झालसा के निर्देश पर वृद्धाश्रम मे लगा मेडिकल हेल्थ कैंप
धनबाद:
उम्र के आखिरी पड़ाव में बेटा-बेटी एवं परिजनों के द्वारा बेघर किए गए बुजुर्गों का हाल जानने एवं उनके स्वास्थ्य का जांच करने के लिए झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर रविवार को अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ,लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम के साथ  लोहार बरवा व टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम पहुंचे । जहां एसएनएमएमसीएच की मेडिकल टीम के द्वारा आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों का हेल्थ चेकअप किया गया तथा उन्हें जरूरी दवा दिया गया वृद्ध जनों के बीच अधिवक्ता मीना सिंन्हा तथा एलईडी सीएस की टीम के द्वारा भोजन का भी वितरण किया गया। इस मौके पर न्यायाधीश श्री रोशन ने
कहा कि वृद्धजनों की आर्थिक और स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने और वृद्धजनों की भावात्मक जरूरतों के प्रति संवेदनशील सामाजिक वातावरण बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने वृद्ध आश्रम में दो परलीगल वालंटियर को वृद्ध जनों की सेवा के लिए भी प्रतिनियुक्त किया, उन्होंने   जल्द ही सेवाआश्रम में स्थाई तौर पर हेल्थ सेंटर जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू करने  का आश्वासन दिया।तथा कहा कि पेंशन , राशन कार्ड , आयुष्मान हेल्थ कार्ड , आधार कार्ड आदि की व्यवस्थाएं जल्द जिला प्रशासन के सहयोग  कर दी जएगी ।
इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ कुमार विमलेंदु , डिप्टी चीफ अजय भट्ट , नीरज गोयल , सुमन पाठक ,कन्हैयालाल ठाकुर ,शैलेंद्र झा, स्वाति ,मुस्कान राजेश कुमार सिंह, डालसा सहायक सहायक सौरव सरकार , अरूण कुमार,संध्या देवी  लालमणि वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष  नौशाद गद्दी  ,सचिव  डॉ डी शरण  ,सह सचिव सुरेंन्द्र यादव, ओमकार मिश्रा , एस. एस हज़रा,रवि श्रीवास्तव , एसएनएमसीएच के राजकुमार, सीएचओ सुलेखा कुमारी, पूजा रानी,
सिंपल कुमारी ,एमपीडब्ल्यू अमर कुमार, ऋतिक लोचन, विमल कुमार शर्मा, सुमा हेंब्रम, लक्ष्मी नारायण ,फखरुद्दीन, अधिवक्ता मीना सिन्हा उपस्थित थे।
विद्युत साउण्ड एण्ड डी० जे डेकोरेटर संघ का 14 वा वार्षिक अधिवेशन न्यू टाउन हाल मे मनाया गया
आज दिनांक :- 22-09-2024 को धनबाद जिला विद्युत साउण्ड एण्ड डी० जे डेकोरेटर संघ का दिल्ली से आये, ऑल इण्डिया चेयरमेन बिरेन्द्र बबर जी एवं 14 वा वार्षिक अधिवेशन न्यू टाउन हाल मे मनाया गया जिसमे कलकत्ता से आगे प्रदेश अतिथी के रूप में गिरिश मेहता, उपस्थित थे। राज्य के सभी जिलों से सभी पदाधिकारी एवं धनबाद जिला के 17 शाखाओं से सभी पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिप प्रज्वलित कर धनबाद सासद श्री दुल्लु महतो जी द्वारा किया गया। अधिवेशन मे सांसद महोदय के पास अपने सदस्यों की परेशानियों को रखते हुए जनरेटर जाडी या डेकोरेशन गांडी को आवश्यक सेवा मे शामिल किया जाये प्रशासन द्वारा उनपर कोई रोक नही लगाया जाये साउण्ड सिस्टम पर बार-बार पुजा त्योहारी पर विना सूचना के रोक लुगा, दिया जाता है। धनबाद जिला मे लगभग 1500 सदस्य हैं. और उनका परिवार के साथ हमारा कारिगर सम्मिलित है। उनके सहयोग के लिये एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की बात कही गई। अधिवेशन मे रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर मे लगभग 150 सदस्यों ने मतदान किया सभी सदस्यों का दशहरा के पश्चात दुर्घटना बीमा पुरे परिवार का कराने एवं सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बेबसाईट का लिंक जारी किया गया जिससे की सभी सदस्यो को मोबाईल के द्वारा जोड़ने का प्रयास किया गया जिससे की दुर्घटना एवं समस्या के वक्त उनको अविलंब, सहयोग प्रदान किया जा सके। अधिवेशन मे उपस्थित:- चेयरमेन तेजव्रत सिन्हा सिंह