नवादा की घटना को लेकर सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी, केन्द्रीय मंत्री मांझी को भी लपेटा*
पटना : नवादा में दलितो के घर जलाने की लेकर सियासत गर्म है। घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा है कि जो घटना घटी है वह काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार घटना घट रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। वहीं नवादा की घटना पर जीतन राम मांझी के बयान पर कहा कि मांझी जी एक्स सीएम और केंद्र में मंत्री है। मांझी जी और उनका बेटा आरएसएस से पढ़े लिखे हैं।सच से वास्ता नहीं है। दिल्ली से बिहार तक उनकी सरकार है ,जो दोषी है उसको पकड़ो और जेल भेजे। वहीं उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा हम यही कहेंगे सांसद में जब बिल आएगा तब देखेंगे। लेकिन यह गैर संवैधानिक काम किया जा रहा है। वन नेशन वन पार्टी , वन नेशन वन लीडर। अभी सभी राज्यों में क्यूं चुनाव नही करवाया। बीजेपी आएंगी वोटिंग राइट खत्म कर देगी। पटना से मनीष प्रसाद
Sep 20 2024, 17:43