streetbuzzmanish

Sep 20 2024, 10:27

सीएम नीतीश कुमार सहरसा के लिए हुए रवाना, करोड़ो की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास* न



पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सहरसा के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सहरसा गए है। जहां वे बिषहरी हरि मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वही मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से निकलकर अमरपुर जाएंगे। जहां करोड़ों की योजना का उद्घाटन करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं इस दौरान वे वहां कई लोगों को राज्य सरकार की योजना का लाभुता का प्रमाण पत्र देंगे। उसके बाद वहां से 1:00 दिन में पटना लौट आएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान सभा चुनाव के पहले विकास कार्यों की समीक्षा लगातार विभिन्न जिलों में जाकर कर रहे हैं। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 19 2024, 17:44

राजद के सदस्यता अभियान की आज से हुई शुरुआत, पार्टी सुप्रीम लालू ने दिल्ली तो तेजस्वी ने पटना से किया शुभारंभ*

पटना : राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान आज से शुरू हो गया। दिल्ली में लालू प्रसाद ने इसकी शुरुआत की तो वही पटना में तेजस्वी यादव ने इसकी शुरुआत की है। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। उसके बाद हमलोगों ने भी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है। हमे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय जनता दल सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाली पार्टी बिहार में बनेगी। कहा कि 20 राज्यों में हमारा संगठन है। हर जगह सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। सभी समाज हर धर्म हर जाति के लोगों को हमें साथ लेकर चलना। मुझे पूरा विश्वास है आने वाले समय में राष्ट्रीय जनता दल के सभी लोग सदस्य बनेंगे और आने वाले दिनों में महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी। आरजेडी ने एक करोड़ सदस्य बनाने का किया टारगेट । लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के समन पर कहा कि यह सब रूटीन वर्क है। पहले एजेंसियों को काम दिया जाता है बीजेपी के द्वारा। एजेंसी नकली केस बनाते हैं । फिर मामला कोर्ट में जाता है फिर चार्जशीट होता है। फिर जो चार्जशीट होता है वह बेल लेते हैं। जो बीजेपी कहते हैं वही एजेंसी करती है। लेकिन कोर्ट जब जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । जो जो अपोजिशन के लीडर है जिन-जिन लोगों पर इन लोगों ने मुकदमा कराया है जो इस तरह का पॉलिटिक्स करते हैं वह डरपोक होते हैं। लेकिन जिस नेताओं का मामला कोर्ट में गया है सुप्रीम कोर्ट ने कितनी बार जांच एजेंसी को फटकार लगाई है । नवादा की घटना पर जीतन राम मांझी ने अपने बयान में कहा था कि इस घटना में यादव समाज के लोग शामिल हैं । मांझी के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मांझी आरएसएस की बातें बोलते हैं । उन्हीं की सरकार ने जो दोषियों का लिस्ट जारी किया है उसमें कोई और लोग हैं। मांझी जी किसी दूसरे समाज को टारगेट कर रहे हैं । मांझी पर तंज करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब लोग मांझी जी को जीतन राम मांझी नहीं बल्कि प्यार से जीतन राम शर्मा बुलाते हैं । पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 19 2024, 17:14

फुल एक्शन मे पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, राजद कार्यालय के बाहर लगी कई गाड़ियों का काटा चालान*

पटना : राजधानी पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पूरे एक्शन मे दिख रहे हैं। इसी कड़ी मे आज निरीक्षण के दौरान राजद कार्यालय के बाहर नो पार्किंग जोन मे खड़ी कई गाड़ियों का चालान काटने का निर्देश दिया। दरअसल राजद प्रदेश कार्यालय में चल रही कार्यशाला और सदस्यता अभियान के दौरान भारी संख्या मे विधायक, सांसद और कार्यकर्ता पहुंचे थे और उनके साथ गाडियों का काफिला भी पहुंचा था। ट्रैफिक एसपी वीरचंद पटेल पथ वीआईपी जोन में सर्वे करने के दौरान नों पार्किंग जोन पर लगे गाड़ियों का चालान काट दिया। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि सड़कों पर विधि-व्यवस्था खराब हो रही थी। जो भी जिनकी भी गाड़ियां हो माननीय हो या आम सभी को चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को ट्रैफिक के नियम का पालन करना होगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 19 2024, 17:12