संयुक्त उप चेयरमेन - श्री सुशील कुठे श्रीवास्तव, संरक्षक - श्री अध्यक्ष श्री संरक्षक:- केण्टो चटराज, दिनेश मंडल अध्यक्ष - श्री महादेव मंडल उपाध्यक्ष-विशाल वर्मा, महासचिव- शिव कुमार बनानी, सचिव- पंचम शर्मा, सह सचिव- दिपक कुमार, कोषाध्यक्ष अरविन्द प्रसाद सह- कोषाध्यक्ष- समर सरकार प्रवक्ता- तमन्ना दीवान, सलाहकार अध्यक्ष अमित अग्रवाल, बबलु पाण्डेय, नाभिक मंडल, सौमिक सत्याल, अजय गुप्ता. मो० नसीम, अमल कुठे चन्द्रा, विश्वनाथ रक्षीत, रघु कर्मकार अभिजीत चटर्जी, वैजनाथ कुठ गूहतो, दिनेश कुठ गुप्ता, बन्टी विश्वकर्मा आशीष कुमार डे, आदी उपस्थित थे।
होमगार्ड जवानों के सम्मेलन में उठी 365 दिन काम देने की मांग, बनी रणनीति
धनबाद: झारखण्ड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के महा सम्मेलन में एक स्वर से 365 दिन काम दिए जाने की मांग उठी।महासम्मेलन के मुख्य अतिथि अभय कांत मिश्रा ने कहा कि  एक लंबी लड़ाई के बाद सरकार ने हमारी मांगों को माना और समान काम का समान वेतन को लागु किया परन्तु 365 दिन की ड्यूटी की मांग आज भी लंबित है और आज के सम्मेलन में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा हुई है और आगे की रणनीति बनाई गई है।राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गृह रक्षकों को मिलने वाला लाभ सभी प्रदेशो में एक रुपता हो इस मांग के साथ आगामी 27 अक्टूबर को दिल्ली में नेशनल कमिटी कि बैठक होगी बैठक के बाद गृह विभाग को एक मांगपत्र भी सौंपा जायेगा।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के सम्मेलन में झारखण्ड समेत कई राज्यों से होमगार्ड जवान हजारों कि संख्या में पहुंचे।
टुंडी विधानसभा के हर बूथ पर जदयू कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज, पार्टी अवसर देगी तो जीत निश्चित है: दीप नारायण सिंह
धनबाद (राजगंज):रविवार को राजगंज, बी जी एम गार्डन में जदयू पार्टी का टुंडी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा में जदयू के सचेतक और झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो, बिहार विधान परिषद सदस्य, आवास बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और झारखंड जदयू के सह प्रभारी विजय कुमार सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। टुंडी विधानसभा चुनाव प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और गंगापुर स्थित मां लिलोरी का चित्र देकर स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने संघर्ष की एक झलक पुस्तक का विमोचन किया। जिसमें दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जदयू पार्टी द्वारा पिछले पांच वर्षों का क्रियाकलाप को दर्शाया गया है।कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि टुंडी विधानसभा जदयू पार्टी की सीट रही है। वर्ष 2000 में जदयू पार्टी टुंडी से चुनाव लड़ी है।
सांसद खीरु महतो ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक है। कार्यक्रम ने साबित कर दिया है कि जनता टुंडी में बदलाव चाहती है।
जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि मेरा जीवन टुंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता और जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित है। मैं लगातार पिछले पंद्रह वर्षों से गांव - गरीब,मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान,बहनों - भाईयों की सेवा में लगा हूं। अगर पार्टी मुझे अवसर देती है, तो मैं टुंडी से जीत कर दिखाउंगा। धनबाद जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी टुंडी में दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जनमुद्दों पर संघर्ष कर रही है। आने वाले समय में टुंडी विधानसभा जदयू पार्टी के पास होगी।
