बिनोद बिहारी जयंती पर पहुंचे विभिन्न दलों के नेता
जयंती पर याद किये गये स्व बिनोद बिहारी महतो बोकारो


ास (बोकारो)डेस्क :बोकारो मे आज स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की 101 वीं जयंती मनाई जा रही है. बोकारो के एयरपोर्ट के समीप अवस्थित बिनोद बिहारी के प्रतिमा पर विभिन्न दलों के लोगों ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण करने वालों मे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, जद (यू )समेत अन्य दलों के लोग शामिल है. नेताओं ने माल्यार्पण करने के बाद उनके पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया. नेताओं ने कहा कि उन्होंने झारखंड के लिए आजीवन संघर्ष किया, आज उनके अधूरे सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी को निर्वहन करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बाइट 1.मंटू यादव अध्यक्ष, महानगर, झामुमो बाइट 2. नेता, जदयू
बेखौफ लोहा तस्कर
बेखौफ लोहा तस्कर