राहुल गांधी के खिलाफ असंसदीय बयान का धनबाद कांग्रेस महिला मोर्चा ने किया विरोध

धनबाद :राहुल गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा की गई बयान बाजी का कांग्रेस महिला मोर्चा ने विरोध किया है. जिला अध्यक्ष सीता सोरेन के नेतृत्व में मोर्चा की महिलाओं ने रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया.

सीता राणा ने कहा कि राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी से हम कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा आहत हैं.पीएम नरेंद्र मोदी इसपर मौन हैं यह समझ से परे हैं.

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड को अविलम्ब माफ़ी मांगनी चाहिए.

हादसा : भाटडीह ओपी क्षेत्र में तेज आवाज के साथ जमीन फटी,झाड़ू लगाती महिला उसके अंदर समा गई.

 गनीमत था कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था इसी लिए उसे बचा लिया गया

धनबाद : भाटडीह ओपी क्षेत्र के मुरलीडीह नीचे बस्ती में एक महिला घर के दरवाजे के बाहर एक झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान अचानक जमीन फट गई और महिला उसके अंदर समा गई. गनीमत रही कि गोफ ज्यादा गहरा नहीं था. इसी लिए उसे बचा लिया गया।

बताया जाता है जब यह घटना घटी उस दौरान स्थानीय महिलाएं पास में ही खड़ी थी. जिसके चलते मौके पर महिला को बांस के सहारे बाहर निकाला. महिला के बाहर निकलते ही गोफ की गहराई और चौड़ाई धीरे-धीरे बढ़ने लगीं. इतना ही नहीं उक्त मकान से सटे आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई.

यह मंजर देख लोगों के होश उड़ गए. यहां के रहने वाले मोती महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर के दरवाजे के पास झाड़ू लगा रही थीं कि तभी भू-धसान की घटना घटी. घटना को देखते हुए कुछ समय के लिए गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने बताया गनीमत रही कि घटना के समय आसपास गांव की अन्य महिलाएं मौजूद थी. जिन्होंने लक्ष्मी को बांस के सहारे खींचकर बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर बीसीसीएल के माइनिंग कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गोफ को जेसीबी मशीन से भर दिया. ग्रामीणों ने विरोध जाहिर करते हुए प्रबंधन से तत्काल पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है.

इस बीच घटना की सूचना पर धनबाद सांसद ढूल्लू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर बीसीसीएल के स्थानीय जीएम अरिंदम मुस्तफी को फटकार लगायी. शरद महतो ने कहा कि इतनी बड़ी घटना घट चुकी है. लोग घटना से काफी भयभीत हैं कि कब क्या अनहोनी हो जाए. उन्होंने ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने और पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की.

बीसीसीएल पश्चिमी झरिया क्षेत्र के एजीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम भेजा गया, जिन्होंने पीड़ित परिवार के रैयत मोती महतो और बंसिधर महतो समेत अन्य को तत्काल क्वार्टर उपलब्ध कराया गया और गोफ की भराई भी कर दी गई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल सर्वे टीम घटना स्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

धनबाद में कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,फूल के गुलदस्ता देने के दौरान अव्यवस्था से हुए गुस्सा*

