मृतक पत्नी का राशन कार्ड पति अपने नाम कराने के लिए भटक रहा दर दर

अमृतपुर फर्रुखाबाद। एक तरफ प्रदेश सरकार गरीबों की समस्या को लेकर नए नए तरीका अपना रही। वही तहसील, ब्लाक स्तर पर बैठे अधिकारी गरीबो पर जुल्म ढा रहे है।

अपनी मनमानी के आने गरीबों की सुनी अनसुनी कर रहे। पत्नी की मृत्यु के बाद पति अपना अंत्योदय कार्ड करवाने के लिए गरीब एक वर्ष से लगा रहा ऑफिस के चक्कर लगा रहा।

विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर निवासी नेकसे तेली की पत्नी श्री देवी के नाम गरीबी रेखा के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों की सूची में दर्ज कार्ड है।

नेकसे की पत्नी श्री देवी का दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया। नेकसे की पत्नी श्री देवी के नाम अंत्योदय कार्ड अपने नाम कराने के लिए एक वर्ष से ऑफिस के चक्कर काट रहा है। कई बार अमृतपुर पूर्ति कार्यालय में जाकर अपने कागजों को जमा किया।लेकिन रूपयों के आगे गरीब नेकसे पुत्र बल्ला की कौन सुनने बाला है। नेकसे एक झोपड़ी में अपने बच्चो के साथ गुजर बसर करता है। गरीब नेकसे के पास इतने पैसे नहीं है। जो अमृतपुर जाकर पूर्ति कार्यालय के अधिकारियों को रुपए देकर मृतक श्री देवी के नाम राशन कार्ड अपने नाम करवा सके। ऑफिस में कागज कई बार ऑनलाइन करा कर जमा किए जाकर रुपए न दे सका। इस लिए मेरा कार्ड नहीं बन सका।

वही जानकरी मिली है। कि पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी इतने बड़े ईमानदार अधिकारी है। कि उनकी ऑफिस से कोई भी ऑनलाइन राशन कार्ड रिसीविंग लेकर कार्यालय जाता है वह निराश होकर नहीं लौटता है। और वही अमैयापुर के रहने बाले नेकसे कई बार ऑनलाइन कराकर उसकी रिसीविंग ऑफिस में जमा कर चुका। उसके बाद भी मृतक श्री देवी के स्थान पर नेकसे का राशन कार्ड नहीं हो सका।

और अगस्त माह में कार्यालय के लोगों ने गरीब का कार्ड सूची में नहीं जोड़ा।अन्य कई विकास खंड के कोटेराशन कार्ड सूची में बिना जांच के जोड़ दिए जाते है।इससे ये पता चलता है। कि पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी के कार्यालय में बिना पैसे का कोई काम नहीं किया जाता है। क्या पूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों को सरकार वेतन नहीं दे रही है जो बिना रुपए लिए गरीब बेसहारा लोगों का राशन कार्ड बनाने में इनको तकलीफ होती है।

*बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित किए राहत किट*

फर्रुखाबाद - जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा अमृतपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित कुतुलुपुर, बुद्धा की मड़ैया, अम्बरपुर की मड़ैया का निरीक्षण किया व बाढ़ से प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत किट प्रदान की।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर नितीश राज व तहसीलदार अमृतपुर मौजूद रहे।

*डीएम ने जन शिकायतों का समय से निस्तारण का दिया निर्देश*

फर्रूखाबाद- जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह की अध्यक्षता में तहसील अमृतपुर में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 26,पुलिस की 10,विकास विभाग की 16 विद्युत विभाग की 05 कृषि विभाग की 02 व अन्य विभागों की 14 कुल 73 शिकायते प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी अमृतपुर, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर नीतीशराज व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बच्चों की राशन पर डाला जा रहा है डाका, वी ई ओ ने पहुंच कर शुरू की पड़ताल

नवाबगंज फरुर्खाबाद । बच्चों के राशन पर डाल रही प्रधानाध्यापिका डाका डाल रही हैं जो कैमरे में हुए कैद घटनाक्रम की सूचना उच्च अधिकारियों को दिए जाने पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जांच पड़ताल शुरू हुई । विकासखंड क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र कस्बा नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नगला हीरा सिंह में प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह आज कोटेदार पुष्पा देवी के यहां एमडीएम का खदान उत्थान करने के लिए गई थी जो खदान 6 पैकेट मिले थे उनमें दो पैकेट प्रधानाध्यापिका ने वही फरोख्त कर दिए।

