*IAS वैशाली खंड विकास अधिकारी ने बेहतर शिक्षा की प्रशंसा की और अध्यापकों को साफ सफाई की नसीहत दी*
सुल्तानपुर,बीडीओ ने किया दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण। स्कूल में नयी लाइब्रेरी,डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और किचन गार्डन के निर्माण के लिए किया निरीक्षण। खंड विकास अधिकारी बल्दीराय आईएएस वैशाली को ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुखबड़ेरी एवं कम्पोजिट विद्यालय हैधना कला का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे और पढ़ाई के स्तर की जांच की। कम्पोजिट विद्यालय हैधना कला के कुछ छात्रों के सटीक और त्वरित उत्तर देने से प्रसन्न बीडीओ ने बच्चो की प्रशंसा की। कुछ छात्रों के संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी।

प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए बीडीओ ने किचन को भी देखा और बेहतर सफाई की नसीहत दी। कई विद्यालयों में सफाई की बेहतर व्यवस्था न देख नाराजगी जतायी। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर बनाये। प्राथमिक विद्यालय छात्र जीवन की पहली पाठशाला है। विद्यालयों पर इन्हें जिस प्रकार का वातावरण मिलेगा,उसी से उनका मार्ग दर्शन होगा। बीडीओ ने अध्यापकों से छात्रों के सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारियों से अपडेट करते रहने की नसीहत दी। इस दौरान साथ में एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह,एडीओ ISB शिवकुमार, शिक्षक संदीप कुमार मिश्रा,रामधार यादव भी उपस्थित रहे।
*जवान राजेंद्र कुमार पाल को दी गई अंतिम विदाई*
सुल्तानपुर से एक दुखद समाचार रहा। बल्दीराय क्षेत्र के रहने वाले जवान राजेंद्र कुमार पाल बीते 19 सितंबर को शहीद हो गए और उनका अंतिम संस्कार भारतीय सेना ने पूरे सम्मान के साथ किया। शहीद जवान राजेंद्र कुमार पाल सुल्तानपुर जिले के रसहरा मथाना पाल के पुरवा गांव के रहने वाले थे। नालंदा के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में उनकी ड्यूटी थी सिपाही राजेंद्र पाल के सीनियर अधिकारी ने बताया की राजेंद्र पाल 2 घंटे की छुट्टी लेकर बैंक जाने के लिए जैसे ही गेट से बाहर निकले किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से बचाया नही जा सका। पूरे सम्मान के साथ राजेंद्र कुमार पाल का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में सेना के कई बड़े अधिकारी शामिल हुए और जवान को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास के गांव वालों का तांता लग गया । सभी ने शहीद जवान राजेंद्र पाल को भावभीनी विदाई दी और पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
*कोर्ट आदेश के बाद सर्राफा व्यवसाई को लौटाए गए लूट के जेवरात,घंटो हंगामे के बाद व्यवसाई की सहमति पर बनी बात*
सुल्तानपुर में बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के चौक ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा व्यवसाई भरत जी सोनी के यहां से लूटे गए करोड़ों के जेवरात आज रिलीज कर दिए गए। कोर्ट के आदेश के बाद आज पुलिस ने व्यापारी को नगर कोतवाली बुलाया और बकायदा तराजू पर तौल कर जेवरात लौटाए दिए। इस दौरान नगर कोतवाली में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। बकायदा पुलिस वालों ने लिखा पढ़ी की, साथ ही जिन सात लुटेरों से जेवरात सहित सामानों की बरामदगी की गई है। उसे पीड़ित सर्राफा व्यवसाई को सौंप दिया गया। बकायदा इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर सोने चांदी के जेवरात अलग अलग तौले गए और उन्हें सुपुर्द किया गया। वहीं लुटेरों से मिले 45700 रुपए भी पीड़ित सर्राफा व्यवसाई को वापस किए गए।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक का स्वागत*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक का स्वागत एवं निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक को भावभीनी विदाई।* सुलतानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व व क्षेत्रिए प्राभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह की अगुआई में नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक साहब का स्वागत किया एंव निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर नव कार्यभार हेतु बधाई एंव शुभकामनाऐं प्रदान की। हिमांशु मालवीय ने नव आगंतुक अपर पुलिस अधीक्षक को जनपद में व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उनके द्वारा व्यापारियों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। अमर बहादुर सिंह ने निवर्तमान अपर पुलिस अधीक्षक को उनके सूक्ष्म कार्यकाल में भी जनता एंव व्यपारियों में अपनी विशिष्ट कार्यशैली से लोकप्रिय होने