sksingh988962

Sep 26 2024, 10:27

नगरा के अटेवा अध्यक्ष का 26सिंतबर के पुरानी पेंशन आक्रोश रैली के लिए शिक्षक शिक्षका के नाम संदेश
संजीव सिंह  बलिया। अटेवा नगरा के अध्यक्ष   राकेश कुमार सिंह का अपील सम्मानित साथियों ! मौके बार बार नहीं आते समय दुबारा लौटकर नहीं आता... Nps/Ups अच्छी नहीं है तो नहीं है, यह हमें अपनी जोरदार उपस्थिति से बताना होगा। बलिया ने हमेशा इतिहास में सभी आंदोलनों का दिशा निर्धारण किया है इस बार भी आपके और जनपद के सम्मानित संगठनों के सहयोग से हम इतिहास रचने जा रहे हैं। आज क्रांति दिवस है इतिहास में अपना नाम भी दर्ज जरूर होना चाहिए, निजी कार्यों से एक दिन की मुक्ति पाकर अपने हक पुरानी पेंशन व पूंजीवादी व्यवस्था के विरोध में पेंशन आक्रोश मार्च का हिस्सा जरूर बने। तो आइए मिलते है आक्रोश रैली में 2 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी अपनी बाइक  अवश्य लेकर आवें।

sksingh988962

Sep 26 2024, 09:42

बलिया के बेसिक शिक्षा में कार्यरत रसोईयो का मानदेय भुगतान के लिए BSA मनीष कुमार सिंह ने दी जानकारी

संजीव सिंह बलिया।जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन स्कूलों में कार्यरत रसोईयो के लिए अच्छी खबर है।शासन स्तर से रसोईया मानदेय माह अगस्त 2024 तक  जनपद को प्राप्त हो गया है, जिसका भुगतान एक सप्ताह के भीतर रसोइयों के निजी खाते में कर दिया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि रसोईयों के मानदेय भुगतान की पत्रावली तैयार कर ली गई है। एक सप्ताह के अंदर भुगतान रसोइयों के निजी खाते में कर दिया जायेगा। बीएसए ने बताया कि एक माह के मानदेय भुगतान का जिलाधिकारी से अनुमोदन प्राप्त हो गया है, जिसे 26 सितम्बर को रसोईयों के खाते में अंतरण कर दिया जायेगा।

sksingh988962

Sep 26 2024, 06:43

नगरा नगर पंचायत कार्यालय पर ईओ और अध्यक्ष के खिलाफ नौ सूत्रीय मांग पत्र को लेकर सभासदों के धरना प्रदर्शन को रसड़ा SDM के हस्तक्षेप समाप्त
नगरा कार्यालय पर ईओ और अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।नगर नगरा पंचायत तर लगातार तीसरे दिन धरना-प्रदर्शन कर रहे सभासदों के धरने को रसड़ा SDM संजय कुशवाहा के हस्तक्षेप से SDM ने कराये धरना समाप्त ।

sksingh988962

Sep 25 2024, 22:17

बलिया: गरीब सेवा संस्थान द्वारा दी गयी पर्यावरण की जानकारी ,डायट प्राचार्य रहे मुख्य अतिथि

