बिहार की घटना के दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार के नवादा जिले में दलितों के घरों को जलाने की घटना की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है। मायावती ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में यह बात कही।

नवादा जिले में बुधवार शाम को भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने करीब 80 घरों में आग लगा दी। आगजनी के दौरान हवाई फायरिंग भी गई। मायावती के साथ-साथ विपक्ष के तमाम नेताओं ने इस घटना की निंदा की है।
आरक्षण अभी तक क्यों जिंदा है :सूरज प्रसाद चौबे प्रदेश महासचिव सवर्ण आर्मी
लखनऊ। 19 सितंबर 1990 मे बी पी सिंह ने ओबीसी आरक्षण लाया उस समय बड़ी तादात मे आरक्षण का विरोध करने सड़क पर उतर आये,बिरोध मे राजीव गोस्वामी जो देश बंधु कॉलेज मे पढ़ते थे,गलत नीतियों के बिरोध मे आत्मदाह करना पड़ा,इस बलिदान को हम नहीं भूल सकते आरक्षण अभी तक जिंदा क्यो है ।क्यो की हमने समाज के लिए लड़ने वालो को महत्व नहीं दिया,यह लड़ाई सिर्फ सर्वेश पांडेय की नहीं है,यह लड़ाई हर उस सवर्ण की है जो अपने सपने को देश मे बुनने आया,यह लड़ाई योग्य अयोग्य की है यह लड़ाई प्रतिभा की है ।

यह लड़ाई सवर्ण के अस्मिता की है यदि आप चुप बैठे तो आप यकीन मानिये आप की लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं बचेगा यकीन मानिये आप के प्रतिभा का गला  इसी तरह काटा जायेगा , यह बाते सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने सवर्ण समाज के लोगो के बिच कही ,आगे कहा की आरक्षण का वर्गीकरण होना चाहिए ,भीम आर्मी के गुर्गे आये दिन ब्राह्मण को टारगेट कर रहे है अपशब्द भाषा मारपीट कर के मारते भी है एससी एस टी एक्ट का मुक़दमा भी लिखावा रहे है हम सभी को अब मुक दर्शक नहीं रहना है संगठित हो कर विरोध करना होगा।सवर्ण आर्मी सवर्ण समाज के मान सम्मान केहोगे,,जहा भी इनके साथ अन्याय होगा हम मजबूती के साथ खड़े होगे।

आरक्षण का वर्गीकरण न हि सभी राजनितिक दल चाहती है क्यो की ये नहीं चाहते है की दलित जो 70 सालो से गरीब है आरक्षण का नाम तक नहीं जानते उसको लाभ मिले, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण को पीड़ा है की EWS आरक्षण क्यो मिला उसको हटाने की बात करते है फिर भी सवर्ण समाज के नेता जो दलो मे है मुह में दही जमाए है,दुख तब होता है जब शासन सत्ता में बैठे सवर्ण सवर्ण की अनदेखी कर रहे है वही समाज के बिच जब आये उनकी भी अनदेखी किया जायेगा आज समय की मांग है की जो समाज के लिए संघर्ष कर रहा है उसका साथ दे अस्तित्व बचाने के लिए एक जुट हो नहीं तो सवर्ण समाज इतिहास के फटे पन्नों मे भी नहीं मिलेगा।
120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी योगी सरकार,अलीगढ़ व मुरादाबाद से 30-30 तथा लखनऊ, अयोध्या व गोरखपुर से संचालित होंगी 20-20 बसें
लखनऊ। योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही विभाग की तरफ से निविदा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में संचालित की जायेंगी। इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी। अलीगढ़-मुरादाबाद क्षेत्र में 30-30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेंगी।

