janhitkari.ambari

Sep 22 2024, 18:22

आजमगढ़ : फूलपुर में शुकदेव परीक्षित  मिलन और वराह अवतार की कथा की कथा सुनकर श्रद्धालु भक्त हुए भावविभोर

 
सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़  । फूलपुर नगर स्थिति श्री रामलीला मैदान 
 में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन रविवार को कथा सुनने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी । इस दौरान कथा वाचक श्री आशुतोष  महाराज जी  ने सुकदेव परीक्षित  मिलन और वराह अवतार की कथा को बड़े ही सुन्दर ढंग से सुनाया।
उन्होंने कहा कि संसार में जो भी जीव आता है। उसे संसार छोड़कर अवश्य जाना पड़ता है। आवागमन ही संसार की रीत है। जिस प्रकार जीवन जिया जाता है, उसी प्रकार मृत्यु को सुधारना आवश्यक है। इसे सत्संग और भगवान की शरण में जाकर ही सुधारा जा सकता है। ताकि जीवात्मा मुक्त होकर परमात्मा के चरणों को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनाते हुए शुकदेव को छह दिन बीत गए और उनकी मृत्यु में बस एक दिन शेष रह गया। राजा को शोक और मृत्यु का भय कम नहीं हुआ तब सुकदेव जी ने राजा को एक कथा सुनाई। परीक्षित ने मृत्यु के भय को भुलाते हुए मानसिक रूप से निर्वाण की तैयारी कर ली और अंतिम दिन का कथा श्रवण पूरे मन से किया। कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद परीक्षित ने शुकदेव से कहा कि अब उन्हें सांपों के काटने का कोई डर नहीं है। उन्होंने आत्मा और ब्रम्हा की प्रकृति को जान लिया है। जब सुखदेव चले गए तो परीक्षित ने बैठकर ध्यान लगाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उस काल के प्रचलित नाग वंश तक्षक का एक नाग ब्राह्मण की वेशभूषा में उनके नजदीक आया। उन्होंने परीक्षित को काट खाया और इससे परीक्षित की मौत हो गई।  कथा शुरू होने से पूर्व वादन कलाकारों ने अपनी साधी हुई प्रस्तुतियों को भगवान श्री कृष्ण के चरणों में समर्पित किया। इस मौके पंडित दुर्गेश पांडेय, आशुतोष, अनिल जयसवाल, सुरेश मौर्य, अरविंद रावत सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी

janhitkari.ambari

Sep 21 2024, 17:34

आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई बैठक



   सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील सभागार में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बैठक हुई ।  इसमें विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, संचारी रोगों, दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण और कार्यवाही को लेकर लोगो को निर्देश दिए गए।
एसडीएम ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 अक्टूबर तक चलेगा। 11 से 31 अक्टूबर के बीच दस्तक अभियान चलेगा। बच्चों को स्कूलों में लार्वा पनपने के स्रोतों की न केवल जानकारी दी जाए,  मलेरिया निरीक्षकों को फील्ड में सक्रिय किया जाए। अभियान में शहरी और ग्राम ग्रामीण क्षेत्र में फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए। हैंडपंप के आसपास जलजमाव न हो । चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अखिलेश कुमार  ने विभागीय कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिकित्साधिकारी  डॉक्टर मोहम्मद अजीम ने  लोगो को इसके बचने के उपाय बताया साथ ही इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों  से सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह , डाक्टर आरबी वर्मा, गौरव यादव, शशिकांत, राजेश, अखिलेश थे।

