औचक निरीक्षण पर आवासीय खेल अकादमी पहुंची खेल संचालक, कमियों को लेकर जिम्मेदारों को लगाई फटकार, वेंडरों को नोटिस जारी…

रायपुर-   खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक तनुजा सलाम ने राजधानी स्थित आवासीय तीरंदाजी अकादमी और आवासीय बालिका हॉकी अकादमी के छात्रावासीय खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बालक-बालिका छात्रावासों में कई प्रकार की कमियां पाई गईं. इसे लेकर उन्होंने जिम्मेदारों को फटकार लगाई और सख्ती से कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार, बालिका छात्रावास के मेस में मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं परोसे जाने की बात सामने आई. इसे लेकर संबंधित वेण्डर को तत्काल नोटिस जारी करवाया. इसके साथ ही दोबारा शिकायत प्राप्त होने पर निविदा निरस्त करने की हिदायत भी दी गई. वहीं साफ-सफाई में कमियां पाई गई, इस पर भी संबंधित वेण्डर को फटकार लगाते हुऐ नोटिस जारी कर तत्काल व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है.

बालिका छात्रावास एवं बालक छात्रावास में कमरों का निरीक्षण भी संचालक द्वारा किया गया. मेंटेनेंस की कमियों के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल अवगत कराते हुए आवश्यक मेंटेनेंस की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था की कमी को देखते हुए संचालक ने नाराजगी जाहिर की और नोटिस जारी कर सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया.

बालक छात्रावास में नियुक्त वार्डन की अनाधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में संबंधित को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. विभागीय प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली गई और खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

संचालक तनुजा सलाम ने कहा की जहा-जहा भी अव्यवस्था पाई गई है. उसमे मैने उन्हे कड़े निर्देश और चेतावनी दी है की आगे किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हॉस्टल में रह रहे खिलाड़ियों को ना हो. आगे मैं निरंतर इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है. अगर कोई भी ऐसी अव्यस्था देखी जाती है. तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. जिम्मेदारों से जवाब देने 24 घंटे का समय भी दिया था. जो भी जवाब आएगा उसके हिसाब से जांच होगी.

प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी… हैदराबाद के लिए आज से नई उड़ान सेवा शुरू, अब तीन उड़ानों का होगा विकल्प

रायपुर-     प्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए हैदराबाद जाने-आने का सफर अब और सुगम हो गया है. बजट एयरलाइंस इंडिगो ने आज 23 सितंबर से हैदराबाद-रायपुर सेक्टर में एक नई उड़ान के संचालन की तैयारियां कर ली है. अब हैदराबाद के लिए तीन उड़ानों का विकल्प उपलब्ध होगा. यह नई उड़ान हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के बीच प्रतिदिन संचालित की जाएगी. इस उड़ान की शुरुआत के साथ हैदराबाद-रायपुर सेक्टर में दो एयरबस और एटीआर की सेवाएं उपलब्ध होंगी.

विमानन कंपनियों के लिए सीजन की शुरुआत के साथ हैदराबाद की नई उड़ान मिलने से प्रदेश के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा छह उड़ानों का संचालन दिल्ली के लिए किया जाता है. अब दूसरे स्थान पर कोलकाता और हैदराबाद के लिए रोजाना तीन-तीन उड़ानों का विकल्प उपलब्ध होगा.

फ्लाइट शेड्यूल

इंडिगो 6 ई 6467: हैदराबाद से 9:30 बजे, रायपुर 10:50 बजे
इंडिगो 6 ई 6263: हैदराबाद से 14:20 बजे, रायपुर 15:55 बजे
इंडिगो 6 ई 7248: हैदराबाद से 18:25 बजे, रायपुर 20:15 बजे
इंडिगो 6 ई 473: रायपुर से 11:20 बजे, हैदराबाद 12:30 बजे
इंडिगो 6 ई 6327: रायपुर से 16:25 बजे, हैदराबाद 17:45 बजे
इंडिगो 6 ई 7249: रायपुर से 20:55 बजे, हैदराबाद 22:40 बजे

प्रदेश साहू संघ की सामाजिक जांच टीम पहुंची लोहारीडीह, वस्तुस्थिति का किया अवलोकन, सरकारी नौकरी, मुआवजा और गिरफ्तारों की निशर्त रिहाई की मांग

