संसद ने ब्लॉक में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जल बचाओ मिशन कार्यक्रम किया शुरू

नवाबगंज फरुर्खाबाद । ब्लॉक परिसर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर जल बचाओ मिशन कार्यक्रम चलाया गया । इस दौरान क्षेत्र के प्रधान आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया ।

मिशन के मुख्य अतिथि जिले के सांसद मुकेश राजपूत द्वारा जल बचाओ अभियान पर लोगों को सुझाव दिए गए बताया गया है सभी पुरुष एवं महिलाएं जल की बचत करें अनावश्यक जल को बर्बाद ना करें । संकिसा नगर पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर उपस्थित रहे । ब्लॉक स्तर के वी डी ओ एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।

50 लाख से ऊपर निर्माण कार्यों की डीएम ने की समीक्षा, अधूरे कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता मे 50 लाख से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया , बैठक में जनपद में चल रही 61 योजनाओं की समीक्षा की गई।

जिनमे 15 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, 46 निमार्णाधीन है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यदायी संस्थाए सभी साइडों पर अपने साइड आॅफिस बनाये,निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये, समीक्षा में उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ व सिडको का कार्य सबसे खराब पाया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग शिविर का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

फरुर्खाबाद । तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने गुरुवार को फीता काटकर शुभारंभ किया । शिविर के पहले दिन 155 दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और सभी को उपकरण उनके अनुसार वितरित किए गए । इस दौरान उन्होंने कहा की डॉ रजनी सरीन और उनको पूरी टीम द्वारा यह शिविर कई वर्षों से चला रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है इस बार मैं यहां पहली बार आया हूं और चुनाव के समय भी यह सीरियल लगा था लेकिन मुझे उसे समय चुनाव के कारण मेरे पास समय नहीं था मुझे इस बात की खुशी है कि यहां पर डॉक्टर रजनी सरीन द्वारा दिव्यांगों व्यक्तियों के लिए सभी प्रकार की प्रकरण उपलब्ध है हाथ पैर शेयरिंग उपलब्ध हैं सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है और सभी दिव्यांग मरीजों के लिए खान पान की भी सुविधा उपलब्ध है ।

यह बहुत बड़ी बात है जन सेवा मानव सेवा इससे बढ़कर और कुछ भी नहीं है जो जन सेवा है उसी के लिए हम सब कार्य करें उम्मीद है कि डॉक्टर रजनी सरीन और उनकी पूरी टीम इस प्रकार जन सेवा करती रहे और प्रशासन से जो भी मदद की जरूरत होगी उन्हें दी जाएगी , एस.एन. साध ट्रस्ट द्वारा डॉ० रजनी सरीन के संयोजन में आयोजित दिव्यांग शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी वी० के० सिंह जी ने किया। इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० सुवोध वर्मा भी उपस्थित रहे ।

शिविर में जयपुर फुट नामक "भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति" के 5 विशेषज्ञ गणेश, मोनिका, शेखर, अवधेश, हलदर अपनी सेवा दे रहे है। ई.एन.टी. के स्पेशलिस्ट डॉ शिखर सक्सेना तथा उनकी टीम परीक्षण कर मरीजों को ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क दवायें तथा कान की मशीन दे रहे है। दिव्यांग सेवा शिविर में एस.एन. साध ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी राकेश साध तथा चमकेश साध अपनी विशेष सेवा दे रहे है। डॉ० कार्तिकेय सिंह और डॉ० के जी बाथम अपनी विशेष सेवाये दे रहे है।

श्रीमती मधु साध, श्रीमती प्रिया साध, रीतेश साध, अमर साध, उदयपाल, विजय कुमार, आकाश सिंह कश्यप, शीष मेहरोत्रा, रोहित गर्ग, राहुल कश्यप, नितिन कश्यप, रजत कश्यप, वॉबी सुजीत श्रीवास्तव, अंकुर पाठक, नरेश, जगदीश, रोविन साध, शेखर साध, अपनी सेवायें दे रहे है। यह शिविर 20 एवं 21 सितम्बर को भी सेवारत् रहेगा। आज वाँटे हुये उपकरणों की संख्या 28 ट्राई साइकल, 10 व्हील चेयर, 20 छड़ी, 16 कैलीपर, 10 कृत्रिम पैर, 3 कृत्रिम हाथ, 20 वैशाखी, 08 वॉकर, 22 जोड़ी जूते, 61 कान की मशीन रही है। गुरुवार को पहले दिन रजिस्ट्रेशन की संख्या 155 रही है। दिव्यागों को अपना आधार कार्ड लाना आवश्यक है। सभी उपस्थित लोगों की भोजन की सुव्यवस्था भी रही है।

शमशाबाद में बाढ़ का विकराल रूप,165 गांव प्रभावित,मंडी समिति कायमगंज का टीन शेड खाली करवाने की मांग

फर्रुखाबाद जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के पदाधिकारियो ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।

जिसमें कहा है कि कायमगंज मंडी समिति में तीन सेट खाली करवाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र एसडीम कायमगंज रविंद्र सिंह चौहान को दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र में भयंकर बाढ़ के चलते तराई के करीब 165 गांव प्रभावित हैं ।

