खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट मिलाना वीभत्स, यह सब स्वीकार नहीं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। त्रिपति बालाजी मंदिर के प्रसाद लड्डू में मिलावट का मामला सामने आने के बाद उप्र सरकार सतर्क हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट, गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ढाबों और होटलों समेत ऐसे प्रतिष्ठानों की जांच के साथ ही उनमें कार्य करने वाले कर्मचारियों का भी पुलिस सत्यापन किया जाएगा।

देश के विभिन्न क्षेत्रों में घटीं ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट, अखाद्य, गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं।

ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं। ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किये जा सकते। उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं। ऐसे ढाबों, रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की जांच की जानी आवश्यक है। प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाकर इन प्रतिष्ठानों के संचालक सहित वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही शीघ्रता से सम्पन्न कराई जाए। खान-पान के प्रतिष्ठानों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि के नाम और पता प्रमुखता स डिस्प्ले किये जाने चहिये। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में आवश्यकतानुसार संशोधन भी किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ढाबे, होटलों, रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी की व्यवस्था हो। न केवल ग्राहकों के बैठने के स्थान पर बल्कि प्रतिष्ठान के अन्य हिस्सों को भी सीसीटीवी से कवर होना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि हर प्रतिष्ठान संचालक सीसीटीवी की फीड को सुरक्षित रखेगा और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस, स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराएगा। खान पान के केंद्रों पर साफ-सफाई होनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने तथा सर्विस के समय संबंधित व्यक्ति मास्क, ग्लव्स का उपयोग जरूर करें।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


मुख्यमंत्री योगी ने कहा किआम जन के स्वास्थ्य हितों से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। ऐसा प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। खाद्य पदार्थों को बनाने, बेचने अथवा अन्य संबंधित गतिविधियों से जुड़े नियमों को व्यवहारिकता का ध्यान रखते हुए और सख्त किया जाए।नियमों की अवहेलना पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
दो जीआरपी जवानों को ट्रेन से फेंककर मौत के घाट उताने वाला एक लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर
लखनऊ। यूपी के गाजीपुर जनपद में सोमवार की रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट, गहमर कोतवाली और जीआरपी दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद की गई। ये दो आरपीएफ के हत्या के सनसनीखेज अपराध में वांछित चल रहा था।

पुलिस ने पकड़ना चाहता तो शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि रात एक बजे के करीब मुठभेड़ के दौरान जब पुलिस टीम ने ज़ाहिद को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ज़ाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल गाज़ीपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस दौरान एक अन्य अज्ञात बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। जवानों की हत्या मामले में अब तक छह की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दो सिपाहियों के हत्या मामले में चल रहा था वांछित

बता दें कि मारा गया बदमाश जाहिद उर्फ सोनू ने 19 /20 अगस्त की रात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सिपाहियों जावेद खान और प्रमोद कुमार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। ये सिपाही बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। शराब तस्करों ने दोनों सिपाहियों पर हमला किया और उन्हें चलती बाडमेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।इस अभियोग में मोहम्मद ज़ाहिद वंचित चल रहा था। शराब तस्करी का विरोध करने पर दोनों जवानों की हत्या की गई थी।

पुलिस ने एक लाख रुपये का रखा था इनाम

एसटीएफ के मुताबिक मृतक बदमाश की पहचान मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र  मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार , फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार के रूप में हुई है । जिसपर एक लाख का इनाम घोषित था ।घायल बदमाश के ऊपर अपहरण, मारपीट और  शराब तस्करी के कई केस दर्ज है ।।मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भदौरा भेजा गया। वहीं यूपी एसटीएफ ने लगातार दूसरे दिने एनकाउंटर में एक और बदमाश को ढेर कर दिया है। सोमवार को सुलतापुर डकैती के आरोपी अनुज सिंह को मार गिराया था। इससे पर पांच सितबर को डकैती कांड में ही आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया था।