janhitkari.ambari

Sep 17 2024, 18:35

आजमगढ़ : फूलपुर नगर में कराया गया फॉगिंग , जेड एफ एम के कार्यकर्ताओं ने पर्चा बाटकर कर साफ सफाई के लिए किया
  सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । सामाजिक संगठन जेड.एफ.एम द्वारा ईद मिलादुन्नबी और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर फॉगिंग का कार्य कराया गया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्चा बाटकर कर साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया । संगठन लगातार पिछले कई हफ्तों से फॉगिंग का कार्य करता आ रहा है, इसी कड़ी में सोमवार की शाम नगर पंचायत फूलपुर के विभिन्न वार्डों में मच्छर जनित रोगों के बचाव को लेकर फूलपुर नगर पंचायत के वार्डों कि नालियों और जलजमाव कूड़ा करकट वाले स्थानों पर संस्था के संस्थापक जीशान अहमद खान के निर्देशानिर्देशन में फॉगिंग/मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया गया । नगर पंचायत फूलपुर के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग किए जाने से नगर निवासियों को मच्छरों से राहत मिल रही है । वही फॉगिंग और दवा छिड़काव के दौरान जेड.एफ.एम के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने लोगों को पर्चा बाटकर नगर की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । वर्षा ऋतु में मच्छरों का प्रकोप न बढ़े और डेंगू मलेरिया के चपेट में लोग न आए इसके लिए नगर निवासियों को खुद आगे आना होगा, और सफाई व्यवस्था में बढ़-कर कर भाग लेना होगा नगर पंचायत के प्रशासन के निर्देशानुसार ही कूड़े का निस्तारण करें । सफाई कर्मियों का पूरा सहयोग करें । सामाजिक संगठन के इस कार्य का लोगों ने सराहना किया है । इस मौके पर संगठन के पदाधिकारीगण कार्य में लग रहे। जिसमें प्रमुख रूप से, प्रवक्ता रफीक फूलपुरी, प्रतिनिधि डंपी तिवारी, उपाध्यक्ष राहुल कुमार आंचल, विधानसभा अध्यक्ष मदनलाल, समस्त नगर पंचायत सभासदगण कार्यालय प्रभारी सूरज यादव, एडवोकेट आफताब आलम, सुफियान अहमद, राजकुमार, संदीप, साकिब सिद्दीकी, फहीम आज़मी,अयान मिर्जा, धर्मेंद्र अरमान सलमानी, अब्दुल्लाह शेख, रमेश, महेंद्र प्रधान, श्रीनाथ मास्टर, आलोक,भारत, रेखा देवी, आदि लोग उपस्थित रहे l

janhitkari.ambari

Sep 14 2024, 22:25

आजमगढ़ : फूलपुर में विघ्न विनायक श्री गणेश जी के उत्सव की धूम ,3 जगहों पर स्थापित है गणेश जी की प्रतिमा


सिद्धेश्वर पाण्डेय
 आजमगढ ।भाद्र पक्ष के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि से पंडालों में स्थापित प्रतिमा श्री विघ्न विनाशक श्री गणेश जी का 10 दिन तक चलने वाले उत्सव में समिति द्वारा भजन कीर्तन, रात्रि जागरण, डांडिया नृत्य, आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। फूलपुर नगर पंचायत में तीन स्थानों पर श्री गणेश जी जी की प्रतिमा स्थापित की गई।

इंडियन क्लब शंकर जी तिराहा, श्री गणेश क्लब, गणपति क्लब द्वारा दस दिवसीय पूजन का आयोजन किया गया।इसी कडी में शुक्रवार को गणपति क्लब द्वारा श्री गणेश जी की 56 भोग महाआरती का आयोजन किया गया। जिसने काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगल आरती कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विवेक विक्की अग्रहरी,राजेश मोदनवाल,अतुल बरनवाल, अभय सिंह, भोला सेठ, डा,सचिन, अनिल जायसवाल,अमित अग्रहरि, आदि गणमान्यों सहित काफी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।

janhitkari.ambari

Sep 12 2024, 20:44

आजमगढ़ : महोत्सव की तैयारी को लेकर फूलपुर में हुआ कार्यक्रम ,20 विद्यालयों के बच्चों ने किया प्रतिभाग




   सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ जिले के फूलपुर नगर के एल पी जे कालेज में बृहस्पति को आजमगढ़ महोत्सव के तैयारी मद्देनजर तहसील स्तरीय विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीएम सुरेन्द नारायण एवं तहसीलदार कमल नाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया। इसके बाद सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही स्कूली बच्चों की खेलकूद एकाकी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम की तैयारी में तहसील के 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम में एल पी जे इंटर कालेज, न्यू कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कैफ़ी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज, जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर, जनता इंटर कालेज अम्बारी , अशर्फियां इंटर कालेज माहुल, डाक्टर लोहिया इंटर कालेज फूलपुर , सरस्वती विद्या मंदिर , मथुरा इंटर कालेज नहरपुर सहित कुल 20 स्कूलों की भागीदारी रही। इस दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ एक गीत, नृत्य गायन को प्रस्तुत कर लोगो का दिल जीत लिया। मुरली वाला गीत सुन लोग भाव विभोर हो गए। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ लघु नाटिका पेश कर शिक्षा की अनिवार्यता को जोर दिया। फिल्मी गुजराती , मराठी ,पंजाबी नृत्य और लोक गीत की प्रस्तुतियों को लोगो ने खूब सराहा। ताल पे ताल मिला नृत्य पर लोग थिरकने पर मजबूर हो गए। समूह नृत्य और ग्रुप डांस प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं खेलकूद, पेंटिंग आदि में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसडीएम सुरेन्द्र नारायण ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन करने से छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। यह कार्यक्रम आजमगढ़ महोत्सव के तैयारी के मद्देनजर किया जा रहा है । संचालन कामेश्वर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर परशुराम यादव, सर्वेश्वर पाण्डेय ,अंशुमान, प्रतीक जायसवाल, रंजना राय,राजेश पांडेय, संध्या मौर्या, अरविंद सिंह, राम मूरत यादव आदि लोग थे।

janhitkari.ambari

Sep 07 2024, 08:30

आजमगढ़ :अम्बारी में समाचार पत्र विक्रेताओं ने पुलिस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन,बाइक बरामद न होने पर पुलिस के खिलाफ आक्रोश

सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ ।  अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्वासा धाम गए समाचार पत्र विक्रेता की बाइक चोरी का पता न चल पाने पर आक्रोशित समाचार पत्र विक्रेताओं ने अंबारी एजेंसी पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । समाचार पत्र विक्रेताओं ने चेतावनी दिया है कि अगर पुलिस द्वारा बाइक बरामद नही किया गया तो अखबार का वितरण नही किया जाएगा । 
पवई थाना क्षेत्र ओरिल बनपुरवा गांव निवासी तुलसी राजभर पुत्र हुब्बा राजभर 3 अगस्त को दुर्वासा धाम पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वह अपनी बाइक दुर्वासा धाम के घाट पर खड़ी किए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर ली गयी। वापस आने के समय बाइक के पास गए लेकिन  उनकी स्प्लेंडर बाइक मौके पर नहीं मिली। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना दुर्वासा पुलिस चौकी में दी गयी। समाचार पत्र विक्रेता द्वारा फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया ।  समाचार पत्र विक्रेता  संघ फूलपुर के  तहसील  अध्यक्ष राम सागर यादव का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर लिया । एक महीने बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक पुलिस द्वारा बरामद नही किया गया ।  अगर  तुलसी राजभर समाचार पत्र विक्रेता की बाइक पुलिस नही बरामद करती है तो अखबार वितरण बन्द कर दिया जाएगा । 
   इस अवसर पर तुलसी राजभर ,राम सागर यादव ,सजंय कुमार यादव ,विशाल यादव ,वीरेन्द्र ,घनश्याम ,भोला ,ओंकार तिवारी ,रामेश्वर आदि ने पुलिस के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल बाइक बरामद करने मांग उच्चाधिकारियों से  किया है ।
 कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है बाइक चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है । शीघ्र ही बाइक चुराने वाले चोरों को पकड़ लिया जाएगा । उसके लिए टीम गठित किया गया है । टीम काम कर रही है ।

janhitkari.ambari

Sep 05 2024, 18:00

आजमगढ़ : मार्टिंगनज में प्रधानमंत्री आवास के चयन के लिए हुई बैठक ,आवास चयन के बारे में दी गयी विशेष जानकारी

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के मार्टिंगनज विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2024 के तहत उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अन्य लोगों ने शामिल होकर प्रधानमंत्री आवास के चयन के बारे में जानकारी लिया ।
मार्टिनगण विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना सर्व 2024 के तहत उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । गोष्टी को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास आवास योजना सर्वे 2024 के तहत ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थियों का चयन करना है ,जिसमें 10 बिंदुओं पर पात्रता का चयन करना है । उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन धारक को भी इस बार प्रधानमंत्री आवास के पात्रता सूची में सम्मिलित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि बेघर ,निराश्रित ,बधवा मजदूर सहित बेघर ,झोपड़ी में रहने वाले भीख मांगने वाले को प्राथमिकता के तहत पात्रता सूची में चयन किया जाएगा , साथ में ग्राम पंचायत में खुली बैठक करके फोटो ग्राफी करते हुए लाभार्थियों को चयन किया जाएगा । प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए सर्वेयर की नियुक्ति कर दी गई है जो ग्राम पंचायत में आवास चयन में सहयोग करेंगे । उन्होंने कहा कि आपात्रों का चयन कतई नहीं किया जाए तथा ग्राम पंचायत में आवास के नाम पर दलाल सक्रिय ना हो पाए । उनसे बचने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करना अति आवश्यक है । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम यादव सहायक विकास अधिकारी कृषि राधवेंद्र राय ग्राम प्रधान बृजेश पाठक कालीचरण राजभर ,दिलीप यादव ,रबीकेश ,महेंद्र आदि लोग रहे ।

