मनोज गर्ग

Sep 21 2024, 12:27

सहारा इंडिया में फसे पैसों की मांग को लेकर भाकपा का प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन
BY - मनोज गर्ग


बोकारो - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेरमो अंचल द्वारा पेटरवार प्रखंड कार्यालय सहारा इंडिया में जमा पैसा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया जहां काफी संख्या में भारती कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों के अलावा वैसे लोग भी शामिल थे जिनका पैसा सहारा इंडिया में जमा था। पार्टी के युवा नेता सह पूर्व एआईवाईएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम खान ने कहा कि आम गरीब, किसान,मजदूर,छोटे और मझौल दुकानदार और आम नागरिक जिन्होंने अपना जिंदगी भर की कमाई अपने बुरे वक्त पर काम आने के लिए सहारा इंडिया मैं पैसा जमा किया और आज देशभर के लाखों लाख पैसा जमा करने वाले सभी लोग परेशान हताश हैं इनका सुध लेने वाला कोई नहीं है। हजारों हजार करोड़ रूपया सहारा इंडिया में जमा करने के बाद भी मूल पूंजी लोगों को नहीं लौट रही है। और केंद्र में बैठी सरकार इस मसले को हल करने में नाकामयाब है। देशभर की पॉलिटिकल पार्टियां भी इसको जन मुद्दा नहीं बन पा रही। चाहे वह सत्ता पक्ष के पॉलिटिकल पार्टियों हो या विपक्षी पार्टियां।
      आज मैं बधाई देना चाहता हूं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पेटरवार अंचल के साथियों को जिन्होंने इस मुद्दे को जन मुद्दा समझ कर जोरदार ढंग से उठाया। और आज गगनचुंबी नारों के साथ पेटरवार प्रखंड में जाकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग किया कि अविलंब राज्य सरकार और केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर लोगों के पैसा को  वापस करवाया जाए। वहीं कई अन्य नेताओं ने भी सरकार पर बरसते हुए कहा कि इस जन मुद्दा को दरकिनार कर अपने राजनीतिक रोटी सेकने वालों को जनता सबक सिखाएगी

मनोज गर्ग

Sep 20 2024, 18:31

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी - डीसी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है, जो 21 और 22 सितंबर 2024 को जिले के 64 केंद्रों पर होगी। बोकारो डीसी विजया जाधव ने समाहरणालय स्थित सभागार में परीक्षा केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया। परीक्षा तीन पालियों में होगी प्रथम पाली: सुबह 08:30 से 10:30 कर। द्वितीय पाली: सुबह 11:30 से 01:30 कर। तृतीय पाली: दोपहर 03:00 से 05:00 कर। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह 07:00 बजे पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं, और देरी से आने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, बायोमैट्रिक अटेंडेंस, फ्रिस्किंग इकाई और जैमर लगाए जा रहे हैं।
      उपायुक्त ने इन तकनीकी व्यवस्थाओं की प्रगति की जानकारी ली और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। परीक्षा की निष्पक्षता और कदाचारमुक्त संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा, और जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

मनोज गर्ग

Sep 20 2024, 18:13

बोकारो डॉ.पूजा को इंटरनेशनल एमिनेंस अवार्ड्स 2024 से सम्मानित किया जाएगा
By - मनोज गर्ग


बोकारो जिला के बेरमो स्थित कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी की उपाध्यक्ष और शैलपुत्री कात्यायनी फाउंडेशन की निदेशक डॉ. पूजा, को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और राष्ट्र के लिए युवा नेतृत्व की भूमिका के लिए इंटरनेशनल एमिनेंस अवार्ड्स 2024 से सम्मानित किया जाएगा। जो उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और राष्ट्र के लिए युवा नेतृत्व की भूमिका को दर्शाता है। वे दुनिया के सबसे कम उम्र के नेताओं में से एक हैं और उनका काम न केवल बच्चों, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी प्रेरित कर रहा है। यह पुरस्कार 30 नवंबर 2024 को होटल लेमनट्री, गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। इस पुरस्कार में दुनिया भर के 100 पुरस्कार विजेता शामिल होंगे, जिनमें से डॉ. पूजा शीर्ष 30 पुरस्कार विजेताओं में से एक हैं। इस पुरस्कार से न केवल बच्चों, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।

       यह डॉ. पूजा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करता है और राष्ट्र के लिए युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करता है।इस मौक़े पर कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडे, कस्तूरबा के प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह एवं आचार्य कुमार गौरव नें हर्ष व्यक्त करते हुए डॉक्टर पूजा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं कहा की यह विद्यालय की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

