भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में रणधीर वर्मा चौक में पेंशन धारकों का प्रदर्शन
धनबाद: गुरुवार को अखिल भारतीय मजदूर संघ के निर्णयानुसार धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भामसंघ धनबाद जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पेंशन धारकों ने प्रदर्शन किया।तत्पश्चात धनबाद के उपायुक्त के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को भामसंघ जिला प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।मौके पर सुशील कुमार सिंह कार्यसमिति सदस्य बीएमएस  झारखंड प्रदेश, मुबारक हुसैन संजोजक वरिष्ठ नागरिक संघ, धर्मजीत चौधरी जिला मंत्री, महंगी लाल साव, प्रभात कुमार सिंह महामंत्री, मनोज कुमार साब, सु प्रहरी कर्मचारी संघ बही धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ की ओर से भौमिक महतो, एसके मिश्रा, नवनीत कुमार सिंह, प्रशांत नियोगी, राघवेंद्र नारायण पांडे, रमेश चौबे,नंदू राम दुसाध, देवनाथ चौहान, शिव शंकर गुप्ता सत्तार अंसारी, कुंदन कुमार चौहान, सत्यनारायण यादव कृष्ण कन्हैया, सत्येंद्र दांगी, विकास चौरसिया, संतोष सिन्हा, रविंद्र महतो, रंजीत महतो, राजू कुमार, सुरेश कुमार आदि सैकड़ो  कार्यकर्ता उपस्थित थें।
*कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य - उपायुक्त*
धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को न्यू टाउन हॉल में परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सेंटर सुपरिटेंडेंट, फ्लाइंग स्क्वॉड तथा पुलिस पदाधिकारियों के लिए ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा की कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वाहन करेंगे। आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा सभी परीक्षार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण है। जो परीक्षार्थी इसमें सफल होंगे वे अच्छे पद पर काम करेंगे। इसलिए सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्य का कड़ाई से पालन करेंगे। परीक्षा बाधित करने वालों पर पैनी नजर रखेंगे। कदाचार करते पकड़े जाने पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट परीक्षार्थी पर एफआईआर दर्ज कराएंगे। परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दंडाधिकारी प्रत्येक परीक्षार्थी की अच्छी तरह से तलाशी लेंगे। आपत्तिजनक वस्तु मिलने पर तुरंत इसकी रिपोर्ट सेंटर सुपरिंटेंडेंट से करेंगे। फ्लाइंग स्क्वॉड और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर लेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर सहित अन्य की जांच कर लेंगे। अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत हो तो लगवा लेंगे। इसके अलावा उन्होंने सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्रों के डिस्पैच, वितरण की एसओपी, परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्रों की सीलिंग, वापस स्ट्रांग रूम लाना, सुचारू यातायात व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा - 2023 में लगभग 29000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसका आयोजन शनिवार 21 सितंबर एवं रविवार 22 सितंबर 2024 को जिले के 74 सेंटर पर 3 शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक एवं तीसरी शिफ्ट में दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री जियाउल अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 श्री शंकर कामती, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, ट्राफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। #Team PRD Dhanbad
दीवार गिरने से घायल पीड़ितों के बीच पहुंची राजद नेत्री अनवरी खातून
धनबाद (केन्दुआ) :लगातार बारिश के कारण केंदुआ नीमतल्ला निवासी  महावीर के कमरे की दीवार गिरने से मलवे में पाँच लोगो के दब जाने की सूचना पाकर राजद के प्रदेश महासचिव उदय शर्मा एवं महिला राजद जिला अध्यक्ष अनवरी खातून उनके आवास पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिला।ज्ञात हो कि बारिश के कारण महावीर रुज के कमरे की दीवार गिर जाने से महावीर रूज, 22 वर्ष, पत्नी पीयूसी देवी 21 वर्ष,बेटा राहुल  4 वर्ष ,बेटी सोनाली 1वर्ष व साला महावीर जगरनाथ मोदक 15 वर्ष मलबे में दब गए थे। स्थानीय लोगों ने मलवा हटाकर सभी  घायलों को बाहर  निकला।नेता द्वय ने उन्हे हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। कहा कि घर गिर जाने से महावीर बेघर हो गया। इस अवसर पर मो. गुलाम समदानी हाफिज रफिक शमी आलम साह उमा कुमारी आदि मौजूद थे ।
कॉलेज की लापरवाही से बच्चे हुए फेल, अगर समाधान नहीं हुआ कॉलेज में होगी तालाबंदी: एनएसयूआई
धनबाद:बुधवार को SSLNT के छात्रों ने महाविद्यालय का घेराव किया। छात्राओं का नेतृत्व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की अध्यक्ष निक्की कुमारी तथा पीके राय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह ने किया । मामला साइकोलॉजी डिपार्मेंट की सभी छात्राओं को 21 में 21 छात्राओं को इंटरनल परीक्षा मे फेल करने का है।पीके रॉय कॉलेज के राज रंजन सिंह तथा एसएसएनएलटी की निक्की कुमारी ने बताया कि सत्र 21-24 सेम 6 साइकोलॉजी डिपार्टमेंट में 21 छात्राएं अध्यांतर है सेमेस्टर 6 की परीक्षा में सभी छात्राओं आंतरिक परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इसके साथ ही सेमेस्टर 3 के बैकलॉग छात्राओं के साथ भी यही घटना घटी है।सेमेस्टर 2 में जो इंटरनल मार्क्स उन्हें दिया गया था वही इंटरनल मार्क्स दुबारा सेमेस्टर 2 में दिया गया है जिससे उन छात्राओं का रिजल्ट फिर से फेल आया है।कॉलेज में एनएसयूआई के द्वारा घेराव और नारेबाजी करने के बाद कॉलेज प्रबंधन बैक फुट पर आई और साइकोलॉजी डिपार्मेंट की एच ओ डी डॉ नीलू कुमारी ने बताया कि अभी विश्वविद्यालय को सिर्फ ओवरऑल मार्क्स भेजा गया है 5 मार्क्स भेजना बाकी है उन्होंने बताया कि यह मार्क्स अटेंडेंस का है ।
मौके पर उपस्थित गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही करके केवल छात्राओं का एक वर्ष ही नहीं बल्कि पूरा जीवन बर्बाद किया जा रहा है ऐसे ही और मामले सामने आए हैं जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में एब्सेंट कर दिया गया है।परीक्षा विभाग द्वारा लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती है परंतु परीक्षा विभाग खुद में कोई सुधार नहीं लाती है अगर ऐसा ही चला रहा तो एनएसयूआई इसका कड़ा विरोध करेगी तथा परीक्षा नियंत्रक को बदलने का मांग करती है।मौके पर एनएसयूआई से गोपाल कृष्णा चौधरी,राज रंजन सिंह,सनी सिंह, निक्की सिंह,प्रिया गुप्ता ,मौसमी कुमारी समेत एसएसएलएनटी की दर्जनों छात्राएं मौजूद थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ रहा है: नित्यानंद मंडल
धनबाद: प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन  के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को  जिला कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भाजयुमो जिला अध्यक्ष  नित्यानंद मंडल के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय,प्रभारी सुनील पासवान,निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रूपेश सिंहा,मानस प्रसून,अमलेश सिंह उपस्थित हुए।कुल 66 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।महानगर अध्यक्ष श्रवण राय,मानस प्रसून एवं श्रुपेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरा विश्व मना रहा है। यह प्रधानमंत्री के रूप में नहीं प्रधान सेवक के रूप में जनता के बीच कार्य कर रहे हैं। सेवा, संकल्प और समर्पण के साथ सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, इस अद्भुत विचार के साथ लगातार देश की सेवा कर रहे हैं। आज हर गरीब के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की चिंता की। देश को वैश्विक पटल पर मान सम्मान देने का कार्य किया।भाजयुमो अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने कहा कि भाजयुमो सेवा पखवाड़ा मना रही है देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आज  नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। किसान सम्मान, वंदे भारत ट्रैन, पूरे भारत मे सड़को का जाल,एक्सप्रेस हाइवे का निर्माण,गरीबो को घर,शौचालय,उज्ज्वला योजना के तहत गैस,जन धन योजना के तहत गरीबो का खाता बैंक में खुला यह मोदी जी की सोच अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने की और कार्य हो रहा है।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री तमाल राय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन रवि मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में नितिन शर्मा, सूरज पासवान, साकेत श्रीवास्तव, कौस्तभ् बर्मन,गोलू सिंह, भीम राय,जीत सोनी,चेतन शर्मा, राकेश चंद्रवंशी, विद्युत हजारी,नीरज शर्मा,आदित्य कुमार,उपेन्द्र कुमार,विकास कुमार,हिमांशु सिंह, अभिराज,उपेन्द्र कुमार,आमोद साव,निशांत सिंह, शंभू साहनी,देवाशीष कर्मकार,राजेश पांडेय,शेखर भक्ता,पप्पू  चंद्रवंशी,राजेश कुमार पांडेय,पंकज चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, राजू महतो, डॉ. बी. के. अंजली कुमारी, पिंकू कुमार सुमन मंडल देवाशीष कर्मकार अशोक शर्मा,राजकुमार मोदी,शिव प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे।
राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित ब्यान के विरोध में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला
धनबाद:मंगलवार को धनबाद जिला कांग्रेस के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर हमारे जननायक नेता राहुल गांधी के खिलाफ के भारत सरकार के मंत्री रवनित सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के शिव सेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा अमर्यादित बयान तथा जन विरोधी बातें करके उन्हें अपमानित करने का जो कार्य किया गया था इसके खिलाफ में धनबाद जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओ ने जोरदार विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन का कार्यक्रम किया। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा सिद्धांत और संस्कार की राजनीतिक बाते करने वाली भाजपा अपने नैतिक मूल्यो से भटक गई है। केंद्रीय मंत्री रवनित सिंह बिट्टू ने देश को शर्मसार किया है जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से केंद्रीय मंत्री रवनित सिंह बिट्टू को बर्खास्त करने की मांग किया है कांग्रेस कार्यकताओ ने जुलूस निकालकर रणधीर प्रसाद वर्मा चौक पर अपने सैकड़ो कार्यकताओ के साथ पुतला दहन किया। आक्रोशित नेताओ ने भाजपा व शिव सेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थें। जिसमें जिले के तमाम कांग्रेस जनों ने उपस्थित होकर के एक सुर में भाजपा के इन सत्तालोलुपो को उन्ही की भाषा में सबक सिखाने का निर्णय लिया है।क्योंकि आज भाजपा में प्रचलन हो गया है की जो जितना विपक्ष को गाली देगा वह उतना बड़ा नेता कहलायेगा और उसको प्रधानमंत्री पीठ थप थपाएंगे यही रवनित सिंह बिट्टू का भी हाल है जिनके दादा को दो-दो बार पंजाब का मुख्यमंत्री कांग्रेस ने बनाई और नवनीत सिंह बिट्टू का कोई जन आधार नहीं था और राहुल गांधी ने उन्हें सहयोग कर संसद तक पहुंचाया।लेकिन रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस के पीठ में छुरा मारते हुए भाजपा में सम्मिलित हो गए और उसी का नतीजा हुआ कि इस बार की लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।लेकिन मोदी जी तो मोदी जी हैं वह कांग्रेस से छोड़कर के जितने भी लोग गए हैं उन्हें पीठ थपथपा करके उन्हें गालियां दिलवाते हैं ताकि उनको लौटने के मार्ग बंद हो जाए और यह नाली के कीड़े मकोड़े या और वीभत्स शब्दों में कह सकते हैं कि जैसे क्रिकेट में जिसको मैदान में खिलाना नहीं होता है उन्हें नाली से गेंद उठाकर के लाने की ड्यूटी दे दी जाती है और उन्हें बार-बार यही बोला जाता है कि अगली बार आपको टीम में शामिल किया जाएगा वही हाल अभी भाजपा में चल रहा है जितने भी पिट्ठू गए हैं कांग्रेस या अन्य विपक्ष के दलों को छोड़कर के उनके साथ भाजपा वहीं खेल-खेल रही है लेकिन उन्हें पता नहीं है की यही स्मृति ईरानी जो एक चुनाव अमेठी में जीती थी और उन्हें कैसे पीठ थपथपाई गई थी और वह पानी पी पी करके राहुल गांधी को गली देती थी और आज वह मक्खियां मार रही है। यदि उतना ही हुनर था तो आज उनकी पूछ क्यों नहीं हो रही है।कल यही हाल यह रवनीत सिंह बिट्टू और संजय गायकवाड का होगा क्योंकि यह लोग जिस लालच में और मोदी का नजदीकी प्राप्त करने के लिए यह लोग जिस ढंग से अपनी रोल अदा कर रहे हैं उसे जनता भी देख रही है जनता भी समझ रही है जो आने वाला समय इन लोगों के बहुत ही अव्यवहार होगा कोई पूछने वाला भी नहीं रहेगा। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा ने कहा कि पंजाब ने उन्हें पैदल कर दिया और सत्ता के चलते वह विरोधियों की गोद में जाकर बैठ गए, इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं।  झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने  भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह की जो बातें भाजपा या उनके सहयोगियों द्वारा राहुल गांधी के बारे में कही जा रही हैं। क्या ये बातें पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर हो रही हैं? अगर ऐसा नहीं है तो क्या लोकतंत्र में नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ इस तरह के हिंसात्मक बयान दिए जा सकते हैं? अगर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अंदर मर्यादा बची है तो ऐसे लोगों  को उठाकर जेल में डालें।
धनबद में जश्‍ने ईद मिलादुन्‍नबी का जुलूस में शामिल हुए कुंभनाथ सिंह हर संभव मदद का दिया भरोसा