कार्यक्रम को जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रेनू गोपी पाणिकर, पिछड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, बोकारो जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, महानगर अध्यक्ष धनलाल दुबे , राजू सिंह , धनबाद प्रभारी बेनी माधव झा , पुष्पा पांडेय ,अनुसूचित जाति के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज़ खान, युवा जिला अध्यक्ष रूपेश पासवान, महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा पांडे, अनुसूचित जाति महिला जिला अध्यक्ष सीमा देवी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव  बिंदु देवी, आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सूरज कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन जदयू बाघमार प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चंद्र गोप ने किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से जदयू तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पांडे, जदयू टुंडी प्रखंड अध्यक्ष प्रबोध पांडेय, पूर्वी टुंडी युवा प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू सिंह,जदयू जिला महासचिव संजय दे, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला महासचिव अशोक कुमार दास, सुखदेव दास, प्रबोद पांडे, गुड्डू सिंह, गौतम पांडे ,संतोष रजवार, सुनील रजक, हीरालाल टूरी, विद्यानंद पासवान, सीमा देवी, माला चौहान ,बबीता देवी ,सविता देवी ,इम्तियाज़ खान, अहमद रजा, जमशेद अंसारी, अफसर अंसारी, छोटू अंसारी ,तुलसी रजवार ,फूलचंद दास, नूनमणि सिंह, प्रदीप सिंह, केदार सिंह, विनोद सिंह, सोनू राय ,सुजीत ठाकुर, प्रकाश मंडल ,धर्मेंद्र रजवार, तिलक सिंह ,सूरज सिंह ,दिनेश राय, बसंत गोस्वामी ,राजेंद्र रजवार, राजेश चौधरी ,बदल मंडल,  सुखदेव चौधरी, महेंद्र मोहाली, गौतम धीवर, बैजनाथ ठाकुर ,नंदलाल साव, भोला महतो ,अंजू देवी, सजना देवी, राजा मंडल
,अनुप हाड़ी,मुकेश मंडल ,भुचु भैया, पप्पू राय ,ओम प्रकाश यादव ,रंजीत यादव ,फनी कुमार ,सृष्टिद्धार बाउरी,  योगेश्वर दास ,राहुल राय, दिनेश पांडे, मनोज पांडे ,विकास शाह, नारायण कुमार, दीपक कुमार, सीताराम कुमार ,अमित राम, कृष्णकांत पांडे ,अर्जुन मोहाली, नितिन पांडे ,मुकेश सोनकर, काजल देवी ,पंचानन ,गोपी चौबे, सुंदर लाल साव ,गौतम कुमार, जदयू नेता तारा बाबू,सपन दुबे,सुरज कुमार सिंह,आदि उपस्थित रहे।
एसपी अजीत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, प्रेमी ही निकला प्रेमी का कातिल।
धनबाद जिले के गोविंदपुर थाने में आज सिटी एसपी अजीत कुमार ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस बता दे कि बरियो हत्याकांड मामले में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा उसका प्रेमी बानेश्वर मरांडी उर्फ सगेन  मरांडी ने अपने प्रेमिका की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसकी प्रेमिका शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए पार्वती मुर्मू ने आत्म हत्या कर लो।

विस्तार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी अनुसंधान जारी है।
सवाल है,  प्रेमी अकेले ही प्रेमिका की हत्
या कैसे कर दिया? क्योंकि मरने से पूर्व युवती ने अनेक फोन कॉल्स किया यहां तक की 112 नंबर भी डायल किया गया जिससे यह स्पष्ट है की लड़की भयभीत थी, लड़की अपना जान बचाना चाहती थी।
यदि प्रेमी अकेले ही दरवाजा तोड़कर घर घुसा तो प्रेमिका भाग क्यों नहीं पाई?

किसी हथियार की बात सामने नहीं आई जिससे स्पष्ट पता चलता है कि पास में पड़े दुपट्टा से ही उसकी हत्या की गई होगी। हालांकि इस विषय पर एसपी ने कुछ नहीं कहा।
निहत्था प्रेमी अपने प्रेमिका का हत्या कर भाग जाता है और आसपास को पता नहीं चलता यह संदेह के घेरे में है।
चुकी अनुसंधान अभी जारी है हो सकता है आने वाले समय में इस मामले में पुलिस को कुछ और जानकारी प्राप्त हो।
क्योंकि जो जानकारी अभी तक पुलिस ने प्रेस  कॉन्फ्रेंस कर दिया पर्याप्त नहीं है।

हत्या किस मनोदशा में हुई? हत्या कैसे की गई?
