एनिमेशन के शीर्ष सम्मेलन में वेकटून स्टूडियो को मिला स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट पुरस्कार
धनबाद:देश-विदेश के कई स्थानों से शीर्ष सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंचे। एनिमेशन के एक ऐतिहासिक शीर्ष सम्मेलन का साक्षी बना मुंबई का ई केवेशन सेंटर। इस शीर्ष सम्मेलन में वेकटून स्टूडियो ने सोनी य़ा के सहयोग से 'हनी बानी का झोलमोल' के लिए बेस्ट स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट पुरस्कार जीता और एनिमेशन एंड मोर समिट 2024 के लिए सफलता प्राप्त की। दो दिन के इस सम्मेलन में हजारों एनिमेटर और एनिमेशन प्रेमी उपस्थित थे। एनिमेशन एंड मोर समिट 2024 का थीम था एनिमेशन कम आउट ट्रैप्स और इसने भारतीय एनिमेशन उद्योग की स्थिरता और आकर्षक वृद्धि का जश्न मनाया। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और बिल्डन क्षेत्र की चुनौतियों के बीच भी समिट ने फीचर फिल्म, विज्ञापन, सीरीज और शॉर्ट फिल्म के तहत कई एनिमेटेड प्रोजेक्ट्स पर प्रकाश डाला। यह भारत के एनिमेशन क्षेत्र में निरंतर विकसित हो रहे सृजनात्मक उत्थान को उजागर करता है।
इस वर्ष एनिमेशन के शीर्ष सम्मेलन में कई नामी कंपनियों द्वारा प्रेरित किया गया था। इनमें ग्रीन गोल्ड एनिमेशन, ऑटोडेस्क इंडिया, साक, 44 पिक्चर असेंबलेज, जेबू एनिमेशन, डीएनजी एनिमेशन, सोनी य़ा, वेकटून स्टूडियो,
वॉककम, रीलसेंस एनिमेशन, पॉवरकिड्स एंटरटेनमेंट, टून्स मीडिया ग्रुप, हाईटेक एनिमेशन, टेक्निकलर ग्रुप और ग्राफिटी मल्टीमीडिया शामिल थे।इस एनिमेशन शीर्ष सम्मेलन में मुख्यतः हाईटेक एनिमेशन की वृद्धि रही, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म और ब्रॉडकास्टरों से काफी निवेश द्वारा संचालित थी। भारतीय एनिमेशन,
ऐतिहासिक रूप से बच्चों के लिए सामग्री के रूप में मानी जाती थी, अब व्यापक दर्शकों को पूरा करने के लिए तेजी से विकसित हो रही है।
सम्मेलन में उपस्थित
एनिमेटरों ने कहा कि प्रमुख फिल्म निर्माता एस एस राजामौली ने एनिमेटेड सीरीज के माध्यम से बाहुबली फिल्म के अपने सिनेमैटिक ब्रह्मांड को विस्तार दिया है। इस सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित वेकटून स्टूडियो के सीईओ निलय कांती विश्वास ने परिवर्तित एनिमेशन परिदृश्य के बारे में मूल्यवान बयान दिए। उन्होंने कहा कि सोनी य़ा के सहयोग से वेकटून स्टूडियो शीर्ष सम्मान पाने के लिए गर्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने और कहा कि एनिमेशन एंड मोर समिट 2024 में वेकटून स्टूडियो की पहचान केवल भारतीय एनिमेशन के उनके उल्लेखनीय योगदान को नहीं दर्शाती, बल्कि आधुनिक कहानी कहने में हास्य, सृजनात्मकता औरतकनीकी नवाचार की बढ़ती भूमिका को भी उजागर करती है।
निलय बाबू ने सम्मेलन के बारे में और कहा कि भारतीय एनिमेशन उद्योग अपने दायरे का विस्तार कर रहा है। और इस वर्ष के शीर्ष सम्मेलन ने मनोरंजन क्षेत्र में एनिमेशन के बढ़ते प्रभाव को मजबूत किया है।इस सम्मेलन में वेकटून के निलय बाबू के अलावा डीएनजी एनिमेशन के क्रिएटिव डायरेक्टर फिलिपी ग्लुकमैन और मैक्सन के सीईओ डेविड मैकगैबरन ने भी भाषण दिया।
जे पी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मना वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे
धनबाद: बाईपास बलियापुर रोड कोला कुसमा  मंझलाडीह सरायढेला स्थित  जे पी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट के छात्र-छात्राओं एवं प्रोफेसर के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।इस अवसर पर चेयरमैन प्रदीप मंडल ने कहा कि फार्मासिस्ट रोगियों की देखभाल और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए विशेषता प्रदान करने के अलावा जांच परीक्षण और सहायक उत्पादों सहित आवश्यक दवाओं और चिकित्सा तक पहुंच सुनिश्चित करते हैं।  फार्मासिस्ट हॉस्पिटल के अभिन्न अंग होते है वे स्वस्थ से जुडी सलाह और और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए संपर्क का शुरुआती केंद्र होते हैं साथ ही  अलग-अलग तरीकों से हमारी आबादी के स्वास्थ्य की जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाते है इसके मद्देनजर फार्मासिस्ट का कोर्स  सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के साथ साथ सामाजिक दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है।जेपी कॉलेज ऑफ़ फार्मासिस्ट के सारे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाए। प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने कहा मरीजों के स्वास्थ को सुरक्षित रखने  के कोर्स को एकाग्रता से अध्यन हेतु उनका हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से जे पी कॉलेज में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाया जा रहा है ताकि वे अपने फार्मासिस्ट के कोर्स के महत्व को  बारीकी से समझ सके। छात्राओं के बीच वर्ड वर्ल्ड फार्मासिस्ट सेलिब्रेशन पे जेपी कॉलेज ऑफ़ फार्मासिस्ट के अध्यक्ष प्रदीप मंडल, मैनेजिंग डायरेक्टर  नित्यानंद मंडल,कॉलेज डायरेक्टर किमी नित्यानन्द मंडल,प्रिंसिपल नीलम, प्रोफेसर गोपाल पासवान, श्याम, सोवना भट्टाचार्य प्रियंका उपस्थित थे।
सैकड़ो युवकों ने थामा कांग्रेस का दामन, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने का लिया संकल्प।
धनबाद: सोमवार को बेकारबांध वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस का बूथ कमेटी के अभियान को मजबूत के संदर्भ में धनबाद नगर कांग्रेस  अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के नेतृत्व में  सैंकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने सभी को माला पहना कर सदस्यता ग्रहण कराया श्री सिंह ने अपने संबोधन में मोदी पर तंज कसते हुए कहा 100 कडोड़ के हेलीकॉप्टर में उड़ कर 5 करोड की बी एम डबलू कार में चल कर लाखों रूपए के पंडाल में खड़े हो कर कहते हैं की मैं फकीर हुं, जब फकीर ऐसे होते हैं तो, अमीर कैसे होते हैं,, ये जानना चाहता हूं,, इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी  वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवनीत नीरज, दिनेश सिंह, शशि यादव समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मिर्तुञ्जय सिंह ने किया,,इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ने वार्ड नंबर 20 के मनोनीत वार्ड अध्यक्ष गोलू यादव और उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह को माला पहनकर स्वागत किया गया। भूत कमेटी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं ने कहा इस बार  आगामी धनबाद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा।
धनबाद रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल प्रतियोगिता इलेक्ट्रिक ओ पी ने 5--0 से कमर्शियल टीम को किया पराजित।
