अमेठी यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे है आवारा जानवर

सिर्फ कागजों में गौशालाओं में है आवारा जानवर

अमेठी । जिले में आवारा जानवर यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे हैं लेकिन जिले का पशु विभाग और जिला प्रशासन आवारा जानवरों को गौशालाओ में होने का सिर्फ कागजी दावा कर रहे हैं।

अमेठी कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में आवारा जानवर अपना कब्जा किए हैं और राहगीर जान बचाकर किसी तरह वहां से निकल रहे हैं।झुंड के झुंड सड़को पर बैठे आवारा जानवर किसी भी दिन किसी बड़ी घटना का कारण बन सकते है।

दरअसल प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बावजूद अमेठी में लोगों को आवारा जानवरो से निजात नही मिल पा रही है।झुंड के झुंड आवारा जानवर सड़को पर यमराज बनकर घूम रहे है।आलम यह है कि अमेठी कस्बे के गौरीगंज रोड, प्रतापगढ़ रोड, दुर्गापुर रोड, सुल्तानपुर रोड, मुंशीगंज रोड और पाई पास पर बड़ी संख्या में आवारा जानवर सड़को पर घूम रहे है।सड़को पर यमराज बनकर बैठे इन जानवरों से किसी तरह राहगीर जान जोखिम में डालकर मौके से निकल रहे।

अमेठी प्रसाशन लगातार दावा कर रहा है कि आवारा जानवर गौशालाओ में है लेकिन हकीकत कुछ और है।

स्मृति ईरानी ने भी लिखा था पत्र

करीब एक साल पहले किसानों और आम लोगों की समस्याओं के देखते हुए तत्कालीन सांसद स्मृति ईरानी ने भी डीएम को पत्र लिखकर आवारा जानवरों को पकड़कर गौशालाओ में पहचाने का आदेश दिया था लेकिन वो सिर्फ आदेश तक ही राह गया।

हर व्यक्ति को पितृक्रिया के लिए गया जाना चाहिए-संतोष सिंह

समाजसेवी ने गया जा रहे तीर्थयात्रियों का किया सम्मान

अमेठी। पितृपक्ष लगते ही गाजे बाजे के साथ सिर मुंड़ाये गेरुआ वस्त्रधारी लोगों को देखा जाने लगता है।

दरअसल ये पितृ ऋण से उऋण होने के लिए गया जाने वाले लोग हैं। परंपरा के अनुसार ये पहले अपने पितरों, अपनी ननिहाल, अपने पिता की ननिहाल और पत्नी के मायके जाकर चावल के अक्षत बिखेर कर गया चलने और अपने हिस्से का पिण्ड दान ग्रहण करने का आमंत्रण देते हैं फिर अगली कड़ी में अपने घर पर श्राद्ध कर्म करके पहला पिंडदान कर गया के लिए प्रस्थान करते हैं।

कुछ लोगों को जो अपने वाहन से जाते हैं के अलावा ये लोग समूहों में बसों से गया कि लिए निकलते हैं। ये भरत कुंड अयोध्या, सरयू तट और वारणसी के पिशाच मोचन पर पिण्डदान करने के बाद गया पहुँच कर तीन दिन की पिंडदान व पितृक्रिया पूर्ण कर श्री जगन्नाथ पुरी दर्शन को जाते हैं। रविवार को अमेठी क्षेत्र के गोवर्धनपुर निवासी समाजसेवी संतोष सिंह ने बसों में गया के लिए निकले सैकड़ों तीर्थयात्रियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

उन्होंने अंगवस्त्र,फल व दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया और लोगों के मंगलमय और सुखद यात्रा के लिए कामना किया। उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ ऋण से हम कभी उऋण नहीं हो सकते लेकिन हर व्यक्ति को पितृक्रिया के लिए गया जाना चाहिए। इससे हमारे पितरों को मोक्ष और हमें उनके आशीर्वाद का फल मिलेगा।

प्रमोद आलोक इन्टरमीडिएट कालेज अमेठी में हुआ जल संवाद गोष्ठी का आयोजन

अमेठी ।अमेठी जल बिरादरी की ओर से प्रमोद आलोक इन्टरमीडिएट कालेज अमेठी में जल साक्षरता अभियान के अन्तर्गत ' चौमासे में बरसात की महत्ता ' विषय पर संवाद गोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पूजा,अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ

विषय का प्रवर्तन एवं छात्र- छात्राओं से संवाद करते हुए जल बिरादरी के अध्यक्ष पर्यावरणविद् डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि अमेठी की स्थानीय मालती एवं उज्जयिनी नदियां सूखी पड़ी हैं।

संभावा, बढ़ैला मसियांव, चंदवा आदि बड़े ताल खाली पड़े हैं।चौमासे में होने वाली वर्षा से स्थानीय जल स्रोतों तालाबों,

पोखरों एवं नदियों के संचित 20 प्रतिशत जल को धरती के पेट में डालकर भूगर्भ जल स्तर को ऊपर उठाकर गम्भीर जल संकट से निजात मिल सकती है।जनपद का भादर ब्लाक कोकाकोला के नाते डार्क जोन में है,जो गम्भीर चिन्ता का विषय है।मुख्य अतिथि जनपद अग्नि शमन अधिकारी शिव दरश प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि बढ़ रहे गम्भीर जल संकट से उबरने के लिए चौमासे में होने वाली वर्षा का समुचित प्रबन्धन आवश्यक है।

पुरानी पीढ़ी के रास्ते चल कर जल संकट से उबर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए डॉ देवमणि तिवारी ने कहा कि पौधरोपण से ज्यादा जरूरी उसका रखरखाव है। युवाओं को सलाह दी अपने जन्म दिन को पौधरोपण के साथ मनाएं।पंचवटी योजना सबसे ज्यादा कारगर साबित हो सकती है। पूर्व प्राचार्य सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि पंचभूतों में जल सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं।जल में ही जीवन है। कल के लिए आज बचाना होगा जल।जल संचयन करके धरती को हरा भरा बना सकतें हैं।संवाद गोष्ठी को डॉ ममता तिवारी,प्रताप नारायण ओझा एवं अनुभव मिश्र ने भी सम्बोधित किया। संवाद गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

तेज रफ्तार बाइक सवार रोडवेज बस से टकराया,दो घायल
अमेठी। कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के कमला राम उदित महाविद्यालय के पास नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक सवार रोडवेज बस से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंचे मुंशीगंज पुलिस 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचा रोडवेज बस को कस्टडी में लेते हुए कोतवाली मुंशीगंज पहुंचा घायल व्यक्ति बबलू पुत्र नंदलाल आरो बाबा का पुरवा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ अंकित पुत्र अशोक निवासी ग्राम उलरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी।
सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक हुई आयोजित

अमेठी। आज कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत सहित विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम सांसद ने आइजीआरएस पोर्टल व 1912 पर विद्युत विभाग से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा किया तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए।

रेलवे ट्रैक अवरोध/पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में रेलवे ट्रैक अवरोध/पत्थरबाजी रन ओवर आदि की घटनाओं को रोकने तथा उन पर त्वरित कार्यवाही को लेकर स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में डीएम व एसपी ने कहा कि रेलवे से संबंधित कोई भी दुर्घटना की स्थिति हो तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें साथ ही अपने संबंधित एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष, सीएचसी इत्यादि का मोबाइल नंबर अपने पास रखें जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल संबंधित को सूचित कर राहत व बचाव कार्य किया जा सके। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ने वाले गांवों की सूची उपलब्ध कराने को कहा जिससे ट्रैक के किनारे पड़ने वाले गांवों में बैठकें आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए की रेलवे ट्रैक का नियमित निरीक्षण/परीक्षण करते रहें।

रेलवे ट्रैक अवरोध/पत्थर बाजी की घटना की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दें जिससे पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा सके जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर नियंत्रण हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जेडीसी जेपी मिश्र, स्टेशन अधीक्षक गौरीगंज प्रवीण सिंह, सहित जीआरपी आरपीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।

सांसद किशोरी लाल शर्मा नेजनता दर्शन में लोगों की सुनीं समस्याएं

अमेठी। सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने अमेठी संसदीय क्षेत्र के तीसरे दिन आज 19 सितंबर बृहस्पतिवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में जनता दर्शन एवं जरूरतमंद लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने हेतु त्वरित निर्देश देते हुए संबंधित विभागो को कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

अपराह्न 1:00 बजे केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज के राजीव गांधी सभागार में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता में अमेठी जिला युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक में माननीय किशोरी लाल शर्मा जी ने युवा कांग्रेस साथियों को संबोधित करते हुए कहा आप लोग राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं आपका दायित्व है कि आप लोग जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई में आगे रहें ।

