आजमगढ़: गोमाडीह में लगा स्वास्थ्य मेला, 260 मरीजों को किया गया जांच
![]()
![]()
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह में शुक्रवार को ग्राम प्रधान की ओर से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 260 मरीजों को परामर्श एवं इलाज किया गया । मेले में पंजीकरण,बीपी एवं शुगर नापने तथा मरीजों के देखने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए थे। जनपद के अलग-अलग स्थानों से आए सर्जन डॉ. पीके राव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश यादव, फिजिशियन मुकेश सिद्धार्थ, डॉ. अविनाश कुमार गौतम, स्त्री रोग विशेषज्ञ सुषमा के अलावा डॉ. विजय कुमार, डॉ. पृथ्वी नाथ, डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. उपेंद्र नाथ, डॉ. राम अवतार, डॉ. सनोज कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. आरएन सिद्धार्थ ,डॉ. सौरभ आदि ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर , डॉ. राजेश कुमार गौतम ,मंगेश कुमार भारती, राहुल भारती, प्रधान उषा देवी, प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार ,उमेश राय, सुखारी यादव ,सुनील दुबे, शशि शुक्ला, प्रमोद राय ,राधेश्याम मौर्य, केदार, दुर्गा यादव, कैलाश सिंह, श्री चंद ,खेलावन सरोज आदि ने सहयोग किया । डॉ. राजेश कुमार गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
















मिर्जापुर,श्वेतांक सिंह खंड विकास अधिकारी मेहनगर,आलोक सिंह खंड विकास अधिकारी लालगंज, कविता तिवारी खंड विकास अधिकारी सठियांव, सन्तोष यादव खण्ड विकास अधिकारी मार्टीनगंज,आलोक कुमार खंड विकास अधिकारी अतरौलिया,रवि कुमार खंड विकास अधिकारी हरैया,मनोज श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज,दिनेश मिश्र खंड विकास अधिकारी अज़मतगढ़ आदि उपस्थित लोग रहे।
विश्वास जताया है कि संगठन और मजबूत होगा।
हेमराज मीना* द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड, ड्रोन कैमरा दल, व डायल 112 की गाडियों का निरीक्षण कर परेड में सम्मिलित पुलिस कर्मियों से असलहों को खोलने-जोडने व साफ सफाई का अभ्यास कराया गया। परेड में *अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी लालगंज हितेन्द्र कृष्णा व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स आजमगढ़ उपस्थित* रहें। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेन्सी अन्य शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया । यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों की साफ-सफाई व रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात अर्दली रुम और सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निवारण हेतू सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।
वगैर अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन,सीओपी नंबर, अधिवक्ता यूनिफॉर्म पहनकर अपने वाहन अथवा बैठने के स्थान पर अधिवक्ता लिखता है तो उसके विरुद्ध संघ द्वारा नोटिस जारी कर कारवाई किया जाएगा।
Sep 21 2024, 22:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k