मुन्ना सिंह ने हजारीबाग विधानसभा सीट पर कांग्रेस की दावेदारी की पेशकश, चुनावी तैयारियों को किया मजबूत

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

झारखंड विधानसभा चुनावों के आगामी महासंग्राम के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियों को तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा पर्यवेक्षक श्रीमती छाया वर्मा से मुलाकात की, जहां उन्होंने हजारीबाग विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की। 

इस मुलाकात में मुन्ना सिंह ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी की मजबूत उपस्थिति और स्थानीय कार्यकर्ताओं की एकजुटता हमें इस चुनाव में एक प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति में लाती है। 

मैं सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिनके सहयोग से हम एक मजबूत गठबंधन के साथ चुनाव में उतर सकते हैं।"कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कई समर्थक व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने मुन्ना सिंह को अपना समर्थन देते हुए चुनावी सफलता के लिए समर्पण का संकल्प लिया।

हजारीबाग में लंबे समय से सक्रिय रहे मुन्ना सिंह की सामाजिक और राजनीतिक लोकप्रियता को देखते हुए, यह बैठक उनकी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव सहित कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जो पार्टी की जीत के लिए तत्पर दिखे।

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि पार्टी आगामी चुनावों में मजबूती से मैदान में उतरने के लिए तैयार है।

भाजपा नेता हर्ष अजमेरा का कटकमसांडी क्षेत्र का सघन दौरा।


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

भाजपा के नेता हर्ष अजमेरा ने कटकमसांडी क्षेत्र का विस्तृत दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने कंडसार के हरिजन बस्ती, बरगद्दा पंचायत, सरूगुरु कला माली टोला, डांड पंचायत के पिचरी सहित कई अन्य इलाकों का निरीक्षण किया।

दौरे के दौरान, हर्ष अजमेरा ने स्थानीय महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भाजपा नेता राकेश कुमार के निवास स्थान पर चाय पर चर्चा करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दों पर स्थानीय लोगों के साथ विचार-विमर्श किया। 

हर पंचायत के निवासी ने श्री अजमेरा का आत्मीयता से स्वागत किया।युवाओं से संवाद करते हुए, अजमेरा ने उन्हें आश्वस्त किया कि रोजगार के साधन स्थापित किए जाएंगे, जिससे उन्हें अपने शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता के महत्व पर जोर दिया और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिनसे महिलाएं लाभ उठा सकती हैं। 

हर्ष अजमेरा ने महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का भी वादा किया।इसके अतिरिक्त, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर चाय पर चर्चा की, जिसमें स्थानीय मुद्दों और संगठन को मजबूत करने के उपायों पर विस्तृत वार्ता की गई। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं के लिए दारी देने का भी वादा किया है, जिससे वे समूह के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों को साकार कर सकें।अजमेरा ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कटकमसांडी की महिलाएं इन योजनाओं का पूरा लाभ उठाकर अपने परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी।

इस अवसर पर वार्ड सदस्य और स्थानीय नेता, जैसे लक्ष्मण दास, देवंती देवी, मनोज दास, वीरेंद्र दास, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिन्होंने हर्ष अजमेरा का समर्थन किया।

अनुमंडल अस्पताल,बरही में भी होगी डायलेसिस (Dialysis) की सुविधा,इस हेतु हंस फाउंडेशन के साथ हुआ करार

हंस फाउंडेशन,रांची के साथ अनुमण्डल अस्पताल, बरही में सुदुरवर्ती क्षेत्रों के किडनी के बीमारी से पीड़ित लोगों के उचित ईलाज हेतु Dialysis की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एमओयू किया गया। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग के अतिरिक्त जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में डायलासिस (Dialysis)की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हंस फाउंडेशन, रांची के द्वारा जिले के चौपारण प्रखंड में 04 मोबाईल मेडिकल यूनिट का संचालन कर सुदुवर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त संस्थान के द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उक्त एमओयू के अवसर पर हंस फाउंडेशन,रांची के प्रतिनिधि, जिला आर०सी०एच० पदाधिकारी, हजारीबाग तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, हजारीबाग के सदस्य उपस्थित रहे।
जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों के साथ उपायुक्त ने की ब्रिफिंग
जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए बनाए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आज 19 सितंबर को नगर भवन में हुई आयोजित बैठक में जिला अंतर्गत आगामी जेएसएससी सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के आलोक में आयोजित होने वाले झारखंड स्टाफ सलेक्शन परीक्षा में संलग्न सूची के अनुसार सभी केंद्रो के केंद्राधीक्षकों के साथ प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु तैयारी के निमित्त ब्रीफिंग की गई।

उपायुक्त ने इस दौरान सभी उपस्थित केंद्राधीक्षकों को आयोजित होने वाले परीक्षा के समयावधि का विशेष ध्यान रखना को कहा,साथ परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा घड़ी,मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रवेश न हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि हजारीबाग में लगभग 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह प्रतियोगिता परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने उपस्थित सभी केंद्राधीक्षको को विवाद रहित एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा को संपन्न कराने का निर्देश दिया।

परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पुलिस प्रशासन को दिया। उन्होंने संपूर्ण परीक्षा अवधी के दौरान स्टैटिक एवं फ्लाइंग मजिस्ट्रेट को क्रियाशील रहने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी केंद्राधीक्षको को आवश्यक सामग्रियों/किट का भी वितरण किया गया।