इन जिलों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के मुताबिक अलीगढ़ क्षेत्र में अलीगढ़- नोएडा वाया जेवर 10, अलीगढ़-बालाबागड़-फरीदाबाद 04, अलीगढ़-मथुरा 04, अलीगढ़-कौशाम्बी वाया खुर्जा 08, अलीगढ़-डिबाई-अनूपशहर-संभल-मुरादाबाद रूट पर 4 बसें  संचालित होंगी। इसी प्रकार मुरादाबाद क्षेत्र में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी। मुरादाबाद-कौशाम्बी रूट पर 10, मुरादाबाद-मेरठ रूट पर 06, मुरादाबाद-नजीबाबाद कोटवार रूट पर 04, कटघर-बरेली रूट पर 02, कटघर-हल्द्वानी रूट पर 04, कटघर-अलीगढ़ रूट पर 02 एवं कटघर-रामनगर रूट पर 02 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा।

गोरखपुर क्षेत्र में भी 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा

लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी। इसी प्रकार अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर 04, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर 04, अयोध्या-प्रयागराज-गोण्डा रूट पर 06 एवं अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर 06 बसों का संचालन किया जायेगा। अयोध्या क्षेत्र में भी 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जायेगी। गोरखपुर क्षेत्र में भी कुल 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा। गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी रूट पर 03, गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी रूट पर 03, गोरखपुर-अयोध्या रूट पर 04, गोरखपुर-सोनौली रूट पर 04, गोरखपुर-महराजगंज-ठूठीबारी रूट पर 02, गोरखपुर-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-पडरौना रूट पर एक-एक एवं गोरखपुर-तमकुही रूट पर 02 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा।
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने डीजीपी को किया सम्मानित

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशान्त कुमार एवं  अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था अमिताभ यश से पुलिस मुख्यालय में भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी सहित छह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की एवं  28 अगस्त  को जनपद सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसायी के यहां घटित डकैती की घटना के सफल अनावरण एवं शत-प्रतिशत बरामदगी के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक यूपी का आभार व्यक्त किया।मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पुलिस महानिदेशक, यूपी एवं अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, यूपी को धन्यवाद प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा कहा गया कि पुलिस महानिदेशक, यूपी के कुशल नेतृत्व में उक्त घटना के सफल अनावरण व बरामदगी से व्यापारियों व जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हाथी के दांतों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन तस्कर दो हाथी दांतों के साथ गिरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हाथी के दाँतो की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दो हाथी दांतों (अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 70 लाख रूपये अनुमानित) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम आदित्य विक्रम पुत्र  सतेन्द्र सिंह निवासी वैष्णो कुंज कालोनी, नियर ग्रीन पार्क कालोनी, थाना बारादरी, बरेली, नत्था सिंह पुत्र स्व.गुरूदयाल सिंह निवासी नानकमत्ता गुरुद्वारा मूल निवासी लखीमपुर खीरी, करन सिंह पुत्र स्व. सेवाराम निवासी ग्राम ओम सांई इन्क्लेव डोहरा रोड, नियर वेदान्ता अस्पताल, थाना बारादरी, जनपद बरेली है।

हाथी दांत तस्कर गिरो के सक्रिय होने की काफी दिनों से मिल रही थी सूचना

एसटीएफ को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हाथी दांत तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में  अब्दुल कादिर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली के पर्यवेक्षण में उ.नि. राशिद अली, मु.आ. शिवओम पाठक, मु.आ. संदीप कुमार, आ. संजय यादव, मु.आ.कमाण्डो खान मोहम्मद एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ करते हुये अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया ।

दो हाथी दांत व एक कार स्विफ्ट के साथ एसटीएफ ने दबोचा

अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर पुन्नापुर मोङ, थाना सीबीगंज, जनपद बरेली पर स्विफ्ट कार में बैठकर हाथी दांत की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर वन विभाग के रेंजर डी वैभव चौधरी को अवगत कराते हुए  रमाकान्त डिप्टी रेंजर, मनोज कुमार डिप्टी रेंजर  चिन्तामणि शर्मा वन दरोगा व  हरेन्द्र पाल सिंह को एवं एसटीएफ उत्तराखण्ड के उपनिरीक्षक केजी मठियाल मय टीम व वन्य जीव अपराध नियंत्रक ब्यूरो व थाना सीबीगंज जनपद बरेली से निरीक्षक  उत्तम कुमार व मु.आ. सरजीत को साथ लेकर तीन व्यक्तियों उपरोक्त को मय दो हाथी दांत व एक कार स्विफ्ट के गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी ।

