आखिर किसकी अनुमति से एनएचएआई की जमीन पर डंप हुई औद्योगिक राखड़, क्या बेशकीमती जमीन कब्जाने डंप की गई राखड़ ?

धरसीवा-  रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन किनारे एनएचएआई की जमीन पर रातों रात सैंकड़ों डंफर औद्योगिक राखड़ डंप कर दी गई और वर्तमान में भी यह क्रम जारी है। यह किसकी अनुमति से हुआ इसका जवाब किसी के पास नहीं है। बड़ा सवाल यह है की कहीं यह सब एनएचएआई की सिक्स लाइन किनारे की बेशकीमती जमीन को कब्जाने की कोई बड़ी साजिश तो नहीं।

इस प्रतिनिधि ने जब धरसीवा और चरोदा के बीच सिक्स लाइन किनारे का नजारा देखा तो सैंकड़ों डंफर औद्योगिक राखड़ एनएचएआई के लंबे भूभाग में डंप दिखी। सिक्स लाइन के उपर भी राखड़ होने से वाहनों के आते जाते समय राखड़ उड़कर दोपहिया चालकों की आंखों में चुभ रही थी, जिससे दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।

फसलों पर भी मंडराया खतरा

भारी मात्रा में एनएचएआई की जमीन पर औद्योगिक राखड़ डंप होने से नालों के माध्यम से खेतों तक जाने वाला पानी भी लाल हो गया है यही केमिकल युक्त पानी जब खेतों में पहुंचेगा तो धान की फसल को भी बर्बाद करेगा।

निर्माण एजेंसी भी हलाकान

रातों रात एनएचएआई की जमीन पर फेंकी जा रही केमिकल युक्त औद्योगिक राखड़ से रायपुर बिलासपुर हाइवे की निर्माण एजेंसी पुंज लॉयड के कर्मचारी भी हलाकन हैं। सिक्स लाइन के उपर भी फेंकी जा रही राखड़ वाहनों के आते जाते और हवा के झोंके में उड़कर दोपहिया चालकों की आंखों में चुभ रही है। इससे कोई हादसा न हो जाए इसलिए उन्हें सिक्स लाइन से राखड़ की बार बार सफाई भी करानी पड़ रही है।

सिलतरा की नामी फैक्ट्री की है राखड़

सूत्रों से ज्ञात हुआ है की उक्त राखड़ सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र की एक नामी फैक्ट्री का है। एक ओर जहां उक्त फैक्ट्री की राखड़ ठिकाने लगाने का काम चल रहा है तो वही दूसरी ओर राखड़ डंप कर जमीन का लेबल सिक्स लाइन के बराबर लाकर एनएचएआई की बेशकीमती जमीन को हड़पने की साजिश भी है।

एनएचएआई अधिकारी ने काट दिया काल

इस संबंध में इस प्रतिनिधि ने जब एनएचएआई के अधिकारी आईईएस प्रवीण को काल कर पूरी बात बताई और उनका इस मामले में पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने काल कट कर दिया। इसके बाद पुनः उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

नई शराब भट्टी के विरोध में कांग्रेस और वार्डवासियों का सड़क पर प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने किया चक्काजाम, महापौर ने सरकार पर साधा निशाना

राजनांदगांव-   शहर के चिखली वार्ड में नई शराब भट्टी खोलने के विरोध में आज बड़ी संख्या में वार्डवासी और कांग्रेस के महापौर साथ कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चिखली में सड़क पर बैठकर चक्काजाम किया और जोरदार नारेबाजी की. लोगों ने नई शराब दुकान को बंद करने की मांग रखी और शहर में अवैध शराब बिक्री को रोक लगाने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

भाजपा सरकार के आने से कोचिये हुए सक्रिय- महापौर

कांग्रेस की महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शराब भट्टी बंद करने की मांग को लेकर बीते दिनों हम आवेदन दे चुके थे. उसके बाद भी प्रशासन द्वारा कल नई शराब भट्टी खोल दी गई. इसके करण वार्ड वासी और कांग्रेस के द्वारा चक्का जाम किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद कोचिये सक्रिय हो गए है और जगह-जगह शराब बिक रही है जिससे अपराध भी बढ़ रहा है. महापौर देशमुख ने अवैध शराब बिक्री को रोकने की मांग की.

वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शन कर रही वार्ड की महिलाओं का कहना है कि आज शहर में जगह-जगह शराब बिक रही है, कोचिये सक्रिय है और कल चिखली में नई शराब दुकान खोल दी गई इससे अपराध और बढ़ेगा और लोग अधिक शराब पियेंगे.

वहीं कुछ वार्ड के लोगों शराब भट्टी खुलने का समर्थन करते दिखी, उन्होंने कहा कि गली-गली में जो अवैध शराब बिक रहा है. जिससे लोग किसी भी समय शराब पीकर माहौल खराब कर रहे हैं. शराबियों के कारण महिलाओं और बच्चों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. शराब भट्टी खुलने से अवैध शराब बिक्री पर थोड़ा रोक लगेगा.

प्रशासन का आश्वासन, जांच के बाद होगी कार्रवाई

प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि वार्डवासियों द्वारा नई शराब दुकान का विरोध किया जा रहा है और अवैध शराब बिक्री को लेकर भी लिखित शिकायत दी गई है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिकायतों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

किसानों के लिए खुशखबरी: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ने शुरू की माइक्रो ATM की सुविधा, पैसे निकालने-जमा करने समेत मिलेगी 35 ऑनलाइन सुविधाएं
रायपुर-     किसान अब अपनी समितियों के माध्यम से माइक्रो एटीएम से 10 हजार रुपये तक की नकद जमा और निकासी कर सकेंगे. यह सुविधा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर, शोभा, कोयबा (बम्हनीझोला) के माध्यम से 1 सितंबर से शुरू की गई है.

शाखा प्रबंधक डी. आर. इंगले ने बताया कि अब किसानों को 35 प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिनमें बिजली बिल, पैन कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, रेलवे टिकट बुकिंग, एल.पी.जी. गैस बुकिंग, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार पंजीकरण, बी1 नक्शा खंसरा, और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाएं शामिल हैं.

यह सभी सुविधाएं मैनपुर और अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता के बिना, समितियों के स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी. कार्यालीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक है, जहां किसान आसानी से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत धान बोनस और समर्थन मूल्य धान की राशि भी किसान अपनी निकटतम समिति में 10 हजार रुपये तक नकद जमा और आहरण कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाकर किसान असुविधा और भीड़-भाड़ से बच सकते हैं.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पैरा आर्मरेस्टलिंग खिलाड़ी श्रीमंत झा को किया सम्मानित, दृढ़ता और जज्बे को सराहा …

नई दिल्ली-   पैरा एशियाई आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर श्रीमंत झा ने एशिया कप पैरा आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है. एशिया कप पैरा आर्मरेस्टलिंग चैंपियनशिप 19 से 26 अक्टूबर को भारत के मुंबई में आयोजित होने वाला है. भारत लौटने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में श्रीमंत झा को सम्मानित किया है. खेल मंत्री ने कहा देश के साथ-साथ आप छत्तीसगढ़ राज्य का भी नाम रोशन कर रहे हैं.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने श्रीमंत झा के समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. मांडविया ने कहा, आपने भारत को बहुत गौरव दिलाया है और लाखों युवा खिलाड़ियों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है. पूरे देश को आपकी उपलब्धि पर गर्व है. यह जीत आपकी दृढ़ता,और अदम्य जज्बे का प्रमाण है. आपने भारत को बहुत गौरव दिलाया है और लाखों युवा पंजा कुश्ती खिलाड़ी को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित किया है.

