अमेरिका में राहुल गांधी के बयान से झारखंड के सिख-समुदाय में नाराजगी, कहां राहुल गांधी को माफी मांगना होगा

रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयान से  कुछ सिख समुदाय में  नाराजगी है। यह नाराजगी अब झारखंड में भी देखी जा रही है। राजधानी रांची में सिख समुदाय ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

उनके बयान पर आपत्ति जताई, विशेषकर पगड़ी को लेकर की गई टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया।

गुलविंदर सिंह ने बताया कि सिख समुदाय ने हमेशा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आजादी के समय से लेकर अभी तक सिखों ने हमेशा देश की सेवा की है। उन्होंने कहा किया लगातार देखा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी सिखों का अपमान करते आई है।

वही नवजोत ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का किसी समुदाय को लेकर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए यह काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि किसी के टिप्पणी से अगर कोई समुदाय को दुख होता है तो यह सरासर गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी ने जो सिख समुदाय को लेकर बयान बाजी की है इस पर उन्हें माफी मांगना चाहिए।
पतरातु के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और एसएस हाई स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा एमसीक्यू क्विज का आयोजन

रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची डेस्क : पतरातु के पीवीयूएन लिमिटेड स्वच्छता पखवाड़ा समारोह के तहत 19 सितंबर को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और एसएस हाई स्कूल में एक बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह क्विज स्वच्छता दिवस और सफाई से संबंधित विषयों पर आधारित था।
जिसमें दोनों स्कूलों के लगभग 130 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पीवीयूएन के अधिकारियों ने बताया इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के बीच स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। वही इस प्रतियोगिता के माध्यम से मौजूद छात्रों ने स्वच्छता के महत्व को समझा और इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली। बता दे कि यह पहल पीवीयूएन लिमिटेड की स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत किया गया। जिसके दौरान साफ-सफाई को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी में जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से पीवीयूएन लिमिटेड समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
वन नेशन वन इलेक्शन कराने के केंद्रीय कैबिनेट के सैद्धांतिक फैसले के बाद झारखंड में मचा घमासान, झामुमो ने बताया संविधान पर आघात


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज मोदी कैबिनेट से एक बड़ा फैसला आया जिसमे एक देश, एक चुनाव को लेकर कैबिनेट से मंजूरी मिली है। अब इसके लिए सबसे पहले सरकार को बिल लाना होगा, चूंकि ये बिल संविधान संशोधन करेंगे, इसके लिए ये तभी पास होंगे, जब इन्हें संसद के दो तिहाई सदस्यों का समर्थन मिलेगा। 

 वर्तमान में एक देश, एक चुनाव का समर्थन 32 पार्टियों ने था. जबकि, 15 पार्टियां इसके विरोध में थीं. 15 ऐसी पार्टियां थीं, जिन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था. केंद्र की एनडीए सरकार में बीजेपी के अलावा चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी, नीतीश कुमार की जेडीयू और चिराग पासवान की एलजेपी (आर) बड़ी पार्टियां हैं। जेडीयू और एलजेपी (आर) तो एक देश, एक चुनाव के लिए राजी हैं, जबकि टीडीपी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।

वहीं अगर झारखंड की बात करें तो झारखंड की प्रमुख सत्ताधारी पार्टी झामुमो ने इसका खासा विरोध किया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे देश में जितने लोकतांत्रिक संस्थाएं हैं जैसे लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद, से लेकर ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर परिषद जैसे क्षेत्रों में लगभग 25 लाख जनप्रतिनिधियो के अधिकारों पर सीधा-सीधा हनन किया गया है। सुप्रियो ने कहा आदिवासियों की जो परंपरा है जिसमें सामूहिकता है उस पूरे परंपरा पर कुठाराघात है।

वही सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक सवाल भी खड़ा किया कि वन नेशन वन इलेक्शन से क्या सरकारें स्थिर रह पाएगी? जहां पहले चुनाव होगा वहां क्या राष्ट्रपति शासन के जरिए आप शासन करना चाहते हैं?

 सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर आरोप लगाया कि आप चुनाव हार रहे हैं और चुनाव हारने के बाद अपना शासन थोपना चाहते हैं। उन्होंने कहा जो लोकतंत्र बचाना चाहते हैं उनके लिए बड़ी चुनौती है। यह फैसला संविधान को तितर बितर करने का है। झारखंड मुक्ति मोर्चा सहन नहीं करेगा।

 वही झारखंड में भाजपा इस फैसले को कर आते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के एजेंडा में भी था और केंद्रीय सरकार ने कर दिखाया। प्रतुल ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन होने से भारी पैमाने पर संसाधन की बचत होगी और विकास कार्य भी तेज होगा। उन्होंने कहा यह मोदी सरकार है जो कहती है, वह वो डेफिनेटली करती है।

20 सितंबर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा, शुरू होने से पहले झारखंड की सियासत गर्म


भाजपा ने कहा परिवर्तन यात्रा में सरकार की नाकामयाबी दिखेगी, झामुमो ने कसा तंज भाजपा घबरा गई है

रिपोर्टर जयंत कुमार 

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता और विपक्ष दोनों पार्टियों कमर कस ली है। भारतीय जनता पार्टी जहां परिवर्तन यात्रा के जरिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी में लग गई है। सत्ता पक्ष भी पीछे नहीं है वह जनता के बीच जाकर लगातार योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। 

संताल के भोगनाडीह से शुरू होनेवाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी। इस दौरान भाजपाई वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर करते दिखेंगे। 20 सितंबर से शुरू होने वाले इस यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले इस परिवर्तन यात्रा में भाजपा को काफी उम्मीद है। भाजपा के ही विधायक अनंत ओझा ने कहा कि इस यात्रा से झारखंड की सत्ता में परिवर्तन जरूर होगा। उन्होंने कहा राज्य की जनता ने इन्हें सत्ता सौंपा था, लेकिन वर्तमान में राज्य के नौजवान, किसान और महिलाएं सभी बेहाल हैं। वही इस यात्रा को और खास बनाने के लिए भाजपा शासित राज्य से कई मुख्यमंत्री भी आएंगे। 

भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा पर सियासत गरमा गई है। भाजपा जहां इसे सफल होने की उम्मीद पाल रखी है, वहीं जेएमएम इसे भाजपा का बौखलाहट बता रही है। झामुमो के प्रवक्ता मनोज पाण्डे के केंद्र सरकार के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि क्या बुलेट ट्रेन चल गई, स्मार्ट सिटी बना क्या किसनो को एमएसपी मिला क्या। उन्होंने कहा कि लाख कोशिश कर ले लेकिन परिवर्तन नहीं होना है चाहे ये लोग असम, गुजरात, मध्य प्रदेश यूपी चारों तरफ से दिग्गज को बुला कर चारों तरफ से झारखंड के शेर को घेरने की तैयारी में है, लेकिन शेर अकेला ही काफी है।

रांची डोरंडा के अभिषेक रवि का भुवनेश्वर के इंजीनियरिंग कॉलेज में संदेहास्पद मौत, पिता का सपना था बेटा इंजीनियर बनेगा जो सपना ही रह गया

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी रांची के डोरंडा स्थित रविदास मोहल्ला में रहने वाले पिता अनूप चंद्राराम जो पेशे से शिक्षक है। इस शिक्षक पिता का सपना था कि बेटा हमारा इंजीनियर बनेगा इसी सपने को लिए वह 10 सितंबर को उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित आईटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में बेटा का दाखिला कराते हैं। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनका बेटा फिर उनके पास लौट कर कभी नहीं आएगा। आएगी तो उसकी मौत की खबर।

मध्यम परिवार के अनूप चंद्र राम अपने बेटे अभिषेक रवि को इंजीनियर बनाने के लिए 10 सितंबर को भुवनेश्वर के आईटीआर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला कराते है। यह सपना लिए घर वापस आते हैं कि उनका बेटा इंजीनियर बनकर उनके परिवार का सहारा बनेगा। महज दो दिन के बाद ही खबर आता है कि उनका बेटा नही रहा। जब हमने इस मामले को जानने के लिए उनके घर गए तो परिवार वालो ने इसे रैगिंग और हत्या का मामला बताया। 

अभिषेक रवि के पिता ने हमें बताया कि उन्हें कॉलेज की तरफ से 13 सितंबर को फोन कर बताया जाता है कि उनका बेटा सीढ़ियों से गिर गया। और कुछ ही घंटे के बाद फिर फोन आता है कि आपका बेटा अब नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हम लोग कॉलेज गए और वहां देखने के बाद यह प्रतीत हुआ कि मेरा बेटा गिरा नहीं बल्कि उसे गिरा दिया गया है। 