तीन मिलकर वन्यजीव का करते हैं वध

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों का वन्यजीव वध किये हुये हाथी के दांतों की तस्करी करने का एक संगठित गैंग है। इस गैंग का आदित्य विक्रम उपरोक्त गैंग लीडर है व नत्था सिंह व करन सिंह उपरोक्त सक्रिय सदस्य है। बरामद हाथी के दांतों को लखीमपुर खीरी से चलते-फिरते एक व्यक्ति से लिया था, जिसका हम नाम पता नही जानते हैं। इन हाथी के दांतों को अच्छे दामों में बिक्री के लिये ग्राहक की तलाश में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सीबीगंज, जनपद बरेली पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने बुलडोजर ही नहीं, बल्कि इसका दुरुपयोग करने वालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया : अखिलेश यादव

लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई असांविधानिक है। फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि अब उम्मीद है कि बुलडोजर कार्रवाई हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। जारी बयान में उन्होंने कहा कि न्याय के सर्वोच्च आदेश ने बुलडोजर ही नहीं, बल्कि इसका दुरुपयोग करने वालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है।

उन्होंने तंज किया कि अब बुलडोजर के पहिए खुल गए हैं और स्टीयरिंग हत्थे से उखड़ गया है। ये उनके लिए पहचान का संकट है जिन्होंने बुलडोजर को अपना प्रतीक बना लिया था। अब न बुलडोजर चल पाएगा, न उसको चलवाने वाले। दोनों की पार्किंग का समय आ गया है। सुप्रीम फैसले से बुलडोजरी सोच का ही ध्वस्तीकरण हो गया है। अब क्या वे बुलडोजर का भी नाम बदल कर उसका दुरुपयोग करेंगे? ये जनता का सवाल ही नहीं, एक बड़ी आशंका भी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई कई बुलडोजर कार्रवाई पर जब कभी न्यायालय विचार करेगा तो सरकार पर ही कार्रवाई होगी। राज्य सरकार ने लोगों को डराने के लिए बुलडोजर चलवाया है। विपक्ष और जनता की आवाज को दबाने के लिए दुरुपयोग किया गया। यूपी सरकार और भाजपा के लोग बुलडोजर को इतना महिमा मंडित कर रहे थे कि जैसे बुलडोजर ही न्याय है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एसटीएफ में अगर ऊपर से नीचे देखेंगे तो एक ही तरह के अधिकारियों की पोस्टिंग है। इनकी तैनाती सरकार को खुश रखने के लिए की गई है।
बुलडोजर मामले में केंद्र सरकार को बनाना चाहिए एक-समान गाइडलाइन : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ध्वस्तीकरण के लिए बुलडोजर के इस्तेमाल की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने केन्द्र सरकार से कहा है कि आगे आकर उस पर पूरे देश के लिए एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए

मायावती ने बुधवार को एक्स पर कहा है कि बुलडोजर विध्वंस कानून का राज का प्रतीक नहीं होने के बावजूद इसके प्रयोग की बढ़ती प्रवृति चिन्तनीय। वैसे बुलडोजर व अन्य किसी मामले में जब आम जनता उससे सहमत नहीं होती है तो फिर केन्द्र को आगे आकर उस पर पूरे देश के लिए एक-समान गाइडलाइन्स बनाना चाहिए, जो नहीं किए जा रहे हैं।

उन्होंने का कि बुलडोजर एक्शन के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट को इसमें दख़ल देकर केन्द्र सरकार की ज़िम्मेवारी को खुद नहीं निभाना पड़ता, जो यह ज़रूरी था। केन्द्र व राज्य सरकारें संविधान व कानूनी राज के अमल होने पर ज़रूर ध्यान दें।
सामाजिक समरसता की वाहक है शिव कथा: स्वामी चिदंबरानंद

लखनऊ। यहां जानकीपुरम विस्तार स्थित सूर्या लान में चल रही सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं से खचाखच भरे विशाल कथा मंडप में कथा व्यास अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं महाराष्ट्र प्रान्त के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी ने सभी से कथा में विद्यमान सामाजिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की यह परम पावन कथा आध्यात्मिक भाव भूमि को सुदृढ़ करने वाली तो है ही, सामाजिक संदेशों का अतुल भंडार है।