जब तक यह सभी स्पष्ट नहीं हो जाते तब तक इस कांड में पुलिस को मिली सफलता नहीं की जा सकती है।

घटना के बारे में बता दूं बरियो बस्ती में 18 सितंबर को दिनदहाड़े एक आदिवासी युक्ति की हत्या कर दी गई थी। परिजन चुपचाप दाह संस्कार करने की तैयारी में थे तभी मुखिया प्रतिनिधि राजेश हसदा ने अहम भूमिका निभाते हुए पुलिस को जानकारी दिया।
स्थानियों की माने तो दो व्यक्ति टी-शर्ट एवं जूता पहनकर पीड़िता के घर से निकला था।

अनुसंधान में पुलिस की ओर से जो भी जानकारी दी जाएगी हम आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे..
अभी आप सुनिए टीएसपी अजीत कुमार ने क्या जानकारी दी।
झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विशाल महासम्मेलन मांगों को लेकर आंदोलन की बनाई गई रणनीति
धनबाद: झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के ओर  से रविवार 22 सितंबर को धनबाद गांधी सेवा सदन में विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया गया है । जिसमे झारखंड सहित अन्य राज्यो से एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसे लेकर एसोसिएशन ने सर्किट हाउस में  प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमे संगठन के अधिवक्ता अभय कांत मिश्रा ने कहा की होमगार्ड जवान पुलिस जवान की तरह ही काम करते है, लेकिन वे सुविधा इनको नही मिलती है। इनको काफी कम वेतन मिलती है। अब सरकार समान काम का समान वेतन देने की बात कर रही है लेकिन पूरी काम ली जाएगी तब, ना तो पीएफ दिया जाता है न कोई सरकारी सुविधा। इस सभी की मांग को लेकर रविवार को सम्मेलन में आगे की रणनीति तय की जायेगी।
बिनोद बिहारी महतो का 101 वां जयंती धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय
धनबाद आगामी 23 सितंबर को बिनोद  बिहारी महतो का 101 वां जयंती बिनोद बिहारी महतो जन जागरण ट्रस्ट के द्वारा भेलाटांड़ में मनाया जायगा।इस संदर्भ में शनिवार को भेला टांड़ में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर प्रसाद,सचिव इंद्र नारायण महतो व सचिव अरुण प्रसाद,कोषाध्यक्ष राजकिशोर महतो, उपाध्यक्ष गणपत महतो,  गोपाल यादव,ए दिगंबर, सुदीस्ट कुमार,दिगंबर महतो, रामचंद्र महतो, समाजसेवी बसंत यादव, ट्रस्टी बीके सिन्हा,नवल प्रसाद, रामस्वरूप प्रसाद, मदन महतो शक्ति महतो ने अपने अपने विचार रखें और बिनोद बिहारी महतो का जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया।बैठक में नंदलाल महतो, गोलक बिहारी महतो, राजेश महतो, तुलसी महतो,अनिल महतो, रमेश महतो, मगाराम महतो, गोरा चंद महतो उपस्थित थे।
ट्रायबल युवती कांड के विरोध में भाजपा एसटी मोर्चा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
धनबाद:गोविंदपुर आदिवासी युवती कांड के विरोध में शुक्रवार को भाजपा एसटी मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया।भाजपा धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में महिलाएं आज सुरक्षित नहीं है।आदिवासियों का हितैषी बताने वाली हेमंत सरकार में ही सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों महिलाओं के साथ हों रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण गोविंदपुर बरियो की घटना है।भाजयुमो महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल  ने कहा कि गोविंदपुर में आदिवासी युवती के साथ घटी घटना के बाद भी झारखण्ड सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अविलम्ब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि ट्रायबल परिवार से आनेवाली युवती की हत्या हो जाती है और प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हुआ है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद नगर-प्रखंड कांग्रेस की बैठक संपन्न
