आजमगढ़: सरायमीर थाना परिसर में ग्राम प्रहरी व डीजे संचालकों की हुई बैठक
निजामाबाद  (आजमगढ )। सरायमीर थाना परिसर में रविवार को ग्राम प्रहरी (चौकीदार )व डीजे संचालकों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी । बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो में सतर्कता बरतने व डीजे को धीमी आवाज़ बजाने के लिए निर्देश दिया गया । बैठक मे थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने चौकीदारों से कहा की आप सभी लोग  शासन की सभी हेल्प लाइन नम्बरो को अपने गांवों में लोगो को जागरूक करे। और कोई परेशान हो तो उसकी मदद करे। थाने से सम्बंधित कोई सूचना हो तो उसे तत्काल सूचित करें ।अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाये। आप की भी शिकायत मिलने पर आप पर भी कार्यवाही की जा सकती है। थाना प्रभारी ने डीजे संचालकों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि डीजे को बजाने से पहले उसे भली भाती चेक कर ले उस्की साइज़ बहुत बड़ी न हो। जो गाड़ियों पर बाध कर डीजे बजाते है वह लोग सडक पर बने ब्रेकर का ध्यान दे ।भीड़ वाले जगहो पर तेज़ आवाज न हो। तेज आवाज़ होने पर ह्रदय रोगियों को दिक्कत होती है। सड़क जाम नही होने पाए ।
शासन व उच्च अधिकारियों का आदेश है ।इसे हर हाल में पालन करना है। आप लोग खुद ज़िम्मेदार बने अन्यथा मुकदमे की कार्यवाही भी की जा सकती है। बैठक मे राजेश यादव सहित क्षेत्र के सभी डीजे संचालक व ग्राम प्रहरी सुबाष चन्द पाठक रामअवध यादव स्याम चन्द यादव आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: भ्रूण में पल रही बेटी की आवाज , लाल बहादुर चौरसिया लाल की रचित कविता एक बार जरूर पढ़ें
"मैं बेटी हूँ" मैं बेटी हूँ बड़ी सलोनी, मुझको ना ठुकराओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। नहीं कभी आराम करूँगी, घर का सारा काम करूँगी, मुझे पेट में मत मारो तुम, पढ़ लिखकर मैं नाम करूँगी, मैं सपनों की राजकुमारी, मुझको तुम अपनाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। लेकर प्रथम अंक आऊँगी, बनकर डाँक्टर दिखलाऊँगी, पंख लगा देना पैरों में, अंतरिक्ष तक मैं जाऊँगी, अपने दिल के इस टुकड़े में, नश्तर नहीं चुभाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। चंदा-सूरज सा चमकूँगी, फूलो जैसा मै महकूँगी, गले लगाकर मुझको देखो, पथ से नहीं कभी भटकूँगी, मै अनमोल मणि-सी बिखरी, मुझको आज उठाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। --लालबहादुर चौरसिया "लाल"
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में स्वास्थ्य शिविर 23 सितंबर को, जाने कौन करेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में
23 सितंबर दिन सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
10-30 बजे विधान परिषद सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  विजय बहादुर पाठक  करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल तहबरपुर अध्यक्ष आशुतोष कुमार राय पंकज ने  मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के संयोजक ,शक्ति केंद्र के प्रभारी, मोर्चा के पदाधिकारी, सभी बूथ अध्यक्षों से स्वास्थ्य शिविर में आने की अपील किया है।
आजमगढ़। मुहम्मदपुर ब्लाक में हुआ कृषि गोष्ठी का आयोजन, वैज्ञानिको ने दी खेती-बाड़ी की तकनीकी जानकारी
आजमगढ़। मुहम्मदपुर विकासखंड मुहम्मदपुर में खरीफ विकासखंड स्तरीय गोष्टी / आत्मा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ प्रमुख ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार किसानों के अच्छी पैदावार के लिए किसानों को जागरुक कर रही हैं। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने तोरिया ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं स्प्रेयर मशीन का वितरण किसानों को किया। कोटवा से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ अखिलेश यादव किसानों को खरीफ के फसल के साथ-साथ आगामी रबी फसल पर जानकारी दी, उन्होंने कहाकि धान की कटाई के बाद सुपर सीडर, हैपी सीडर से बुवाई करें। इससे गेहूं और खाद कम मात्रा में लगते हैं और पैदावार भी अधिक होती हैं। मिलेट्स , तिलहन ,गेंहू के बुआई से पहले भूमि शोधन एवं बीज शोधन पर विस्तृत जानकारी दी । कृषि वैज्ञानिक डॉ राम केवल ने फसल चक्र के साथ दलहनी और तिलहनी फसलों की बुआई करने पर बल दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल मिश्रा ने पशुओं से संबंधित जानकारी दी । कार्यक्रम के बाद खंड प्रेरक अजय सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों से स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालक एडीओ कृषि रवि कुमार यादव एवं प्राविधिक सहायक रामप्रीत ने किया।इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव ,शिव बचन यादव, मुखराम ,धीरेंद्र सिंह , कुलदीप यादव, सुरेश गौतम ,इंद्रकांत शुक्ला ,राजीव प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़: गोमाडीह में लगा स्वास्थ्य मेला, 260 मरीजों को किया गया जांच
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह में शुक्रवार को ग्राम प्रधान की ओर से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 260 मरीजों को परामर्श एवं इलाज किया गया । मेले में पंजीकरण,बीपी एवं शुगर नापने तथा मरीजों के देखने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए थे। जनपद के अलग-अलग स्थानों से आए सर्जन डॉ. पीके राव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश यादव, फिजिशियन मुकेश सिद्धार्थ, डॉ. अविनाश कुमार गौतम, स्त्री रोग विशेषज्ञ सुषमा के अलावा डॉ. विजय कुमार, डॉ. पृथ्वी नाथ, डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. उपेंद्र नाथ, डॉ. राम अवतार, डॉ. सनोज कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. आरएन सिद्धार्थ ,डॉ. सौरभ आदि ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर , डॉ. राजेश कुमार गौतम ,मंगेश कुमार भारती, राहुल भारती, प्रधान उषा देवी, प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार ,उमेश राय, सुखारी यादव ,सुनील दुबे, शशि शुक्ला, प्रमोद राय ,राधेश्याम मौर्य, केदार, दुर्गा यादव, कैलाश सिंह, श्री चंद ,खेलावन सरोज आदि ने सहयोग किया । डॉ. राजेश कुमार गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
आजमगढ़: प्रादेशिक विकास सेवा संगठन की अध्यक्ष डॉ आराधना त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से किया मुलाकात ,जिले के खंड विकास अधिकारी रहे मौजूद

आजमगढ़ । प्रादेशिक विकास सेवा संगठन आज़मगढ़ की अध्यक्ष डॉ आराधना त्रिपाठी की नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारीयों ने नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान जनपद के अच्छे विकास व प्रगति पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी आजमगढ़ ने जनपद के विकास पर हर संभव सहयोग करने का वादा किया। इस अवसर पर DC मनरेगा श्री राम उदरेज यादव, परियोजना निदेशक ऋचा सिंह के साथ जनपद के राजन राय खण्ड विकास अधिकारी तहबरपुर, मिर्जापुर,श्वेतांक सिंह खंड विकास अधिकारी मेहनगर,आलोक सिंह खंड विकास अधिकारी लालगंज, कविता तिवारी खंड विकास अधिकारी सठियांव, सन्तोष यादव खण्ड विकास अधिकारी मार्टीनगंज,आलोक कुमार खंड विकास अधिकारी अतरौलिया,रवि कुमार खंड विकास अधिकारी हरैया,मनोज श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज,दिनेश मिश्र खंड विकास अधिकारी अज़मतगढ़ आदि उपस्थित लोग रहे।
आजमगढ़: वीरभद्र प्रताप सिंह बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर अनुशासन समिति के सदस्य,

 निजामाबाद (आजमगढ़)। आजमगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार वीरभद्र प्रताप सिंह को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया है। वीरभद्र प्रताप सिंह को अनुशासन समिति का सदस्य बनाये जाने पर पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
वीरभद्र प्रताप सिंह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष  हैं। इन्होंने संगठन के प्रति निष्ठा लगन से सतत् कार्य किया है। इनके संगठन के प्रति निष्ठा लगन व कार्य शैली को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने इन्हें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति का सदस्य बनाया है।