यह नजारा किसी ग्रामीण ने देखकर पत्रकारों को सूचना दी मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने मामले के घटनाक्रम को अपने कमरे में कैद कर लिया तथा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई वहीं क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी सूचना पाकर तत्काल मौके पर आए और उन्होंने मामले के घटनाक्रम को समझा तथा जांच पड़ताल शुरू की जिस पर ग्रामीणों के द्वारा बताए गए पड़ोस के दुकानदार महिला ने दो पैकेट गेहूं राशन एमडीएम का लेने की बात कबूल करी जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने एमडीएम के गेहूं पैकेट खरीदने की बात लिखित में महिला से ली महिला ममता देवी पत्नी कमलेश कुमार निवासी कस्बा नवाबगंज फरुर्खाबाद रोड मंडी के पास में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा को लिखकर के दिया है कि उसने प्राथमिक विद्यालय नगला हीरा सिंह के प्रधानाध्यापिका से ऐसे ही रहता चलते बात करी तो उन्होंने कहा कि आप गेहूं खरीदेंगे जिस पर महिला ने हां कर दी और दो पैकेट गेहूं खरीद लिए तथा प्रधानाध्यापिका प्रीति सिंह को?2100 देने की बात कही वही कोटेदार पुष्पा देवी पत्नी करतार सिंह के पुत्र अनुराग से भी जानकारी प्राप्त की।

जिसमें उन्होंने अपने रजिस्टर से रिसीविंग खंड शिक्षा अधिकारी को प्रधानाध्यापक ने जाकर दिखाई और बताया कि वह उनसे 6 पैकेट राशन लेकर के गई है ह्ण दो पैकेट राशन पड़ोस में ही बेच डाले जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी पत्रकारों के साथ तुरंत विद्यालय पहुंचे और वहां जांच पड़ताल की जिस पर प्रधानाध्यापिका पहले तो मामले को घूमती रही जब खंड शिक्षा अधिकारी ने ज्यादा दबाव बनाया तो महिला नेदो पैकेट गेहूं बेच जाने की बात कबूल कर ली और खंड शिक्षा अधिकारी ने उनसे भी लिखवा कर ले लिया खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को बताया कि आपके विरुद्ध थाने में एफ आई आर भी कराई जाएगी कराई जाएगी और सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ।

संसद ने ब्लॉक में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जल बचाओ मिशन कार्यक्रम किया शुरू

नवाबगंज फरुर्खाबाद । ब्लॉक परिसर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर जल बचाओ मिशन कार्यक्रम चलाया गया । इस दौरान क्षेत्र के प्रधान आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया ।

मिशन के मुख्य अतिथि जिले के सांसद मुकेश राजपूत द्वारा जल बचाओ अभियान पर लोगों को सुझाव दिए गए बताया गया है सभी पुरुष एवं महिलाएं जल की बचत करें अनावश्यक जल को बर्बाद ना करें । संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर उपस्थित रहे । ब्लॉक स्तर के वी डी ओ एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।

50 लाख से ऊपर निर्माण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा, अधूरे कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया , बैठक में जनपद में चल रही 61 योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिनमे 15 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, 46 निमार्णाधीन है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यदायी संस्थाए सभी साइडों पर अपने साइड आॅफिस बनाये,निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये, समीक्षा में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ व सिडको का कार्य सबसे खराब पाया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

फरुर्खाबाद । तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया । शिविर के पहले दिन 155 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और सभी को उपकरण उनके अनुसार वितरित किए गए । इस दौरान उन्होंने कहा की डॉ रजनी सरीन और उनको पूरी टीम द्वारा यह शिविर कई वर्षों से चला रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है इस बार मैं यहां पहली बार आया हूं और चुनाव के समय भी यह सीरियल लगा था लेकिन मुझे उसे समय चुनाव के कारण मेरे पास समय नहीं था मुझे इस बात की खुशी है कि यहां पर डॉक्टर रजनी सरीन द्वारा दिव्यांगों व्यक्तियों के लिए सभी प्रकार की प्रकरण उपलब्ध है हाथ पैर शेयरिंग उपलब्ध हैं सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और सभी दिव्यांग मरीजों के लिए खान पान की भी सुविधा उपलब्ध है ।

यह बहुत बड़ी बात है जन सेवा मानव सेवा इससे बढ़कर और कुछ भी नहीं है जो जन सेवा है उसी के लिए हम सब कार्य करें उम्मीद है कि डॉक्टर रजनी सरीन और उनकी पूरी टीम इस प्रकार जन सेवा करती रहे और प्रशासन से जो भी मदद की जरूरत होगी उन्हें दी जाएगी , एस.एन. साध ट्रस्ट द्वारा डॉ० रजनी सरीन के संयोजन में आयोजित दिव्यांग शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी वी० के० सिंह जी ने किया। इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुवोध वर्मा भी उपस्थित रहे ।

शिविर में जयपुर फुट नामक "भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति" के 5 विशेषज्ञ गणेश, मोनिका, शेखर, अवधेश, हलदर अपनी सेवा दे रहे है। ई.एन.टी. के स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क दवायें तथा कान की मशीन दे रहे है। दिव्यांग सेवा शिविर में एस.एन. साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध तथा चमकेश साध अपनी विशेष सेवा दे रहे है। डॉ० कार्तिकेय सिंह और डॉ० के जी बाथम अपनी विशेष सेवाये दे रहे है।