जिसमें ग्रामीणों को करोड़ों रुपए की फसल व अन्य व्यंजन और माल का नुकसान ग्रामीणों को झेलना पड़ता है l यह क्षेत्र ज्यादातर अचनकापुर से 20 सहायक की मढैया तक जमीन खाली होने की वजह से गंगा का सारा पानी गांव में उतर आता है स्थिति को देखते हुए अचनकापुर से 20 से मढैया तक लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक गंगा का तटबंध बनवा दिया जाए ।

जिससे यहां पर संक्रमित बीमारियां और किसी व्यक्ति को डूबने की समस्या ना हो वहीं बाढ़ राहत सामग्री फर्रुखाबाद के तराई क्षेत्र हैबतपुर गढ़िया से लेकर शमशाबाद क्षेत्र तक बाढ़ का मंजर अपना विकराल रूप ले चुका है लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवो का संपर्क शहर से टूट चुका है l इस भयंकर स्थिति को देखते हुए कम से काम ज्यादा संख्या में 9 बाय स्टीमर की सहायता व डॉक्टरों की टीम व मेडिकल व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है ताकि ग्रामीण के जान माल की सुरक्षा हो सके l

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग खराब होने पर समाज कल्याण अधिकारी और खंड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुईं l इस दौरान दौरान डीएम ने रैंकिंग खराब होने पर खंड विकास अधिकारी बड़पुर और जिला समान समाज कल्याण अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश सीडीओ को दिए हैं l

बैठक में जनपद की रैंकिंग खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई, समीक्षा में चिकित्सा विभाग की 108 एम्बुलेन्स सेवा की रैंक70, समाज कल्याण की राष्ट्रीय पारवारिक लाभ योजना की रैंक50,राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना की रैंक47, पंचायती राज विभाग की15 वित्त आयोग की रैंक69,5वे वित्त आयोग की रैंक58,एस0वी0एम0 की रैंक 62,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की रैंक70, कृषि विभाग की पी0एम0कुसुम योजना की रैंक 54, जलजीवन मिशन की रैंक 47, डे एन आर एल एम की रैंक 46 ,ओ डी ओ पी की रैंक 72 व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 75, मत्स्य विभाग की रैंक61 व दुग्ध विभाग की रैंक 44, सी0वी0ओ0 की सरंक्षित निराश्रित गोवंश में 48 रैंक पाई गई ।

जिलाधिकारी द्वारा बलराम सिंह तत्कालीन बी0डी0ओ0 बढ़पुर वर्तमान शमसाबाद व जिला समाज कल्याण अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये व मुख्य विकास अधिकारी को रैंक खराब होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

नवाबगंज फरुर्खाबाद विश्वकर्मा जयंती के पर विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन करने के बाद संबंधित उपकरणों की पूजा की गई ह्ण उपकेंद्र सहित पूरे देश के लिए सुख समृद्धि की कामनाएं की।

क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में फरुर्खाबाद रोड पर बने 33 /11 के बी विद्युत उपकेंद्र पर आज विश्वकर्मा जयंती पर एसडीओ मनीष वर्मा ने अपने समस्त स्टाफ के साथ विद्युत उपकेंद्र पर हवन पूजन किया ।साथ ही देश में सुख समृद्धि की कामनाएं की गई वही विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर सभी लाइन मीना ने अपने उपकरणों की भी पूजा की वहीं पंडित मैं पूजा अर्चना कर सभी लोगों ने हवन में आहुतियां दी ।

इस मौके पर एसडीओ मनीष वर्मा जूनियर इंजीनियर जावेद अहमद अवध प्रताप सिंह लाइनमैन स्टाफ प्रमोद कुमार वीर सिंह अनिल कुमार राजेंद्र सिंह राहुल कुमार विकास यादव शमशाबाद विद्युत उपकेंद्र से 4े सलीम खान प्रदीप यादव अनुरोध प्रताप प्रदीप सक्सेना सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

संडे मार्केट पर रोक लगाने पर व्यापारियों में उबाल, दर्जनों व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दर्जन दुकानदारों ने बुधवार को कलेक्टट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि शहर के फुटपाथ पर व्यापारी अपनी अपनी दुकानें "सण्डे मार्केट" के रूप में चौक से घुमना तक फर्रुखाबाद में लगाते हैं । उसी से अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।

सण्डे को दुकानें लगाने पर रोक लगा दी गयी, जिस कारण हम लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इस संबंध में फुटपाथ की दुकानदार लिखित रूप से देनें को तैयार है कि कोई भी दुकान मुख्य मार्ग पर न लगाकर फुटपाथ पर लगेगी और कोई भी रास्ता या मार्ग अवरूद्ध नहीं किया जायेगा।

व्यापारीगणों की दुकानें पूर्व की भांति त्योहार तक लगाने की अनुमति प्रदान की जाए l इस दौरान नितिन गुप्ता ,राम कश्यप