धनबाद : लुबी सर्कुलर रोड स्थित मैरेज हॉल में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव कुमार महतो केशव शामिल हुए. लेकिन कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब वे अपने वाहन पर सवार हुए. तो इस दौरान उन्हें गुस्सा आ गया, जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे. हर कोई उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को झटक दिया. *जब कांग्रेस अध्यक्ष को आया गुस्सा* दरअसल, जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, वह बहुत छोटा था. कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की कर रही थी. पूरा स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था. कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष सीधे बाहर निकले और अपने वाहन पर सवार हो गए. जैसे ही वे अपने वाहन पर सवार हुए, कई कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए प्रयास करने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की भी शुरू हो गई. कार्यकर्ता उन्हें गुलदस्ता देने के लिए आतुर दिखाई दिए. कार्यकर्ताओं से घिरे प्रदेश अध्यक्ष गुस्से में दिखे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को झटक दिया और फिर मौके से निकल गए. उनके बाहर निकलने के साथ ही कार्यकर्ता भी धीरे-धीरे विवाह स्थल से चले गए. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह से बात की गई. फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि ऐसा क्यों हुआ. "कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर प्रदेश अध्यक्ष काफी खुश थे. उन्हें खुशी थी कि पूरा कार्यक्रम स्थल कार्यकर्ताओं से भरा हुआ हैं. हर कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए आतुर था. उमस भरी गर्मी और कार्यकर्ताओं की भीड़ के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी. वह काफी बुजुर्ग भी हैं. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए गाड़ी में धक्का-मुक्की कर रहे थे. उन्हें थोड़ी परेशानी हुई होगी, इसलिए संभव है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए ऐसा किया हो. लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है, कार्यक्रम के दौरान ऐसा होता रहता है." - संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस *प्रदेश अध्यक्ष का पहला धनबाद दौरा* बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद केशव महतो कमलेश का यह पहला धनबाद दौरा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रांची से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल उत्सव विवाह भवन पहुंचे, जहां जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने नये प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया. मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सभी प्रत्याशियों के नाम दिल्ली केंद्रीय कमेटी को भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता, जनता के बीच लोकप्रिय और स्थानीय नेताओं के नाम का चयन किया जाएगा. अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को भी जगह मिलेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते धैर्य रखें. आपके काम का मूल्यांकन होगा और आपको सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष की जय-जयकार करेंगे तो निराशा होगी और पार्टी की जय-जयकार करेंगे तो संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा के पर्यवेक्षक बहुत जल्द आएंगे. झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
केंद्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान ने पाठशाला के बच्चों को बैग्स एवं स्टेशनरी आइटम का किया वितरण

धनबाद: निचितपुर: समाज में शिक्षा के प्रचार और विकास के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए, केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान ;( भारत सरकार का उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इकाई ) ने पाठशाला एजुकेशन ट्रस्ट के बच्चों को 1 लाख रुपया से अधिक का स्कूल बैग्स और स्टेशनरी आइटम्स का वितरण किया है। यह पहल उन बच्चों के लिए की गई है जो समाज के मुख्य धारा मे शामिल नहीं है और सीमित संसाधनों के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और जिन्हें उच्च गुणवत्ता की शैक्षिक सामग्री की आवश्यकता है।इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन के मुख्य अतिथि वाई के पासवान महाप्रबंधक मानव संसाधन अपने अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार उप महाप्रबंधक,सुजीत कुमार साहू सहायक महाप्रबंधक और ब्रजेश कुमार वर्मा वरीय प्रबंधक के साथ अपनी उपस्थिति से इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। उन्होंने अपने भाषण में शिक्षा के महत्व और समाज में इसके योगदान पर प्रकाश डाला और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्कूल बैग और स्टेशनरी आइटम्स की इस वितरण योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शैक्षिक सामग्री प्रदान करना है ताकि वे अपनी पढ़ाई में समर्पित होकर सफलता प्राप्त कर सकें। वितरित की गई सामग्री में 160 स्कूली बैग, 650 नोटबुक्स, 2000 पेंसिल शामिल था।

पाठशाला एजुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक देव कुमार वर्मा ने इस पहल के लिए केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान भारत सरकार का उपक्रम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की इकाई का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रयास बच्चों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

इस पहल के माध्यम से, केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदम की दिशा में योगदान दिया है। हम आशा करते हैं कि इस सहयोग से बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

इस आयोजन के तहत पाठशाला के करीब 200 बच्चे लाभान्वित हुए।

जिला राजद महिला प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न

 वर्तमान में सबसे पहले सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने की जरूरत है:अनवरी खातून