दिल्ली में हुई सदस्यता अभियान की बैठक, अनुराग सिंहदेव ने प्रस्तुत की छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट

रायपुर-     भारतीय जनता पार्टी के देशभर में चल रहे सदस्यता अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा को लेकर शनिवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सदस्यता अभियान प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बताया की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, सदस्यता अभियान की राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी विजया राहटकर ने सदस्यता अभियान की अब तक की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की। सदस्यता अभियान को और अधिक तेज गति प्रदान कर निर्धारित अवधि में लक्ष्य अर्जित करने के लिए मार्गदर्शन दिया।

बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव, सदस्यता टोली की सदस्य व सांसद रूपकुमारी चौधरी ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई।

गृहमंत्री की बात मान गए एसआई अभ्यर्थी, आंदोलन स्थगित

रायपुर-    एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे। डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने आज अपना अनशन तोड़ दिया है। भूख हड़ताल और अनशन में बैठे अभ्यार्थियों ने कहा कि डिप्टी सीएम शर्मा के दो सप्ताह में रिजल्ट जारी करने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल खत्म की है।

अभ्यार्थियों ने कहा कि जैसे आश्वासन दिया गया है उसके अनुसार हमने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। दो सप्ताह के बाद भी अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आगे फिर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

दरअसल पिछले 6 वर्ष से अपने रिजल्ट के इंतजार करते हुए प्रदेशभर के सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अंतिम परिणाम/चयन सूची के मांग के लिए प्रदेश के अलग अलग जिलों से गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करने बड़ी संख्या में उनके निवास रायपुर पहुंचे थे। गृहमंत्री से उनकी मांग है कि नियुक्ति दो या तो जीवन से मुक्ति (इच्छामृत्यु) दो। पुलिस विभाग सिर्फ गृह मंत्री का आदेश का इंतजार में हैं। जैसे ही गृहमंत्री शर्मा से हरी झंडी मिलेगी एक दिन के अंदर रिजल्ट आ जाएगा। इसीलिए प्रदेश भर की अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने राजधानी रायपुर पहुंचे थे। बीती रात गृह मंत्री से लगभग दो घंटे चर्चा के बाद अभ्यार्थियों ने अपना अनशन खत्म कर दिया है।

बता दें कि सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा के भर्ती प्रक्रिया को 6 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं। इस भर्ती की सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं, अंतिम परिणाम, चयन सूची आना ही बचा है। हाईकोर्ट की ओर से आदेशित 90 दिन के अंदर रिजल्ट सहित पूरी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने का आदेश है, हाईकोर्ट का दिया समय खत्म हो गया। यह भर्ती 3 सरकार के कार्यकाल देख चुकी है। अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए दर दर भटक रहे हैं।

छग सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों में भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 पद किया गया।

(1) शारीरिक नापजोख – जून – जुलाई 2022

(2) प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

(3) मुख्य परीक्षा – 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक

(4) शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक

(5) साक्षात्कार परीक्षा – 17 अगस्त 2023 से 8 सितम्बर 2023 तक।

लाल आतंक का रास्ता छोड़कर 8 नक्सली हुए समाज की मुख्यधारा में शामिल, पुलिस के समाने डाले हथियार

बीजापुर-   लाल आतंक  का रास्ता को छोड़कर 8 नक्सली समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। माओवादियों के पार्टी विलय दिवस के पहले दिन 8 सक्रिय ईनामी नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 8 लाख रुपए का ईनामी PPCM प्लाटून नंबर 12 का कमांडर, 2 लाख की ईनामी प्लाटून नंबर 2 की पार्टी सदस्या, 1 लाख के ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष कुल 11 लाख के 3 ईनामी नक्सलियों सहित कुल 8 माओवादियों शामिल है।

नक्सलियों ने माओवादियों की भेदभाव पूर्ण नीति, उपेक्षा, माओवादियों के जीवन शैली व विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छग शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति तथा छग शासन की ओर से चलाये जा रहे नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि 2024 में अब तक 178 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 378 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश

बिलासपुर-   बहन के साथ स्कूल पहुंची 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रभारी प्राचार्य चितरंजन कुमार राठौर के खिलाफ कलेक्टर अवनीश शरण ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले की जांच के बाद उन्होंने प्रभारी प्राचार्य पद से हटा दिया है और उन्हें बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थिति देने आदेशित किया गया है। इसके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिव राम टंडन को भी पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर एरमशाही शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के के प्राचार्य ईश्वर प्रसाद सोनवानी को मस्तूरी BEO का प्रभार सौंपा गया है।

बता दें कि मामला पचपेड़ी विकासखंड के मस्तूरी स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का है। जहां प्रभारी प्राचार्य चितरंजन कुमार राठौर ने अपनी बहन के साथ स्कूल आई हुई 5 साल की मासूम को थप्पड़ मारा और डांट लगाई गई, जिससे वह बुरी तरह से भयभीत हो गई। मामले की शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच में इस घटना की पुष्टि होने पर, बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने राठौर को प्राचार्य पद से हटाते हुए बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। साथ ही, उनके निलंबन का प्रस्ताव संचालक लोक शिक्षण रायपुर को भेजा गया है।

मस्तूरी विकासखंड में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आने से स्पष्ट होता है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिव राम टंडन का नियंत्रण कमजोर रहा है। इस कारण उन्हें भी पद से हटाते हुए प्रभार ईश्वर प्रसाद सोनवानी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एरमशाही, को सौंपा गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्पष्ट किया कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बिलासपुर-     सिम्स अस्पताल में इंजेक्शन से 56 वर्षीय महिला की कथित मौत मामले पर कलेक्टर अवनीश शरण ने संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने इस घटना की जांच के लिए टीम गठित की है. उन्होंने समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है. कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुजीत नायक ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जांच कमिटी का गठन कर लिया गया है. समिति ने जांच भी शुरू कर दी है. कलेक्टर ने अस्पताल में ऐसी व्यवस्था शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा जिसमें मरीज को केवल एक बार ही पंजीयन काउंटर पर आना पड़े. इसके बाद मरीज को सीधे ही संबंधित विभाग में उपचार के लिए रखा जाए. मरीज के परिजन पंजीयन कक्ष में सारी औपचारिकताएं एक ही बार में पूरी कर सकें. निगम आयुक्त अमित कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके नायक सहित संबंधित अधिकारी भी निरीक्षण में साथ थे.

कलेक्टर ने सिम्स का किया निरिक्षण

कलेक्टर अवनीश शरण ने आज फिर सिम्स अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए जल्द हेल्प डेस्क बनाने कहा. कलेक्टर ने कहा कि पंजीयन काउंटर के पास ही मरीजों को अस्पताल में सहूलियत देने हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए. यहां एक डेडीकेटेड कर्मचारी नियुक्त करने कहा जो मरीजों को सभी तरह की जानकारी सरल भाषा में दे सके. कलेक्टर ने पूरे अस्पताल में घूम-घूम कर साफ सफाई का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल में तीन बार सफाई करने के निर्देश दिए. सुबह 7 से 09 बजे, 11 से 01 और शाम को 5 से 06 बजे नियमित साफ सफाई होने चाहिए. कलेक्टर ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कलेक्टर ने मरीजों की सुविधा बढ़ाने के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों को देखा. नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैजुअल्टी और गार्डन के पास नाली निर्माण जल्द किया जाए. पीडब्ल्यूडी को बचे हुए टॉयलेट और ड्रेनेज का काम हर हाल में एक हफ्ते में पूर्ण करने के निर्देश दिए. मरीजों के सुविधा पूर्वक आने-जाने के लिए 6 लिफ्ट हैं. सभी चालू हालत में हैं, एक और लिफ्ट का काम जल्द पूरा करने को कहा. कलेक्टर अवनीश शरण ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की. साथ ही अस्पताल से मिल रहे भोजन, इलाज और दवाइयों की जानकारी ली. परिजन शेड के किनारे ड्रेनेज को ठीक करने को कहा है. उन्होंने लेबर वार्ड, आपातकालीन वार्ड, ट्रायज, गार्डन, किचन शेड, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया. साथ ही मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने निर्देश दिए.