रायपुर-   छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की उच्च स्तरीय जांच समिति ने लोहारीडीह का दौरा किया। प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के नेतृत्व में जांच समिति ग्राम लोहारीडीह पहुंचकर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। जांच समिति ने घटना की निंदा की। समिति ने लोहारीडीह हिंसा मामले में जांच समिति ने प्रंशात साहू के परिवार को सरकारी नौकरी, तीनों परिवारों को 1 करोड़ रुपए मुआवजा, गिरफ्तार लोगों को निशर्त रिहाई और एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग सरकार से की है।

छत्तीसगढ़ साहू समाज की 16 सदस्यीय टीम पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने साहू समाज भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर नाराजगी जताई। उन्होंने लाहारीडीह में तीनों मृतकों के परिजनों लिए सरकारी नौकरी और एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि की मांग रखी। एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने पूरी घटना के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया।

प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक प्रशांत साहू के परिवार में उनका एक छोटा बेटा है। सरकार उसको शिक्षा और शासकीय नौकरी दे। उस परिवार को कम से कम 1 करोड़ रुपया मुआवजा राशि दें। ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके। साथ ही रघुनाथ साहू का आगजनी में मृत्यु हुई है उसको भी सरकार मुआवजा दे और शिव प्रसाद उर्फ कचरू साहू की मृत्यु का निष्पक्ष जांच कर उनके परिवार को भी को भी राहत राशि प्रदान करें। सरकार तीनों परिवार को मुआवजा दें और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। इस घटना में मुख्य रूप से आरोपित व्यक्ति को सरकार न्यायिक जांच बैठा कर अपराधी को सामने लाएं और उचित न्याय दिलाए। इस प्रकार की भविष्य में घटना न हो इसकी चिंता करें और जो बहुत सारे निर्दोष लोग और खासकर महिलाएं थाना में व जेल में बंद है उनको सरकार तत्काल निशर्त रिहा करें।

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के बॉर्डर में स्थित ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम में विगत दिनों जो आगजनी और प्रशांत साहू की न्यायिक हिरासत में मौत के विषय को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के नेतृत्व में जांच समिति ग्राम लोहारीडीह पहुंचकर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया।

टहल सिंह साहू ने बताया कि वहां जाने से पता चला कि यह विवाद दो परिवारों के बीच का था। शिवप्रसाद साहू उर्फ़ कचरू साहू और रघुनाथ साहू के परिवार में आपसी रंजिश थी। इस बीच 15 सितंबर को शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की मौत हो गई। गांव से दूर फांसी में लटका हुआ मिला था। उसकी हत्या करने वाला का अभी तक पता नहीं चला है। लेकिन गांव में अफवाह फैल गई की रघुनाथ साहू ने उसकी हत्या की गई। इस बीच सुबह 10 बजे रघुनाथ साहू के घर में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों उसके घर में आग लगा दी।रघुनाथ साहू को घर में बंद कर दिया। आग से झुलस जाने के कारण रघुनाथ साहू की मौत हो गई। उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। इस बीच पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर पुलिस के साथ भी झूमा झटकी हुई। इसके बाद गांव के 70 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर जेल में डाल दिया। इस बीच प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई।

छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू, उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मालकराम साहू, महामंत्री हलधर साहू, दयाराम साहू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थानेश्वर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु साहू, उपाध्यक्ष भीखम साहू, प्रमोद साहू, महिला प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अंजनी साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक पवन साहू, सहसंयोजक दुलीकेशन साहू, साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक मनोहर साहू, पिथौरा प्रदेश संयुक्त सचिव पंचम साहू, जिला साहू संघ बेमेतरा के उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह साहू, हरीश साहू, घनश्याम साहू, प्रकाश साहू, बेमेतरा जिला साहू संघ मुंगेली के पूर्व अध्यक्ष बलदाऊ साहू, अध्यक्ष पुहुपराम साहू एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रफुल्ल साहू, विक्की साहू, कामत साहू सहित ग्रामवासी एवं सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

आदिवासी युवक की हत्या के बाद आक्रोश, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना

सरगुजा-   सीतापुर में हुए आदिवासी युवक की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। आदिवासी समाज हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है। मांगों को पूरा करने को लेकर अंबिकापुर में कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं मृतक के शव का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है।

दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजोरा में रहने वाले मृतक आदिवासी युवक संदीप लकड़ा तीन महीना से लापता था। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज की थी। आदिवासी समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद मामला दर्ज किया गया था। लगभग तीन महीने बाद संदीप लकड़ा के शव को मैनपाट के ग्राम लुरैना में बरामद किया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

वहीं मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय और सहयोगी ड्राइवर की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में कुछ पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई और जांच चल रही है। अब तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज आदिवासी समाज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा है। आदिवासी समाज ने 8 सूत्रीय मांगे रखी है। मांगों के पूरा नहीं होने तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का निर्णय आदिवासी समाज ने लिया है।

