अमेठी के घनश्याम शर्मा व श्रीकांत शर्मा को अयोध्या में राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान से किया गया सम्मानित

अमेठी - प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन तथा मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के द्वारा 21 सितंबर से दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महाकुम्भ महोत्सव का आयोजन किया गया। 

जिसमें महोत्सव में देश-विदेश व भारत के 28 राज्यों तथा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से 201 संस्थाओं एवं रक्तवीरों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अमेठी जनपद के ब्लॉक संग्रामपुर के रानीपुर करनाई पुर निवासी घनश्याम शर्मा अपना 29वां रक्तदान एवं माना मदनपुर मुसाफिर खाना निवासी समाजसेवी श्रीकांत शर्मा जिला अध्यक्ष महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन MWO जिन्होंने अपना 18वां रक्तदान पूरा किया है। 

इस रक्तदान महोत्सव में 146 लोगों ने अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओलंपियन, हाँकी विश्व विजेता, अर्जुन आवार्डी अशोक ध्यानचंद्र जी एवं सिंगरामऊ स्टेट की महरानी एवं प्रख्यात समाज सेविका डा अंजू सिंह जी के हाथों घनश्याम शर्मा व श्रीकांत शर्मा को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान 2024 प्रदान किया गया। घनश्याम शर्मा ने 2008 से महापदमनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन MWO स्वयंसेवी संगठन से बनाकर अब तक अपने जनपद के साथ साथ प्रदेश के दर्जनों जिलों मे रक्तदान शिविर के माध्यम से हजारों यूनिट ब्लड जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान करवा चुके हैं और रक्तदान के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं साथ ही साथ घनश्याम शर्मा के द्वारा नशा उन्मूलन, शिक्षा सुधार, पर्यावरण सुरक्षा एवं शोषण उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष के साथ-साथ संवैधानिक जन जागरण की मुहिम चला रहे है। कार्यक्रम के आयोजक राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता व उनकी संपूर्ण टीम ने देश भर के आए रक्तदाताओं का बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं पर कमेटी की सदस्या श्रीमती साधना पुष्कर ने आए हुए सभी रक्तदानियों को रोली टीका (चंदन) लगाकर स्वागत किया। रक्तदानियों का उत्साह वर्धन के लिए आए विशिष्ठ अतिथियों मे मेयर अयोध्या गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, हरैया विधायक अजय सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय आदि रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सोनभद्र जिले से आए निफा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे ने किया। देश के बड़े रक्तदाताओं में अमर सिंह, आलोक अग्रवाल, सूरज गुप्ता, मिनहाज सुगरा, कुलदीप पांडे आदि सैकड़ो रक्तदानी मौजूद रहे।

मन्जू कनौजिया को पीट-पीटकर लहुलुहान हुई,दो अन्य घायल हुए

अमेठी। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव गुडियाताली सूनसान इलाके मे मंजू कनौजिया (27) की लोहे की राड और लोहे की चैन से जमकर पिटाई आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने की। मरणासन्न समझकर मंजू कनौजिया को बीच सड़क पर छोड दिया। यही नही आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने मंजू कनौजिया के बेटे सूरज कनौजिया,उसके दोस्त रोशन कश्यप,मंजू कनौजिया के मोटरसाइकिल के आगे बोलोरो नंबर यूपी 36 ए4073 को खडी कर दी। और आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर ने बारी बारी से तीनो की लोहे की चैन और लोहे की राड से दोपहर के बाद रविवार को पिटाई की। आरोपी ने भद्दी भद्दी गलिया दी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

पीड़ित सूरज कनौजिया ने तहरीर मे लिखा है। कि मेरी मां मन्जू कनौजिया से अर्से से अबैध सम्बन्ध आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर का रहा। मेरी मां मंजू कनौजिया से जबरन अबैध दुष्कर्म मुकेश कुमार अग्रहिर करता चला आ रहा है। जिसकी भनक लागते ही सूरज कनौजिया ने आरोपी मुकेश कुमार अग्रहिर को मना किया। कि भविष्य मे ऐसा कृत्य ना करना। जिससे आक्रोशित होकर मुकेश कुमार अग्रहिर ने रविवार को घटना घटित करने की योजना बनाई। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया। जहाॅ पर तीनो का उपचार हुआ। तो वही गम्भीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी से जिला अस्पताल सुल्तानपुर रिफर किया गया। जहाॅ उपचार के दौरान मंजू कनौजिया ने दम तोड दिया।