लोहारीडीह हिंसा : लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, जिसे PHQ भेजे हैं उसे जेल भेजिए – भूपेश बघेल, पूर्व CM को बिरनपुर याद है – विजय शर्मा
रायपुर-     कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा कांड पर सियासी आग ऐसे लग चुकी है कि ये धीरे-धीरे और फैलती ही जा रही है. कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया और बयानों और आरोपों के साथ सरकार के खिलाफ सीधे सड़क पर उतर आई है. जिस मुद्दे को लेकर कांग्रेस आज सड़क पर आंदोलनरत है यह तय है कि यह मुद्दा आगामी दक्षिण उपचुनाव, निकाय और पंचायत चुनाव में भी उठेगा और सड़क और चुनावी शोर के बाद सड़क की लड़ाई सदन तक पहुँचेगी. क्योंकि कांग्रेस की रणनीति आगामी दिनों में और आक्रमक रहेगी. तभी तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा में यह ऐलान कर दिया कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. हिंसा प्रभावित हर व्यक्ति के न्याय तक लड़ते रहेंगे. कलेक्टर और एसपी को हटाने से काम नहीं चलेगा. एसपी को पुलिस मुख्यालय भेजने से काम नहीं चलेगा, उन्हें जेल भेजना चाहिए.
भूपेश बघेल ने शासन-प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि गृहमंत्री के क्षेत्र में कानून का हाल ऐसा है तो फिर भरोसा जनता किस पर करेगी. एक ही घटना में तीन-तीन हत्या हो जाना और फिर उसमें लीपापोती करने की कोशिश करना यह बताता है कि सिस्टम चल किस तरह है.
कांग्रेस इस मामले में सरकार पर दबाव नहीं बनाती तो मामला दबा दिया जाता. मैं तो लोहारीडीह होके आया हूँ, खौफ का मंजर है. प्रशांत साहू की जिस तरह पुलिस पिटाई में हत्या हुई है वह दर्दनाक है. उनके परिवार वाले मीडिया के सामने नहीं आते कई बातें छिपी रह जाती. अभी तो यह भी जानकारी आई है कि कई और लोग हैं जो पुलिस पिटाई से गम्भीर रूप से घायल हैं.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती घायलों ने हमने मिलने की कोशिश की लेकिन मिलने नहीं दिया जा रहा है. पता चला है कि अंबडेकर अस्पताल में 7 लोगों को गोपनीय तरीके से भर्ती कराया गया, जिनका इलाज चल रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री को बिरनपुर याद है- विजय शर्मा
वहीं भूपेश बघेल के आरोपों पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिरनपुर याद है. उन्हें नहीं भूलना चाहिए कांग्रेस की सरकार में किस तरह से साम्प्रदायिक हिंसा फैला था ? किस तरह से भुनेश्वर साहू नामक युवा की हत्या कर दी गई थी. तब एक भी मंत्री गाँव पहुँचने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा में जब लोगों को पीटा गया था, तब किसको सस्पेंड किया था. उन्हें पुरस्कृत किया गया था, जिन्होंने डंडे मारे थे. हमने मुख्यमंत्री से भी कहा कि किसी को भी वहां जाना चाहिए तो जरूर जाएं. गृह मंत्री ने बताया कि उन्होंने पुलिस वालों से भी कहा है कि वे इस मामले की जांच करें, क्योंकि मामला गंभीर है. इसमें पूरी तरह से मजिस्ट्रीयल जांच होगी. जो निर्दोष हैं उन्हें छोड़ा जाएगा. उन्होंने अपना नम्बर जेलर को दिया और कहा, अगर कोई भी महिला बंदी उनसे बात करना चाहे तो उनसे बात कराएं.