मनोज गर्ग

Sep 20 2024, 12:18

स्वच्छता ही सेवा अभियान
By - मनोज गर्ग


बोकारो - स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डी ए वी इस्पात पब्लिक स्कूल के द्वारा संचालित 08 बी ,12 ई ,02 सी ,03 डी ,09 ई एवं 09 बी के स्कूलों में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक बनाने हेतु स्वच्छता ही सेवा विषय पर रैली, निबंध प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता तथा लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


       विभिन्न प्रतियोगितओं में बहुत ज्यादा संख्या में बच्चों ने भाग लिया तथा बोकारो सिटी में स्वच्छता के बारे में जागरूकता का सन्देश फैलाया. स्वच्छता को लेकर बोकारो में लगातार किसी न किसी संगठन के द्वारा जागरूकता अभियान संचालित किया जाता है जिसका खासा असर भी दिखाई देता है.

मनोज गर्ग

Sep 19 2024, 21:57

अपर समाहर्ता ने राजस्व संबंधित मामलों का किया समीक्षा राजस्व न्यायालय में लंबित वादों की सुनवाई में तेजी लाने का दिया निर्देश
By - मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय सभागार में गुरुवार को अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने राजस्व, राजस्व संग्रहण, नीलाम पत्र, भू हस्तांतरण, भू मापी, दाखिल खारिज एवं राजस्व न्यायालय के कार्यों प्रगति की समीक्षा बैठक की। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, डीसीएलआर बेरमो सदानंद महतो समेत सभी अंचलों के अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।


         अपर समाहर्ता ने आंतरिक संसाधन से सरकार को होने वाले राजस्व प्राप्ति के साथ विभागवार राजस्व वसूली कार्य की समीक्षा की। कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने अंचलवार भू हस्तांतरण, भू मापी के मामलों की समीक्षा कर लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। दाखिल - खारिज की समीक्षा कर एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित पड़े दाखिल खारिज मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। सभी अंचल अधिकारियों को बैंकों से आपसी समन्वय स्थापित कर नीलाम पत्र के मामलों के भी निपटारे की बात कहीं। समीक्षा क्रम में राजस्व न्यायालय के मामलों का सुनवाई में तेजी लाने एवं वादों का निष्पादन का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने राजस्व संग्रहण को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिया।

मनोज गर्ग

Sep 19 2024, 16:00

बोकारो के गोमिया में राजकुमारी जैन ने रखा था 32 दिनों का उपवास, गुरुवार को हुआ उपवास का समापन
By - मनोज गर्ग
बोकारो - पर्युषण पर्व के शुभ अवसर पर गोमिया प्रखंड के साड़म में दिगम्बर जैन समाज के सदस्य राजकुमारी जैन ने 32 दिनों का उपवास रखा था। 32 दिनों तक उपवास करने के पश्चात गुरुवार को उपवास का समापन किया गया। समापन के दिन साड़म दिगम्बर जैन समाज के लोगो ने श्रीमती जैन को बधाई दी है।


इस संबंध में समाज के लोगों ने बताया कि जैनियों के लिए पूरे पवित्रता के साथ चलने वाले पर्युषण पर्व का बहुत ही बड़ा महत्व है। इस दौरान लोग भगवान महावीर स्वामी जी के द्वारा दिये गए उपदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। वहीं इस संबंध में उपवास कर्ता राजकुमारी जैन ने बताया कि देश,समाज और परिवार के कल्याण की कामना लेकर उन्होंने 32 दिनों का उपवास रखा था।

मनोज गर्ग

Sep 19 2024, 15:08

स्वच्छता के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले - डीडीसी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत नगर, शहर, गांव एवं मोहल्ले को कचरा मुक्त करना है। इसके तहत आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सेक्टर 1 स्थित सिटी पार्क में साफ सफाई के साथ कचरा का उठाव, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली एवं एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया। यह अभियान आगामी 02 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा। स्वच्छता के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।
       उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने जिला प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील किया कि स्वच्छता के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। साथ ही अपने घर, अपने मोहल्ले, अपने गांव तथा अपने शहर में आप जहां भी हो उसमें अपनी सहभागिता दें और यह संदेश ही नहीं बल्कि अपने दिनचर्या के साथ अपनी आदत में शामिल करें ताकि आपके आने वाली पीढ़ी भी स्वच्छता के प्रति सजग रहे, बीमारियों से दूर रहे एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखें। मौके पर अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल चास रामप्रवेश राम, सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय कर्मचारी एवं नगर निगम के कर्मचारी शामिल हुए।

      उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि लोगों की सहभागिता हो एवं आम नागरिकों में जन जागरूकता स्वच्छता के प्रति उनका सहयोग हो। ज्ञातव्य हो कि "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का वर्तमान वर्ष को अभियान का विषय ’’स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता’’ है।