उन्होंने कहा कि शिव और उनके परिवार से जुड़ी तमाम कथाएं मात्र सुनने ही नहीं वल्कि अनुसरण करने योग्य हैं। शिव का कारक,पालक और संहारक तीनों रूपों में समग्र चिंतन जीवन को दिशा देने वाला है। सांसारिक जीवन का निर्वाह करते हुए कैसे विरागी भूमिका अपनाई जा सकती है,यह शिव से ही सीखा जा सकता है। मां भवानी जहां नारी जगत के लिए आदर्श हैं वहीं शिव संतति के रूप में भगवान कार्तिकेय व गणेश आदर्श पुत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

स्वामी जी ने कहा कि शिव रात्रि और विशेषकर महाशिवरात्रि भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने का पुण्य अवसर हैं। वैसे भूत भावन भगवान शिव हर अमीर गरीब के लिए समान रूप से उपलब्ध रहते हैं।वह सबकी पूजा कोई भी बिना किसी भैदभाव के स्वीकार करते हैं। स्वामी जी ने कहा कि आज विश्व के कोने कोने में किए गए उत्खनन कार्यों में भगवान शिव की सर्व व्यापकता प्रमाणित हो रही है। वह अकेले देवता हैं जिन्हें किसी न किसी रूप में पूरे विश्व में पूजा जाता रहा है।

नित्य कथा में समाज को जुड़ने का संदेश देने वाले कथा व्यास ने आज विशेष रूप से इस आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमारे धर्मशास्त्र सदा ही सामाजिक एकता और समरसता के प्रवर्तक रहे हैं। आज संपूर्ण हिन्दू समाज को जातिवाद व वर्गभेद जैसी कुरीतियों को त्याग कर एकता के सूत्र में बंधने की आवश्यकता है। हमें आगे बढ़कर समाज के हर तबके में समरसता की अलख जगाने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सत्ता की अपनी विवशताएं हो सकती हैं किन्तु हम आप स्वतंत्र रूप से इस दिशा में पहल करें,यह समय की परम आवश्यकता है।

'भूल न जाना ' शीर्षक वाले सुमधुर भजन के माध्यम से जब उन्होंने पूरे कथा मंडप को यही संदेश दिया तो श्रोता भावविभोर हो गए। गुरु वंदना व आरती के बाद कथा विसर्जित होने से पूर्व अनेकों विशिष्ट जनों,साधु समाज और देश के तमाम हिस्सों से कथा श्रवण के लिए पधारे श्रद्धालुओं ने मंच पर स्वामी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वामी जी ने सभी से हिन्दू समाज की एकता का पुनः आह्वान किया। इस अवसर पर हरिहर सेवा समिति के अध्यक्ष राम किशोर मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि परमात्मा और गुरुदेव की कृपा से अगले वर्ष भी समिति ऐसा ही विराट समागम करने में समर्थ होगी।कथा के बाद विशाल भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भारी भीड़ के बावजूद जिस तरह हरिहर सेवा समिति के स्वयं सेवकों ने व्यवस्था संपादन किया,उसकी तमाम लोगों ने भरपूर सराहना की।

ट्रक में छिपाकर बिहार ले जा रहे थे 145 पेटी शराब, आबकारी टीम ने पकड़ा 


लखनऊ। राजधानी आबकारी टीम की सक्रियता के चलते पंजाब से बिहार जा रही 145 पेटी शराब पकड़ा गया। मुखबिर की सूचना मिलने पर शहीद पथ (औरंगाबाद अंडरपास के पास) पर चेकिंग के दौरान विह्स्की शराब से लदा ट्रक पकड़ा गया और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पुलिस का बड़ी सफलता मिली है।

