अंबेडकर नगर:वकील के साथ अभद्रता को लेकर आक्रोशित हुए वकील,हुआ हंगामा..
अम्बेडकरनगर अकबरपुर तहसील में तैनात लेखपाल पर वकील से अभद्रता करने का आरोप लेखपाल और वकीलों में जमकर हुआ विवाद तहसील परिसर में घंटो रही गहमा गहमी SDM और CO के पहुँचने पर शांत हुआ मामला लेखपाल पर गिरी कार्रवाई की गाज

अंबेडकर नगर:किशोरी के साथ दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर।
शौच के लिए गई नाबालिग बालिका के साथ तीन युवकों द्वारा जबरन दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।युवकों ने पहले बालिका के साथ दरिंदगी की फिर उसे बेहोशी के हालत मे घर के पीछे छोड़कर फरार हो गए। पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुलिस ने प्राप्त तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
सूचना के अनुसार जलालपुर थाना क्षेत्र निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री बीती 18 सितंबर को सुबह शौच कर कर वापस आ रही थी। उसी समय तीन लोग पुत्री का मुंह और हाथ पकड़ कर कुछ दूर उठा ले गये और उसके साथ जबरन सामुहिक दुष्कर्म किया। साथ ही किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने तहरीर में बताया कि आरोपी उसकी पुत्री को बेहोशी की हालत में घर के पीछे छोड़ कर फरार हो गए।परिवार के लोगों ने घर के पीछे बेहोशी की हालत में बालिका को देखा तो उठाकर घर ले आए और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए । बताया जाता है कि उपचार के बाद भी उनकी पुत्री सदमे के कारण रह रह कर बेहोश हो जा रही है। उसकी हालत देखकर परिजनों ने पूछताछ की तो उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने घटना में उमेर खान को शक आधार पर नामजद आरोपी बताया जबकि दो अज्ञात की पहचान पीड़िता नहीं बता पायी। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अंबेडकर नगर:एक साथ पचपन पुलिसकर्मी भेजे गए लाइन..एसपी ने देर रात जारी किया आदेश
अंबेडकर नगर में एसपी ने देर रात विभिन्न थानों में तैनात 55 पुलिस कर्मियों को एक साथ लाइन में भेज दिया। एकाएक बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का लाइन में तबादला लोगों के बीच चर्चा का सबब बन गया है।
कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने विभिन्न स्थानों में तैनात पुलिस कर्मियों का एक साथ तबादला कर दिया।इन सभी पुलिसकर्मियों को विशेष ड्यूटी के लिए लाइन हाजिर किया गया है। एसपी द्वारा देर रात जारी किए गए आदेश में थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि इन पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन में 6 माह के लिए विशेष ड्यूटी पर संबद्ध किया जाए इसके साथ ही थाना प्रभारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है की सूची में अंकित पुलिसकर्मी समय से पुलिस लाइन रवाना हो। साथ ही रवानगी की रपट भी कार्यालय प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
वही पुलिस कर्मियों के एकमुश्त तबादलों को लेकर लोगों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। लोगों के बीच कानून व्यवस्था सुधारने की कवायद को लेकर इन पुलिसकर्मियों के बड़े पैमाने पर किए गए तबादले की जमकर चर्चा है।
अंबेडकर नगर:धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई,आरोपी गिरफ्तार
अंबेडकर नगर।
हिंदू देवी देवताओं पर अशोभनीय रील बनाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में इंग्लिश टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इल्तिफातगंज निवासी सौरभ गुप्ता ने इब्राहिमपुर थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि कटरिया इल्तिफातगंज निवासी राकेश कुमार पुत्र राम प्यारे जो कि राकेश इंग्लिश मास्टर नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है, अपने चैनल पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अशोभनीय पोस्ट तथा रील बनाकर पोस्ट कर रहा था। जिस हिंदू समुदाय की धार्मिक भावना आहत होती है।
इब्राहिमपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी मास्टर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
इब्राहिमपुर थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने बताया की प्रकरण में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