मनोज गर्ग

Sep 19 2024, 14:08

जैनामोड़ मे वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जैनामोड़ मे प्रदान संस्था एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन स्वयंवर मैरेज हाँल जैनामोड मे किया गया। जिसमे वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम से करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बचत, ऋण एवम् इंश्योरेंस के बारे में चर्चा किया गया। इसमें बारी बारी से वित्तीय साक्षरता की विभिन्न पहलु पर चर्चा किया गया। सबसे पहले प्रदान के टीम कोऑर्डिनेटर जुबा प्रतीम गोगोई ने मंच को संबोधित किया और कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर संक्षिप्त जानकारी दी।


        एचडीएफसी बैंक जैनामोर के ब्रांच मैनेजर जय सिंह के द्वारा विस्तार से वित्तीय साक्षरता को लेकर जानकारी दिया साथ ही दीदी लोग के कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। जैसे kyc को लेकर, खाता खुलवाने , व्यक्तिगत ऋण सीएसपी सर्विस आदि के बारे में बताया। खासकर व्यक्तिगत वित्त्य प्रबंधन, बीमा का महत्व, आदि विषय पर चर्चा किया गया। जेएलजी के रमेश कुमार के द्वारा अटल पेंशन, जनधन खाता जीवनजोत्ति योजना के बारे में जानकारी दिया। उसके बाद तेजस्विनी महिला संघ जरीडीह, जरीडीह तेजस FPO के सदस्य,विजय कुमार ठाकुर, पुष्पा देवी, सुनीता देवी मौजूद रही।

मनोज गर्ग

Sep 18 2024, 23:41

केबी कॉलेज और सीसीएल, कथारा एरिया ने लगाया मेगा रक्तदान शिविर
By - मनोज गर्ग


बोकारो जिला स्थित बेरमो में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) केबी कॉलेज, बेरमो और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल, कथारा एरिया) के संयुक्त तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 02 अक्टूबर) के अवसर पर ऑफिसर क्लब, कथारा में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन महाप्रबंधक सीसीएल संजय कुमार, प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार और सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मेगा रक्तदान शिविर में पहला रक्तदान एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने किया.

      महाप्रबंधक संजय कुमार ने रक्तदान को ‘महादान’ बताते हुए कहा कि अधिक से अधिक नागरिकों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि रक्तदान से हम समाज के लोगों की जान बचा सकते हैं, जो सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने रक्तदान को मानवता की सेवा का प्रतीक बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के शरीर में 5-6 लीटर रक्त होता है और वह हर 90 दिन में रक्तदान कर सकता है. सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार ने भी रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समय-समय पर रक्तदान कर हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं. एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण और निबंध के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य किया. इनमें सुप्रिया कुमारी, श्रुति कौर, सुमीत कुमार सिंह, प्रथम कुमार, सुभाष कुमार, सुमित सिंह, सोनू कुमार शर्मा, आकांक्षा अग्रवाल, शहजादी सहगुफा, आंचल कुमारी, संजना कुमारी, मोहिनी कुमारी, नीतू कुमारी, अंजली भोक्ता, तस्लीम अख्तर, सुभाष कुमार, कुमकुम कुमारी, सुनैना कुमारी, मिलन कुमार गुप्ता और जागृति कुमारी प्रमुख रूप से शामिल थे.

       शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रभाकर कुमार ने 15 यूनिट रक्तदान किया. सीसीएल, कथारा एरिया और अन्य नागरिकों से भी 15 यूनिट रक्त जमा हुआ. कुल 30 यूनिट रक्त इस मेगा रक्तदान शिविर में संग्रहित किया गया. बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, अर्पिता महिला मंडल और कथारा महिला समिति ने इस आयोजन में सहयोग किया. इस मेगा रक्तदान शिविर में बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सदस्य, अर्पिता महिला मंडल, कथारा महिला समिति के सदस्य और सीसीएल के सहयोगी तथा एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे.

मनोज गर्ग

Sep 18 2024, 17:03

हरी झंडी दिखाकर मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन को डीडीसी ने किया रवाना
By - मनोज गर्ग


बोकारो - राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक 18 सितंबर, 2024 से ईवीएम जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। यह अभियान आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषण होने तक जारी रहेगा। इस अवसर पर बुधवार को समाहरणालय परिसर से उप उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने पांच मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र क्षेत्रों का भ्रमण कर आमजनों को ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) के संबंध में विस्तृत जानकारी देगी।


        वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद्र सिन्हा ने जिला मुख्यालय स्थित उद्योग केंद्र परिसर में स्थापित ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर का भी शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर जिले के दोनों अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय (बोकारो,बेरमो) परिसर में भी स्थापित किया गया है।