रविन्द्र राय पहुंचे बोकारो की प्रेस वार्ता
राज्य मे राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है,यह भाजपा के परिवर्तन यात्रा के रथ को स्वागत करने से प्रतीत होता है. यह बात आज बोकारो परिसदन में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद सह परिवर्तन यात्रा के प्रमंडलीय प्रभारी डॉ रविंद्र राय ने कहीं. उन्होंने कहा की रथ के स्वागत मे जो जनता की भिंड उमड़ रही है, उससे साबित हो गया है कि वर्तमान सरकार से जनता मुक्ति चाहती है. उन्होंने कहा कि ,झारखण्ड को मजबूत करने के लिए भाजपा ही बिकल्प है. चूंकि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई जी के सपनों का झारखण्ड बनाना है.उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का मतलब है झारखंड का भविष्य बदलना.उन्होंने कहा कि हम जो जनता से वादा करेंगें उसे पूरा करेंगें.राज्य के जनता का वर्तमान सरकार से भरोसा टूट रहा है चूंकि मुख्यमंत्री, इस राज्य के मंत्री जेल जा रहे है, वह किसलिए सब लोग जानते है.उन्होंने कहा आज हत्याएं हो रही है, हम न्यायलय पर ऊँगली नहीं उठाते है लेकिन उसके एक पार्ट और है उस सिस्टम को दोषी मानते है.प्रेसवार्ता मे विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ,भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय समेत कई नेता मौजूद थे.
Sep 26 2024, 16:09