पहले पकड़े गए आरोपियों ने यह बताई थी ट्रेन से फेंकने की वजह

पिछले माह दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था हम लोग मुगलसराय के सुरेंद्र नामक एक व्यक्ति से शराब लेते थे। 19 अगस्त को हम लोग शराब लेने मुगलसराय गए थे। वहां से शराब लिया और स्टेशन पर आ गए। थोड़ी देर में गुवाहाटी एक्सप्रेस आई। जनरल डिब्बे में बैठ गए। कुचमन स्टेशन से पहले सिपाही जावेद और प्रमोद आ गए। दोनों को शव होने पर पूछताछ करनी शुरू कर दी। इसी बीच हम लोग चेन पुलिंग करने लगे। इसका जवानों ने विरोध किया । इसके बाद उन लोगों ने दोनों जवानों को पीट दिया। फिर चलती ट्रेन से धक्का देकर बाहर फेंक दिया। जिससे दोनों जवानों की मौत हो गई।

बीस दिन में तीन एनकाउंटर

योगी सरकार बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। यहीं वजह है कि यूपी में बीस दिनों के तीन एनकाउंटर हो चुका है। पहला एनकाउंटर पांच सितंबर को सुलतानपुर डकैती कांड में हुआ। एसटीएफ ने डकैती कांड में शामिल मंगेश यादव को मार गिराया। इसके बाद फिर 25 सितंबर को सुलतानपुर डकैती में दूसरा एनकाउंटर उन्नाव में हुआ। यहां पर एक लाख का इनामी अनुज सिंह को एसटीएफ ने मार गिराया। इस मुठभेड़ को चौबीस घंटे नहीं बीता की गाजीपुर में एसटीएफ ने जाहिद को एनकाउंटर में मार गिराया। वह आरपीएफ जवानों की हत्या में आरोपी था। इस प्रकार से एसटीएफ द्वारा लगातार बदमाशों व माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है। ताकि यूपी में रहने वाले लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।
स्मार्ट क्लास के संचालन के समय अध्यापक जरूर मौजूद रहे: आनंदी बेन पटेल

लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कुपोषण खत्म करने के लिए सभी संभव प्रयास किया जाए। उसके मूल कारण कम उम्र में बच्चियों की शादी को भी रोकना होगा। राज्यपाल सोमवार शाम कमिश्नरी सभागार में आयोजित काशी सीएसआर कानक्लेव को सम्बोधित कर रही थी। कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों के सीएसआर के तहत 80 करोड़ से अधिक के कार्यों का एमओयू हस्तांतरण हुआ तथा 125 करोड़ से अधिक के सीएसआर कार्यों के लिए विभिन्न कंपनियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि हमारी नींव जितनी मजबूत होगी उतना ही भारत सशक्त होगा तथा देश विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग अच्छे कार्यों में होना चाहिए। स्मार्ट क्लास के संचालन के दौरान अध्यापक की वहां मौजूदगी सुनिश्चित हो। उन्होंने छोटे बच्चों के लिए चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट की जरूरतों पर बल देते हुए इसको अनिवार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि मां के गर्भ में पल रहे शिशु पर घर के पूरे वातावरण का फर्क पड़ता इसलिए उस दौरान अच्छे वातावरण तथा खानपान की व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ लड़कियों को नहीं मिलने पर उनके अभिभावकों को आड़े हाथों लेते हुए बेटियों पर ध्यान देने को प्रेरित किया। उन्होंने सभी से संकल्प लेने को कहा की 20 साल से पहले बच्चियों की शादी नहीं करें। समाज में लड़का-लड़की भेदभाव पर चिंता जताते हुए इससे बाहर आने को कहा।

राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बोलते हुए 2030 तक 50 प्रतिशत बच्चों को उच्च शिक्षा में प्रवेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये लगातार नीचे से प्रयास करने को कहा। उन्होंने प्रदेश के आठ आकांक्षी जिलों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने को कहा। कार्यक्रम में राज्यपाल ने पांच आंगनवाड़ी को किट देने के बाद कुपोषण के विरुद्ध उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सुपरवाइजर को प्रमाण पत्र प्रदान किया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत पांच लाभार्थियों में लैपटॉप भी वितरित किया तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों एवं राजकीय बालगृह को आईएसओ प्रमाणपत्र भी कार्यक्रम में दिया। राज्यपाल ने मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान के सहयोग से आयोजित प्रोजेक्ट ईशा के तहत शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर महिलाओं तथा बच्चियों में जागरूकता के लिए सर्वाइकल तथा ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राज्यपाल ने कार्यक्रम में ही एसबीआई से अनुदानित बृद्धमित्र वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री लगातार बच्चों, बालिकाओं के विकास तथा उनको कुपोषित मुक्त करने का कार्य कर रही है। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए उनके द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों की तारीफ भी की।

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि काशी में लगभग 65000 करोड़ की विकास परियोजनाएं संचालित हैं। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राज्यपाल के द्वारा लगातार वाराणसी पर ध्यान देने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कुपोषण मुक्ति पर उनके प्रयासों के प्रति धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की बेसिक स्किल बढ़ोत्तरी में बहुत मदद मिलती है। वर्तमान में जिले का अति कुपोषण स्तर जो लगभग 7 प्रतिशत था। वर्तमान में घटकर लगभग 02 प्रतिशत तक आ गया है।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने राज्यपाल के लगातार प्रयासों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। एमओयू हस्तांतरण तथा पूर्व में सीएसआर के तहत कराये गये कार्यों पर मुख्य अतिथि के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दिया।कार्यक्रम में शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, आरईसी, हंस फाउंडेशन, गेल इंडिया, एनसीएल तथा सीडब्ल्यूसी, रिलायंस फाउंडेशन, वेदांता फाउंडेशन, फीडिंग इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई के प्रतिनिधि और अफसर भी मौजूद रहे।
70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को तेजी से उपलब्ध कराएं आयुष्मान कवर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की तथा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया है। चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार वृद्धि हो रही है।

आज उत्तर प्रदेश के 64 जनपद मेडिकल कॉलेज की सुविधा से आच्छादित हैं। असेवित जनपद शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज से आच्छादित होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरुप 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस संबंध में विभाग को सभी आवश्यक कार्य व प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 में डेंगू मलेरिया, इंसेफेलाइटिस, काला जार, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ किया था। इसके अच्छे परिणाम हम सबके सामने हैं। इन परिणामों को देख कर ही राज्य सरकार प्रतिवर्ष अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर माह में अंतरविभागीय समन्वय के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाती है। इसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरुक किया जाता है। आगामी दो माह संचारी रोगों के दृष्टिगत संवेदनशील हैं। विशेष अभियान के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक करते हुए अंतरविभागीय समन्वय के माध्यम ये स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यों को आगे बढ़ाया जाये। जनपदों में ब्लड बैंक व ब्लड सेपरेशन यूनिट क्रियाशील रहें। 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता, साफ सफाई के प्रति जागरुक किया जाये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनपद गाजियाबाद में एम्स सैटेलाइट सेंटर स्थापित करने जा रही है। इसके लिये सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को समय से पूर्ण किया जाए। इसी प्रकार जनपद बलरामपुर में केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर की निर्माण प्रक्रिया के कार्यों को भी तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाये।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक चिकित्सालयों व प्राथमिक चिकित्सालयों में साफ-सफाई व स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इन सभी चिकित्सालयों में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य कार्मिक जवाबदेही के साथ कार्यों को क्रियान्वित करें ताकि सरकार की मंशा के अनुरुप लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके। डॉक्टर्स इमरजेंसी केसों को पूरी संवेदनशीलता के साथ देखें। 102 व 108 एंबुलेंस सेवा अच्छा कार्य कर रही हैं। इनके कार्यों को और बेहतर किया जाए। सभी चिकित्सालयों में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रिंसिपल, डॉक्टर्स व अन्य सहयोगी स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि अच्छे मानदेय व कार्य के अनुसार इंसेंटिव की सुविधा के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर्स को जोड़ा जाए।