धनबाद:शुक्रवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद नगर/प्रखंड कांग्रेस की बैठक नगर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह एव प्रखंड अध्यक्ष पप्पु पासवान की अध्यक्षता में धनबाद परिषदन में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी जिला से नगर प्रभारी कालीचरण यादव तथा प्रखण्ड प्रभारी मधुसूदन मोदक की उपस्थिती में आगामी विधानसभा चुनाव में धनबाद विधानसभा से प्रत्याशी के रुप में अपना आवेदन देने वाले प्रमुख कांग्रेस जन से विचार विमर्श कर धनबाद विधानसभा से पांच निष्ठावान कांग्रेस के प्रमुख नामो का चयनित कर नगर/प्रखंड प्रभारी को बंद लिफाफा मे समर्पित किया गया।
जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी पूरी कमर कस ली है। इस बार हर नगर/प्रखंड अध्यक्ष से निष्ठावान, कर्मठ, जमीनी कांग्रेस नेता का पांच नाम मांगा गया है जिसे हम अपने अलाकामन को भेजने का काम करेंगे और इस बार हम धनबाद जिला के सभी विधानसभा जीत कर रहेगें।नगर/प्रखंड अध्यक्ष ने बताया की विधानसभा चुनाव मे इस बार धनबाद विधानसभा से पार्टी के समर्पित उम्मीदवारी हेतु पांच कांग्रेस जन का नामो को नगर/प्रखंड कांग्रेस के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस एंव झारखंड प्रदेश कांग्रेस तथा जिला कांग्रेस को चयनित कर भेजा गया है। इस बार उम्मीद है आलाकमान जमीनी समर्पित उम्मीदवार को पार्टी का टिकट दिया जाएगा जिसे नगर/प्रखंड कांग्रेस कमिटी पुरी निष्ठा से मेहनत कर कांग्रेसी प्रत्याशी को जीत दिला विधानसभा भेजने का कार्य करेगी और पुणे महागठबंधन की सरकार बनाएगी।बैठक मे मुख्य रूप से बी.के सिंह, सुंदर प्रसाद यादव, नवनीत नीरज, संतोष चौधरी, प्रो. डी.के सिंह, संजय जायसवाल,प्रभात सुरोलिया,अवधेश पासवान, बबलू दास, अनूप पांडे, राजीव रंजन कुमार, गोपाल कृष्ण चौधरी, आशीष सिंह, विक्की कुमार, सुरज वर्मा, सोनू यादव, खुर्शीद अंसारी, राजा हसन, प्रकाश दास, अमर कुमार, विश्वजीत सिंह, सहित सैकड़ो  कांग्रेसी उपस्थित थे।
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर विशेष प्रत्येक व्यक्ति एक शांति योद्धा बने:गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर
धनबाद:शांति केवल संघर्ष की अनुपस्थिति नहीं है और न ही कोई ऐसी चीज है जिसे आप बाजार से खरीद लें या कोई उच्च नीति बनाकर प्राप्त लें। इसे अपने भीतर ही पोषित करना होता है। शांति आपका स्वभाव है।शांति की आवश्यकता तीन स्तरों पर होती है । पहला स्तर है- अपने भीतर की शांति; दूसरा स्तर है- हमारे आस-पास के वातावरण जैसे हमारे परिवार, हमारे मित्रों और कार्यक्षेत्र में शांति; तीसरा स्तर है देशों के बीच शांति। दरअसल व्यक्तिगत शांति के बिना न ही हमारे वातावरण में शांति संभव है और न ही विश्व में। अब यहाँ शांति का अर्थ यह नहीं है कि आप निष्क्रिय रहें। शांतियोद्धा तो किसी भी गलत कार्य को रोकने की इच्छाशक्ति के साथ सक्रिय रहते हैं। वे समाज में गलत कार्यों और गलत करने वाले लोगों को उजागर करते हैं और उनके विरोध में खड़े रहते हैं। तो हममें से प्रत्येक व्यक्ति को एक शांतिदूत और शांतियोद्धा बनना चाहिए।