पटना ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का महिला विंग सम्मेलन: महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी ने किया संबोधित
*
* पटना ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महिलाओं विंग का सम्मेलन न्यू रेलवे कौलनी स्थिति सामुदायिक भवन में महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी,के गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता मृदुला कुमारी केन्द्रीय उपाध्यक् ने की सम्मेलन में पांचों मंडल के सैकड़ों महिला कर्मी उपस्थित थीं महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी ने कहा कि ई सी आर के यूं हमेशा महिलाओं के प्रति सजग रहा है और हर सम्भव उनकी समस्याओं को सुलझाने का काम किया है आगे रेफरेंडम दिसम्बर 4/5/6 को होने वाला है इसमें जो यूनियन 30से 40 प्रतिशत भोट लाएगा उसी को प्रशासन मान्यता देगी अभी 6500 महिला मतदाता हैं हमे पुरी आशा है कि महिला कर्मी मतदाता इस होनेवाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी और ई सी आर के यूं को फिर से पुर्ण बहुमत के साथ जिताने में मदद करेंगी ई सी आर के यूं हमेशा महिलाओं का हौसला बढ़ाने का काम किया है हर समस्या में इनके साथ खड़ा रहता महिलाएं भी यूनियन के हर कार्यक्रम में हिस्सा लेंती है अभी हमारे हाजिपुर जोन के पांचों मंडलों में शाखा स्तर पर महिलाओं की भागेदारी अच्छी है हमारा युनियन हमेशा संघर्षील रहा है और रहेगा किसी भी महिला कर्मचारी या पुरुष कर्मचारी का मनोबल गिरने नहीं देता है हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम करता है सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहीं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मृदुला जी ने कहा कि आज हमारा ई सी आर के यूं कीदेन है कि महिला़ओ को CCL चाईल्ड केयर लिभ मिलने लगा है कर्मचारियों के हित में हमेशा ई सी आर के यूं खड़ा रहता है चाहे वो पेंशन हों राजेश स्कीम हो कंपैशन ग्राउंड पर नौकरी हो मेडिकल फैसलिटी ,बोनस इन सबो में ई सी आर के यूं का बड़ा ही योगदान रहा है इस बैठक एस एन पी श्रीवास्तव, डी के पाण्डेय एस एस डी मिश्रा, विरेन्द्र यादव, मणीश कुमार ,मनोज कुमार पाण्डेय, मजदूर यूनियन के महामंत्री श्री बी के सिंह पटना शाखा के शाखा सचिव विजय कुमार ,नाशरीन तबस्सुम इन्दु कुमारी रेवती कुमारी मीनाक्षी ममता ललीता कुमारी खुशबू सगिता रंजना समेत अन्य महिला कार्यकर्ता शामिल थीं
Sep 22 2024, 20:56