राज्य सरकार ईज ऑफ डूइंग व ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। प्राइवेट हास्पिटल्स के बेहतर कार्यों को देखते हुए उनके रजिस्ट्रेशन की समयावधि को कम से कम तीन से पांच वर्ष किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज अपने यहां चिकित्सकीय उपकरणों-एक्स रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन व लिफ्ट इत्यादि के अनुरक्षण कार्यों के लिए अपने यहां एक काॅर्पस फंड की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कोरोना काल खंड में हेल्थ वॉलंटियर्स के अनुभवों का विभाग लाभ उठाये।
अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर डकैती कांड में हुए दूसरे एनकाउंटर पर साधा निशाना
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर डकैती कांड में सोमवार को हुए एनकाउंटर को लेकर एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है।

अखिलेश ने अपनी पोस्ट में कहा कि हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे। इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी,काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण कर देखी मंदिर की भव्यता
लखनऊ/वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। अभिनेत्री ने मंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक और पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद अभिनेत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान धाम की भव्यता देख अभिनेत्री आह्लादित दिखी।

इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने शिल्पा शेट्ठी को देख हर-हर महादेव का परम्परागत उद्घोष किया। बॉलीवुड में अपने फिटनेस के लिए खास पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी ने मंदिर में दर्शन पूजन के बाद खुशी का इजहार किया। मंदिर के गेट नंबर चार पर अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए युवा प्रशंसकों की भीड़ भी जुटी रहीं।
बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
लखनऊ । बांदा जिले के नरैनी में भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। आनन-फानन चारों को अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चारों मजदूर काम करने जा रहे थे। दुर्घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा गांव के छनिया पुरवा के पास हुई।

मृतकों में विजय बहादुर (29) पुत्र कमतू प्रजापति  निवासी मोहन पुरवा अंश खलारी, मनोज उर्फ बउवा (24) पुत्र श्रीपाल निवासी धोबिन पुरवा अंश पुकारी, प्रभु दयाल (20) पुत्र बोगा निवासी मोहन पुरवा अंश पुकारी शामिल हैं। वहीं रामबाबू (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सुल्तानपुर डकैती कांड में फरार एक लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर
लखनऊ। यूपी के सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई करोड़ों की डकैती मामले में फरार चल रहे एक और इनामी बदमाश की एसटीएफ से उन्नाव जिले में मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में वह मारा गया। उसका एक साथी भागने में सफल रहा है, जिसकी तलाश टीम कर रही है। हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसटीएफ से मिली प्रारंभिक जानकारी से यह पता चला है एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान मूलरूप से अमेठी जिले के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। एसटीएफ की टीम डकैती कांड में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की तलाश में थी। इसी दौरान अनुज की लोकेशन जनपद उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कुलुहागढ़ा गांव में मिली। एसटीएफ ने उसकी घेराबंदी करते हुए उसे आत्म समर्पण को कहा, लेकिन उसने अपने साथी के साथ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने जब कार्रवाई की तो वह गोली लगने से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। वही, उसके फरार साथी की तलाश में टीम जुट गई हैं।


अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ एवं कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि उन्नाव में मारे गए इनामी बदमाश अनुज से पूर्व सुल्तानपुर डकैती कांड में इनामी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इस डकैती कांड में पुलिस और यूपी एसटीएफ में कार्रवाई में अब तक दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है जबकि कई बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई जारी हैं। बता दें कि 23 सितंबर 2024 को सुल्तानपुर की भारत ज्वैलर्स की दुकान में डकैती हुई थी।
बिहार के कारीगर यूपी के बांदा में बना रहे थे रिवाल्वर पिस्टल, चार गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के जनपद बांदा में बिहार के कारीगर पिस्टल और रिवाल्वर बना रहे थे। कच्चा माल भी बिहार से मंगाया जाता था। जानकारी मिलने पर यूपी एसटीएफ की लखनऊ टीम ने बांदा और अतर्रा में छापा मार कर अंतरराज्यीय असलहा बनाने की फैक्ट्री बरामद कर भारी मात्रा में बने अधबने रिवाल्वर व पिस्टल बरामद किए। बिहार के दो कारीगरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में हमीरपुर और रायबरेली के दो लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं।

बांदा में संचालित हो रही थी पिस्टल बनाने की फैक्ट्री

एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि बांदा में बड़े पैमाने पर रिवाल्वर व पिस्टल बनाने की फैक्ट्री संचालित है। जिसमें बनाए गए रिवाल्वर व पिस्टल प्रदेश की राजधानी समेत अन्य जनपदों में बेचे जा रहे हैं। यह जानकारी मिलते ही एसटीएफ की एक टीम इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में गठित की गई। जिसमें उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल कौशलेंद्र प्रताप सिंह व आरक्षी रवि वर्मा को शामिल किया गया। टीम के उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को एक दिन पहले बंदा भेज दिया गया। जिसने मुखबिर से संपर्क स्थापित कर लिया।

एसटीएफ को देखकर दोनों के हाथ पांव फूल गए

शनिवार को इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी बांदा पहुंचे। सिविल लाइन पुलिस चौकी के दरोगा को भी कार्रवाई में शामिल किया गया।टीम ने सबसे पहले शहर के गुलाब नगर स्थित ज्ञान सिंह के मकान में छापा मारा। जहां शुभम सिंह पुत्र चंद्रबली निवासी अतर्रा बांदा और अनुज सिंह निवासी स्वराज कॉलोनी गली नंबर दो,मिले। एसटीएफ को देखकर दोनों के हाथ पांव फूल गए। फिर कभी गलती न करने की दुहाई देते हुए माफ करने की बात करने लगे।

बिहार के दो कारीगर असलहा बनाते हुए पाए गए

टीम ने जब इस दो मंजिला मकान में और खोजबीन की तो वहां बिहार के दो कारीगर असलहा बनाते हुए पाए गए। इनमें प्रदीप शर्मा पुत्र बृजभान और संजीव पोद्दार पुत्र सत्यनारायण पोद्दार निवासी मरूस्ररपुर कासिम बाजार मुंगेर बिहार शामिल थे। मौके पर दो देशी पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, 5 अर्ध निर्मित पिस्टल, दो पिस्टल बॉडी, बॉडी कटिंग मशीन सहित अन्य उपकरण बरामद हुए। इनकी निशान देही पर अतर्रा में एल आई सी कार्यालय के पास एक मकान में छापा मार कर दो मशीने बरामद की गई। जो बॉडी बनाने के काम आती हैं। बरामद हुई मशीन इतनी भारी थी कि इन्हें क्रेन के जरिए बाहर निकाल कर लोडर के जरिए थाने भेजा गया।

बिहार से लाते थे कच्चा माल

पकड़े गए शिवम सिंह व अनुज ने बताया कि वह लोग बिहार से कच्चा माल लाते थे। अतर्रा में मशीनों के जरिए असलहे की बॉडी तैयार की जाती थी। इसके बाद बांदा में रिवाल्वर व पिस्टल तैयार किए जाते थे। अतर्रा में बरामद हुई मशीन बिहार का रहने वाला सद्दाम चलाता है जो मौके पर नहीं मिला। बिहार के पकड़े गए कारीगरों ने बताया कि उन्हें एक पिस्टल का मेहताना 5000 रुपए मिलता था। इसी लालच में आकर वह यहां आकर यहां काम करते हैं।एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में सात अभियुक्तों के नाम शामिल हैं। इनमें से चार की गिरफ्तारी हो चुकी है, तीन लोग फरार हैं। इनमें रायबरेली हमीरपुर और एक बिहार का रहने वाला व्यक्ति शामिल है।