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अभिषेक रवि की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई है। वही जब हमने उसकी बहन से बात की तो बहन ने बताया कि अभिषेक रवि चौथे तल्ले में रहता था और उसकी खून पांचवें तल्ले तक थी वहीं उसके दरवाजे की कुंडी भी टूटी हुई थी और रूम के अंदर दीवारों पर खरोच जैसा निशान भी था। उसके शरीर पर कई निशान थे वही हाथऔर बैक बोन भी टूटा हुआ था। बहन ने बताया कि इन सारी परिस्थितियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी सीढ़ियों से गिरने से मौत नहीं हुई बल्कि उसे मारा गया है। अभी तक इन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दिया गया है इसके लिए कहा गया की 10 दिन के बाद आप लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिया जाएगा। 

बता दे कि इस घटना के बाद कांग्रेस केंद्रीय महासचिव अजय नाथ शाहदेव भी उनके परिवार वालों से मिलने गए। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मिलने गए इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी जांच जरूर होनी चाहिए जरूरत पड़े तो हम उड़ीसा तक जाएंगे। वही इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वत संज्ञान लेते हुए अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया कि इस घटना की जांच निष्पक्षता पूर्वक होनी चाहिए। परिवार वालों का कहना है कि सीबीआई से इसकी जांच होनी चाहिए।

अब देखने वाली बात यह होगी कि अभिषेक रवि की मौत की जांच कब शुरू होती है और जांच में क्या कुछ निकल के सामने आता है। या इन माननीय का आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही रह जाता है।

मोदी सरकार के कार्यकाल का तीसरा टर्म के 100 दिन पूरे, बाबूलाल मरांडी ने गिनाई उपलब्धियां

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : मोदी सरकार के तीसरे टर्म के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मरांडी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है।

 पूरे देश में कई संस्थाओं ने उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के नाम से मनाने के निर्णय लिया है। 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 49 हजार करोड़ की लागत से 25 हजार गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने की योजना शुरू की गई है। ये योजना 100 की आबादी वाले गांवों को भी जोड़ेगी। 50,600 करोड़ की लागत से भारत की बड़ी सड़कों को बढ़ाने का निर्णय भी मोदी सरकार ने किया है। इस सरकार ने सड़क, रेल, बंदरगाह और हवाई मार्ग से जुड़े क्षेत्र में तीन लाख करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस सरकार के छोटी-सी अवधि में ही इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर खास ध्यान दिया गया है और इसके विकास के लिए कई योजनाएं लाई गई है। आने वाले 5 वर्षों में बचे हुए गांव को पूर्णतः डेवलप किया जाएगा।इस सरकार ने युवा, महिला, किसान और गरीब को केंद्रित कर कई योजना और नीतियां लागू की हैं।

रांची के मुरई में हुआ रेल हादसा, ट्रेन का एक इंजन डिरेल, दूसरा पलटा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में मुरी स्टेशन के पास फिर एक बार हुआ रेल हादसा। इस रेल हादसे में एक मालगाड़ी का एक इंजन डिरेल हो गया है, जबकि दूसरा पलट गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी भी तरह के जानोमाल के नुकसान की सूचना नही आई है। 

स्थनीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मुरी पुलिस भी मौके पर पहुची। 

लोहरदगा से मुरी जा रहे इस मालगाड़ी में बॉक्साइट लदा था। जिसका एक इंजन डिटेल हो गया और दूसरा पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी ट्रेन लोहरदगा से माल लेकर हिंडाल्को के मुरी स्थित प्लांट आई थी। प्लांट में माल अनलोड कर ट्रेन वापस हो रही थी। इसी बीच हादसा हुआ। जिस जगह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है, वह सुइसा रेल डिवीजन के तहत आता है।

वही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पर पहुंच गई। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसा हिंडाल्को प्लांट जाने वाली संटिंग लाइन पर हुआ है। रेलवे की ओर से घटना की जांच के लिए कमेटी बनाने की बात कही जा रही है।

पीवीयूएनएल में स्वच्छता शपथ और विश्वकर्मा पूजा का धूमधाम से आयोजन

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : आज पीवीयूएनएल के सीईओ पीवीयूएनएल आर.के. सिंह, अन्य विभागाध्यक्षों के साथ कर्मचारियों ने स्वच्छता का शपथ लिया।

 इस अवसर पर आर.के. सिंह ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए स्वच्छता संदेश साझा किया और सभी को स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। 

शपथ समारोह के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और कर्मचारियों से इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक शामिल होने की अपील की। इस मौके पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता शपथ ली गई और सभी ने स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। 

आज वास्तुकार और शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा भी बड़े धूमधाम से मनाई गई। पूजा में भगवान को भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी-विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन, बना दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, आज 3 राशियों की मौज!