धनबाद:जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ट द्वारा बुधवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन धनबाद में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अनवरी खातून एवं संचालन राजद के प्रदेश महासचिव उदय शर्मा ने की।सर्वप्रथम समारोह के बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के संस्थापक सदस्य सुनील सिंह ने पार्टी का झंडात्तोलन किया।         पूर्व जैक पार्षद ज्ञानेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मौके पर सुनील सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि भाजपा देश के आपसी सौहार्द बिगाड़ रही है।सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र को निजीकरण कर रही है।समारोह में राजनीतिक,आर्थिक, महिला सशक्तिकरण नीति एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन में धनबाद जिले के धनबाद,झरिया,सिन्दरी एवं निरसा विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशी देने का प्रस्ताव पारित किए गए।सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।             जिलाध्यक्ष अनवरी खातुन ने कहा कि पांच प्रस्ताव महत्वपूर्ण है क्योंकि देश अहंकार के गर्त में डूब चुकी है। देश की स्थिति गंभीर है पाँच छः दशकों में बेरोजगारी शीर्ष पर पहुंच चुकी है लेकिन केंद्र सरकार के पास बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई कार्य योजना नहीं है । जब बेरोजगारी की कोई बात करता है तो सरकार बुलडोजर और हिजाब की बात करती है आज सबसे पहले सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम किए जाने की जरूरत है प्रदेश महासचिव उदय शर्मा ने कहा कि देश में बदलाव की जरूरत थी जिसकी शुरुआत हो चुकी है

समारोह को मुख्य रूप से जैक पार्षद ज्ञानेश्वर सिंह राजद के प्रदेश महासचिव उदय शर्मा राजद जिलाध्यक्ष तारकेश्वर यादव मो. मंसूर आलम मुमताज कुरैशी मो. गुलाम समदानी हातिम अंसारी उमा कुमारी रामगढ़ जिलाध्यक्ष सुषमा देवी बब्लू चन्द्रवंशी प्रदीप पाल शांति देवी मनोज रवानी महेन्द्र यादव अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद रामउग्रह शर्मा चानू कुमारी रुखशाना खानुन  के अलावे दर्जनो लोगो ने सम्बोधित किया ।

चलंत लोक अदालत का नवे दिन की शुरुआत गोविंदपुर रतनपुर पंचायत भवन मे चलंत लोक ब्लाक से हुई l

बलियापुर : झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,रांची के तत्वाधान मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर 2 सितंबर से धनबाद जिले के सभी प्रखंडों मे पंचायत स्तरीय चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है । 

 इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया कि आज दिनांक 11.09.2024 को गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत भवन मे चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद से मिलने वाली निः शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दिया और साथ ही शिविर में आए जरूरतमंद आम जनता का सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधी आवेदन लेकर संबंधित कार्यालय में जमा किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाई जा रही न्याय रथ का मुख्य उद्देश्य दूर - सुदुर ग्रामीण इलाका में रह रहे आम जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए डालसा धनबाद कटिबद्ध है । 

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं एलएडीसीएस सहायक सुमन पाठक , श्रीनिवास प्रसाद पीएलबी उत्तम मंडल , नवीन कुमार और दर्जनों की संख्या में उपस्थित आम जनता ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।

अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य जांच के लिए कोर्ट कैंपस में स्वास्थ्य विभाग खोलेगा डिस्पेंसरी

धनबाद : अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य जांच के लिए धनबाद कोर्ट कैंपस में डिस्पेंसरी खोला जाएगा। इसके लिए स्थल चिह्नित कर लिया गया है।

सिविल सर्जन डॉ सीवी प्रतापन ने एएनएम कौशल्या कुमारी की डिस्पेंसरी में ड्यूटी लगाई गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर कोर्ट में डिस्पेंसरी खोला जा रहा है। एएनएम की ड्यूटी लगा दी गई है। एक-दो दिनों में चिकित्सीय सामान और दवाएं वहां उपलब्ध करा दी जाएंगी। 

इस डिस्पेंसरी में अधिवक्ताओं का बीपी, ब्लड शुगर, ऑक्सीजन लेवल आदि की जांच की व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पड़ने पर डिस्पेंसरी में डॉक्टर की भी तैनाती होगी।

*धनबाद शहरी क्षेत्र में खुलेंगे और 10 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर*

धनबाद: धनबाद के शहरी क्षेत्रों में और 10 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. शहर में पहले से 30 आयुष्मान आरोग्य सेंटर चल रहे हैं.

