मन्जू कनौजिया को पीट-पीटकर लहुलुहान हुई,दो अन्य घायल हुए
अमेठी। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव गुडियाताली सूनसान इलाके मे मंजू कनौजिया (27) की लोहे की राड और लोहे की चैन से जमकर पिटाई आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने की। मरणासन्न समझकर मंजू कनौजिया को बीच सड़क पर छोड दिया। यही नही आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने मंजू कनौजिया के बेटे सूरज कनौजिया,उसके दोस्त रोशन कश्यप,मंजू कनौजिया के मोटरसाइकिल के आगे बोलोरो नंबर यूपी 36 ए4073 को खडी कर दी। और आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने बारी बारी से तीनो की लोहे की चैन और लोहे की राड से दोपहर के बाद रविवार को पिटाई की। आरोपी ने भद्दी भद्दी गलिया दी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
पीड़ित सूरज कनौजिया ने तहरीर मे लिखा है। कि मेरी मां मन्जू कनौजिया से अर्से से अबैध सम्बन्ध आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर का रहा। मेरी मां मंजू कनौजिया से जबरन अबैध दुष्कर्म मुकेश कुमार अग्रहिर करता चला आ रहा है। जिसकी भनक लागते ही सूरज कनौजिया ने आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर को मना किया। कि भविष्य मे ऐसा कृत्य ना करना। जिससे आक्रोशित होकर मुकेश कुमार अग्रहिर ने रविवार को घटना घटित करने की योजना बनाई। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया। जहाॅ पर तीनो का उपचार हुआ। तो वही गम्भीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी से जिला अस्पताल सुल्तानपुर रिफर किया गया। जहाॅ उपचार के दौरान मंजू कनौजिया ने दम तोड दिया।
पीड़ित सूरज कनौजिया को पुलिस ने अपने हिरासत मे रखा। रात मे लोगो का दबाव पडने पर पुलिस ने सूरज कनौजिया को छोडा। पीड़ित ने बताया कि मेरा घर भादर मे है। मेरी मां ने पुनर्विवाह गांव महमूदपुर के महराजदीन के साथ कर लिया था। जहां मै अपनी मां को लेकर अपने गांव जा रहा था। थाना कोतवाली अमेठी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली। मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा संख्या-0186/2024 भादसं की धारा-110,115(2),352,351(2),3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(va) आदि दर्ज की गई।














अमेठी। कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के कमला राम उदित महाविद्यालय के पास नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक सवार रोडवेज बस से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे मुंशीगंज पुलिस 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचा रोडवेज बस को कस्टडी में लेते हुए कोतवाली मुंशीगंज पहुंचा घायल व्यक्ति बबलू पुत्र नंदलाल आरो बाबा का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ अंकित पुत्र अशोक निवासी ग्राम उलरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी।
Sep 23 2024, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k