janhitkari.ambari

Sep 05 2024, 17:46

सर्जरी कर पशु चिकित्सक ने भैंस का कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

   सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने गुरुवार को सर्जरी कर गर्भवती भैंस का प्रसव कराया। प्रसव बाद जच्चा-बच्चा सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया । गौरतलब हो कि शाहगंज तहसील के नटौली गांव निवासी पशु पालक दसरथ भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान सा रहा। बताया जा रहा है कि बच्चेदानी का मुंह न खुल पाने की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था , जिसके कारण प्रसव नहीं हो पा रहा था।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल गुरुवार को उक्त चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर भैंस का प्रसव कराया गया । प्रसव बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।

janhitkari.ambari

Sep 04 2024, 21:54

आजमगढ़ :मुड़ियार रेलवे क्रासिंग के पास से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ,पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार रेलवे क्रासिंग के पास से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । फूलपुर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया । 1 सितंबर को वादिनी ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दिया था कि विपक्षी मोनू मौर्या पुत्र सुबाष मौर्या निवासी मुडियार ईदगाह थाना फूलुपुर और कुछ सहयोगी नाम पता अज्ञात द्वारा बहला फुसला कर डाक्यूमेन्ट दिलाने के बहाने उसके गाड़ी में बैठाकर दिनांक 22.जुलाई को जबरदस्ती आजमगढ़ ले गया और वहॉ पर कुछ लोगो को पहले से बुला रखा था । जबरदस्ती शादी कर लेना पुछने पर गाली गलौज ,जान से मारने की धमकी एवं जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करना और स्कूल जाते समय आये दिन परेशान किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत किया था । फूलपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया । बुधवार को उपनिरीक्षक फूलपुर ने गंगा राम बिन्द ने पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्त मोनू मौर्या पुत्र सुबाष मौर्या निवासी मुडियार ईदगाह थाना फूलुपर को फूलपुर मुंडियार रोड के रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल फूलपुर शशिचन्द चौधरी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जेल भेज दिया गया है ।

janhitkari.ambari

Sep 04 2024, 21:50

आजमगढ़ : शब्बे दारी के आयोजन के बाद करबला में शहीद इमाम हुसैन और इमाम हसन का उठाया गया ताबूत , अली मौला की सदा से गूँजा पूरा क्षेत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के दसमड़ा गांव में बृहस्पतिवार की रात शब्बे दारी के आयोजन के बाद करबला में शहीद इमाम हुसैन और इमाम हसन का ताबूत उठाया गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा गांव गूंज उठा।

 
करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में अंजुमन कमर बनी हाशिम , अंजुमन अब्बासिया , अंजुमन ना सिरुल अजा , अंजुमन अजाए हुसैन, अंजुमन पैगाम हुसैनी , अंजुमन इमामिया, और स्थानीय अंजुमन गुलजार पंजतन ने नौहा मातम पेश किया। मौलाना सैय्यद नजर मोहम्मद जैनबी और अन्य उल्लेमाओ ने करबला का वाकया पेश किए जिसे सुन सभी लोग रो पड़े । इस दौरान मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन इन्सानियत का नाम है। उन्होंने पूरी कायनात को जीवन जीने की बेहतरीन कला को बताने का काम किया है। इसके पूर्व शायर जफर आजमी, वसीउल हसन गुड्डू आजमी, शमीम आजमी ने नजराने अकीदत पेश किया। शद्दू रसूलपुरी और उनके साथियों ने शोज ख्वानी पेश किया। निजामत शायर मोहम्मद आकिब बरसरवी ने किया। मिसबहुल हसन, मोहम्मद काजिम ने आभार प्रकट किया।