धनघटा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार*

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 561/2024 धारा 137(2) / 87 / 65(1) बीएनएस व ¾ (2) पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र ब्रम्हानन्द गुप्ता उर्फ भोपई निवासी किठुरी थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर नगर को किठुरी मोड़ हैसर बाजार के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा 13.09.2024 को वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 16.09.2024 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 22.09.2024 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 अनिल कुमार यादव, का0 आशुतोष पाण्डेय, का0 विनय सिंह ।

*करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत*

रमेश दूबे

संत कबीरनगर- धनघटा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गाँव मे शुक्रवार की रात करंच की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। परिजन सीएचसी मलौली ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के शंकर पुर गाँव निवासी राजेश शुक्रवार को रात मे भोजन कर फर्राटा पंखा चालू कर सो गया। रात में लगभग तीन बजे लघुशंका के लिए उठा और लघुशंका से वापस बिस्तर पर आते समय पंखे का तार पैर में फस गया। जिससे युवक नीचे गिर गया। उसी के उपर चलता हुआ पंखा गिर गया और विद्युत के चपेट में आ गया।

शोर सुन परिजन दौड़े। किसी तरह लाइन काटी गई। तब तक विद्युत कि चपेट में आने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे परिजन सीएचसी मलौली ले गये। जहाँ चिकित्सको ने घायल युवक को मृतक घोषित कर दिया। मृतक अपने माँ-बाप की इकलौता संतान था। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

पानी में घुसकर बाढ़ पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधा देने पहुंची सीएचसी हैसर की स्वास्थ्य टीम
रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद केधनघटा  विधानसभा क्षेत्र में इन दोनों सरयू नदी के बाढ़ के प्रकोप से दर्जनों का प्रभावित है।सरकार के मनसा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य सुविधा दे रही है। सीएचसी अधीक्षक है सर बाजार डॉक्टर जेपी चौधरी के निर्देश पर अजय यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दे रही है।


बाढ प्रभावित क्षेत्र गुलरिहा, कटहा भिटहा  नेतवापुर चपरा पूर्वी आदि गांव में स्वास्थ्य टीम शान द्वारा प्रदत सुविधाओं को जनता के बीच पहुंचा रही है।  कहीं-कहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणौ तक पानी के अंदर घुसकर पहुंचकर  स्वास्थ्य सुविधा दे रही है । टीम में अजय यादव ,हरिवंश, संदीप, अनुज यादव, फुला देवी, अनन्या यादव, सुधा, सुलेखा मौजूद रहे।
वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया तूफानी दौरा

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 314 धनघटा विधानसभा वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हैसर नीलमणि अपने समर्थकों के साथ सरयू नदी के बाढ़ से प्रभावित गांवो का तूफानी दौरा किया । इस दौरान आम जनता से मुलाकात कर उनको होने वाले परेशानियों का जायजा लिया । साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर अति शीघ्र बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं का निराकरण करने की बात कही ।

नीलमणि ने अपने समर्थकों के साथ धनघटा विधानसभा में पड़ने वाले बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण किया ।आम जनता से मुलाकात कर हर संभव प्रशासनिक और वैयक्तिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
*1 अवैध कट्टा, जिन्दा कारतूस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 14.09.2024 को ग्राम बड़गो से अभियुक्त दयाराम यादव पुत्र शिवचरन निवासी बड़गो थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को अवैध 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।

*धर्म परिवर्तन के मामले में वांछित गिरफ्तार, पहचान छुपा कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की आरोप*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर- पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 553/2024 धारा 69 बी.एन.एस व बढोत्तकी धारा 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अधि0 थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त सद्दाम हुसैन को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बता दे कि 13 सिकतंबर को थाना धनघटा पर अभियुक्त के विरुद्ध नाम व पहचान छिपाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

*चोरी के सामना के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर- जिले में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 514/2024 धारा 305/ 317(2) बीएनएस, मु0अ0स0 545/2024 धारा 313(4)/ 305, 317(2) बीएनएस व मु0अ0स0 549/2024 धारा 317(2)/317(4)/ 317(5) बीएनएस थाना धनघटा से सम्बन्धित अभियुक्त करम पाल को शनिवार को मुखबीर की सूचना पर बहराडाड़ी बंधे से 925 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर बड़हाडाड़ी पीच रोड बंधा के पास से 1 जोड़ी पायल व 2 जोड़ी बिछुआ बरामद ककिया गया।