पीड़ित सूरज कनौजिया को पुलिस ने अपने हिरासत मे रखा। रात मे लोगो का दबाव पडने पर पुलिस ने सूरज कनौजिया को छोडा। पीड़ित ने बताया कि मेरा घर भादर मे है। मेरी मां ने पुनर्विवाह गांव महमूदपुर के महराजदीन के साथ कर लिया था। जहां मै अपनी मां को लेकर अपने गांव जा रहा था। थाना कोतवाली अमेठी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली। मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मुकदमा संख्या-0186/2024 भादसं की धारा-110,115(2),352,351(2),3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(va) आदि दर्ज की गई।

जाम में डूबी अमेठी पसीने से तर बितर हुए लोग ,शाम ढलते ही राम लीला मैदान मार्ग,सगरा रोड जाम

अमेठी।मुंबई सिटी महोत्सव का आयोजन चल रहा है। स्थानीय राम लीला मैदान मे कार्यक्रम चल रहा है। समिति अमेठी ने मैदान मे कार्यक्रम को लेकर एक लाख रुपए भाडा लिये है। समिति ने सड़क के किनारे लगे गाड़ी की पार्किंग और आने-जाने में यात्री और टू व्हीलर फोर व्हीलर ई रिक्शा हो रही परेशानी पर अमेठी थाना कोतवाली के अन्तर्गत राम लीला मैदान से ब्लाक तिराहा आने वाली सड़क मार्ग जाम की समस्या बनी है। लोगों को आने जाने मे जाम का सबब बना रहता है।राकेश कुमार,धुब कुमार,सालिगराम,रमाकांत,बाबूलाल,राजेश कुमार,देव नारायण,राधेश्याम,संजय कुमार आदि जाम मे फसे पसीने से तर बतर है।

जमा की समस्या से राजीव गाँधी सगरा तिराहा का हाल जाम से बेहाल है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यातायात पुलिस आरक्षी ,यातायात पुलिस इंस्पेक्टर खूब चालान काटते है। शाम ढलते ही यातायात पुलिस की छुटटी हो जाती है। ठेला पटरी पर आ जाते है। पटरी दुकानदार की दुकाने सज जाती है। इससे जाम की समस्या बिकराल हो जाती है। पुलिस उपाधीक्षक ललन सिंह का कहना है कि ऐसी शिकायत नही है। यदि ऐसा है तो मामले को थाना कोतवाली पुलिस से जाम की जांच पड़ताल करवाते है। जाम से निजात की बात कही।

स्कोरपियों की टक्कर से बाइक सवार घायल

जायस अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के जायस से नसीराबाद रोड पर रविवार की दोपहर तेज रस्फ्तार स्कोरपियों ने बुलेट सवार व्यक्ति को टक्कर मार दिया जिसमे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नसीराबाद अस्पताल भेजा जहाँ चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिलास्पताल रायबरेली रिफर कर दिया। रविवार की दोपहर बाइक सवार ननकुल्ले निवासी उदापुर मजरे बिन्नावा थाना नसीराबाद किसी कार्य से जायस आया था ।

अल्माइजर दिवस का सीएससी मे आयोजन


अमेठी।अल्जाइमर दिवस को मनाया गया। यहां एक भूलने की बीमारी होती है जिसमें मरीज हर व्यक्तियों स्थान को भूल जाता है। यहां बीमारी किसी भी व्यक्ति को किसी भी उम्र में हो सकती है परंतु यह विधवा अवस्था में अत्यधिक देखने को मिलता है इस बीमारी में मरीज को भावनात्मक सहारे की अधिक आवश्यकता होती है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी मे अल्माइजर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा अलोक कुमार तिवारी,डा प्रवीण कुमार उपाध्याय,इन्दिरा गाँधी कालेज आफ नर्सिंग स्कूल मुंशीगंज के कई दर्जन लोग मौजूद रहे।

