जम्मू-कश्मीर में बंपर वोटिंग, लोगों ने लोकतंत्र पर जताया भरोसा, जानें कहां पड़े सबसे ज्यादा वोट
#jammu_kashmir_assembly_elections_2024_first_phase_voting
जम्मू कश्मीर में जहां 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई। जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जिस जम्मू कश्मीर में चुनाव का नाम सुनते ही लोग डर जाते थे, घरों से नहीं निकलते थे। उसी नए जम्मू कश्मीर में सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई।
जम्मू-कश्मीर की जनता ने एक बार फिर से देश की लोकतांत्रिक सिस्टम पर पुरजोर तरीके से भरोसा जताया है। घाटी में बंपर वोटिंग ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लोग लोकतंत्र के साथ हैं ना कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के। आतंकवादियों, अलगाववादियों और पत्थरबाजों के गढ़ के तौर पर कुख्यात शोपियां में भी बुलेट पर बैलट भारी पड़ रहा है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।सबसे ज्यादा 77.23 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जिले में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 43.87 फीसदी दर्ज की गई। किश्तवाड़ जिले की इंद्रवल सीट पर 80% से ज्यादा वोटिंग हुई है।
पहले चरण की किन 24 सीटों पर कितना मतदान हुआ?
सीट जिला मतदान (शाम 5 बजे तक)
त्राल पुलवामा 40.58
अनंतनाग अनंतनाग 41.58
पांपोर पुलवामा 42.67
राजपोरा पुलवामा 45.78
अनंतनाग पश्चिम अनंतनाग 45.93
पुलवामा पुलवामा 46.22
जैनापोरा शोपियां 52.64
शंगस-अनंतनाग पूर्व अनंतनाग 52.94
शोपियां शोपियां 54.72
देवसर कुलगाम 54.73
श्रीगुफवारा-बिजबिहाड़ा अनंतनाग 56.02
डूरू अनंतनाग 57.9
कोकेरनाग (ST) अनंतनाग 58
कुलगाम कुलगाम 59.58
भद्रवाह डोडा 65.27
डी.एच. पोरा कुलगाम 65.27
रामबन रामबन 67.34
पहलगाम अनंतनाग 67.86
बनिहाल रामबन 68
डोडा डोडा 70.21
डोडा पश्चिम डोडा 74.14
किश्तवाड़ किश्तवाड़ 75.04
पाडर-नागसेनी किश्तवाड़ 76.8
इंद्रवल किश्तवाड़ 80.06
Sep 19 2024, 09:55