वरिष्ठ पत्रकार वीरभद्र प्रताप सिंह को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का अनुशासन समिति का सदस्य बनाये जाने पर एसोसिएशन के आजमगढ़ जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, महामंत्री प्रदीप कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन उपाध्याय, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश चौवे,राम अवतार स्नेही, संतोष कुमार मिश्र, उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, अजय सिंह, अच्युतानंद त्रिपाठी, शशि कांत मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, मधुसूदन पाण्डेय, अजय राय आदि पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीर्ष नेतृत्व को बधाई दिया है। विश्वास जताया है कि संगठन और मजबूत होगा।

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने परेड का किया निरीक्षण, सैनिक सम्मेलन कर समस्याओं के निस्तारण का दिया निर्देश
निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना* द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड, ड्रोन कैमरा दल, व डायल 112 की गाडियों का निरीक्षण कर परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों से असलहों को खोलने-जोडने व साफ सफाई का अभ्यास कराया गया। परेड में *अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी लालगंज हितेन्द्र कृष्णा व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स आजमगढ़ उपस्थित* रहें। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी अन्य शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया । यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात अर्दली रुम और सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निवारण हेतू सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।
प्रियंका एम एड पाठ्यक्रम व शिक्षा संकाय में सर्वोच्च अंक लाकर मान बढ़ाया, कुलपति करेंगे गोल्ड मेडल देकर सम्मानित, जाने क्या है पूरा मामला
निजामाबाद(आजमगढ़)। महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में तहबरपुर की श्रीमती प्रियंका राय को कुलपति गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।इस खबर से परिजन काफी खुश है।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले टीकापुर (तहबरपुर) गांव निवासी श्रीमती प्रियंका राय पत्नी आशुतोष कुमार राय महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय से समबध पूर्वांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय राम सुन्दरपुर रानी की सराय से स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 एम एड पाठ्यक्रम तथा शिक्षा संकाय की परीक्षा में प्रथम प्रयास में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। 
23 सितंबर को महात्मा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह होगा। दीक्षांत समारोह में कुलपति श्रीमती प्रियंका राय को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। कुलपति द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण दिए जाने का जब पत्र मिला तो उनके तथा परिजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। घर पर बधाई देने वालों का ताता लग गया।ससुर बसंत राय ब्लाक संसाधन केंद्र टीकापुर में बी आर सी रह चुके हैं।,ननद छाया राय परिषदीय विद्यालय में शिक्षक है। इस सफलता से परिजन काफी प्रसन्न हैं।
निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन की बैठक में जाने क्या निर्णय लिया गया

निजामाबाद (आजमगढ़)। अगर कोई निजामाबाद तहसील परिसर में कोई व्यक्ति वगैर अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन एवं बिना सी ओ पी नम्बर के यूनिफॉर्म या अपने गाड़ी व बैठने के स्थान पर अधिवक्ता लिखता है । तो उसकी खैर नहीं है। उसके विरुद्ध संघ द्वारा नोटिस जारी की जायेगी।
दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि अगर कोई व्यक्ति तहसील परिसर में वगैर अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन,सीओपी नंबर, अधिवक्ता यूनिफॉर्म पहनकर अपने वाहन अथवा बैठने के स्थान पर अधिवक्ता लिखता है तो उसके विरुद्ध संघ द्वारा नोटिस जारी कर कारवाई किया जाएगा।