श्री शर्मा ने कहा कि अनुशासन में रहकर संगठन को और मजबूत करें अपराह्न 3:00 बजे कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बैठक को संबोधित किया और उपस्थित कार्यकतार्ओं को बताया कि आपके हक के लिए अपने नेता राहुल गांधी जी लगातार लड़ रहे हैं पिछडे लोगों को बढ़ाने की बात सिर्फ कांग्रेस करती है आप अपनों के बीच जाकर युवाओं को जोड़ें आपके भरोसे की हम(कांग्रेस पार्टी)लड़ सकते हैं आप ही मेरे सब कुछ हैं

उपस्थित सभी पदाधिकारी सहित ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी आपको गौरव महसूस होना चाहिए कि आप कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के नेता हो

3:30 जिला कांग्रेस सोशल मीडिया की बैठक की और पदाधिकारी से कहा कि आप लोग ही देश की मीडिया और देश की सत्ता में आसीन डबल इंजन की सरकार की अफवाहों और आम जनमानस विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाते हैं।

अमेठी ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी सोशल मीडिया ही कांग्रेस के साथ खड़ी है ।सोशल मीडिया ही आम लोगों की आवाज को उठती है

सोशल मीडिया के उपांशु पांडेय जी ने तथ्यात्मक तरीके से काम करने के गुर सिखाएं। अपराह्न 4 बजे अमेठी कांग्रेस सेवादल की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में सेवा दल का गौरवशाली इतिहास रहा है । सेवादल कांग्रेस पार्टी का सबसे अनुशासित संगठन है

सांसद विकास निधि द्वारा क्षेत्र के विकास में आपसब की सहभागिता महत्वपूर्ण होगी ।

सांसद जी ने बताया कि सांसद विकास निधि से चुनाव में किए वादों का कार्य होगा।सेवादल संगठन को और मजबूत करने का निर्देष दिया।

बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, रामबरन कश्यप, शुभम सिंह, प्रशांत दुबे,आशीष यादव,राजरानी पाल,वसीक,जय बहादुर यादव,अनिल सरोज,राम श्री, भारत धुरिया,रवि सिंह,संजय गुप्ता उपस्थित रहे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अपराह्न 04:40बजे जिला विद्युत् समिति की बैठक को जिला कलक्ट्रेट सभागार पहुंचे।

खेतों की तरफ गए ग्रामीणों पर जंगकी जानवर ने किया हमला, किशोरी समेत 6 घायल

अमेठी में जंगली जानवरों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं।आज सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले में आसपास के तीन गांव के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज हुआ। घायलों के मुताबिक जिस जानवर ने हमला किया वह सियार की तरह दिख रहा था लेकिन सियार नहीं था।फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और स्थानीय पुलिस इलाके में सर्च आॅपरेशन चल रही है।

दरअसल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पनियार पावर हाउस के पास स्थित तीन गांवों का है। जहां आज सुबह आसपास के गांव तुलसीपुर कोरारी लक्षन शाह,चेतराम पांडे का पुरवा और पनियार गांव के ग्रामीण खेतों की तरफ गए थे तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया।जंगली जानवर के हमले में एक किशोरी समेत 6 लोग घायल हो गए।आनन फानन में परिजनों द्वारा सभी घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी, भेटुआ सीएचसी और संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज हुआ।जंगली जानवर हमले में अभय नारायण शर्मा पुत्र राम प्रसाद कोरारी लक्षन शाह,गुड़िया पुत्री राम अवध निवासी जया का पुरवा 20 वर्ष,राम सुमेर पुत्र राम केदार निवासी तुलसीपुर 45 वर्ष,बदलू यादव पुत्र महावीर चेतराम पांडेय का पुरवा 62 वर्ष,राजकुमार पुत्र हीरालाल पनियार चौराहा 55 वर्ष,इंद्रपाल यादव पुत्र रामदास पनियार 65 वर्ष,वैद्यनाथ पनियार 70वर्ष घायल हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुँची वन विभाग और स्थानीय पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मुंशीगंज पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और इलाके में सर्च आॅपरेशन चला रही है लेकिन अभी जंगली जानवर का सुराग नही मिल पाया है।

डीएफओ ने कहा

वही पूरे मामले पर डीएफओ रणवीर मिश्र ने कहा कि टीम को मौके पर भेजा गया है।इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है जल्द ही हमला करने वाले जानवर को पकड़ किया जाएगा।

पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण गोष्ठी तथा शिक्षक-अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन

अमेठी। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज ब्लॉक जगदीशपुर में प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पोषण गोष्ठी का आयोजन विकास खंड सभागार में किया गया। उक्त गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने कुपोषण का चक्र तोड़ने हेतु किशोरियों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच, डेढ़ गुना भोजन, दो घंटे दिन में आराम, जन्म के एक घंटे के अंदर मां का स्तनपान, 6 माह तक सिर्फ मां का दूध, सातवें माह से अन्नप्राशन के साथ ऊपरी आहार की शुरूआत, दो वर्ष तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान, टीकाकरण व प्रतिमाह वजन करते रहने से कुपोषण के स्तर को कम किया जा सकता है।

प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा सभी कार्यकत्रियों को सरकार के मंशा के अनुरूप समाजपयोगी व अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रशंसा किया गया। उक्त अवसर पर पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। पोषण जागरूकता हेतु पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ सरिता सिंह ने किया तथा विकास खंड से सहायक विकास अधिकारी पंचायत, आई एस बी व मुख्य सेविका नगीना देवी उपस्थित रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज आंगनवाड़ी केंद्र राजगढ़ गौरीगंज में कार्यक्रम का आयोजन रॉकेट लर्निंग के जिला समन्वयक सुरेश कुमार यादव के निर्देशन मे शिक्षक-अभिभावक बैठक किया गया।

आंगनवाड़ी कार्यकत्री विमला देवी ने अभिभावकों का स्वागत एवम अभिनंदन किया और सभी अभिभावकों को प्रतिदिन अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र भेजने का आग्रह किया। बैठक में मौजूद बच्चों के माता पिता एवम परिवार के सदस्यों को रॉकेट लर्निंग संस्था से सुरेश कुमार यादव ने बताया कि तीन से छह साल के बच्चों के लिए शालापूर्व शिक्षा, घरेलू गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना और खेलझ्रखेल में बच्चों को सिखाना बच्चों के सामाजिक विकास और भावात्मक विकास को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी अभिभावकों ने बच्चों के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने, उन्हे अच्छा नागरिक बनाकर समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली।

प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया उनका स्वागत

गौरीगंज,अमेठी। राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार सतीशचंद्र शर्मा अमेठी जनपद के प्रभारी मंत्री बनने पर प्रथम बार अमेठी आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। प्रभारी मंत्री देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम गौरीगंज के मलिन बस्ती वार्ड नंबर पांच पलिया में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभा किया,तदोपरान्त जिला अस्पताल में फल वितरण एवं रक्तदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री द्वारा भेजी घड़ी को भी वितरण किया। उसके बाद जिला मुख्यालय भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चित्र पर तिलक लगाकर मिष्ठान वितरण एवं उनके दीर्घायु होने की कामना की।

जहां जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी,पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी,पूर्व विधायक तेजभान सिंह,सुरेश पासी विधायक,काशी प्रसाद तिवारी,ज़िला उपाध्यक्ष भवानीदत्त दीक्षित,जिला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह,जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ल प्रभात शुक्ला सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अमेठी प्रभारी एवं राज्य मंत्री खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार का स्वागत अभिनंदन किया।इसके बाद अमेठी प्रभारी मंत्री सतीशचन्द्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कार्यकर्ता संगठन की रीड की हड्डी है, कार्यकर्ताओं के बल पर आज भारतीय जनता पार्टी देश ही नहीं अपितु दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।

उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो रहा है, भारत विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को अश्वस्त करते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री के नाते मैं 24 घंटे अमेठी के कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में खड़ा रहूंगा, कार्यकर्ताओं का किसी प्रकार का शोषण और उत्पीड़न नहीं होने पायेगा, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ शत् प्रतिशत आम नागरिक तक पहुंचे इसको लेकर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं से भी वार्ता करते हुए उनकी समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा इस दौरान दलजीत सिंह,केशव सिंह,भागीरथी मौर्य,अभिषेकचन्द कौशिक राहुल,अतुल सिंह,किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष डी एन तिवारी,अशोक मौर्य,महेश सोनकर हरनम सिंह,पंकज सिंह,जीत बहादुर सिंह,अरुण मिश्रा राजा,ओमप्रकाश पांडेय,विनोद मिश्रा माधव द्विवेदी सहित सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।