संजीव सिंह बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय सोनापाली पर डायट प्राचार्य शिवम् पांडेय का खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर पी सिंह विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने माला पहनाकर अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।सामाजिक गरीब सेवा संस्थान विद्यालय द्वारा गठित इको क्लब में चयनित बच्चे नित्या, रोजी,सुहानी,मंठू ठाकुर को डायट प्राचार्य ने सम्मानित किया। इको क्लब के अध्यक्ष ओमदेव शर्मा को डायट प्राचार्य शिवम पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए इको क्लब के कप्तान ओमदेव को पौधा दिये । विद्यालय के सभी बच्चों को कापी वितरण किया गया। इको क्लब के बारे में डायट प्राचार्य ने कहा कि पर्यावरण शिक्षा गतिविधियों का केंद्र होता है। जो ECO club के सदस्यों (छात्र-छात्रों ) में उनके समझ और कौशल को बढ़ाकर उन्हें अपने आसपास के पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाता है। इको क्लब भावी पीढ़ी के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इको क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताना और उन्हें जागरूक करना है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल में इको क्लब (ECO club in School) का गठन किया गया है। इसके तहत पेड़ लगाना , स्वच्छता अभियान , प्राकृतिक संरक्षण, बागवानी के प्रति बच्चों को जोड़ना ।पर्यावरण सुधार के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों के बीच पर्यावरण जागरूकता पैदा करना और उनमें पर्यावरण मित्रता और पर्यावरण संरक्षण की संस्कृति विकसित करना। इस मौके पर डायट प्रवक्ता अविनाश सिंह , खण्ड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह, गरीब सेवा संस्थान के अध्यक्ष अनुराग तिवारी , पर्यावरण विद् एआरपी शैलेन्द्र यादव ,एआरपी दयाशंकर ,आलोक कुमार, सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा,बच्चा लाल संजीव कुमार सिंह ,राकेश कुमार सिंह , जमाल अख्तर, संजय चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।

sksingh988962

Sep 25 2024, 15:54

पोक्सो एक्ट के नफर अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास*एवं ₹20000 जुर्माना*
संजीव सिंह बलिया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप पाक्सो एक्ट के मामले में मा0 न्यायालय विशेष न्यायधीश (पास्को एक्ट) बलिया द्वारा दोषी करार देते हुए 01 नफर अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास व 22,000/- रू0 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।* दिनांक 23.09.2024 को बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के प्रभावी पैरवी से थाना गड़वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 232/2020 धारा 376,354क,506 भा0द0सं0 व 11(4)/12,3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में आरोपित 01 नफर अभियुक्त 1. अजय चौहान पुत्र स्व0 बैजनाथ चौहान निवासी छोटी हथौड़ी, थाना गड़वार जनपद बलिया को मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जनपद बलिया द्वारा- पास्को एक्ट धारा 4 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्त को 12 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 20,000/-रू0 से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना पड़ेगा ।* *धारा 506 भा0दं0सं0 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्त को 01 वर्ष सश्रम कारावास तथा 2,000/-रू0 से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना पड़ेगा ।

sksingh988962

Sep 25 2024, 15:44

भारतीय स्टेट बैंक नगरा में बलिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह को शाखा प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र से किए सम्मानित
भारतीय स्टेट बैंक नगरा में बलिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह को शाखा प्रबंधक ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र से किए सम्मानित

sksingh988962

Sep 25 2024, 11:41

जमालपुर की बिटिया राज्यपाल के हाथों सम्मानित; गांव में जश्न का माहौल
संजीव सिंह बलिया।जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चकिया पंचायत के जमालपुर निवासी खुशी वर्मा को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।खुशी की इस उपलब्धि से उनके परिवार में जश्न का माहौल है. गांव के लोग बधाई देने के लिए खुशी के घर पर पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले गांव का नाम किसी ने इस तरह रोशन नहीं किया था. कुलाधिपति के हाथों गोल्ड मेडल पाने वाली खुशी ने कहा कि मेडल मिलना मेरे लिए एक सपने जैसा है, मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी. बताती है कि आगे पीएचडी करना है और असिस्टेंट प्रफेसर बनने का मेरा सपना है.। श्री सुदिष्ट बाबा पीजी कॉलेज सुदिष्ट पुरी की सत्र 2023-24 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जन नायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की एम ए मनोविज्ञान की श्रेष्ठता सूची में जमालपुर निवासी खुशी वर्मा जिन्होंने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है खुशी आर्मी के रिटायर्ड विनोद वर्मा की बेटी हैं. उन्होंने बिना ट्यूशन या कोचिंग के विश्वविद्यालय में एम ए मनोविज्ञान में टॉप कर अपने माता-पिता, कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया है. उनके इस उपलब्धि ने उन्हें अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना दिया है.

sksingh988962

Sep 25 2024, 10:43

शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह गिरफ्तार, शिक्षकों के दबाब के आगे झुकी बैरिया पुलिस