इस मौके पर उपायुक्त के अलावा, एसडीपीओ शिवाशिष कुमार, बरही एसडीओ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सभी बीडीओ एवं सीओ,पुलिस प्रशासन के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
बड़कागांव: धार्मिक जुलूस पर पथराव,सांसद मनीष जयसवाल ने किया अपराधियों पर कारबाई की मांग

रिपोर्टर पिंटू कुमार

बड़कागांव के ठाकुर मोहल्ले में विश्वकर्मा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस घटना में कई लोग घायल हुए।

घटना की जानकारी मिलने पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थानीय पीड़ितों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पत्थरबाजी के बावजूद14-15 घंटे बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

सांसद ने बड़कागांव पुलिस पर आरोप लगाया कि वह राज्य सरकार के दबाव में काम कर रही है और अपराधियो को बढ़ावा दे रही है । उन्होंने सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

मनीष जायसवाल ने कहा कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो जनता चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।उन्होंने क्षेत्र की जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हालात में जल्द बदलाव होगा।

एक राष्ट्र एक चुनाव भारत की प्रगति में वरदान साबित होगा : हरेलाल महतो


सरायकेला: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का निर्णय बहुत ही सराहनीय है। इससे भारत की प्रगति में गति आएगी। एकसाथ सभी चुनाव होने से देश के संसाधन एवं समय की बचत होगी। आजसू पार्टी ने शुरू से एक राष्ट्र एक चुनाव की मांग करती आई हैं। हमारी मांग को पूरा करने की दिशा में पहल करने के लिए भारत सरकार तथा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं।

हज़ारीबाग: विधानसभा स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग जिले में विनायक होटल में मांड्डू, बड़कागांव सदर और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सरयु साव ने की, जबकि संचालन केंद्रीय कमिटी के सदस्य महेंद्र प्रसाद ने किया।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत कमिटी के गठन तथा बूथ कमिटी के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई। सरयु साव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जेबीकेसस का डंका बजेगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से सक्रिय रूप से काम करने की अपील की।छात्र नेता उदय मेहता ने कहा कि जयराम जी का ध्यान विशेष रूप से हज़ारीबाग जिले के संबंध में है और कुछ सीटें यहाँ से जीतने की संभावना है। 

वहीं, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने जयराम जी को झारखंड में एक इमोशन बताया और कहा कि हमें उनकी भावना के साथ जुड़कर कड़ी मेहनत करनी होगी।

बैठक में मुख्य रूप से संजय महतो, माही पटेल, बालेश्वर कुशवाहा, लीलावती देवी, बबलु सागर मुंडा, बिनय मेहता, तथा समाजसेवी रामचंद्र मेहता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से उपस्थित थे।

झुमरा चौक में टोटो पलटने से हुई विध्वंसक घटनाएँ


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ ज़िले के झुमरा चौक में सड़क पर जमा पानी के कारण बने गड्ढे के चलते टोटो पलटने की घटनाएँ बढ़ रही हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गड्ढे की वजह से टायर सड़क में फंस जाते हैं, जिससे चालक और सवारियों की जान को ख़तरा बना रहता है।

इस समस्या को लेकर लोगों ने स्थानीय प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।स्थानीय लोगों का सुझाव है कि गड्ढे को भरा जाए और सड़क की मरम्मत की जाए। 

इसके अलावा, सड़क की स्थिति के बारे में आपात संकेत बोर्ड भी लगाए जाने चाहिए ताकि ड्राइवरों को सतर्क किया जा सके।सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है, और उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करेगा।

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने बिजली कर्मियों को किया सम्मानित*

*

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबगाग: झिंझरिया पुल स्थित कार्यालय में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने बिजली के निष्ठावान और समर्पित कर्मियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

प्रदीप प्रसाद ने कहा, "भारी बारिश के दौरान बिजली कर्मियों ने योद्धा की तरह काम किया है। जब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बिजली संकट था और पूरा क्षेत्र अंधकार में था, तब भी इन कर्मियों ने निरंतर प्रयास जारी रखा। जनसेवा हमारी प्राथमिकता है, और यह सदैव जारी रहेगी।"

इस सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित बिजली कर्मियों ने बड़ी उत्साह के साथ प्रदीप प्रसाद के इस मान्यता के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शामिल थे, जिनमें अवधेश कुमार, अजय कुमार, चन्द्रप्रकाश, अनूप कुमार, कृष्णा कुमार, सतीश, अधिवक्ता श्री प्रकाश झा, वीरेन्द्र कुमार वीरू, मनीष ठाकुर, रावतार शर्मा, अमृत पासवान, राजु महतो, पवन कुमार, सुमन राय, दीपक कुमार, पप्पु यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामचंद्र कुशवाहा, मंजीत, विवेक, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप प्रमुख विमल गुप्ता और दर्जनों ऊर्जा मित्र उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने चुनावी दावेदारी पेश की


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग में कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की।कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सिंह ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की।

 बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य हजारीबाग और पूरे झारखंड का समग्र विकास है। हम जनता की आवाज को मजबूती से उठाने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

आगामी चुनाव में यही हमारी रणनीति होगी। सिंह ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे, उनका मानना है कि जन सहभागिता से ही वास्तविक विकास संभव है।बैठक के उपरांत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार में मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ किए गए अभद्र टिप्पणी के विरोध में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद एवं मुन्ना सिंह के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, नगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, सचिव मनीषा टोप्पो, NSUI जिला अध्यक्ष अभिषेक राज, और अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे।

 कांग्रेस पार्टी की यह सक्रियता आगामी चुनावों के संदर्भ में जिले में राजनीतिक माहौल को गरमा सकती है।