अघोषित बिजली कटौती बनी परेशानी का सबक, उपभोक्ताओ में नाराजगी
रायबरेली। बरसात के बाद बदले मौसम के मिजाज ने एक बार फिर बिजली की डिमांड बढ़ा दी है।जिसके कारण अब अघोषित कटौती का दौरा फिर शुरू हो गया है।दिन-रात हो रही है अघोषित कटौती से लोग परेशान वहीं बिजली न मिल पाने के कारण भी धान की फसल भी सूख रही है।
सितंबर महीने में गर्मी व उमस के कारण लोगों का पसीना निकल रहा है तो वही अघोषित कटौती भी बढ़ गई है। बिजली आने और जाने का कोई समय निश्चित नहीं है।
बिजली न मिलने के कारण किसने की धान की फसल भी सूख रही है। किसान राम अवतार चंद्र मोहन, विनय कुमार,जगदीश कृष्ण कुमार ने बताया कि इस समय दिन में 2 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है।वही जो बिजली आती भी है वह लो वोल्टेज तथा ट्रिपिंग के साथ लोकल फाल्ट में समाप्त हो जाती वही हाल रात का भी बना हुआ है।
क्या बोले जिम्मेदार
ट्रांसमिशन से जितनी बिजली मिल रही है व रोस्टर के अनुसार दी जा रही। लोकल फाल्ट जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गये है।
विवेक कुमार सिंह,अधीक्षण अभियंता
Sep 25 2024, 19:50