अंबेडकर नगर:अगर रेल से करनी है यात्रा तो जरूर पढ़ें ये खबर,कई गाड़ियों का बदला रूट तो कई हुई निरस्त
अंबेडकर नगर।
शाहगंज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते अकबरपुर रूट से चलने करीब 12 गाड़ियों के निरस्तीकरण और 12 गाड़ियों का रूट डायवर्जन के चलते यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
22 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच 13 दिनों तक चलने वाले इस काम के चलते जनपद के स्टेशनों तक गाड़ियों के न पहुंचने के कारण आने से यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर जाकर यात्रा करनी पड़ रही है।
रेलवे के मुताबिक शाहगंज रेलवे स्टेशन पर 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक यार्ड रिमॉडलिंग के कारण तक 13 दिन तक करीब 12 ट्रेन संचालन निरस्त रहेगा और एक दर्जन ट्रेन का रूट डायवर्जन रहेगा। केवल वाराणसी से चलने वाली साबरमती, सियालदह एक्सप्रेस और मरुधर ट्रेन चलेगी। निरस्त होने वाली गाड़ियों में सद्भावना एक्सप्रेस, वाराणसी बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस, अहमदाबाद दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस शामिल है। वहीं इस दौरान कई एक्सप्रेस और मेल गाड़ियां डायवर्ट होकर दूसरे रूट पर चलेगी। गंगा सतलज एक्सप्रेस और हावड़ा दून एक्सप्रेस वाराणसी से प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए लखनऊ और आगे की यात्रा करेगी।कैफियत एक्सप्रेस, सरयू यमुना एवराम, गरीब नवाज एक्सप्रेस, अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस, मऊ जोधपुर समर स्पेशल, मऊ जोधपुर स्पेशल, दरभंगा अमृतसर साबरमती क्लोन एक्सप्रेस गाड़ियां शाहगंज न आकर गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी होते हुए गंतव्य को जाएंगी। छपरा फैजाबाद एक्सप्रेस, सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और मऊ आनंदविहार एक्सप्रेस भी अयोध्या, मनकापुर और गोरखपुर होते हुए अपना सफर पूरा करेगी।
इसके अलावा मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, गुवाहाटी ओखा द्वारका एक्सप्रेस, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, इंदौरः पटना एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक से अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस डायवर्ट होकर जफराबाद, सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ जायेगी।
डायवर्टेड गाड़ियों में लोकमान्य तिलक से गोरखपुर और लोकमान्य तिलक से छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस भी शामिल है। यह गाड़ी जौनपुर से औड़िहार वाले रूट के जरिए गंतव्य पंहुचेगी। सूरत छपरा ताप्ती गंगा और मऊ लोकमान्य तिलक साप्ताहिक गाड़ी भी इसी रूट पर डायवर्ट रहेगी। आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस इस बीच आसनसोल से आजमगढ़ तक ही संचालित होगी।
अंबेडकर नगर:लगातार सातवें दिन भाजपाइयों ने चलाया अभियान,फैलाई जागरूकता
अंबेडकर नगर।
भाजपा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के लगातार सातवें दिन जलालपुर नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र की अगुवाई में भाजपा नेताओं द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता संदेश दिया गया।रामगढ़ रोड स्थित प्रसिद्ध गायत्री मंदिर में भाजपाइयों ने पूरे उत्साह के साथ मंदिर परिसर में साफ सफाई की।श्रमदान के दौरान उपस्थित लोगों को पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक चलने वाले इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सेवा स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि गंदगी से फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए हम सभी अपने आसपास साफ-सफाई करते अपनी जिम्मेदारी तय कर लें तो रोगों से बचा जा सकता है। नगर महामंत्री एवं संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह पहल देशभर में क्रांति का रूप ले चुकी है और हमने इसे हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। अभियान के दौरान जिला उपाध्यक्ष अनु . मोर्चा शिवम आर्या,जिला महामंत्री किसान मोर्चा महेंद्र प्रताप चौहान, नगर मंत्री राम बृक्ष भार्गव, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़ , सभासद अजीत निषाद,गौरव उपाध्याय समेत अनेक लोग उपस्थित रहे ।
