धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुरू होगी दांतों का एक्स-रे और एमआरआइ जांच*
झा. डेस्क धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के दंत विभाग में जल्द ही मरीजों की दांतों का एक्स-रे शुरू होगा. एमआरआइ जांच की सुविधा भी मिलेगी. मंगलवार को एसएनएमएमसीएच का औचक निरीक्षण को पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर इन चीफ डॉ चंद्र किशोर शाही ने उक्त बातें कहीं. डीआइसी डॉ शाही ने एसएनएमएमसीएच के साथ सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वह विभिन्न विभागों में गये और यहां व्यवस्था में कमियों को दूर करने की बात कही. उन्होंने आवश्यक संसाधनों से संबंधित रिपोर्ट तैयार की. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में विभिन्न विभागों के लिए उपकरणों की खरीदारी होनी है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने स्वास्थ्य मुख्यालय को इस संबंध में लिस्ट मुहैया करा दी है. इसी के अनुसार डीआइसी ने सभी बिंदुओं पर जांच की. मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदी जायेगी एमआरआइ मशीन: डॉ शाही एसएनएमएमसीएच में रेडियोलॉजी विभाग भी गए और यहां हो रही जांच संबंधित जानकारी ली. अस्पताल में एमआरआइ मशीन की खरीदारी के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पहले ही मुख्यालय को आवेदन किया है. उन्होंने जल्द ही एमआरआइ मशीन की खरीदारी तथा एक और रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक की नियुक्ति होने की बात कही. *सदर अस्पताल : आयुष्मान से प्राप्त एक करोड़ रुपये के इस्तेमाल नहीं होने पर जतायी नाराजगी* सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीआइसी डॉ सीके शाही को आयुष्मान योजना से प्राप्त एक करोड़ रुपये अस्पताल के खाते में रहने के बावजूद इसके इस्तेमाल नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को तकनीकी गड़बड़ी दूर कर यह राशि मरीजों के बेहतर इलाज व अस्पतालों की कमियों को दूर करने पर खर्च करने का निर्देश दिया. बता दें कि सदर अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज हाेता है. इससे प्राप्त राशि अस्पताल के खाते में जमा करायी जाती है. अस्पताल में उपाध्यक्ष का पद सृजित नहीं होने तथा अस्पताल संचालन के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारी के पास वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण राशि की निकासी नहीं हो पा रही है. *जल्द बनेगा सदर अस्पताल का नया भवन :* डीआइसी डॉ शाही ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल का नया भवन बनेगा. आने वाले समय में धनबाद में 500 बेड का सदर अस्पताल संचालित होगा. चिकित्सक, पारा मेडिकल व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाएगी. डीआइसी डॉ शाही ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल का नया भवन बनेगा. आने वाले समय में धनबाद में 500 बेड का सदर अस्पताल संचालित होगा. चिकित्सक, पारा मेडिकल व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाएगी.
Sep 21 2024, 14:08