संजीव सिंह  बलिया।बैरिया:उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन बलिया के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह को बैरिया पुलिस ने राज्यपाल के कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने की आशंका में मंगलवार की सुबह हिरासत में ले लिया। हालांकि शिक्षकों के भारी दबाब के बाद पुलिस ने शाम को उन्हें छोड़ दिया।मंगलवार को चंद्रशेखर विश्विद्यालय का छठवां दीक्षान्त समारोह कलक्ट्रेट परिसर स्थित गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित हुआ।इसमे राज्यपाल और विवि की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुँची थी।जिला प्रशासन को आशंका था कि शिक्षा मित्र संघ कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न कर सकता है।एहतियात बरतने के लिए प्रशासन ने उन्हें घर के गिरफ्तार कर थाने पर बैठा दिया।थी।इसकी सूचना पर शिक्षक व शिक्षामित्र आक्रोशित हो गए। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह अपने साथ सैकड़ों शिक्षकों के साथ थाने में जम गए।उन्होंने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।हालांकि शिक्षकों के भारी दबाब को देखते हुए बैरिया पुलिस ने शाम तक पंकज सिंह को छोड़ दिया।थाने पर प्राशिसं के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह, अखिलेश पांडे, भारत गुप्त, संजय कुमार, राजेश पांडे, सत्येंद्र सिंह, सुखदेव पांडे, धीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, वीरेंद्र, संतोष वर्मा, रंजीत वर्मा, अमरजीत सिंह, दीपू सिंह, मंटू मिश्रा,गुप्तेश्वर सिंह, रमेश पांडे, आनंद सिंह, अनिल यादव आदि थाने पहुंच गए। पंकज सिंह को हिरासत में लेने की वजह पूछी।

sksingh988962

Sep 25 2024, 10:34

बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक ने सड़कों के किनारे पाइप डालकर छोड़ दिए ठेकेदार की घोर लापरवाही से सड़के क्षतिग्रस्त मुख्यमंत्री से की शिकायत
संजीव सिंह बलिया नगरा :भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ को  रजिस्ट्री पत्र भेजकर जल जीवन मिशन योजना के तहत ठेकेदारों द्वारा खोदे गए सड़कों की मरम्मत नहीं कराए जाने की शिकायत की है। जिला संयोजक ने बताया कि पूरे जिले के समस्त गांव-गांव की पक्की सड़को के किनारे पाइप डाल दिया गया है, किंतु सड़क का मरम्मत नहीं होने से सड़के जगह-जगह धंस कर खराब हो गई हैं. बार-बार ठेकेदारों से कहने के बाद भी अब तक सड़कों का मरम्मत नहीं कराया गया. जिससे आमजनमानस में आक्रोश है ।उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है

sksingh988962

Sep 25 2024, 09:23

कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही योगी सरकार
संजीव सिंह  बलिया। लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 'जिज्ञासा आधारित शिक्षा' को प्रोत्साहित करने की पहल की है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत इन कक्षाओं के छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, प्रयोग के विविध अवसर प्रदान करने और विज्ञान की प्रक्रियाओं व विधियों की सम्यक समझ विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतियोगिताओं के माध्यम से हो रहा है चयन सितंबर माह में चल रहे 'राष्ट्रीय आविष्कार अभियान' के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का चयन किया जा रहा है। चयनित छात्रों को विकास खंड और जनपद स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।होनहार छात्रों के चयन के लिए क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में तर्कशीलता, टीम वर्क, प्रतिस्पर्धात्मक भावना, आत्मविश्वास को बढ़ावा देने और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।सितंबर माह के तीसरे शनिवार को आयोजित विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के छात्रों को भाग लेने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन चयनित छात्रों की सूची विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है। चौथे शनिवार को ब्लॉक स्तर पर होगी परीक्षा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रों की परीक्षा सितंबर माह के चौथे शनिवार को ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से चयनित तीन छात्रों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। दो चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता के पहले चरण में विकास खंड के सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 3-3 छात्र शामिल होंगे। 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्रों को अंतिम चरण के लिए चुना जाएगा। इन 25 छात्रों को 5-5 के समूहों में विभाजित किया जाएगा और वे विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अंतिम चरण में विजेता टीम को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।