यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने झारखण्ड सरकार और कांग्रेस को लूट का अगुआ बताया।
गढ़वा :- गढ़वा जिला के रंका अनुमंडल के हाई स्कूल के मैदान मे परिवर्तन यात्रा में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित इस संकल्प सभा मे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे और सभा को संबोधित किया ।वही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सम्बोधन करते हुए कहां की इस देश में ऐसा भ्रष्ट मुख्य मंत्री झारखण्ड के ऐसा नहीं देखा और न ही सुना है ।वही केशव प्रसाद मौर्या ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए बोला की हेमंत सोरेन की अगुवाई मे चल रही सरकार को झूठ बोलने वाली मशीन कहा जा सकता है।
पांच वर्ष झारखण्ड की बर्बादी के रूप मे याद किया जाएगा।बर्बादी का उबारने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है क्योंकि भजपा सुशासन,विकास,दीदी को लखपति बनाना काम है। पहले भाजपा का सरकार था तो सुसाशन था लेकिन आज हाल आपके सामने है। उत्तर प्रदेश मे परिवर्तन यात्रा ज़ब निकली थी तो हमारे 40 से तीन सौ से अधिक विधायक हो गया यंहा भी इस परिवर्तन यात्रा और आपका उत्साह बता रहा है की यहां भी बीजेपी का ही शासन होगा और पुलिस पदाधिकारी सहित अधिकारी भी आपकी सहयोग के लिए ही काम करेगी ।
वही राज्य मे गुंडागर्दी,जमीन माफियाओ,भ्रस्टाचार से पानी सर के ऊपर चला गया ।सरकार बनने के बाद झारखण्ड बाबूलाल की अगुवाई मे पांच वर्ष मे 50 वर्ष का काम दिखेगा यह मेरा वादा है । गरीबो का लुटा हुआ पैसा बरामदा किया जाता है तो सारा बईमान एक हो जाता। झारखण्ड सहित देश की जनता ने तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाई।देश विरोधी की शक्ति से हाथ मिलाते है जम्मू कश्मीर मे 370 हटाने का काम पूरा हुआ है आज आप झारखण्ड मे तिरंगा फहराते है तो अब जम्मू कश्मीर मे भी तिरंगा फहरता है।लेकिन लुटेरों का सरकार एक होकर दो सविधान जम्मू कश्मीर के लिए बनाना चाहता है इसकी अगुवाई कांग्रेस और उसके लुटेरे सरकार मिलकर करने का काम कर रहा है ।लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं होने देंगे ।देश मे दो सविधान नही चलेगा ।
वही विपक्ष यही चाहता है। झारखण्ड मे भाजपा की सरकार बनेगी तो मोदी जी और झारखंड और मजबूत होंगा।बंगालदेशी झारखण्ड मे कौन बढ़ाया जेएमएम,राजद और कांग्रेस ने भ्रस्टाचार को किसने बढ़ाया हेमंत सरकार ने बढ़ाया। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता की ओर से आपसे निवेदन करने आये है एक एक वोट कमल फूल पर पड़े इसका ध्यान दीजियेगा जेल के अंदर माफिया होगा,भाजपा सरकार ज़ब बनेगी तो सभी जेल मे होंगे माफिया,भ्रस्टाचारी यंहा के मंत्री सिर्फ लूट खसोट करते है।लेकिन इनके मंत्री का भी दबंगई चकनाचूर करने का काम भी आपके हाथ में है ।और इनके मनोबल के खत्म करने का इसलिए हम यहां पर सभी से एक आग्रह है की इस बार कमल के फूल पर वोट करना है ।
वही फूल का सरकार ही झारखंड का विकास करेगा जो रुका है ।और हमारे मोदी सरकार यही आपसे मांग कर जा रहा हु ।वही केशव प्रसाद मौर्या ने सभी से जय श्री राम का नारा लगवाया और अपने भी लगाया ।इस परिवर्तन यात्रा में भाजपा के कई गणमान्य नेता सहित सांसद पूर्व विधायक भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
Sep 25 2024, 19:43