इसके साथ ही आरोग्य मंदिरों में 14 प्रकार की पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क की जाएगी. इसके अलावा यहां आने वाले मरीजों को 102 प्रकार की दवा भी नि:शुल्क दी जाएगी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जो 14 फ्री टेस्ट होंगे, उसमें गर्भावस्था, यूरिन, मधुमेह, मलेरिया, एचआईवी, डेंगू, विजुअल इंफेक्शन, नमक में आयोडीन जांच, पानी में मल प्रदूषण व क्लोरिनेशन, हेपेटाइटिस बी, फाइलेरिया, बलगम आदि की जांच शामिल हैं. इसके अलावा यहां नि:शुल्क नियमित योग क्लास भी शुरू की गई है.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एक एमबीबीएस डॉक्टर और एक नर्स की तैनाती की जाएगी. इनमें सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ओपीडी सेवा दी जाएगी. ज्ञात हो कि धनबाद जिले में कुल 170 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए गए हैं. इनमें 140 ग्रामीण क्षेत्रों में और 30 केंद्र शहरी क्षेत्र में संचालित हैं.

कतरास में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन


कतरास : राजस्थानी धर्मशाला पंचगढ़ी बाजार में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम में बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज, बाघमारा बीडीओ, बाघमारा सीओ, वरीय चिकित्सक डॉ उमा शंकर सिंह, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह सहित सभी अनुमंडल के थानेदार मौजूद थे.

कैम्प में सभी अनुमंडल पुलिस ने आये फरियादियों का आवेदन लिया.

धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी ने सत्याग्रह का किया आयोजन

धनबाद :* आर.ज़ी.कर. मेडिकल कॉलेज कलकत्ता में हुई घटना का 9 सितंबर 2024 को एक माह पूरे हो जायंगे, अभी न तो सभी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही पीड़िता को न्याय मिली है। 

इस संदर्भ में पीड़िता को तत्काल न्याय मिले इसके लिए धनबाद सोसाइटी ऑफ़ ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी के द्वारा गांधी सेवा सदन स्थित गांधी के प्रतिमा के समक्ष 9 सिंतबर 2024 को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक एक सत्याग्रह का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में डीएसओजी के साथ आईएमए,रेड क्रॉस, इनर व्हील माइल स्टोन, डीबीए,जेपी आंदोलन आदि के अलावे दर्जनों संगठन के लोगों ने सैकड़ो की तादाद में एक स्वर में पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषी को सजा देने की मांग की। 

धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनोंकोलॉजी के डॉ.गायत्री सिंह, अध्यक्ष, डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी सचिव,डॉ.प्रतिभा रॉय पूर्व अध्यक्ष,डॉ. रेनू उपाध्याय पूर्व सचिवडॉ. बी एन गुप्ता अध्यक्ष आईएमए,डॉ. राकेश इंदर सिंह सचिव आईएमए,डॉ.एस के दास,डॉ.अपर्णा करण, डॉ. श्रेया करन, डॉ. शिवानी झा,डॉ. डी पी भूषण,डॉ.राजकुमार सिंह,डॉ. रेखा रानी सिन्हा,डॉ.बी एन चौधरी, डॉ. मिहिर झा,डॉ. नीतू सहाय,डॉ. सीमा साहू,विधायक राज सिन्हा,पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा,कृष्णा अग्रवाल,डॉ. इला रॉय,डॉ.भाष्कर दास गुप्ता,डॉ.एम एम बन्दोपाध्याय,डॉ.प्रसून आनंद ( गोविंदपुर )डॉ. धीरज चौधरी,मुकेश सिंह,अनंत श्रीकृष्णा, डॉ. संजय साहू,डॉ. अर्पिता,निधि मुंजल, रश्मि सहाय,डॉ. मिहिर झा,डीसीडीए सेक्रेटरी धीरज कुमार दास, चंद्रशेखर गुप्ता,सुकांतो, राजेश सिंह,टिंक्कू, प्रकाश गोयल,अनुराग सैकड़ों लोग मौजूद थे।