मुख्यमंत्री ने रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर उन्हें किया नमन

रायपुर-      मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रसिद्ध साहित्यकार, शिक्षाविद और राज्यसभा सांसद पद्म भूषण रामधारी सिंह दिनकर की 23 सितम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिनकर जी ऐसे लेखक थे, जिनमें राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक चेतना के साथ साथ सांस्कृतिक चेतना भी गहरे रूप से मौजूद थी। उन्होनें भारत की स्वतंत्रता से पहले अपनी प्रेरक कविताओं के माध्यम से लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत की। दिनकर जी ओज, विद्रोह, आक्रोश के साथ ही कोमल श्रृंगारिक भावनाओं के कवि थे। उनकी प्रेरक देशभक्ति की रचनाओं के कारण उन्हें राष्ट्रकवि भी कहा जाता है।

श्री साय ने कहा कि दिनकर जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी को पहचान दिलाई। उन्होंने संसद में आम आदमी से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाया। उनकी रचना ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार और ‘उर्वशी’ के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिनकर जी का साहित्य और समाज के लिए योगदान विशेषकर हिन्दी को प्रतिष्ठा दिलाने में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जायेगा।

रायपुर में न्यायिक अधिकारियों की डिवीजनल सेमीनार का माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय द्वारा किया गया शुभारंभ

रायपुर-      रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के सभागार में आज 22 सितम्बर को रायपुर संभाग के जिले रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार एवं महासमुंद के न्यायिक अधिकारियों का डिवीजनल सेमीनार छ.ग.राज्य न्यायिक अकादमी के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस डिवीजनल सेमीनार का उद्घाटन छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने अपने उद्बोधन में न्यायिक कार्य के महत्व व चुनौती के बारे में बताते हुए कहा कि न केवल हाईकोर्ट बल्कि जिला न्यायपालिका में विविध प्रकार के समसामयिक महत्व के विवाद आते रहते हैं जो न्यायाधीशगण को न्याय प्रशासन में अपना अवदान देने व स्वयं को साबित करने का अवसर होते हैं।

माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने न्यायिक अधिकारियों को उनके कर्तव्य की महत्ता को याद दिलाते हुए कहा कि ’’न्यायाधीश उन कुछ भाग्यशाली लोगों में हैं जिन्हें लोगों को न्याय प्रदान करने का अवसर प्राप्त होता है। न्यायिक सेवा अन्य सामान्य शासकीय सेवा की तरह नहीं हैं बल्कि न्यायाधीशगण लोक विश्वास का पद धारित करते हैं और न्यायिक व्यवस्था की विश्वसनीयता न्यायाधीश का पद धारित करने वाले व्यक्तियों पर निर्भर है। इसलिए न्यायाधीश को सीजर की पत्नी की तरह सभी संदेहों से ऊपर होना चाहिए।

माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने साधारण व्यक्ति की न्यायपालिका से क्या अपेक्षाएं हैं इस संबंध में बताया कि एक साधारण व्यक्ति न्यायपालिका से निष्पक्ष व त्वरित न्याय की उम्मीद करता है और इसके लिए न्यायाधीश को अपने कर्तव्यों का निर्वहन सत्यनिष्ठा , निष्पक्षता , ईमानदारी व प्रतिबद्धता के साथ करना चाहिए।

माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने कहा कि जिस समाज में हम रहते हैं वह समाज गतिशील है व समय के साथ बदलता रहता है और जो विधि समाज के साथ व्यवहरित करती है वह भी बदलती रहती है। ऐसी दशा में न्यायपालिका समाज को स्फूर्त बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने समय के साथ विधि के क्षेत्र में आने वाले बदलाव पर भी ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, फारेंसिक साईंस आदि के संबंध में न्यायाधीशगणों को अद्यतन रहने को कहा और यह भी व्यक्त किया कि इस तरीके के सेमीनार न्यायिक अधिकारियों को सामूहिक विचार-विमर्श व अनुभवों का आदान प्रदान का अवसर प्रदान करते हैं।

माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने बलात्कार पीड़िता के गर्भ समापन को एक जटिल व संवेदनशील विषय बताया और कहा कि जिन मामलों में न्यायालय की अनुमति की आवश्यकता नहीं है, उन मामलों में भी रेप पीड़िताओं को गर्भ समापन के लिए उच्च न्यायालय आना पड़ रहा है जबकि चिकित्सकीय गर्भ समापन अधिनियम में बलात्कार पीड़िताओं के संबंध में विधि के प्रावधान स्पष्ट हैं। माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने विश्वास व्यक्त किया कि आज का सेमीनार उक्त के संबंध में विधि की समझ को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने प्रकरणों के निराकरण में होने वाले विलंब पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पक्षकार शीघ्र न्याय चाहता है और कई बार प्रकरण के निराकरण में में विलंब कारित करने के लिए कुछ पक्षकार विलंबकारी युक्तियां अपनाते हैं , ऐसे युक्तियों से निपटने में न्यायिक अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है और त्वरित व साहसी निर्णय तथा उदारतापूर्व स्थगन प्रदान करने से बचकर ऐसे विलंबकारी युक्तियों को हतोत्साहित किया जा सकता है।

माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने न्यायिक अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने न्यायिक कर्तव्यों का निर्वहन न्यायपूर्ण तरीके से निर्भीकता के साथ करें और विधि को उत्पीड़न का साधन नहीं बनने देना चाहिए बल्कि विधि को न्याय प्रदान करने के उपकरण के रूप में उपयोग किया जाना चाहिए। मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने न्यायाधीशगण को आश्वस्त किया कि शीघ्र व निष्पक्ष न्याय प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों को उच्च न्यायालय का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा।

इस संभागीय सेमीनार में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू द्वारा संबोधित किया गया । डिवीजनल सेमीनार में स्वागत भाषण प्रधान जिला न्यायाधीश रायपुर अब्दुल जाहिद कुरैशी के द्वारा और परिचयात्मक उद्बोधन सिराजुद्दीन कुरैशी डायरेक्टर छत्तीसगढ ज्यूडिशियल एकेडमी के द्वारा दिया गया। इस डिवीजनल सेमीनार में रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार एवं महासमुंद जिले के कुल 111 न्यायाधीशगण प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। इस सेमीनार में पीसीपीएनडीटी अधिनियम, गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, सिविल ला, फारेंसिक साईंस, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आदि विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति दी गई।

हार-जीत खेल का एक हिस्सा होता है, निराश न होकर कड़ी मेहनत से मिलेगी जीत-लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया

रायपुर-  24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का समापन आज रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक मार्चपास्ट भी किया।

लोक सभा सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि हर्ष की बात है रायगढ़ में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और आप सभी को यहां खेलने का अवसर मिला। श्री राठिया ने जीतने वाली टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हार-जीत खेल का एक अंग होता है, हारने वाली टीम को निराश न होकर खूब मेहनत करना चाहिए, जिससे अगली जीत आपकी होगी। आप सभी को खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है आप सभी छत्तीसगढ़ का नाम जरूर रोशन करेंगे। श्री राठिया ने कहा कि रायगढ़ को जोन बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अंचल के खिलाडिय़ों को एक अच्छा अवसर मिलने के साथ सुविधाओं में वृद्धि हो सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभिन्न संभाग से आए बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

ऑल ओवर चौम्पियन बना रायपुर

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में रायपुर संभाग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चौम्पियन बना। इसी प्रकार व्हालीबॉल बालिका 19 वर्ष वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बस्तर संभाग तथा तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग संभाग रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 17 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग प्रथम, द्वितीय बस्तर तथा बिलासपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार 17 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर संभाग प्रथम, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर बस्तर, दुर्ग संभाग द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम बस्तर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग रहा। टेबल टेनिस 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय बस्तर संभाग रहा। इसी प्रकार टेबल टेनिस 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय दुर्ग संभाग रहा। टेबल टेनिस 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय रायपुर संभाग रहा। इसी प्रकार टेबल टेनिस 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय दुर्ग संभाग रहा।

एक IPS अधिकारी मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, भूपेश बघेल ने चीफ जस्टिस का को लिखा खत

रायपुर-   पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने खिलाफ लगातार साजिश रचने का आरोप लगाया है, और इसकी स्वतंत्र जांच के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है।

पूर्व सीएम अपने पत्र में कहा कि उन्होंने 17 दिसंबर 2018 से 3 दिसंबर 2023 तक मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। इस अवधि के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा, और गरिमा के साथ किया। साथ ही सर्वोच्च संवैधानिक मर्यादाओं को पूरा किया।