आमिर केशव पान्डेय ,मोहन अग्रवाल ,सचिन अग्रवाल ,

अमान ,अखिलेश सिंह, नौसाद, वसी, फैसल ,आसिफ, निहाल,शारुख

बबलू,रामू

अतीम,अनबर, सुमित,गौरव ,आमिर, सरताज, आशीषमिश्र

चाँद अहमद

रामगंगा ने दिखाया रौद्र रूप एक दर्जन गांव प्रभावित

अमृतपुर फर्रुखाबाद। सैलाब की बढ़ती स्थिति में रामगंगा नदी ने भी रौद्र रूप का आइना दिखा दिया।

इस आईने को देखने के बाद क्षेत्रीय बाढ़ पीड़ित चिंतित हो गए हैं। गांव से लेकर घरों तक में सैलाब के पानी ने दस्तक दे रखी है। आने जाने के मार्गों पर तेज रफ्तार वाला 2 फुट से भी अधिक सैलाब का पानी बह रहा है। परंतु इस पानी से निकलना बाढ़ पीड़ितों की मजबूरी है।

क्योंकि रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदना उन्हें बेचना बाजार तक जाना बीमार परेशान लोगों की दवाइयां उपलब्ध कराना जरूरी काम से इधर-उधर आवागमन करना इन लोगों की मजबूरी है। ऐसी स्थिति में बहते पानी के अंदर प्रवेश कर जब यह लोग जाते हैं तो इनके पैर लड़खड़ा जाते हैं और फिर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

राजपुर से गुडेरा संपर्क मार्ग पर अमैयापुर डिप के ऊपर इस समय रामगंगा के सैलाब का पानी तेज रफ्तार के साथ बह रहा है। कई गांवो का मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से निकालने वालों की संख्या अधिक रहती है। मोटरसाइकिल साइकिल पैदल चलने वाले लोग मजबूरी बस जान जोखिम में डालकर इस सैलाब के पानी से निकलते हैं। बीते दिवस मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि इस पुलिया के बीचो-बीच गहरा गड्ढा हो गया है और साइड में किसी प्रकार की कोई सुरक्षा कवच मौजूद नहीं है।

ऐसी स्थिति को देखते हुए अधिकारी द्वारा विभाग को निर्देशित किया गया था कि वह बीच में बने इस गड्ढे की भरपाई करें और साइड में सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बेरी कटिंग लगाये। परंतु जिला स्तरीय अधिकारी के निर्देश को हवा में उड़ा दिया गया। बाढ़ की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर आज क्षेत्रीय लेखपाल विमल कुमार ने मौके पर पहुंचकर डिप पर बह रहे तेज रफ्तार सैलाब के पानी का निरीक्षण किया परन्तु ना तो बीच का गड्ढा भरा गया और ना ही बेरी केटिंग की गई। आज उसका खामियाजा यहां से निकलने वाले बाढ़ पीड़ित भुगत रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से या तो नाव और उसके साथ में नाविक की व्यवस्था करवाई जाए। जिससे आने-जाने वालों के लिए सुविधा हो सके। रामगंगा के सैलाब के चलते ग्राम अमैयापुर चपरा भावन हीरानगर गुडेरा रुलापुर खाखिन आदि गांव इस सैलाब की चपेट में आ चुके हैं। यहां के रहने वाले वाशिन्दे इन जटिल समस्याओं का सामना कर रहे हैं। आवागमन के संसाधन न होने के कारण इन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। 2 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सैलाब कम नहीं हुआ है। जिसके चलते मजदूर रोजमर्रा के काम करने वाले छोटे व्यापारी दुकानदार आदि सभी परेशान हैं। इनकी आमदनी कम हो चुकी है और गरीबी उनके घरों तक दस्तक दे रही है।

इस संबंध में जब एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी मैं एसडीएम को अवगत कराता हूं। नाव की व्यवस्था शीघ्र ही करा दी जाएगी।लोगों को होने बाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास में लाभार्थियों का कराया गया गृह प्रवेश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के 50 लाभार्थियों को चाभी और प्रमाण पत्र वितरित किए गये,नगर पालिका फरुर्खाबाद के कुल 610 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से ग्रह प्रवेश कराया गया, साथ ही माननीय प्रधान मंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का भी ऐलान किया गया, कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता जी, डी एस राठौर जिला महामंत्री बीजेपी, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर नीतीशराज, ललिता पाठक परियोजना अधिकारी डूडा, सिविल अभियंता नितिन सक्सेना डूडा, जिला समन्वयक प्रंशु प्रताप सिंह और समस्त डूडा कर्मचारियों व लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 19 से

फर्रुखाबाद । तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर 19,20 और 21 सितंबर से एन ए कप डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र फर्रुखाबाद में आयोजित हो रहा है। इस दिव्यांग सहायता शिविर में विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाएगा सिविल संयोजक ने बताया कि कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध होंगे ।

उन्होंने कहा कि डा सुबोध कुमार वर्मा, डा शिखर सक्सेना डा कार्तिकेय सिंह, डा के जी बाथम उपस्थित रहे l धर्म विशेष सूचना इस कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ भी विशेष सूचना इस कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम हाथ के साथ ही शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम बैसाखी आदि प्रदान की जाएगी ।