फुल एक्शन मे पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, राजद कार्यालय के बाहर लगी कई गाड़ियों का काटा चालान
* * पटना : राजधानी पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पूरे एक्शन मे दिख रहे हैं। इसी कड़ी मे आज निरीक्षण के दौरान राजद कार्यालय के बाहर नो पार्किंग जोन मे खड़ी कई गाड़ियों का चालान काटने का निर्देश दिया। दरअसल राजद प्रदेश कार्यालय में चल रही कार्यशाला और सदस्यता अभियान के दौरान भारी संख्या मे विधायक, सांसद और कार्यकर्ता पहुंचे थे और उनके साथ गाडियों का काफिला भी पहुंचा था। ट्रैफिक एसपी वीरचंद पटेल पथ वीआईपी जोन में सर्वे करने के दौरान नों पार्किंग जोन पर लगे गाड़ियों का चालान काट दिया। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि सड़कों पर विधि-व्यवस्था खराब हो रही थी। जो भी जिनकी भी गाड़ियां हो माननीय हो या आम सभी को चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को ट्रैफिक के नियम का पालन करना होगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 19 2024, 15:33

नवादा की घटना की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की निंदा, कहें यह बड़ी बात

पटना : बिहार के नवादा में जो घटना घटी है उसपर राजनीति माहौल काफी गर्म हो गया है। आज बीजेपी कार्यालय में इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह एक निंदनीय और दुखद घटना है। कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि जमीन सर्वे का काम बिहार में अच्छे तरीक़े से हो जाएगा तो इस तरीके से घटना नहीं घटित होगा। क्योंकि जमीन माफिया सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोग पूरे बिहार में एक माहौल बनाए हैं। जिससे कि सर्वे का काम रुक जाए। क्योंकि उन्हें पता है कि हजारों एकड़ जमीन पर भू माफिया ने कब्जा किया हुआ है या उसको बेच दिया है। अगर सर्वे के काम हो जाएगा तो उनका भेद खुल जाएगा। ऐसे लोग जिन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उसको पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। ऐसे लोगों पर स्पेशल ट्रायल कोर्ट मे चला कर उनको सजा दिलवाने का काम किया जाएगा। राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि वह आदमी ही ठीक नहीं है। वह देश का खाना खाता है और देश के बाहर जाकर नमक हरामी करता है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 19 2024, 14:51

नवादा की घटना को लेकर सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी, केन्द्रीय मंत्री मांझी को भी लपेटा*

पटना : नवादा में दलितो के घर जलाने की लेकर सियासत गर्म है। घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा है कि जो घटना घटी है वह काफी दुखद है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार घटना घट रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। वहीं नवादा की घटना पर जीतन राम मांझी के बयान पर कहा कि मांझी जी एक्स सीएम और केंद्र में मंत्री है। मांझी जी और उनका बेटा आरएसएस से पढ़े लिखे हैं।सच से वास्ता नहीं है। दिल्ली से बिहार तक उनकी सरकार है ,जो दोषी है उसको पकड़ो और जेल भेजे। वहीं उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा हम यही कहेंगे सांसद में जब बिल आएगा तब देखेंगे। लेकिन यह गैर संवैधानिक काम किया जा रहा है। वन नेशन वन पार्टी , वन नेशन वन लीडर। अभी सभी राज्यों में क्यूं चुनाव नही करवाया। बीजेपी आएंगी वोटिंग राइट खत्म कर देगी। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 19 2024, 14:26

पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर। पर्यटन मंत्री ने चार योजनाओं का किया उद्घाटन*
*