उन्होंने कहा कि हाल में छत्तीसगढ़ में घटित एक घटना इस पत्र का तत्कालीक कारण बना है। पूर्व सीएम ने ईडी कोल परिवहन में कथित अवैध वसूली की जांच पिछले 4 साल से कर रही है। सत्ता परिवर्तन के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी द्वारा एक प्रकरण दर्ज किया गया। ईडी की तरफ से गिरफ्तार विचाराधीन बंदियों को हिरासत में लेकर एसीबी- ईओडब्ल्यू ने नए प्रकरण में जेल में बंद कर रखा है।

उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों में से एक सूर्यकांत तिवारी नाम का व्यापारी है। जिसने जिला अदालत में आवेदन पेश किया है, और इस आवेदन के अनुसार 8 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे ईओडब्ल्यू-एसीबी के निदेशक जेल पहुंचे, और सूर्यकांत तिवारी को बुलाकर अकेले में मुलाकात की। इस मुलाकात में एसीबी प्रमुख ने कहा कि कोयला परिवहन के कथित अपराध में मेरी (भूपेश बघेल) की संलिप्तता स्वीकार करें। और मुझे लाभार्थी बनाकर बयान दर्ज कराए।

तिवारी के अनुसार आईपीएस अफसर ने कहा कि वो ऐसा नहीं करते है, तो उन्हें अन्य प्रकरणों में भी आरोपी बना दिया जाएगा, और उनके सभी परिजनों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। भूपेश बघेल ने महादेव एप से जुड़े मामलों का भी जिक्र किया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से आग्रह किया कि केन्द्रीय एजेंसियों, और राज्य की से आग्रह किया कि केन्द्रीय एजेंसियों, और राज्य की एजेंसियों की भूमिका, और कामकाज की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की जाए। और इस जांच की निगरानी या तो कोई उच्च न्यायालय करे, या फिर सर्वाच्च न्यायालय की ओर से निगरानी आदेश जारी करे। इससे संविधान पर जनता का विश्वास बना रहेगा।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए शामिल

रायपुर-      उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज दुर्ग जिले के बोरई में स्वर्गीय दाऊ उत्तम साव की पुण्यतिथि के संस्मरण में आयोजित तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज और देश को अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए। जो समाज समय के साथ चलेगा, विकास में वो आगे रहेगा। उन्होंने हाल ही में समाप्त अपने अमेरिका प्रवास के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि साहू समाज के अनेक युवा वहां भी अपनी प्रतिभा और काबिलियत से समाज और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं। ऐसे कई युवाओं से मैं अभी मिलकर आया हूं।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने संबोधन में कहा कि साहू समाज सभी समाजों को साथ लेकर आगे चलने वाला समाज है। हम सभी को संगठित प्रयास से अपने पुरखों के सपनों को पूरा करना है। उन्होंने समाज द्वारा रखी गई मांगों को क्रमशः पूर्ण करने का भरोसा दिलाया। श्री साव ने समारोह में कला, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साहू समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह को पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू और रमशीला साहू ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जगमोहन साहू ने समाज रत्न स्वर्गीय दाऊ उत्तम साव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साहू समाज के दुर्ग जिला अध्यक्ष नन्दलाल साहू और दुर्ग तहसील अध्यक्ष पुसऊ साहू सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा: कांग्रेस ने यात्रा को लेकर जारी किया रूट मैप, प्रदेशस्तरीय समितियों का भी गठन, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी
रायपुर-   छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने 27 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाली “छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा” के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है। इसके साथ ही इस यात्रा के मार्ग का विस्तृत विवरण भी साझा किया गया है, जिससे सभी को यात्रा की योजना और उसके उद्देश्यों की स्पष्ट जानकारी मिल सके।

बता दें कि यह यात्रा बलौदाबाजार के आगजनी प्रकरण में निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सतनामी समाज के लोगों के साथ-साथ कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुए हृदय विदारक घटनाक्रम से प्रभावित साहू समाज के तीन बेटों की निर्मम हत्या के खिलाफ न्याय दिलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

गिरौधपुरी से होगी यात्रा की शुरुआत

यात्रा की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी की तपोभूमि गिरौधपुरी धाम से होगी, जहां प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पूजा-अर्चना की जाएगी। यह यात्रा लगभग 126 किलोमीटर की पदयात्रा के रूप में आयोजित की जाएगी और इसका समापन 2 अक्टूबर 2024 को रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा।

PCC चीफ दीपक बैज ने आज राजीव भवन में प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने प्रदेश की अराजकता, लचर कानून-व्यवस्था, बढ़ते अपराध और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहा, “यह यात्रा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए न्याय दिलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है और हम चाहते हैं कि सभी लोग इसमें शामिल हों।”

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के लिए गठित समितियां


छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का रुट मैप