धनबाद:धनबाद में जश्‍ने ईद मिलादुन्‍नबी का जुलूस सोमवार को भारी बारिश के बीच उत्साह के साथ निकाला गया। श्रमिक चौक पर लगभग 20 से ज्यादा कमेटियों के सदस्य जुटे थे। बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए । जुलूस में शामिल लोग पताका लेकर सरकार की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा... जैसे नारे लगा रहे थे, हाथ में तिरंगा झंडा फहरा रहे थे।श्रमिक चौक के पास पुराना बाजार नौजवान कमेटी की ओर से बड़ा मंच बनाया गया था। जिसने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल,कुंभनाथ सिंह, जावेद खान,राजेश्वर सिंह यादव,सोहराब खान आदि ने जुलूस में शामिल लोगो को फूलों से स्वागत किया। साथ ही लोगों में फल और शरबत वितरित किए ।
कुंभनाथ सिंह ने बताया कि जश्‍ने ईद मिलादुन्‍नबी जी के जन्म उत्सव में शामिल हुए है, हम सभी शांति और सौहार्द से जन्म उत्सव मना रहे हैं यह शांति का पर्व है, जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं। साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया।
*दिनदहाड़े अपराधियों ने रिकवरी एजेंट को मारी गोली लुटे 8 लाख रुपए
धनबाद : जिले के थाना पाथरडीह  क्षेत्र के अंतर्गत चासनाला में  अपराधियों ने दिनदहाड़े रिकवरी एजेंट को गोली मार कर लूट की घटना को दिया अंजाम । आपको बता दे कि पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला बी टाइप गेट के समीप लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने गोली मारकर लूट  को अंजाम दिया। बता दे कि रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी गोली मुकुल मिश्रा के पेट और पीठ के बीच में लगी है।

वही घायल मुकुल मिश्रा के पास लगभग आठ लाख रुपए से भरा एक बैग था जिसे छीन कर अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा - तफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद के SNMMCH अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हए परिजनों ने इलाज के लिए दुर्गापुर ले गए ।

मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पाथरडीह पुलिस को  दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।

वही पुलिस अधिकारी विनोद सिंह ने मीडिया को बताया की पाथरडीह के चास नाला टाइप बी 2 के पास यह घटना घटी है। मुकुल मिश्रा नामक व्यक्ति है जैसा की इन्होंने ने बताया की अपराधी के द्वारा पेट में सटाकर अपराधी गोली मारा है और रूपये से भरा बैग भी अपराधी ले भागे है।

जबकि कंपनी के साथी कर्मचारी जीतू साव ने मीडिया को बताया की मुकुल मिश्रा फ्लिपकार्ट का कर्मचारी था वह धनबाद से पैसा कलेक्शन कर सिंदरी जा रहे थे इसी बीच पाथलडीह के पास अपराधी ने मुकुल मिश्रा को गोली मार दिया है और बैग में लगभग 7-8 लाख रूपये ले कर भाग गए है। जबकि साथी मुकुल मिश्रा की स्थिति गंभीर है जिसे SNMMCH से बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर अस्पताल ले जा रहे है।
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 40 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
धनबाद : जिला अध्यक्ष सीता राणा ने स्थापना दिवस के मौके पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा द्वारा सदस्यता अभियान की डिजिटल शूरूवात कीऔर महिला सदस्यों को अधिक से अधिक डिजिटल मध्यम से सदस्य बनाने को लेकर जानकारी दी।

पौधा रोपण के साथ आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन में मनाया गया हिंदी दिवस।
धनबाद : आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन भूली डी ब्लॉक में  हिंदी दिवस बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया हमारे देश में यह प्रतिवर्ष  से 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है यह परम्परा 1953 से चला आ रहा है आपको बता दे की इस उपल्क्ष में हमारे  विद्यालय के बच्चों ने आज निबंध प्रतियोगिता भाषण कविता पाठ करवाया गया शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक द्वारा हिंदी तथा हिंदी साहित्य के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया निबंध प्रतियोगिता में ग्रुप ए में सुमित कुमार प्रथम तृप्ति कुमारी द्वितीय तथा अमित कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं ग्रुप बी में मानवी कुमारी प्रथम कोमल कुमारी द्वितीय तथा मधु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की इसके अलावा एक पौधा मां के नाम के तहत विद्यालय में हिंदी दिवस को यादगार बनाने प्रयास किया साथ ही पौधारोपण भी किया गया कार्यक्रम को
सफल बनाने में विद्यालय के प्रशासक वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापिका पपिया दे तथा सभी शिक्षक गण तथा लिपिक नंदकिशोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।