, शुद्ध, पौष्टिक, निर्धारित मात्रा एवं मेन्यू अनुसार एम०डी०एन० उपलब्ध कराये जाने, विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के चारों ओर साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था किये जाने, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराये जाने, शौचालय एवं मूत्रालय की क्रियाशील व्यवस्था किये जाने के लिए भी शिक्षकों को निर्देशित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय, वर्ना वुजुर्ग में श्रीमती निधि चौधरी स०अ० मातृत्व अवकाश पर तथा स०अ० अंजली विशेष महिला अवकाश पर थीं, उनके अतिरिक्त विद्यालय की प्रभारी प्र०अ० श्रीमती अंशिता सचान एवं शिक्षामित्र श्रीमती सुनीता देवी विद्यालय में उपस्थित थीं। विद्यालय में कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं का शिक्षण स्तर सही न पाये जाने पर विद्यालय की शिक्षामित्र श्रीमती सुनीता देवी को 01 माह के अन्दर कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक स्तर में सुधार किये जाने के लिए भी निर्देशित किया । जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालय, वर्ना वुजुर्ग को गोद लिये जाने तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कमालगंज को अपने निर्देशन में विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को किसी चिड़ियाघर का भ्रमण कराये जाने तथा विद्यालय के 01 माह तक अनुश्रवण एवं निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। डीएम द्वारा खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज के माध्यम से विद्यालय में बच्चों के आवागमन के लिए सीढ़ीदार ढलान का निर्माण कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस ने हत्या में शामिल छैमार गिरोह के चार अभियुक्तों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया

फर्रूखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तो को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है l

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तनवीर उर्फ हसन दिलशाद शाह ताज मोहम्मद उर्फ अनवर शाह जाकिर शाह उर्फ अकरा उर्फ सपेरी घटना का संक्षिप्त 27 अगस्त 2024 को आवेदक सल्लू पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम सिरौली थाना नवाबगंज हाल पता जनपद मैनपुरी ने लिखित प्रर्थना पत्र 26 अगस्त 2024 की रात्रि को पिता मेंहदी हसन पुत्र बुधू की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के सम्बन्ध में दिया था।

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नवाबगंज पर विवेचना यह तथ्य प्रकाश मे आए हैं कि अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करते समय विरोध करने पर वादी के पिता/गृहस्वामी मेहदी हसन की हत्या कारित की गयी और घर में रखे हुये जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की बात प्रकाश मे आयी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 04 अभियुक्त को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया l

चोरी किये गये माल की बरामदगी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता तनवीर उर्फ राजीव उर्फ सपेरा पुत्र नियाजुद्दीन उर्फ बच्चन मियां निवासी बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर,जाकिर शाह उर्फ जकरा पुत्र दिलशाद शाह निवासी आदमपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद हाल निवासी बिलासपुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर,

दिलशाद शाह पुत्र ताज मोहम्मद निवासी सिरौली मोहल्ला प्यास थाना सिरौली जिला बरेली,

ताज मोहम्मद उर्फ अनवर शाह पुत्र अच्छन खां उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला प्यास सिरौली थाना सिरौली जिला बरेली l