जब तक हमारे वैश्विक परिवार का एक-एक सदस्य शांतिपूर्ण नहीं रहता, तब तक हमारी शांति अधूरी है। हमारे सामने यह चुनौती है कि हम उन लोगों, देशों और विश्व के उन भागों में पहुँचें जहाँ शांति नहीं है; जहाँ संघर्ष हो रहे हैं। दुनिया के कोने-कोने में शांति लाने की जिम्मेदारी हमारी है। अधिकतर शांतिप्रेमी निष्क्रिय और मौन रहते हैं लेकिन आज शांतिपूर्ण लोगों को सक्रिय होने की आवश्यकता है। एक बार 1940 के आस-पास महात्मा गाँधी दार्जिलिंग में रेल यात्रा कर रहे थे। उनके साथ पंडित सुधाकर चतुर्वेदी थे जो दक्षिण भारतीय क्षेत्र के लिए उनके सचिव हुआ करते थे। हमने कई वर्ष बाद पंडित जी से शिक्षा ग्रहण की। यात्रा के बीच में ही कहीं, रेल का इंजन और रेल के डिब्बे एक-दूसरे से अलग हो गए। इंजन आगे चला गया और डिब्बे पीछे की तरफ जाने लगे। ऐसा होते ही बाकी यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन उसी समय गाँधी जी ने उनसे कहा कि वे कुछ आवश्यक बातें नोट करने पर ध्यान दें जो गाँधी जी उस समय उनसे कह रहे थे। पंडित जी को यह बात काफी अटपटी लगी और उन्होनें गाँधी जी से कहा कि इस समय लोग अपने प्राण बचाने के लिए चिंतित हैं और आप नोट्स लेने के लिए कह रहे हैं। गाँधी जी ने अपने सचिव से कहा कि यदि इस समय कोई दुर्घटना घटी तो हममे से कोई नहीं रहेगा लेकिन यदि हम बच गए तो इस बात का पश्चाताप हमेशा रहेगा कि हमने इतना समय बेकार की चिंता करने में व्यर्थ कर दिया। जीवन में निरंतर ऐसी परिस्थितियां आती रहती हैं जो आपको विचलित करें पर जब हम भीतर से शांत और केंद्रित होते हैं, तो अपने चारों ओर शांति की तरंगे फैलाते हैं। लोग अक्सर संकट के समय एकजुट हो जाते हैं, लेकिन क्या हम शांति के प्रसार जैसी किसी सकारात्मक, रचनात्मक और सामंजस्यपूर्ण कार्य के लिए एकजुट हो सकते हैं? यदि हम मानसिक रूप से मजबूत रहें और गलत जानकारियों से प्रभावित न हों, तो हम ऐसा कर सकते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया दो-धारी तलवार जैसी है। इससे सही जानकारी भी मिल सकती है और बहुत सी अफवाहें भी फैलाई जा सकती हैं जो कहीं किसी अशांति का कारण बन सकती है, इसलिए इस परिदृश्य को बुद्धिमानी से उपयोग करने की जरूरत है। शांति का समर्थन करने वाली सामूहिक आवाज़ों में अपार शक्ति है। कोलंबिया 52 वर्ष से गृहयुद्ध से ग्रस्त था। हमने उनके मुख्य विद्रोही समूह से बातचीत की और वे युद्धविराम के लिए तैयार हो गए। उन्होंने वर्षों से चल रहे सशस्त्र संघर्ष को त्यागकर अहिंसा का मार्ग ले लिया। सब लोग युद्ध का अंत होने पर बहुत खुश थे, उन्होंने शांति का समर्थन तो किया लेकिन जनमत संग्रह में भाग नहीं लिया। परिणाम स्वरूप पहले जनमत संग्रह में शांति प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया गया। हालाँकि बाद में देश की जनता जागी और उन्होंने शांति को ही चुना पर इसमें और कई प्रयास लगे। इस तरह से इतिहास इसका प्रमाण है कि जनसंख्या का एक छोटा सा प्रतिशत भी एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है। तो जो लोग शांति के समर्थन में खड़े हैं उन्हें अपनी आवाज़ बुलंद करनी चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। एक शांत मन प्रभावशाली संवाद कर सकता है; यह समझ देशों और समुदायों के बीच शांति स्थापित करने के लिए बहुत आवश्यक है। हम सभी को आज इस बात के प्रति सजग होने की आवश्यकता है कि सामुदायिक प्रयासों और आपसी समझ से हम एक सौहार्दपूर्ण और करुणामयी विश्व बना सकते हैं; आइये इसी भावना के साथ हम सब शांति का समर्थन करें, शांति के लिए खड़े हों।