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज 17 सितंबर मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में विश्वकर्मा पूजा है। आज अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन पड़ रहा है ऐसे में 17 सितंबर को एक दुर्लभ और एक शुभ संयोग भी बन रहा है। आज पूर्णिमा, संक्रांति, अनंत चतुर्दशी, नक्षत्र, सुलयोग और अक्षय फल प्राप्ति के योग एक साथ बन रहे हैं, जिससे यह दिन अत्यंत शुभ और कल्याणकारी माना जा रहा है। इस दिन पूजा-पाठ करने से भक्तों को कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होगी।

 इस वर्ष सूर्य 16 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश कर गए थे। जिसे कन्या संक्रांति कहा जाता है। सालों बाद अनंत चतुर्दशी का व्रत और विश्वकर्मा पूजा एक साथ हो रहा है। अनंत चतुर्दशी व्रत भगवान विष्णु के अनंत स्वरूपों को समर्पित है। हर साल यह व्रत भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। अनंत चतुर्दशी पर भगवान नारायण के अनंत रूप की पूजा की जाती है। साथ ही अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत सूत्र बांधने की भी परंपरा है। मान्यता है कि अनंत सूत्र में भगवान विष्णु का वास होता है।

अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र को भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद बांह में बांधा जाता है।अनंत सूत्र में 14 गांठें होनी चाहिए, इन 14 गांठों को 14 लोकों से जोड़कर देखा जाता है। अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन माना गया है। अनंत चतुर्दशी की पूजा 17 सितंबर को सुबह 6 बजकर 7 मिनट से सुबह 11 बजकर 44 मिनट के बीच किया जाएगा।

भगवान विष्णु और शिल्पकार विश्वकर्मा के एक साथ आने रवि योग का निर्माण हो रहा है और इस योग में पूजा करने से सभी कार्यों में तरक्की मिलेगी। भगवान विश्वकर्मा देव लोक के वास्तुकार और शिल्पकार हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने भगवान शिव का त्रिशूल और विष्णु जी का सुदर्शन चक्र बनाया था। इसलिए इस दिन शस्त्रों की पूजा-अर्चना की जाती है।

17 सितंबर के दिन भगवान विश्वकर्मा को कई प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से सुशोभित किया जाता है और पूजा-अर्चना की जाती है। लोग अपने ऑफिस, कारखानों, मशीनों, औजारों और वाहनों की भी पूजा करते है। इससे जीवन में सुख-समृद्धि, व्यापार में उन्नति आदि का शुभ फल प्राप्त होगा।17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:07 बजे से दोपहर 2:39 बजे तक रहेगा। इस दौरान बाबा विश्वकर्मा और विष्णु जी की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आगमन पर दिखा भूतों पर चर्चा,


जाने क्या है मामला..?, JMM ने प्रधानमंत्री को दी चेतावनी कहा तैयार रहिएगा सत्ता का भूत उतार कर हम आपको भेजेंगे

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड की धरती पर आए जहां रांची एयरपोर्ट से छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया और करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात दी। । भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री सड़क के रास्ते रांची से जमशेदपुर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। 

वहां जनसभा को संबोधित किया। जहा उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद को झारखंड का तीन सबसे बड़ा दुश्मन बताया। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर के बिस्टुपुर गोपाल मैदान के मंच से कहा कि झामुमो में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस जाता है, तो तुष्टिकरण ही उस दल का इकलौता एजेंडा बन जाता है। इसके लिए सबसे पहले ये लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाते हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी इस पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आजकल चारों ओर भूत ही नजर आता है। जेएमएम के सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहां की मोदी जी ने झारखंड में भूतों को देख लिया अब उन्हें डर सता रहा है। 

वही प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया और इस पर कड़ी आपत्ति जताई। झामुमो के लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़े हैं। ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी झामुमो को भी अपने कब्जे में लेते जा रहे हैं। जिसे लेकर झामुमो के सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी पलटवार करते हुए केंद्र सरकार और हाई कोर्ट की कार्यशैली पर चिंता जताई। कहा कि हाईकोर्ट में यह मामला गया हुआ है। फैसला होना बाकी है लेकिन फैसला आने से पहले ही प्रधानमंत्री ने अपना फैसला सुना दिया ऐसा प्रतीत होता है कि अब न्यायपालिका को भी निर्देशित किया जा रहा है।