रविन्द्र राय पहुंचे बोकारो की प्रेस वार्ता
राज्य मे राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है,यह भाजपा के परिवर्तन यात्रा के रथ को स्वागत करने से प्रतीत होता है. यह बात आज बोकारो परिसदन में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद सह परिवर्तन यात्रा के प्रमंडलीय प्रभारी डॉ रविंद्र राय ने कहीं. उन्होंने कहा की रथ के स्वागत मे जो जनता की भिंड उमड़ रही है, उससे साबित हो गया है कि वर्तमान सरकार से जनता मुक्ति चाहती है. उन्होंने कहा कि ,झारखण्ड को मजबूत करने के लिए भाजपा ही बिकल्प है. चूंकि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई जी के सपनों का झारखण्ड बनाना है.उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का मतलब है झारखंड का भविष्य बदलना.उन्होंने कहा कि हम जो जनता से वादा करेंगें उसे पूरा करेंगें.राज्य के जनता का वर्तमान सरकार से भरोसा टूट रहा है चूंकि मुख्यमंत्री, इस राज्य के मंत्री जेल जा रहे है, वह किसलिए सब लोग जानते है.उन्होंने कहा आज हत्याएं हो रही है, हम न्यायलय पर ऊँगली नहीं उठाते है लेकिन उसके एक पार्ट और है उस सिस्टम को दोषी मानते है.प्रेसवार्ता मे विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ,भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय समेत कई नेता मौजूद थे.

राज्य मे राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है,यह भाजपा के परिवर्तन यात्रा के रथ को स्वागत करने से प्रतीत होता है. यह बात आज बोकारो परिसदन में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद सह परिवर्तन यात्रा के प्रमंडलीय प्रभारी डॉ रविंद्र राय ने कहीं. उन्होंने कहा की रथ के स्वागत मे जो जनता की भिंड उमड़ रही है, उससे साबित हो गया है कि वर्तमान सरकार से जनता मुक्ति चाहती है. उन्होंने कहा कि ,झारखण्ड को मजबूत करने के लिए भाजपा ही बिकल्प है. चूंकि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई जी के सपनों का झारखण्ड बनाना है.उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा का मतलब है झारखंड का भविष्य बदलना.उन्होंने कहा कि हम जो जनता से वादा करेंगें उसे पूरा करेंगें.राज्य के जनता का वर्तमान सरकार से भरोसा टूट रहा है चूंकि मुख्यमंत्री, इस राज्य के मंत्री जेल जा रहे है, वह किसलिए सब लोग जानते है.उन्होंने कहा आज हत्याएं हो रही है, हम न्यायलय पर ऊँगली नहीं उठाते है लेकिन उसके एक पार्ट और है उस सिस्टम को दोषी मानते है.प्रेसवार्ता मे विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ,भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय समेत कई नेता मौजूद थे.

भारतीय जनता पार्टी के बोकारो विधायक सह मुख्य सचेतक बिरची नारायण के आवासीय कार्यालय मे स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गईं. जयंती कार्यक्रम मे पूर्व सांसद सह परिवर्तन यात्रा के प्रमण्डलीय प्रभारी रविंद्र राय भी शामिल हुए. उन्होंने कहा की स्वर्गीय उपाध्याय जी द्वारा बताये गये रास्ते पर चलने वाले हम राही है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बताये गये आदर्शो पर चलने वाले है,उनके सपने को साकार करने के लिए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हुए भारत का विकास के लिए संकल्पित है, चूंकि विकास के इंतजार मे अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की उन्होंने चिंता की थी.इसलिए हमारे लिए वे प्रेणास्रोत है.
गुप्त सूचना पर उपायुक्त बोकारो विजया जाधव के निर्देश एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्ग दर्शन में मंगलवार देर रात जिला उत्पाद टीम ने चीरा चास थाना अंतर्गत नन्दुस्थान इलाके में छापेमारी कर मिनी अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उभ्देदन किया है। मौके से भारी मात्रा में अवैध और नकली शराब बनाने वाली एवं पैक करने की कई सामग्री जब्त की गई है।टीम ने मौके से 1500 लीटर स्पिरिट, 735 लीटर विदेशी शराब, 1500 पीस शराब की खाली बोतल, 220 पीस शराब की खाली पेट बोटल, विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन और स्टीकर, पंचिंग मशीन एक पीस एवं कारामेल आदि बरामद किया है।छापामारी के क्रम में फरार अभियुक्त पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है। बुधवार सुबह उपायुक्त विजय जाधव ने मिनी फैक्ट्री स्थल का जायजा लिया। उनके साथ अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर उपस्थित थे। उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद उमाशंकर सिंह से मामले की विस्तृत जानकारी ली। जब्त सामग्रियों के संबंध में पूछा। सहायक उत्पाद आयुक्त को जिले में लगातार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, सतत छापेमारी अभियान चलाने को कहा।
#वीडियो शेयर कर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार
बोकारो मे आज स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की 101 वीं जयंती मनाई जा रही है. बोकारो के एयरपोर्ट के समीप अवस्थित बिनोद बिहारी के प्रतिमा पर आजसू के नेताओं ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करने वालों मे आजसू के नेता सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बोकारो पहुंचे, जहां उन्होंने माल्यार्पण किया.उन्होंने कहा की स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो ने झारखण्ड के विकास के लिए जो किया वह अविस्मरणीय है. उनके पदचिंन्हो पर चलकर राज्य को तरक्की के मार्ग पर लाया जा सकता है.उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी महतो झारखंड के जन्मदाता है,उन्होंने नारा दिया था पढ़ो और लड़ो का, आज उसी का परिणाम है कि राज्य अस्तित्व मे है, इसलिय हम लोग उनके बताये गये रास्ते पर चलने का काम करते है. उन्होंने मईया योजना पर पूछे गये सवाल पर कहा कि सरकार पहले घोषणा पत्रों पर अमल करें ।
ास (बोकारो)डेस्क :बोकारो मे आज स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की 101 वीं जयंती मनाई जा रही है. बोकारो के एयरपोर्ट के समीप अवस्थित बिनोद बिहारी के प्रतिमा पर विभिन्न दलों के लोगों ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करने वालों मे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, जद (यू )समेत अन्य दलों के लोग शामिल है. नेताओं ने माल्यार्पण करने के बाद उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया. नेताओं ने कहा कि उन्होंने झारखंड के लिए आजीवन संघर्ष किया, आज उनके अधूरे सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को निर्वहन करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बाइट 1.मंटू यादव अध्यक्ष, महानगर, झामुमो बाइट 2. नेता, जदयू

Sep 26 2024, 07:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.5k