पटना : बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री ने चार योजनाओं का उद्घाटन किया।बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चारों योजनाओं के तहत काम होगा। मेरा प्रखंड मेरा गौरव,बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति,बिहार के पर्यटन एक इनफ्लुएंसर की नजर से मुख्यमंत्री होमस्टे बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना। चारों योजना के तहत सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बिहार के पर्यटक स्थल प्रचार प्रसार करेंगे। मंत्री नितीश मिश्रा ने कहा कि बेहतर प्रचार प्रसार करने वाले इनफ्लुएंसर को पर्यटन विभाग अवार्ड देगी। प्रथम पुरस्कार जीतने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को 50000 रुपए इनाम के तौर पर पर्यटन विभाग देगी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के पर्यटन क्षेत्र का प्रचार प्रसार होगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 19 2024, 13:02

डीएम-एसएसपी ने जिले के कई जेलों मे की छापेमारी, कोने-कोने को खंगाला*
*
पटना : जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा के निदेश पर पटना के सभी छः जेलों में आज पूर्वाह्न औचक छापेमारी की गई। निरीक्षण में बाढ़ जेल में 01 मोबाईल मिला। अन्य किसी भी जेल में कोई भी आपतिजनक सामग्री नहीं पायी गयी। क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षकों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह जाँच की गई। आदर्श केन्द्रीय कारा, बेउर; शिविर मंडल कारा, फुलवारीशरीफ के साथ बाढ़, मसौढ़ी, दानापुर एवं पटना सिटी अनुमंडलों में स्थित उपकाराओं में छापेमारी की गयी। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक स्वयं आदर्श केन्द्रीय कारा, बेउर के निरीक्षण में थे। अधिकारीद्वय द्वारा यहाँ सुरक्षा-व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक रूटीन जाँच था। लगभग दो घंटे छापेमारी की गयी। पटना जिला स्थित सभी जेलों में व्यवस्था सामान्यतः ठीक पायी गयी। बाढ़ जेल में अनधिकृत रूप से एक मोबाईल पाए जाने पर कारा अधीक्षक से स्पष्टीकरण किया गया है। उनका जबाव प्राप्त होने पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न काराओं का नियमित तौर पर औचक निरीक्षण किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जेल के अंदर कोई भी अवैध गतिविधि न हो। किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं की साजिश या अन्य अवैध क्रियाकलाप को रोका जाए तथा उस पर विधिक कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी जेल परिसर में आकस्मिक रूप से छापामारी और चेकिंग जारी रहेगी। कहा कि जेल अधीक्षकों को जेल परिसर में निगरानी रखने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दिशा-निदेश दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की साजिश या अन्य प्रकार की अवैध गतिविधि जेल परिसर में नहीं होने पाए। जेल मैनुअल के अनुसार काराओं का संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 19 2024, 12:16

नवादा की घटना पर राजनीति गर्म, चिराग पासवान ने की यह मांग*
*
पटना : नवादा की घटना को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार सरकार से न्यायिक जांच की मांग कर दिया है। वहीं चिराग पासवान नवादा जाएंगे और वहां पीड़ितों से भेंट मुलाकात करेंगे। एक्स पोस्ट के जरिए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के नवादा में दबंग और अपराधियों के द्वारा महादलित टोले के लगभग 80 घरों में आग लगाने की खबर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए। साथ ही मामले की न्यायिक जांच की भी मांग करता हूं। ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना करने की हिमाकत भी ना करें। पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरी पार्टी की गरीब संवेदना है। मैं जल्दी घटनास्थल का दौरा कर परिजनों से मुलाकात करूंगा। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 18 2024, 18:26

डीएम-एसएसपी ने ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया संयुक्त निरीक्षण, दिए कई निर्देश*
*
पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा आज फुलवारीशरीफ प्रखण्ड परिसर अवस्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का संयुक्त निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह त्रैमासिक निरीक्षण था। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री मिश्रा द्वारा वेयरहाउस में संधारित ईवीएम एवं वीवीपैट कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का ज़ायज़ा लिया गया।सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ है। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिकारीद्वय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को ईवीएम वेयरहाउस के संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद द्वारा निर्मित M3 ईवीएम एवं वीवीपैट संधारित है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार डीएम व एसएसपी द्वारा इसका नियमित निरीक्षण किया जाता है। इस अवसर पर वरीय नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग; उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना; अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ़, अंचल अधिकारी, फुलवारीशरीफ़ एवं अन्य भी उपस्थित थे। पटना से मनीष प्रसाद