श्रीमती मधु साध, श्रीमती प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, रजत कश्यप, वॉबी सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, नरेश, जगदीश, रोविन साध, शेखर साध, अपनी सेवायें दे रहे है। यह शिविर 20 एवं 21 सितम्बर को भी सेवारत् रहेगा। आज वाँटे हुये उपकरणों की संख्या 28 ट्राई साइकल, 10 व्हील चेयर, 20 छड़ी, 16 कैलीपर, 10 कृत्रिम पैर, 3 कृत्रिम हाथ, 20 वैशाखी, 08 वॉकर, 22 जोड़ी जूते, 61 कान की मशीन रही है। गुरुवार को पहले दिन रजिस्ट्रेशन की संख्या 155 रही है। दिव्यागों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है। सभी उपस्थित लोगों की भोजन की सुव्यवस्था भी रही है।

शमशाबाद में बाढ़ का विकराल रूप,165 गांव प्रभावित,मंडी समिति कायमगंज का टीन शेड खाली करवाने की मांग

फर्रुखाबाद जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के पदाधिकारियो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।

जिसमें कहा है कि कायमगंज मंडी समिति में तीन सेट खाली करवाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र एसडीम कायमगंज रविंद्र सिंह चौहान को दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र में भयंकर बाढ़ के चलते तराई के करीब 165 गांव प्रभावित हैं ।

जिसमें ग्रामीणों को करोड़ों रुपए की फसल व अन्य व्यंजन और माल का नुकसान ग्रामीणों को झेलना पड़ता है l यह क्षेत्र ज्यादातर अचनकापुर से 20 सहायक की मढैया तक जमीन खाली होने की वजह से गंगा का सारा पानी गांव में उतर आता है स्थिति को देखते हुए अचनकापुर से 20 से मढैया तक लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक गंगा का तटबंध बनवा दिया जाए ।

जिससे यहां पर संक्रमित बीमारियां और किसी व्यक्ति को डूबने की समस्या ना हो वहीं बाढ़ राहत सामग्री फर्रुखाबाद के तराई क्षेत्र हैबतपुर गढ़िया से लेकर शमशाबाद क्षेत्र तक बाढ़ का मंजर अपना विकराल रूप ले चुका है लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवो का संपर्क शहर से टूट चुका है l इस भयंकर स्थिति को देखते हुए कम से काम ज्यादा संख्या में 9 बाय स्टीमर की सहायता व डॉक्टरों की टीम व मेडिकल व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है ताकि ग्रामीण के जान माल की सुरक्षा हो सके l

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब होने पर समाज कल्याण अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुईं l इस दौरान दौरान डीएम ने रैंकिंग खराब होने पर खंड विकास अधिकारी बड़पुर और जिला समान समाज कल्याण अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश सीडीओ को दिए हैं l

बैठक में जनपद की रैंकिंग खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई, समीक्षा में चिकित्सा विभाग की 108 एम्बुलेन्स सेवा की रैंक70, समाज कल्याण की राष्ट्रीय पारवारिक लाभ योजना की रैंक50,राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना की रैंक47, पंचायती राज विभाग की15 वित्त आयोग की रैंक69,5वे वित्त आयोग की रैंक58,एस0वी0एम0 की रैंक 62,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की रैंक70, कृषि विभाग की पी0एम0कुसुम योजना की रैंक 54, जलजीवन मिशन की रैंक 47, डे एन आर एल एम की रैंक 46 ,ओ डी ओ पी की रैंक 72 व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 75, मत्स्य विभाग की रैंक61 व दुग्ध विभाग की रैंक 44, सी0वी0ओ0 की सरंक्षित निराश्रित गोवंश में 48 रैंक पाई गई ।

जिलाधिकारी द्वारा बलराम सिंह तत्कालीन बी0डी0ओ0 बढ़पुर वर्तमान शमसाबाद व जिला समाज कल्याण अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये व मुख्य विकास अधिकारी को रैंक खराब होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

नवाबगंज फरुर्खाबाद विश्वकर्मा जयंती के पर विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन करने के बाद संबंधित उपकरणों की पूजा की गई ह्ण उपकेंद्र सहित पूरे देश के लिए सुख समृद्धि की कामनाएं की।

क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में फरुर्खाबाद रोड पर बने 33 /11 के बी विद्युत उपकेंद्र पर आज विश्वकर्मा जयंती पर एसडीओ मनीष वर्मा ने अपने समस्त स्टाफ के साथ विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन किया ।साथ ही देश में सुख समृद्धि की कामनाएं की गई वही विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर सभी लाइन मीना ने अपने उपकरणों की भी पूजा की वहीं पंडित मैं पूजा अर्चना कर सभी लोगों ने हवन में आहुतियां दी ।

इस मौके पर एसडीओ मनीष वर्मा जूनियर इंजीनियर जावेद अहमद अवध प्रताप सिंह लाइनमैन स्टाफ प्रमोद कुमार वीर सिंह अनिल कुमार राजेंद्र सिंह राहुल कुमार विकास यादव शमशाबाद विद्युत उपकेंद्र से 4े सलीम खान प्रदीप यादव अनुरोध प्रताप प्रदीप सक्सेना सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।