ग्रामीणों ने कोटे का राशन बेचने की जिलाधिकारी से की शिकायत
रायबरेली। दीनशाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के घूरी ग्राम पंचायत में कोटेदार के सरकारी राशन बेचने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है।
रविवार को दीनशाह गौरा विकास खंड के घूरी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान होरीलाल चलाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है की रविवार की दोपहर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से गरीबों का राशन पिकअप में भरवा कर बेंच दिया गया।
जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की हर यूनिट पर घटतौली की जाती है। प्राइवेट कांटे से तौल की जाती है।अपात्रों के राशन कार्ड बने हुए हैं। रविवार को जब कोटेदार राशन बेंच रहा था उसे रोकने का प्रयास किया गया तो प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार, राजबहादुर,सर्वेश,राम सहाय,मनीष,छेदीलाल,बबलू, विजय बहादुर आदि ने बताया की कोटेदार होरीलाल हर माह गरीबों का राशन बेंच लेता है। ग्रामीणों को कम राशन भी देता है। इस बार ग्रामीणों ने उसे चोरी का राशन बेचते हुए पकड़ भी लिया। कोटेदार ने वीडियो बनाने पर ग्रामीणों को धमकी दी।
ग्रामीणों ने 112 पर शिकायत की मौके पर पुलिस पहुंची उसके बावजूद पिकअक राशन को लेकर फरार हो गई। इस पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया उन्होंने जिलाधिकारी से इस कोटेदार की जांच करा कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है की इसकी कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। इसीलिए इस बार जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार ने बताया की इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है। कोटेदार गड़बड़ कर रहा है इसकी जांच होनी चाहिए।
Sep 25 2024, 19:49