धनबाद:रेलवे स्टेडियम में खेले गए पहला मैच में इलेक्ट्रिक ओ पी ने 5--0 से कमर्शियल टीम को पराजित किया। इलेक्ट्रिक ओपी के आलोक राज दो गोल, बी एस हेंब्रम दो गोल, राजू मंडल एक गोल किए।दूसरा मैच मैं कैरज एंड वैगन पेनल्टी ने शूटआउट (ट्राई बेकर) में 3--0 से एस एंड टी टीम को पराजित किया। कैरिज एंड वैगन के सी एम झा, राकेश टुडू, विनय सिंह ने गोल किया।तीसरा मैच में पर्सनल की टीम ने 6--0 से टीआरएस गोमो को पराजित किया पर्सनल के हरमंदीप तीन गोल लवदीप दो गोल एवं उमेश कुमार एक गोल किया।अंतिम मैच में इंजीनियरिंग बनाम आरपीएफ की मैच 1--1 गोल की बराबरी पर समाप्त होने के बाद पेनल्टी शूटआउट (टाई ब्रेकर) में आरपीएफ की टीम 4--2 गोल से इंजीनियरिंग टीम को पराजित किया। आरपीएफ के अवनी सिंह, संजीव सिंह चुरका मरांडी व बिट्टू कुमार ने गोल किया। इंजीनियरिंग टीम के मनसा राम हेंब्रम एवं नागेश्वर कुमार ने गोल किया। इस अवसर मैदान में सीनियर डीएसटीइ गौतम गुप्ता, सीनियर डीएइएन टु आशीष कुमार, डी वाइ.सीइ कंस्ट्रक्शन मनीष कुमार उपस्थित थे निर्णायक की भूमिका संजय हेंब्रम, सुदन लाल सोरेन, चिंटू हाजरा, जेवियर टुडु, धनपति पांडे ने निभाया।
जरूरतमंदों के लिए मदद एवं जागरूकता अभियान जारी रहेगा: रेनू कौशल
धनबाद:इनर व्हील ऑफ माइलस्टोन धनबाद का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद का अभियान निरंतर जारी रहेगा। क्लब की कोषाध्यक्ष रेनू कौशल ने बताया इनर व्हील का माइलस्टोन धनबाद जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यक्रम क्लब के सभी सदस्याओं की सक्रियता से कर रही है साथ ही  क्लब छात्राओं महिलाओं में शिक्षा स्वास्थ के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में शामिल है। असहाय अनाथ वृद्धजनों  एवं दिव्यांगों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है इसी क्रम में उम्मीद की किरण फ्री कैंप का आर्टिफिशियल लिंब डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम में रोटरी क्लब के साथ क्लब का जैन मिलन जोड़ा फाटक में जॉइंट प्रोजेक्ट हुआ जिसमें क्लब की सदस्याओं द्वारा आठ लिंब डोनेट किया गया जिसमें रश्मि सहाय चार लिंब, रेनू कौशल दो लिंब, ऋतु श्रीवास्तवा और सिम्मी टंडन ने एक एक लिंब डोनेट किया। क्लब की उपाध्यक्ष लीना झा ने बताया कि इनर व्हील का माइलस्टोन धनबाद का जल्द ही शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के सुविधाओं के लिए विभिन्न  प्रोजेक्ट एवं कार्यक्रम किया जाएगा।
नंदलाल बरनवाल ऑल इंडिया लियाफी ईस्ट सेंट्रल जोन उपाध्यक्ष मनोनीत
धनबाद:ऑल इंडिया लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार कमल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार जोनल अध्यक्ष आर एन देव जोनल सचिव प्रताप चंद्र महंती एवं हजारीबाग मंडलीय परिषद के अनुशंसा पर  हजारीबाग मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद बरनवाल को ई सी जेड का जोनल उपाध्यक्ष नवनिर्वाचित हुए।श्री नयन ने कहा कि नंदलाल प्रसाद बर्णवाल एक कर्मठ एवं जुझारू पदाधिकारी के रूप में हजारीबाग मंडल  में जाने जाते है।इनके आने से ईस्ट सेंट्रल ज़ोन का संगठन काफी मजबूत होगा।एक जानकारी के अनुसार बतादें की श्री बर्णवाल मिर्दुभाषी के साथ साथ सभी अभिकार्त्ताओं को एक सूत्र में पिरो कर चलने वाले है।उनके चयनित होने पर हजारीबाग मंडल के अध्यक्ष रतन सिंह महासचिव अनीश सिंह संयुक्त  सचिव कामेश्वर साव,निरंजन महतो एस एस सेल इंचार्ज मनोज गुप्ता ने बधाई दी है।
समाजसेवी उदय प्रताप सिंह लड़ेंगे धनबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव, देंगे सभी दिगजो को टक्कर।