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि छैमार है। मागते खाते है। उसी दौरान दिन में गांव गांव घूमकर रैकी करते है l गाव के बाहर एव एकान्त मे बने मकानो मे रात्रि में चोरी करते है। चोरी करने से पहले आस पास के पेडो से डन्डे आदि तोड लेते है और फिर चोरी करने के लिए घर में घुसते है यदि घर का कोई सदस्य जग जाता है या विरोध करता है तो डन्डे से उसकी गर्दन पर वार करते है जिससे वह बेहोश हो जाता है। कुछ दिन पहले जन्माष्टमी के दिन यहा से करीब 08-10 किमी दूर एक गाव मे खेतो की तरफ बने मकान मे समय करीब रात्रि 01.00 बजे दीवार कूदकर घर में घुसे थे जहां एक व्यक्ति बरामदे में सो रहा था। सो रहे आदमी के पास एक साथी खड़ा हो गया और बाकी लोग चुपचाप कमरे में घुस गये और चोरी करने के लिए अलमारी व बक्से का ताला तोड़ने लगे तभी आवाज होने पर बरामदे मे सो रहा व्यक्ति जाग गया और चोरी का विरोध करने लगा। तो उसी के कपडे से पैर बाघ दिये तथा हाथो को पीछे की तरफ बाध दिया तथा अपने रुमाल से उसका मुंह बाध दिया और उसकी गर्दन पर डन्डा मार दिया। जिससे वह शान्त हो गया। फिर बक्से व अलमारी मे रखा सामान बाहर निकाल कर देखा और अलमारी में रखी चांदी की पांच अगूठी व एक सोने का पैडल व एक जोडी चांदी की पायल एक हाथ घडी तथा एक पैन कार्ड तथा आष्युमान कार्ड व 5000 रुपये चोरी कर खेतो की तरफ चले गये थे। पुनः रेकी करने तथा चोरी के सामान को चलते फिरते लोगो को बेचने के लिए आए थे एकान्त मे वैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी पुलिस ने पकड लिया। तीन चांदी की अंगूठी चलते फिरते राहगीरो को बेच दी थी। जिनका पैसा हमने खाने पीने मे खर्च कर दिया था तथा शेष बचे हुए सामान व 5000 रुपए आपस में बांट लिए थे। जिनमे कुछ पैसे खर्च हो गये बाकी शेष बचे हम लोगो के पास थे l

संदिग्ध परिस्थिति में छात्रा का झील में पड़ा मिला शव

फर्रूखाबाद l झील के पास संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा अलका शव मिलने से हड़कंप मच गया l थाना अमृतपुर क्षेत्र के कुठला झील में अमृतपुर के गांव भुवनपुर की रहने वाली थी छात्रा

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्रा के शव की शिनाख्त कराई l कक्षा 11 की 16 वर्षीय छात्रा अलका मृतका अपनी छोटी बहन के साथ पढ़ने गई थी l कुठला झील में पैर फिसलने से डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है l पुलिस ने मृत छात्रा का शव कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है l

सर्प दंश से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

फर्रूखाबाद l सांप के काटने से महिला की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया l परिवार के लोग जिला अस्पताल लोहिया में लेकर गए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया l

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ग्राम उगरपुर निवासी महिला रेनू पत्नी राज बहादुर उम्र 30 वर्ष तेल पिराई के लिए कमरे में रखी सरसों निकालने के लिए गई थी, तभी उसके हाथ में सांप ने काट लिया l इसके बाद महिला रेनू पत्नी राजबहादुर की हालत बिगड़ गई l

पति राजबहादुर परिजनों के साथ पत्नी को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने महिला रेनू को मृत घोषित कर दिया l मृतक महिला के देवर राजीव ने बताया की भाभी कमरे में रखी सरसों निकालने गई थी तभी सांप ने काट लिया था l महिला की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया l

नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद का नवनिर्मित भवन दरकने लगा

फर्रूखाबाद l नवनिर्मित भवन में दरारें पड़ने से हड़कंप मच गया है जबकि नगर पालिका परिषद को कार्यदायी संस्था ने अभी तक हैंडओवर नहीं किया है l

नवनिर्मित भवन हैंडोवर होने से पहले ही दीवारों में पड़ी दरारें पड़ ने लगी है l नगर पालिका परिषद वर्ष 1968 में बने जर्जर भवन के एक भाग को ध्वस्त कराकर नवनिर्माण कराया गया था lनगर पालिका ने 2.17 करोड़ की लागत से नवीन भवन निर्माण का टेंडर सीएनडीएस को ठेका दिया था l

मानक विहीन निर्माण के चलते नव निर्मित भवन में बड़ी दरारे पड़ी है l भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से नगर पालिका परिषद का नवनिर्मित भवन दरकने लगा है l नवनिर्मित भवन में कर्मचारियों ने गुणवत्ता विहीन खिड़कियों और शीशे व दरबाजे कमजोर की अधिकारियों को जानकारी दी गई थी l नवनिर्मित भवन में दरारें पड़ने से पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है l

डीएम ने वृक्षारोपण की रैंकिंग खराब होने पर जिला स्तरीय अधिकारियो को परनिंदा प्रविष्टि

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 20 जुलाई 2024 को हुये वृहद वृक्षारोपण के तहत लगाये गये पौधों की सुरक्षा व हरितमा वन एप द्वारा लगाये गए पौधों की जिओ टैगिंग की समीक्षा की गई।