लखनऊ के रास्ते से बिहार ले जाया जा रहा था

जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ राकेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से शराब की बिहार के लिए तस्करी की सूचना पर आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहीद पथ पर मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। कुछ समय बाद मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक आते देख उसे रोक कर चेक किया गया, तो उसमें पंजाब में बिक्री हेतु अनुमन्य विह्स्की की 145 पेटी शराब एवं 50 पेटी भूसी की बोरियां बरामद हुई। जिसे लखनऊ के रास्ते से बिहार ले जाया जा रहा था। ट्रक के ड्राइवर धर्मेंद्र पुत्र आजाद सिंह निवासी जटीपुर थाना सालखना जिला पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर छह चक्का ट्रक को कब्जे में लिया गया।

ट्रक चालक गिरफ्तार

अभियुक्त धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसे यह ट्रक सोनीपत में प्रदीप दहिया एवं कुलदीप गुलिया द्वारा दिया गया था। जिसे उसे बिहार तक ले जाना था। ट्रक के ड्राइवर के केबिन को चेक करने पर गाड़ी के कागजात के साथ-साथ टैक्स इनवॉइस का पेपर भी मिला। जिस पर भेजने एवं प्राप्त करने वाली फर्म के रूप में कबीरा एंटरप्राइजेज अमृतसर पंजाब एवं सिलीगुड़ी सप्लायर्स वेस्ट बंगाल अंकित है। बता दें कि पुलिस, आबकारी व एसटीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाने के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम ही नहीं ले रही है।
गणपति व हनुमान लीलाओं को सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता,जानकीपुरम विस्तार में श्री शिव महापुराण कथा का छठा दिन

लखनऊ,17 सितंबर। अद्भुत संयोग! आज अनंत चतुर्दशी है; भगवान विष्णु की विशेष पूजा का दिन। आज ही बीते दस दिनों से विराजमान विघ्न हर्ता गणपति की अगले वर्ष तक विदाई का दिन। इसी के साथ संयोग कहें या फिर परमात्मा का विधान कि आज जानकीपुरम विस्तार में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के छठे दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती के मुखारविंद से कथा क्रम में गजानन चरित्र की चर्चा हुई।दूसरा संयोग यह कि आज मंगलवार भी है और कथा में श्री हनुमत लीला का अद्भुत प्रसंग।इतने संयोगों के साथ आज की कथा में विविध रंग छाए रहे।

कथा प्रवर्तन करते हुए कथा व्यास ने कहा कि भगवान गणेश की हर लीला एक न एक संदेश देती है। वह समाज में समरसता के उद्धोषक हैं और उनका संपूर्ण जीवन आज के प्रबन्धन के विद्यार्थियों के लिए चिंतन योग्य है। स्वामी जी ने कहा कि हमारी धार्मिक परंपरा में प्रथम गणपति पूजा का विधान उनकी विशिष्टताओं के कारण ही शामिल हुआ।

उन्होंने कहा कि श्री शिव महापुराण में हनुमान जी के चरित्र को विस्तार से विस्तार से वर्णित किया गया है। हनुमान जी को भगवान शिव के रुद्र रूप का अवतार माना गया है।वह भगवान राम के परम भक्त हैं और उन्हें अमरत्व का वर प्राप्त है। हनुमान जी को कलियुग का जाग्रत देवता माना गया है। हनुमान जी की शरण के बाद प्राणी को किसी अन्य रक्षा कवच की आवश्यकता नहीं रहती।वह संकटमोचक हैं और हर दीन दुखी के साथ खड़े दिखते हैं। शुद्ध मन ही हनुमान जी की प्राप्ति का पहला सोपान है।

कथा के दौरान अनेकानेक भजनों ने जहां कथा को संगीतमय बना दिया वहीं श्रोताओं ने मंत्रमुग्ध हो कर कथा का भरपूर आनंद लिया। आज की कथा में तमाम विशिष्ट जनों के साथ ही प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जनपदों और कई प्रदेशों से आए कथा प्रेमियों के अलावा स्थानीय श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कल कथा का समापन होगा जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन है। बीते दो दिनों अवकाश के चलते लगातार श्रोताओं में वृद्धि आज भी देखी गई। कल समापन के अवसर पर कई प्रमुख जनों व साधु संतों का जमावड़ा बढ़ने की उम्मीद है।