आजमगढ़: अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन, लगाए नारे, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद में अधिवक्ताओं के साथ आये दिन हो र ही घटित घटनाओं के विरोध में अधिवक्ताओं ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
 अधिवक्ताओं ने प्रदेश में प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, उन्हें मेडिकल क्लेम की सुविधा देने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी ने कहा कि न्यायपालिका के मान-सम्मान सुरक्षित रखने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है । लेकिन अब उन्हें ही उपेक्षित किया जा रहा है। आजादी दिलाने में वकीलों ने अहम भूमिका निभाई है।लेकिन शासन-प्रशासन से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले वकील अब स्वयं ही सुरक्षित नहीं है।बार एसोसिएशन के मंत्री रामचेत यादव ने कहा कि योगी सरकार में अधिवक्ताओं के ऊपर आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। जो बहुत ही निंदनीय है।
अपनी मांगो को लेकर अधिवक्ताओं तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं का हुजूम तहसील भवन के सामने पहुंचा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता को प्रकरण से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। 
इस अवसर पर अध्यक्ष  खलीकुज्जमा, मनोज राय रामप्रताप सिंह, मितई यादव, मिठाई लाल, देवेंद्र राय दीपू , सचिन पांडेय ईसरत हुसैन सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
आजमगढ़: प्रियंका ने किया नाम रोशन, महामहिम व कुलपति ने दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित, जाने क्या है पूरा मामला
निजामाबाद (आजमगढ़)। मेहनत सफलता की कुंजी है। सच्ची लगन व कड़े परिश्रम के बाद जो परिणाम आता है वह सुखद व चौंकाने वाला होता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया प्रियंका ने की लोग वाह-वाह कर रहे हैं। महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में तहबरपुर की श्रीमती प्रियंका राय को महामहिम राज्य पाल व कुलपति ने गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रियंका राय को महामहिम द्वारा गोल्ड मेडल मिलने से लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। टीकापुर (तहबरपुर) गांव निवासी श्रीमती प्रियंका राय पत्नी आशुतोष कुमार राय महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से समबध पूर्वांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय राम सुन्दरपुर रानी की सराय से स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 एम एड पाठ्यक्रम तथा शिक्षा संकाय की परीक्षा में प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। 23 सितंबर को महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह हुआ। दीक्षांत समारोह में महा महिमा आनंदी बेन पटेल व कुलपति ने श्रीमती प्रियंका राय को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। महा महिम व कुलपति के हाथों गोल्ड मेडल व प्रमाण पाकर चेहरा खुशी से खिल उठा। श्रीमती प्रियंका राय को गोल्ड मेडल मिलने से लोगो में प्रसन्नता है। प्रियंका राय ने अपना ही नहीं परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है।ससुर बसंत राय शिक्षक थे। बीआरसी पद से सेवा निवृत्त हुए हैं।ननद छाया राय शिक्षक हैं। प्रियंका के इस सफलता पर कुसुम राय,मंजू राय, पंकज कुमार राय श्रषि नारायण राय आदि ने बधाई दी है।
आजमगढ़: ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी काला दिवस के समर्थन में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा
ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी काला दिवस के समर्थन में उतरा संयुक्त किसान मोर्चा आजमगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा ने चार श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण, रोजगार के ठेकाकरण और भर्ती नीति पर प्रतिबंध के खिलाफ 23 सितंबर 2024 को काला दिवस मनाने के केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान का समर्थन किया है। संयुक्त किसान मोर्चा आजमगढ़ के किसान संग्राम समिति, अ.भा.किसान सभा,क्रांतिकारी किसान यूनियन, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति, संयुक्त किसान मजदूर संघ, जय किसान आंदोलन ,भारतीय किसान यूनियन, जनमुक्ति किसान मंच , लोक जनवादी मंच आदि ने संयुक्त रूप से अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में बैठक किया । बैठक के बाद किसानों ने 25सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मूर्मू को जिलाधिकारी आजमगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, जन विरोधी व राष्ट्र विरोधी नीतियों से आज पूरा देश त्रस्त है। इनकी विनाशकारी नीतियों के कारण एक तरफ किसान बढ़ती लागत व घटती आय के कारण कर्ज व आत्महत्या के शिकार हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मजदूर बेकारी, छटनीं, मँहगाई और शोषण का शिकार हैं। एमएसपी की कानूनी गारण्टी और किसानों की आय दुगुनी करने के वादे के साथ मोदी सरकार सत्ता में आयी, किन्तु उसने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। कोविड महामारी के दौरान पूँजीपतियों से हाथ मिलाकर तीन काले कृषि कानूनों की मदद से सरकार ने खेती को पूँजीपतियों को सौंपने की साजिश रची थी। मण्डी कानून व आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर सरकार ने फसल खरीद व खाद्य वितरण पर कारपोरेट का कानूनी नियन्त्रण स्थापित करने और मूल्य समर्थन व खाद्य सुरक्षा समाप्त करने का षड्यन्त्र किया है। किसानों को उनकी जमीन से बेदखल कर उन्हें बंधुआ मजदूर बनाने की व्यूह रचना की गई। इन तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसानों ने 13 महीने की ऐतिहासिक लम्बी लड़ाई लड़ी जिसमें 750 किसान शहीद हुये। किसानों के आन्दोलन के दबाव में सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिये। किन्तु बिजली और एमएसपी के सम्बन्ध में किये गये लिखित समझौते को लागू नहीं किया। सरकार की इन्हीं कारपोरेटपरस्त नीतियों ने देश के श्रमिक वर्ग को भी संकट में ढकेल दिया है। बढ़ती छंटनी, बेकारी, घटती आय, और मँहगाई ने श्रमिकों को बर्बाद कर दिया है। कारपोरेट हित के लिये लाई गई चार श्रम संहितायें श्रमिकों के सभी अधिकारों पर हमला कर उन्हें गुलाम बनाने की साजिश है। स्थायी सरकारी नौकरियों का ठेकाकरण और निजीकरण किया जा रहा है। निमित्त रोजगार घट रहे हैं तथा दैनिक आमदनी में भी गिरावट आई है।आज सरकार किसानों मजदूरों की एकता को तोड़ने के लिये विभाजकारी साम्प्रदायिक नीतियों का इस्तेमाल कर रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में कामरेड दुखहरन राम,का.वेद प्रकाश उपाध्याय,राम नयन यादव,का रामकुमार यादव,डा रवीन्द्र नाथ राय, दानबहादुर मौर्य,का. नंदलाल, रामराज, अवधराज,राजेश आज़ाद, राजदेव,दान बहादुर मौर्य,भीमराम,अवधराज यादवआदि शामिल रहे।
आजमगढ़: तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पर हुआ कार्यक्रम , रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक
निजामाबाद।क्षेत्र के ब्लाक तहबरपुर के मुख्यालय के सभागार में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक रहे। खण्ड विकास अधिकारी राजन राय कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधान परिषद सदस्य को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विजय बहादुर पाठक ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है। स्वच्छ वातावरण में स्वास्थ्य मन मस्तिष्क का विकास होता है। और ये बिना सहयोग के सम्भव नहीं है। विधान परिषद सदस्य ने ब्लाक कैम्पस में एक पेड़ मां के नाम वृक्ष लगाया। ब्लाक कर्मियों ने स्वच्छता अभियान के तहत खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, तहबरपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय, दुर्गा चौबे, शैलेन्द्र नाथ यादव, मनोज कुमार यादव, मीडिया प्रभारी अजय राय , सुनील सिंह सीक्रेटरी ,लाल चंद यादव, सुरेश यादव, महेंद्र राम, श्रीकांत राय, मनोज कुमार राय एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़:निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए किसान यूनियन का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन
निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए किसान यूनियन का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन   निज़ामाबाद (आजमगढ़ )।क्षेत्र की तेरह जर्जर सड़कों और सीवर लाइन के निर्माण के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन के नेताओं ने निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में पहुंची जमालपुर मुसहर बस्ती की महिलाओं ने सालों पुराने आवासीय पट्टे पर कब्ज़ा कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों का निर्माण कराओ, सड़कों का निर्माण क्यों नहीं जवाब दो, जमालपुर के मुसहर समाज के पट्टों पर कब्ज़ा कराओ, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा, लड़ेंगे जीतेंगे जैसे नारे लगाए गए। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि निज़ामाबाद में गड्ढों में सड़कें हैं। एक्सप्रेसवे-फोर लेन सड़कों को विकास बताने वाली सरकार बताए कि कृषि प्रधान देश के किसानों को क्या हक़ नहीं की वो बेहतर सड़कों पर चलें। जन प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्या वह इन सड़कों पर नहीं चलते हैं। किसान नेताओं ने कहा कि निज़ामाबाद तहसील की कई सड़कों के टेंडर होने की खबरें आईं और नापी भी हुई लेकिन सड़कें नही बनी। ग्रामीणों का कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते सड़कों का निर्माण नही हुआ। सोशलिस्ट किसान सभा, पूर्वांचल किसान यूनियन, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम), खेती किसानी बचाओ अभियान द्वारा निज़ामाबाद के त्रिमुहानी से शेरपुर तिराहा निज़ामाबाद, लाहीडीह, यादव बाज़ार, फुटहिया गोदाम, कौड़िया, मुड़ियार होते हुए माहुल, मुड़ियार से ऊटमां, शीतला मंदिर से कुंवर नदी, खपड़ा गांव से मुस्लिम पट्टी, लाहीडीह से निआऊज, खुटिया गांव से बनकट, श्रीनगर गांव से डोडोपुर तक की सड़कों के निर्माण की मांग की गई। लाहीडीह, मुड़ियार और मस्जीदिया में सीवर लाइन की भी मांग की गई। सड़क बनवाने की मांग के साथ बड़ी संख्या में त्रिमुहानी, कौड़िया और जमालपुर गांव से ग्रामीण निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पहुंचे। जमालपुर से पहुंची मुसहर समाज की गीता ने कहा कि ग्यारह भूमिहीन परिवारों को सालों पहले पट्टा मिला लेकिन आजतक कब्ज़ा नहीं मिला। महीने भर पहले एसडीएम साहब ने कार्यवाई करने को कहा था लेकिन आजतक कार्यवाई नहीं हुई। हम भूमिहीन लोग अपने बच्चों और बूढ़े मां-बाप को लेकर बगैर आवास के जीने पर मजबूर हैं। किसान संगठनों के प्रदर्शन में एनएपीएम के राज शेखर, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी निज़ामाबाद श्याम सुंदर मौर्या, कामरेड जितेंद्र हरि पाण्डेय, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी सगड़ी से नंदलाल यादव, साहबदीन, सुलतान, चन्द्रशेखर मौर्या, सर्वेश शर्मा, प्रियांश मौर्या, जंगल देव, अभिषेक सोनी, इसरावती, नीतू, पिंकी, रामसूरत मौर्या, मेल्हू वनवासी, दुधई, चितई, आदि शामिल थे।
आजमगढ़: सीएचसी तहबरपुर में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, एम एल सी रहे मुख्य अतिथि
निजामाबाद (आजमगढ़)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।इस मेले का उद्यघाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर किया। मेले मेंलगभग तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ दवाये व परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में एक दर्जन लोगों ने ब्ल्ड डोनेट किया। विधान परिषद सदस्य ने अस्पताल के ओपीडी,दवा वितरण,लैव आदि का निरीक्षण किया। इसी मेले में आए विधान परिषद सदस्य से भाजपा नेता अजय राय ने अस्पताल पर एक्स-रे मशीन के साथ और भी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ उमा शरण पाण्डेय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरि, डाक्टर एच एन चौहान,दिव्यासूं गौड़,के आलावा खण्ड विकास अधिकारी तहबरपुर राजन राय,भाजपा तहबरपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज , मनोज कुमार यादव, दुर्गा चौबे, सतीष उपाध्याय, उज्जवल पाठक, लालचंद यादव , मिथिलेश कुमार, अवधेश कुमार, रमेश चौहान , विपिन कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: सरायमीर थाना परिसर में ग्राम प्रहरी व डीजे संचालकों की हुई बैठक
निजामाबाद  (आजमगढ )। सरायमीर थाना परिसर में रविवार को ग्राम प्रहरी (चौकीदार )व डीजे संचालकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी । बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो में सतर्कता बरतने व डीजे को धीमी आवाज़ बजाने के लिए निर्देश दिया गया । बैठक मे थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने चौकीदारों से कहा की आप सभी लोग  शासन की सभी हेल्प लाइन नम्बरो को अपने गांवों में लोगो को जागरूक करे। और कोई परेशान हो तो उसकी मदद करे। थाने से सम्बंधित कोई सूचना हो तो उसे तत्काल सूचित करें ।अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाये। आप की भी शिकायत मिलने पर आप पर भी कार्यवाही की जा सकती है। थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि डीजे को बजाने से पहले उसे भली भाती चेक कर ले उस्की साइज़ बहुत बड़ी न हो। जो गाड़ियों पर बाध कर डीजे बजाते है वह लोग सडक पर बने ब्रेकर का ध्यान दे ।भीड़ वाले जगहो पर तेज़ आवाज न हो। तेज आवाज़ होने पर ह्रदय रोगियों को दिक्कत होती है। सड़क जाम नही होने पाए ।
शासन व उच्च अधिकारियों का आदेश है ।इसे हर हाल में पालन करना है। आप लोग खुद ज़िम्मेदार बने अन्यथा मुकदमे की कार्यवाही भी की जा सकती है। बैठक मे राजेश यादव सहित क्षेत्र के सभी डीजे संचालक व ग्राम प्रहरी सुबाष चन्द पाठक रामअवध यादव स्याम चन्द यादव आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: भ्रूण में पल रही बेटी की आवाज , लाल बहादुर चौरसिया लाल की रचित कविता एक बार जरूर पढ़ें
"मैं बेटी हूँ" मैं बेटी हूँ बड़ी सलोनी, मुझको ना ठुकराओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। नहीं कभी आराम करूँगी, घर का सारा काम करूँगी, मुझे पेट में मत मारो तुम, पढ़ लिखकर मैं नाम करूँगी, मैं सपनों की राजकुमारी, मुझको तुम अपनाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। लेकर प्रथम अंक आऊँगी, बनकर डाँक्टर दिखलाऊँगी, पंख लगा देना पैरों में, अंतरिक्ष तक मैं जाऊँगी, अपने दिल के इस टुकड़े में, नश्तर नहीं चुभाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। चंदा-सूरज सा चमकूँगी, फूलो जैसा मै महकूँगी, गले लगाकर मुझको देखो, पथ से नहीं कभी भटकूँगी, मै अनमोल मणि-सी बिखरी, मुझको आज उठाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। --लालबहादुर चौरसिया "लाल"
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में स्वास्थ्य शिविर 23 सितंबर को, जाने कौन करेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में
23 सितंबर दिन सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
10-30 बजे विधान परिषद सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  विजय बहादुर पाठक  करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज ने  मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के संयोजक ,शक्ति केंद्र के प्रभारी, मोर्चा के पदाधिकारी, सभी बूथ अध्यक्षों से स्वास्थ्य शिविर में आने की अपील किया है।
आजमगढ़। मुहम्मदपुर ब्लाक में हुआ कृषि गोष्ठी का आयोजन, वैज्ञानिको ने दी खेती-बाड़ी की तकनीकी जानकारी
आजमगढ़। मुहम्मदपुर विकासखंड मुहम्मदपुर में खरीफ विकासखंड स्तरीय गोष्टी / आत्मा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ प्रमुख ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार किसानों के अच्छी पैदावार के लिए किसानों को जागरुक कर रही हैं। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने तोरिया ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं स्प्रेयर मशीन का वितरण किसानों को किया। कोटवा से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ अखिलेश यादव किसानों को खरीफ के फसल के साथ-साथ आगामी रबी फसल पर जानकारी दी, उन्होंने कहाकि धान की कटाई के बाद सुपर सीडर, हैपी सीडर से बुवाई करें। इससे गेहूं और खाद कम मात्रा में लगते हैं और पैदावार भी अधिक होती हैं। मिलेट्स , तिलहन ,गेंहू के बुआई से पहले भूमि शोधन एवं बीज शोधन पर विस्तृत जानकारी दी । कृषि वैज्ञानिक डॉ राम केवल ने फसल चक्र के साथ दलहनी और तिलहनी फसलों की बुआई करने पर बल दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल मिश्रा ने पशुओं से संबंधित जानकारी दी । कार्यक्रम के बाद खंड प्रेरक अजय सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों से स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालक एडीओ कृषि रवि कुमार यादव एवं प्राविधिक सहायक रामप्रीत ने किया।इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव ,शिव बचन यादव, मुखराम ,धीरेंद्र सिंह , कुलदीप यादव, सुरेश गौतम ,इंद्रकांत शुक्ला ,राजीव प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।