धनबाद:समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने मंगलवार को घोषणा की है कि वे  आगामी धनबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन किस पार्टी से लड़ेंगे या निर्दलीय लड़ेंगे, इसका खुलासा बहुत ही जल्द उनके द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता  में मीडिया के माध्यम से धनबाद वासियों को वे बताएंगे।पूर्व में कई हिंदू संस्थाओं  एवं  श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष रह चुके समाजसेवी  उदय प्रताप सिंह धनबाद में अपने विभिन्न सामाजिक धार्मिक  कार्यों से जाने जाते हैं। उदय प्रताप सिंह कट्टर हिंदुत्व विचारधारा के हैं और धनबाद समेत अन्य जिलों में इन्होंने सैकड़ों धार्मिक आयोजन किया है। उन्होंने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि धनबाद विधानसभा के क्षेत्र वोटर चुनाव में मुझे भारी बहुमत से समर्थन देकर जिताएंगे।
पुलिस लाइन के सैकड़ो युवाओं ने थामा जेबीकेएसएस का दामन
धनबाद: पुलिस लाइन, मायरा पाड़ा में मंगलवार को जेबीकेएसएस  के जिलाध्यक्ष शक्ति महतो, नगर सचिव अजीत महतो व नगर अध्यक्ष विक्रम महतो की उपस्थिति में सैकड़ो  युवकों ने जेबीकेएसएस के सुप्रीमो जयराम महतो में आस्था वयक्त करते हुए थामा दामन।कार्यक्रम में जयदेब रूज, तपन दे, समीर दत्ता कानू बाराट दसरथ मोदक,उज्जवल रूज,राकेश बाउरी, अभिनाश दे, अमर दे, अमित रूज, सागर बराट, प्रदीप रूज, कुशाल रक्षित,पिंटू रूज, कौशिक दत्ता, रंजित रूज, राहुल रूज समेत अन्य युवा थे।
धनबाद के बापी घोषाल बने झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के अध्यक्ष
धनबाद : झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल का आम चुनाव सोमवार को फोकस क्लब एवं रिजार्ट रिंग रोड दलदली चौक रांची में हुआ। इसमें झारखंड के 16 जिलों के फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। चुनाव कमेटी के प्रमुख विनोद सोनी के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। धनबाद के बापी घोषाल अध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही उपाध्यक्ष शिवराम गुप्ता, सचिव उपेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, सहसचिव रूपेश कुमार और 16 जिलों से एक-एक कुल 16 कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया। आपको बता दें घोषाल फोटोग्राफी इंडस्ट्रीज के एक चर्चित व्यक्ति हैं। कुशल संगठनकर्ता एवं लाखो फोटोग्राफर्स के प्रेरणास्त्रोत हैं।इस अवसर पर बापी घोषाल ने कहा कि 16 जिलों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी संगठन अपना विस्तार करेगी और प्रत्येक जिले में अपने भवन के लिए संसद और विधायक को मांग पत्र सौंपेगी। उपाध्यक्ष शिवराम गुप्ता ने कहा कि फोटोग्राफरो को नवीनतम तकनीक से अवगत कराने के लिए नियमित तौर पर कार्यशाला और अपने भवन की जरूरत को पूरा करने के लिए संगठन काम करेगी। सचिव उपेंद्र कुमार ने कहा सेंट्रल से जुड़े 16 जिला के सारे फोटोग्राफरों को  मिलजुल कर के काम करना है।
धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे राज्यपाल जिला प्रशासन ने किया गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित
धनबाद:झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार‌ मंगलवार की दोपहर दुमका से रांची जाने के क्रम में धनबाद पहुंचे।इस मौके पर राज्यपाल को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल के सर्किट हाउस पहुंचने पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद राज्यपाल रांची के लिए प्रस्थान कर गए। मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीएसपी ट्रैफिक अरविन्द कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, एनडीसी दीपक कुमार दुबे, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राम कुमार सिंह, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।