की बधाई दी एंव साथ ही नव कार्य प्रभार के लिऐ शुभकामनाऐं प्रदान की। अपर पुलिस अधीक्षक ने हिमांशु मालवीय को सियासत का सबक नामक पुस्तक भेट करते हुऐ, खुद एंव संगठन के अन्य पदाधिकारियों को पढाने का आग्रह किया। इसी के साथ ही जनपद के तेज तर्रार पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा को भी स्थानांतरण होकर नऐ जनपद में नई जिम्मेदारी के लिऐ संगठन ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाऐं प्रदान की। इस मौके पर जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटीया, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला संरक्षक गिरधर गोपाल आग्रवाल, नगर अध्यक्ष पारितोष गुप्ता, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा, जिला युवा उपाध्यक्ष विक्रांत दूबे व कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
*गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर में प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' की प्रेरणा*
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया स्वच्छता कार्यक्रम गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' की प्रेरणा और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज सिंह राणा के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा आयोजित। *"स्वच्छता ही सेवा अभियान"* के अंतर्गत गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं सीताकुंड धाम की साफ सफाई की गई तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकरी डॉ.आलोक तिवारी, डॉ.विनय कुमार मिश्र,डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ. दीपा सिंह,डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि एवं बड़ी संख्या में स्वयं सेवक एवं सेविका आदि उपस्थित रहे।
*पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार,फरार चार अपराधियों की पुलिस कर रही तलाश*
सुल्तानपुर में बीते दिनों दिनदहाड़े हुई सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती कांड में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने एक लाख के इनामिया अजय यादव को आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पैर में गोली लगने से घायल बदमाश अजय यादव को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, साथ ही पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के चौक इलाके में भरत जी सोनी नाम के सर्राफा व्यवसाय के यहां दिनदहाड़े दो बाइक पर पहुंचे पांच बदमाशों ने करोड़ों के जेवरात और नगदी लूट बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी लगते ही जिले सहित पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया था। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू की तो घटना के दो दिन बाद ही मास्टरमाइंड विपिन सिंह रायबरेली कोर्ट में दूसरे मामले में जमानत उठाकर सरेंडर कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। इसी मामले में पुलिस फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश कर रही थी। एसपी सुल्तानपुर की माने तो आज सुबह एसटीएफ और स्थानीय एसओजी पुलिस को सूचना लगी कि कुछ संदिग्ध जयसिंहपुर क्षेत्र में आ रहे है। जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी शुरू की। मोइली गांव के पास एसटीएफ,एसओजी,जयसिंहपुर और नगर कोतवाली पुलिस ने इन दोनो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया,तो फायरिंग शुरू कर दी,जवाबी कार्यवाही में अजय यादव नामक बदमाश के पैर में गोली लगी। जब उससे पूछताछ हुई तो पता चला ये एक लाख का इनामिया है। और सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती कांड में शामिल था। लूटकांड में 14 लोग सामिल थे जिसमे अभी तक 9 लोग गिरफ्तार हो चुके है जबकि मंगेश यादव इनकाउंटर में मारा गया था,एक ने सरेंडर किया था। जिसके पास से चार किलो चांदी बरामद हुई है। अभी तक कुल 24 किलो चांदी बरामद हो चुकी है। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*वन नेशन वन इलेक्शन पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा बोले_भय और भ्रम की राजनीति फैलाना चाहती है बीजेपी*