ई-केवाईसी नही तो निशुल्क राशन नहीं

अमेठी। निशुल्क राशन अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों को अक्टूबर माह से राशन नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी नहीं करवाने पर राशन कार्डों से जो नाम हटाए जाएंगे, उनके स्थान पर नए नाम जोड़े जाएंगे।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 30 सितंबर तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले पात्र लाभार्थियों को अगले माह यानी अक्टूबर महीने का गेहूं नहीं मिलेगा 31 अक्टूबर तक भी ई-केवाईसी नहीं करवाई तो वंचित चयनित लाभार्थियों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से हटाए जाएंगे। प्रदेश में 10 लाख नए नाम जोड़े गए हैं सक्षम लोगों के योजना से बाहर होने पर यह नाम जुड़े हैं इनमें 1 लाख 70 हजार दिव्यांग,नव विवाहित महिलाएं और बच्चे शामिल हैं सरकार की भविष्य में योजना विधवा महिलाओं,कचरा बीनने वाले और घुमन्तू परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने की है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी जरूरी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में राशन पाने के पात्र परिवारों के लिए पोस मशीन के जरिए राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी जरूरी है जिले में अब तक बायोमेट्रिक सत्यापन से 82.20 प्रतिशत सदस्यों की ई-केवाईसी हो चुकी है ई-केवाईसी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में की जा रही है। जिले में राशन कार्ड धारकों की संख्या 7 लाख 32 हजार 317 है। 6 लाख 1 हजार 922 राशन कार्डों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है।पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि उपभोक्ताओ से अपील है। अक्टूबर माह मे ई-केवाईसी करा ले। अन्यथा राशन कार्ड से नाम कट जायेगा। कोटेदार से तत्काल मिल कर ई-केवाईसी कराये।

अमेठी यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे है आवारा जानवर

सिर्फ कागजों में गौशालाओं में है आवारा जानवर

अमेठी । जिले में आवारा जानवर यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे हैं लेकिन जिले का पशु विभाग और जिला प्रशासन आवारा जानवरों को गौशालाओ में होने का सिर्फ कागजी दावा कर रहे हैं।

अमेठी कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में आवारा जानवर अपना कब्जा किए हैं और राहगीर जान बचाकर किसी तरह वहां से निकल रहे हैं।झुंड के झुंड सड़को पर बैठे आवारा जानवर किसी भी दिन किसी बड़ी घटना का कारण बन सकते है।

दरअसल प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बावजूद अमेठी में लोगों को आवारा जानवरो से निजात नही मिल पा रही है।झुंड के झुंड आवारा जानवर सड़को पर यमराज बनकर घूम रहे है।आलम यह है कि अमेठी कस्बे के गौरीगंज रोड, प्रतापगढ़ रोड, दुर्गापुर रोड, सुल्तानपुर रोड, मुंशीगंज रोड और पाई पास पर बड़ी संख्या में आवारा जानवर सड़को पर घूम रहे है।सड़को पर यमराज बनकर बैठे इन जानवरों से किसी तरह राहगीर जान जोखिम में डालकर मौके से निकल रहे।

अमेठी प्रसाशन लगातार दावा कर रहा है कि आवारा जानवर गौशालाओ में है लेकिन हकीकत कुछ और है।

स्मृति ईरानी ने भी लिखा था पत्र

करीब एक साल पहले किसानों और आम लोगों की समस्याओं के देखते हुए तत्कालीन सांसद स्मृति ईरानी ने भी डीएम को पत्र लिखकर आवारा जानवरों को पकड़कर गौशालाओ में पहचाने का आदेश दिया था लेकिन वो सिर्फ आदेश तक ही राह गया।

हर व्यक्ति को पितृक्रिया के लिए गया जाना चाहिए-संतोष सिंह

समाजसेवी ने गया जा रहे तीर्थयात्रियों का किया सम्मान

अमेठी। पितृपक्ष लगते ही गाजे बाजे के साथ सिर मुंड़ाये गेरुआ वस्त्रधारी लोगों को देखा जाने लगता है।