साढ़े सात वर्षों में एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराए 49 अपराधी, 559 से अधिक हत्या, अपहरण व लूट की घटनाओं को घटित होने से पहले ही रोका

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने पिछले साढ़े सात वर्षों में प्रदेश में सात हजार से अधिक कुख्यात और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 49 कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया। बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, नशीला पदार्थ, प्रतिबंधित जानवरों की खाल व हड्डियां भी बरामद की हैं। इसके अलावा, एसटीएफ ने अपनी सूझबूझ से 559 से अधिक अपराधिक घटनाओं को घटित होने से पहले ही रोककर अपराधियों की योजना को नाकाम कर दिया।

मारे गए अपराधियों पर दस हजार से लेकर पांच लाख तक का था इनाम

अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश ने रविवार को बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप, प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, एसटीएफ ने पिछले साढ़े सात वर्षों में कुल 7,015 कुख्यात और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 49 अपराधी मारे गये। इन सभी पर 10 हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक का इनाम घोषित था।

559 से अधिक अपराधिक घटनाओं को घटित होने से पहले रोका

उन्होंने बताया कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सजगता और सतर्कता के फलस्वरूप 559 से अधिक अपराधिक घटनाओं को घटित होने से पहले रोका गया। इसमें जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित व्यक्ति, आम नागरिकों के अपहरण, लूट, हत्या जैसे अपराध की घटनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही 3970 संगठित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े सात वर्षों में परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी धांधली को रोकने एवं जड़ से खत्म करने के लिए 193 गिरोहों के 926 सरगना और साल्वरों के खिलाफ कार्रवाई की।

379 साइबर अपराधियों को भी दबोचा

वहीं, साइबर अपराधों में लिप्त 379 साइबर अपराधियों को भी दबोचा गया। इसके अलावा, अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर 189 अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से 2080 अवैध शस्त्र और 8229 अवैध कारतूस बरामद किये गये। एसटीएफ ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से शराब की तस्करी करने वाले 523 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 80579 पेटी शराब, 330866 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिंट और 7560 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की गयी है।

अवैध व्यवसाय में लिप्त 1082 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

एसटीएफ की इस कार्रवाई से युवाओं में योगी सरकार की साख बढ़ी है।एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध व्यवसाय में लिप्त 1082 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 91147.48 किलो गांजा, 2054.651 किलो चरस, 19727.1 किलो डोडा/पोस्ता, 7.06 किलो मॉरफीन, 723.758 किलो स्मैक, 21.521 किलो हेरोइन, 181.012 किलो अफीम, 6.1 किलो ब्राउन शुगर, 6.938 किलो मैथाड्रोन और 280899 अदद प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गयी।इस दौरान मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों की भी बरामदगी करते हुए उचित कार्रवाई की गई।

एसटीएफ ने कुल 2670 सराहनीय कार्य किये

वहीं, प्रतिबन्धित वन्य जीवों का शिकार कर उनकी तस्करी करने वाले विभिन्न गिरोह के 170 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 341 किलो कछुआ कैलीपी, दो पैगोलिन, एक बाघ की खाल, 18 किग्रा बाघ की हड्डी, दो हाथी दांत, 8011 कछुए, 4922 प्रतिबंधित पक्षी, एक लकड़बग्धे का कंकाल, 20 ग्रे लंगूर, एक तेंदुए की खाल, 4.12 किलो अम्बरगेरिस, 1 पैंगोलीन स्कलप, 4 जंगली शूकर के दाँत, 563.1 किग्रा लाल चन्दन की लकड़ी, 44 हाथी दांत से बनी वस्तुएं, 25 तेंदुए के दांत, 24 नाखून, 110 सियार सिंगी, 140 इंद्रजाल के पेड़, एक बाघ का ढांचा, एक अजगर और एक स्नेक बरामद किया गया। वहीं, इनके लिए प्रयुक्त किये जाने वाले वाहन, नगद धनराशि आदि की भी बरामदगी की गयी। इस दौरान एसटीएफ ने कुल 2670 सराहनीय कार्य किये।