समीक्षा में पाया गया कि जनपद में लगाये गये 98.06 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हो गई है, पुलिस विभाग के द्वारा लगाये गये पौधों में सिर्फ10 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हुई है, जिला विद्यालय निरीक्षक के 46 प्रतिशत व पी0 डव्लू0 डी0 के 61 प्रतिशत पौधों की जिओ टैगिंग हुई है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में 100 प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये व हर साइट की वृक्षारोपण पंजिका उपलब्ध कराये, जिस विभाग के कारण वृक्षारोपण में जनपद की रैंकिंग खराब होगी उसके जिलास्तरीय अधिकारी को विशेष परनिंदा प्रविष्टि दी जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अभियान चलाकर रोक लगाये, जनपद में गंगा के घाटों पर सफाई अभियान चलाने के लिये डी पी आर ओ , सभी ई ओ व सभी बी0डी0ओ0 को निर्देशित किया गया l डी पी आर ओ को को गंगा किनारे के गांवों में जनजागरूकता अभियान चलाकर मृत जानवरो के अवशेष व शवों को गंगा में प्रवाहित करने से लोगो को रोकने के लिये जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया, सभी प्राइवेट अस्पतालों में जैव चिकित्सा अवशिष्ट के डिस्पोजल की कोई व्यवस्था नही है सी एम ओ सभी को नोटिस जारी करे।

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एस0टी0पी0 की पाइप लाइन के लिये खोदी गई सड़को को 15 दिन में रीस्टोर करे अन्यथा एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी0एफ0ओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्र के परिजनों की खामोशी बनी रहस्य का विषय

अमृतपुर फर्रुखाबाद । बुधवार सुबह स्कूल की छात्रा की पानी में डूब कर मौत हो गई। ग्राम ताजपुर निवासी हरिकिशन की 16 वर्षीय पुत्री अलका देवी अमृतपुर के दयानंद इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। प्रतिदिन की भांति साइकिल द्वारा अपनी बहन मधु के साथ स्कूल जा रही थी।

अपने गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पर फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर कुठला झील के किनारे पुलिया के करीब गड्ढे में भरे पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। उसकी बहन वहां से भाग कर अपने घर गई और परिजनों को इसकी सूचना दी। मौके पर परिजन व राहगीरों के साथ सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। थाना पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर थाना प्रभारी मीनेष पचौरी चौकी प्रभारी विमल कुमार अपने अन्य साथियों के साथ पहुंच गए और जानकारी जुटाने में लग गए थाना।

अध्यक्ष ने बताया कि छात्रा की लाश पानी से निकली गई। साइकिल स्कूली बैग व चप्पल मौके पर मिली। परिजनों से जानकारी जुटायी गई तो कोई भी परिजन सही जानकारी देने को तैयार नहीं था। बहन भाई व पिता बातचीत करने के तरीके को घुमा रहे थे। पोस्टमार्टम कराने को भी तैयार नहीं हो रहे थे। जिससे लोगों के अंदर संदेह पनपने लगा। मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर कोई भी परिजन सही उत्तर देने को तैयार नहीं हुआ। सभी एक दूसरे को खामोश करने में लगे हुए थे। पुलिस ने भी छात्रा की मौत पर संदेह जताया। जबकि उसकी बहन का कहना था कि पैर फिसलने के कारण वह पानी में गिर गई और डूब गई। जबकि वहां से निकलते समय रोड की चौड़ाई काफी है और पानी की तरफ जाने का कोई कारण ही नहीं बनता। फिर पैर कैसे फिसला और छात्रा उस पानी तक कैसे पहुंची। अगर डूब गई थी तो उसकी बहन ने वहां से निकलने वाले राहगीरों को मदद के लिए क्यों नहीं पुकारा जैसे तमाम रहस्य मौत को संदिग्ध बनाते हैं।

गांव के ग्रामीणों ने भी दबी जुबान छात्रा की मौत पर उंगली उठाने का काम किया। पुलिस भी छात्रा की मौत को हल्के में नहीं ले रही है। जांच प्रक्रिया में तेजी लाते हुए पुलिस इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए बेताब दिखाई दी।छात्रा की मौत का कारण कोई भी हो देखने वाला प्रत्येक व्यक्ति अचंभित हो जाता है। फिलहाल समय के घटना चक्र के अनुसार पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस रहस्य से पर्दा उठाने में कामयाब जरूर हो जाएगी।