भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने बिजली कर्मियों को किया सम्मानित*
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबगाग: झिंझरिया पुल स्थित कार्यालय में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने बिजली के निष्ठावान और समर्पित कर्मियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
प्रदीप प्रसाद ने कहा, "भारी बारिश के दौरान बिजली कर्मियों ने योद्धा की तरह काम किया है। जब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से बिजली संकट था और पूरा क्षेत्र अंधकार में था, तब भी इन कर्मियों ने निरंतर प्रयास जारी रखा। जनसेवा हमारी प्राथमिकता है, और यह सदैव जारी रहेगी।"
इस सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित बिजली कर्मियों ने बड़ी उत्साह के साथ प्रदीप प्रसाद के इस मान्यता के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शामिल थे, जिनमें अवधेश कुमार, अजय कुमार, चन्द्रप्रकाश, अनूप कुमार, कृष्णा कुमार, सतीश, अधिवक्ता श्री प्रकाश झा, वीरेन्द्र कुमार वीरू, मनीष ठाकुर, रावतार शर्मा, अमृत पासवान, राजु महतो, पवन कुमार, सुमन राय, दीपक कुमार, पप्पु यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामचंद्र कुशवाहा, मंजीत, विवेक, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप प्रमुख विमल गुप्ता और दर्जनों ऊर्जा मित्र उपस्थित थे।
Sep 18 2024, 20:10