अंबेडकर नगर: पुलिस की सक्रियता एवं सूझबूझ से सकुशल बरामद हुए दोनों छात्र,प्रयागराज से लेकर जहांगीरगंज पहुंची पुलिस टीम
अम्बेडकरनगर।
गुरुवार को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ककरापार गांव से घर से स्कूल के लिए निकले प्रखर दुबे पुत्र भास्कर दुबे तथा प्रियांशु सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय प्रताप संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे, इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्रों की तलाश शुरू किया। थानाध्यक्ष के अक्षय कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जरिया मुखबिर तलाश शुरू किया। पुलिस की सक्रियता व सूझ-बूझ से दोनों छात्र शनिवार को प्रयागराज में मिले। उपनिरीक्षक घनश्याम यादव,कांस्टेबल अभिषेक तिवारी,कांस्टेबल शोएब अख्तर के नेतृत्व में पुलिस टीम दोनों छात्रों को प्रयागराज से लेकर थाने पहुंची,जहां छात्रों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
अंबेडकर नगर: किशोरी को जंगल ले जाकर किया दुष्कर्म,आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
अंबेडकर नगर। स्कूल से वापस घर जा रही छात्रा को जंगल ले जाकर दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बाइक सवार दो युवकों ने विद्यालय से पढ़कर वापस लौट रही उसकी बहन को जबरिया बाइक पर बैठा कर अपहरण कर लिया,जंगल ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।पीड़िता की बहन ने तहरीर में बताया कि
रुधौली माफी गांव के मोहित और रुधौली अदाई गांव के अतुल राजभर ने रेप के बाद जान से मारने की धमकी दी और छोड़कर फरार हो गए। छात्रा किसी तरह घर पहुंची और पूरी बात अपनी माता और बहन से बताई। किशोरी छात्र की बहन उसे लेकर थाने पहुंची और दोनों युवकों के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में तहरीर दी।पुलिस ने छात्रा की बहन की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म पास्को एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
अंबेडकर नगर:नही रुक रहा सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला,देर शाम हुए दो हादसे
अंबेडकर नगर।
जिला मुख्यालय पर अलग अलग हुई दो दुर्घटनाओं में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अकबरपुर बसखारी मार्ग बसपा कार्यालय के सामने रोडवेज की चपेट में बाइक आ गई। बताया जा रहा कि आजमगढ़ डिपो की बस की चपेट में आकर बाइक चला रहे टांडा कोतवाली के सुलेमपुर निवासी अधेड़ त्रिभुवन पुत्र दुर्लभ गंभीर रूप से चोटिल हो गए।घायल अधेड़ को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वही दूसरी दुर्घटना अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर शिव बाबा के पास घटी।वहां पर भी एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है यहां बाइक सवार चारपाई पर लेटे हुए एक व्यक्ति से टकरा गया।घायल की पहचान पप्पू निवासी अटिगा थाना कोतवाली अकबरपुर के रूप में हुई है। उसका इलाज मुख्यालय के जिला अस्पताल में चल रहा है।
अंबेडकर नगर:रामअवध स्मारक पीजी कॉलेज कसदहां शुकुलबाजार की छात्रा को मिला गोल्ड मेडल

अम्बेडकरनगर।
जनपद के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थानों में शुमार रामअवध स्मारक पीजी कॉलेज कसदहां शुकुलबाजार की परास्नातक (एमए शिक्षाशास्त्र)की छात्रा अनामिका राय नें विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।विश्वविद्यालय परिसर में समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रा अनामिका राय को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों के अलावा माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।वहीं छात्रा की सफलता पर महाविद्यालय के संरक्षक सपा विधायक त्रिभुवन दत्त प्रबंधक बदमा देवी तथा निदेशक राहुल दत्त यशवर्धन के अलावा महाविद्यालय के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।निदेशक राहुल दत्त यशवर्धन ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए,जिससे सफलता अवश्य मिलती है।