किसानों के लिए खुशखबरी: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ने शुरू की माइक्रो ATM की सुविधा, पैसे निकालने-जमा करने समेत मिलेगी 35 ऑनलाइन सुविधाएं
शाखा प्रबंधक डी. आर. इंगले ने बताया कि अब किसानों को 35 प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिनमें बिजली बिल, पैन कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, रेलवे टिकट बुकिंग, एल.पी.जी. गैस बुकिंग, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड, रोजगार पंजीकरण, बी1 नक्शा खंसरा, और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सेवाएं शामिल हैं.
यह सभी सुविधाएं मैनपुर और अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता के बिना, समितियों के स्तर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी. कार्यालीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक है, जहां किसान आसानी से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत धान बोनस और समर्थन मूल्य धान की राशि भी किसान अपनी निकटतम समिति में 10 हजार रुपये तक नकद जमा और आहरण कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाकर किसान असुविधा और भीड़-भाड़ से बच सकते हैं.
Sep 22 2024, 07:41