दरअसल ये पितृ ऋण से उऋण होने के लिए गया जाने वाले लोग हैं। परंपरा के अनुसार ये पहले अपने पितरों, अपनी ननिहाल, अपने पिता की ननिहाल और पत्नी के मायके जाकर चावल के अक्षत बिखेर कर गया चलने और अपने हिस्से का पिण्ड दान ग्रहण करने का आमंत्रण देते हैं फिर अगली कड़ी में अपने घर पर श्राद्ध कर्म करके पहला पिंडदान कर गया के लिए प्रस्थान करते हैं।

कुछ लोगों को जो अपने वाहन से जाते हैं के अलावा ये लोग समूहों में बसों से गया कि लिए निकलते हैं। ये भरत कुंड अयोध्या, सरयू तट और वारणसी के पिशाच मोचन पर पिण्डदान करने के बाद गया पहुँच कर तीन दिन की पिंडदान व पितृक्रिया पूर्ण कर श्री जगन्नाथ पुरी दर्शन को जाते हैं। रविवार को अमेठी क्षेत्र के गोवर्धनपुर निवासी समाजसेवी संतोष सिंह ने बसों में गया के लिए निकले सैकड़ों तीर्थयात्रियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

उन्होंने अंगवस्त्र,फल व दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया और लोगों के मंगलमय और सुखद यात्रा के लिए कामना किया। उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ ऋण से हम कभी उऋण नहीं हो सकते लेकिन हर व्यक्ति को पितृक्रिया के लिए गया जाना चाहिए। इससे हमारे पितरों को मोक्ष और हमें उनके आशीर्वाद का फल मिलेगा।

प्रमोद आलोक इन्टरमीडिएट कालेज अमेठी में हुआ जल संवाद गोष्ठी का आयोजन

अमेठी ।अमेठी जल बिरादरी की ओर से प्रमोद आलोक इन्टरमीडिएट कालेज अमेठी में जल साक्षरता अभियान के अन्तर्गत ' चौमासे में बरसात की महत्ता ' विषय पर संवाद गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पूजा,अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ

विषय का प्रवर्तन एवं छात्र- छात्राओं से संवाद करते हुए जल बिरादरी के अध्यक्ष पर्यावरणविद् डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि अमेठी की स्थानीय मालती एवं उज्जयिनी नदियां सूखी पड़ी हैं।

संभावा, बढ़ैला मसियांव, चंदवा आदि बड़े ताल खाली पड़े हैं।चौमासे में होने वाली वर्षा से स्थानीय जल स्रोतों तालाबों,

पोखरों एवं नदियों के संचित 20 प्रतिशत जल को धरती के पेट में डालकर भूगर्भ जल स्तर को ऊपर उठाकर गम्भीर जल संकट से निजात मिल सकती है।जनपद का भादर ब्लाक कोकाकोला के नाते डार्क जोन में है,जो गम्भीर चिन्ता का विषय है।मुख्य अतिथि जनपद अग्नि शमन अधिकारी शिव दरश प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि बढ़ रहे गम्भीर जल संकट से उबरने के लिए चौमासे में होने वाली वर्षा का समुचित प्रबन्धन आवश्यक है।

पुरानी पीढ़ी के रास्ते चल कर जल संकट से उबर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए डॉ देवमणि तिवारी ने कहा कि पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव है। युवाओं को सलाह दी अपने जन्म दिन को पौधरोपण के साथ मनाएं।पंचवटी योजना सबसे ज्यादा कारगर साबित हो सकती है। पूर्व प्राचार्य सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि पंचभूतों में जल सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं।जल में ही जीवन है। कल के लिए आज बचाना होगा जल।जल संचयन करके धरती को हरा भरा बना सकतें हैं।संवाद गोष्ठी को डॉ ममता तिवारी,प्रताप नारायण ओझा एवं अनुभव मिश्र ने भी सम्बोधित किया। संवाद गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

तेज रफ्तार बाइक सवार रोडवेज बस से टकराया,दो घायल
अमेठी। कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के कमला राम उदित महाविद्यालय के पास नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक सवार रोडवेज बस से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे मुंशीगंज पुलिस 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचा रोडवेज बस को कस्टडी में लेते हुए कोतवाली मुंशीगंज पहुंचा घायल व्यक्ति बबलू पुत्र नंदलाल आरो बाबा का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ अंकित पुत्र अशोक निवासी ग्राम उलरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी।