स्वयं सेवकों ने हर्षाेल्लास से मनाया गया एनएसएस का स्थापना दिवस
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानन्द एवं श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार ने इंगोले ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप समाज के लिये जी रहे हैं। समाज के प्रति युवाओं को जिम्मेदारी निभाना होगा। प्रभारी प्राचार्य शैलेष देवांगन ने कहा कि जोश, जज्बा राष्ट्रीय सेवा योजना का पर्याय है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी ने कहा कि यह हर्ष का पल है। हम सभी देश के सबसे बड़े परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के ५६ वर्ष में प्रवेश पर बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश सेन, डॉ. अजय कुमार तिवारी स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन ईशा जायसवाल और अंकुर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रोशनी, अल्पना तिर्की, साहिल साव, रिया पटेल, शिवम देवांगन, दामिनी, अदिती, आशीष, लता आदि ने सहयोग किया।
Sep 24 2024, 18:34