स मामले में 3 अभियुक्तों पप्पू, सोनू और लक्ष्मी नारायण को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद 925 रुपया, पप्पू पुत्र लालजी निवासी गोनवतिया, सोनू पुत्र रामसजन निवासी एकौनी खुर्द, लक्ष्मी नरायन उर्फ बत्तन पुत्र नन्दलाल निवासी नरगड़ा के साथ दिनांक 25.08.2024 को पंचायत भवन बारीडीहा से इन्वर्टर एंव बैट्री चोरी किये थे, जिसमें इनवर्टर को 1500 रुपये मे बेच दिया था अन्य रुपये खर्च हो गए है। तिघरा ग्राम से दिनांक 20.08.2024 को चोरी मे मिले एक जोड़ी पायल व चार अदद बिछुआ चाँदी का एंव पीतल के वर्तन, LED टीवी, कपड़ा आदि मिले थे, चोरी मे मिले चाँदी का पायल, बिछुआ को बड़हाडाड़ी पीच रोड बंधा पर जमीन मे गाड़ दिये है। अभियुक्त करम पाल की निशानदेही पर उसके बताये स्थान से जमीन को खोदकर 01 अदद चाँदी का पायल व 02 जोड़ी बिछुआ बरामद किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा का किया गया निरीक्षण

रमेश दूबे

संत कबीर नगर ।पुलिस अधीक्षक संकतबीरनगर सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा दिनांक 13.09.2024 को थाना धनघटा का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, बैरक, भोजनालय, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क, विवेचना भवन, कम्प्यूटर कक्ष आदि को चेक करने के साथ-साथ कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इन्हें अद्यतन रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, आरक्षी बैरक निर्माण में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री की गुणवत्ता जांचकर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

उन्मुखीकरण गोष्ठी में आवास पर हुई चर्चा

रमेश दूबे

सन्त कबीर नगर ।विकास खंण्ड़ पौली के  ग्राम पंचायत मे उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन हुआ इस दौरान सरकार के आदेश के क्रम में एडीओ पंचायत दलसिंगार यादव ने प्रधानमंत्री आवास प्लस  योजना की  जानकारी दी गई। 

उन्होंने शासन के निर्देशानुसार आवास प्लस कि सूची मे पात्र लाभर्थियो का चयन करने के लिए ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछईपुर ,खेवसिया और कडजीरुस्तमपुर  के ग्राम पंचायतो मे उन्मुखीकरण के लिए खुली बैठक कि गई ।

बैठक में मौजूद ग्रामीणो को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं कि जानकारी देते हुए  विशेष रुप से आवास प्लस मे चयन के हेतु पात्रता मानक की जानकारीया दी । इस मौके पर अम्ब्रीश पटेल,सन्तोष मिश्रा, अश्वनी कुमार , कल्पनाथ यादव, महेंद्र यादव, रमाकांत सहित तमाम लोग मौजूद रहे‌

गणेश जी की कृपा जिस पर हो जाये बन जाता है फकीर से राजा - अजय शर्मा -जिला पंचायत सदस्य

दिलीप उपाध्याय ,खलीलाबाद - संत कबीर नगर । मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूरी पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित चुरेब बेलहवा बाजार में महाकाल समिति द्वारा आयोजित गणपति बप्पा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिले के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने गणेश भगवान की आंखों की पट्टी हटाकर पूजा अर्चना करते हुए सभी के सुख समृद्धि के लिए बंदना और आरती किया, अजय शर्मा ने कहा कि भगवान श्री गणेश की कृपा जिस पर हो जाए वह फकीर से राजा हो जाता है सभी देवताओं में गणेश जी की पूजा सर्वप्रथम की जाती है ।

उन्होंने यह भी कहा कि कि मैं आप सभी का बेटा और भाई हूं आप जब भी बुलाएंगे हमेशा आप अपने पास पाएंगे, जैसा कि क्षेत्र में इस बात की हमेशा चर्चा होती रहती है कि अजय शर्मा बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं अपने क्षेत्र के सभी बड़ों का सम्मान छोटों को स्नेह के साथ-साथ सभी के सुख-दुख में हमेशा मौजूद रहकर तन मन धन तीनों से सबकी मदद करते हैं ! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिव्य प्रकाश तिवारी, विकास उपाध्याय, आकाश तिवारी, रामाशीष तिवारी, अंचल गुप्ता, गुड्डू शुक्ला, कृष्ण गोपाल गुप्ता,अशोक गुप्ता,वेदमौर्य, रामनारायण पटवा, डबलू मिश्रा,राज यादव,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।