सुल्तानपुर,वन नेशन वन इलेक्शन पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा का बयान-भय और भ्रम की राजनीति फैलाना चाहती है बीजेपी। मूलभूत मुद्दों से जनता को भटकाना चाहती है बीजेपी। सपा और इंडिया गंठबंधन के अन्य दलों ने जो पीडीए के अधिकारों और जातिगत जनगणना की बात की है, उन सवालों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है बीजेपी। भावुक और भावनात्मक नारे देकर जनता की भावनाओं को ठगने का कार्य, इनके संकीर्ण मानसिकता की विचारधारा है। इन चुनाव में तमाम तकनीकी और वैधानिक समस्याएं आएंगी। जिसके चलते बहुत से राज्यों में सरकारों का कार्यकाल बढ़ाना पड़ सकता है। ये किस तरीके का मजाक है। लोकतंत्र में सरकार की एक अवधि तय की गई है,तो बीजेपी एक दल को तानाशाही को कायम करने का काम कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के एक हाथ मुरली और एक हाथ सुदर्शन वाले बयान पर- अभी तक भगवान के हाथ मे रहता थ सुदर्शन,अब योगी जी पूरे देश के लोगों को भगवान विष्णु का अवतार बना देना चाहते है। मुख्यमंत्री जनता में हिंसक उन्माद पैदा करना चाहते हैं। उनकी भाषा एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री की भाषा नहीं है। एक भड़काऊ उत्सव और उन्माद पैदा करने वाले नेता की भाषा है। सरकार की जिम्मेदारी है जनता की सुरक्षा करें व्यवस्था दे। सरकार का मुखिया अगर कह रहा है कि एक हाथ में में सुदर्शन रखिए, तो यह जनता को प्रेरित कर रहा है कि हथियारबंद होइए और हिंसा का जवाब हिंसा से दीजिए। यह बयान गैर जिम्मेदाराना बयान है,एक मुख्यमंत्री के लिए यह बयान शोभनी नहीं है।
*आठ करोड़ रुपए का किया गया गोलमाल, जिलाधिकारी ने दिया नोटिस जारी करने का आदेश,जानें क्यों*
यूपी सुल्तानपुर में 3 वित्तीय वर्षों में 100 ग्राम पंचायतों से अधिक ने लगभग आठ करोड़ रुपये का गोलमाल कर दिया है। सोशल ऑडिट में ये ग्राम पंचायतें सरकारी धनराशि के खर्च का हिसाब नहीं दे पा रही हैं। ऑडिट में एक वित्तीय वर्ष में ही सिर्फ 1 ग्राम पंचायत में 40 लाख रुपये तक की वित्तीय अनियमितता पकड़ी गई है। इसमें तत्कालीन ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव आरोपी पाए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम और डीपीआरओ की ओर से नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है।
*सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ सुभासपा जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कैबिनेट मंत्री का किया स्वागत*
सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री का किया स्वागत ! कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर जी ने कहा अमेरिका जाकर भारत की दुर्गति करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लिया आड़े हाथ। कहा,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल जहां संविधान बचाने का कर रहे थे दावा,अब कह रहे खत्म करेंगे आरक्षण। विपक्ष पर निशाना,हर सरकार के कदम का विरोध करना ही विपक्ष का असली चेहरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए पंचायत राज विभाग से शुरू करेंगे जीरो पॉवर्टी प्लानिंग। सीताकुंड घाट,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से संबंधित जीआईसी में प्रदर्शनी और जिला अस्पताल का मंत्री ने किया अवलोकन। इस मौके पर शिवम मिश्रा, दुर्गेश पांडे, अंकित कुमार व पार्टी कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में मौजुद रहे!
*रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंचायती राज मन्त्री ओम प्रकाश राजभर द्वारा किया गया*
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जानता युवामोर्चा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी किया रक्तदान शिविर जिसका उद्घाटन पंचायती राज मन्त्री माननीय ओम प्रकाश राजभर जी के द्वारा किया गया ।युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने कहा युवाओं द्वारा इससे बड़ा परोपकार कोई नहीं है जो अपने रक्त का कतरा कतरा देश के लिए समर्पित कर दे प्रधानमंत्री जी को इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है शरीर से निकाला ब्लड किसी दूसरे की जिंदगी में कई तरह से मदतगार होकर जिंदगी बचाने का कार्य करता है रक्त में विभिन्न प्रकार की कोशिकाएँ और अन्य घटक होते हैं। रक्त की सिर्फ़ दो बूँदों में लाखों लाल रक्त कोशिकाएँ हो सकती हैं, जो ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड ले जाती हैं। रक्त में सफ़ेद रक्त कोशिकाएँ (जो बीमारी से लड़ती हैं), प्लेटलेट्स (जो रक्त के थक्के बनाने में मदद करती हैं) और प्लाज़्मा (रक्त का तरल भाग) भी शामिल हैं।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा जी,जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना जी,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा जी,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव जी,सीएमओ डॉ ओम प्रकाश चौधरी जी युवा मोर्चा के महामंत्री गौरव मौर्य,सचिन पाण्डे ज़िलाउपाध्यक्ष सुधांशु सिंह धनमेंद्र वर्मा अभिनव सिंह,जिला मन्त्री शानू सिंह आकाश शर्मा शौर्य वर्धन सिंह ऋषभ वर्मा, दीपू शुक्ला,शुर्या सिंह,स्पर्श पाण्डे,प्रकाश नारायण सिंह आदि कई युवाओं ने रक्तदान में भाग लिया ।।