नियोजित और विश्वविद्यालय शिक्षकों के समस्याओं का अब होगा समाधान, विधान परिषद ने शिक्षा समिति का किया गठन
*
* पटना : नियोजित शिक्षक और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के समस्याओं का समाधान का रास्ता साफ हो गया है। स्कूल और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लगातार संघर्ष का नतीजा है कि बिहार विधान परिषद ने शिक्षा समिति का गठन कर दिया है। शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को देखते हुए बिहार विधान परिषद ने पहली बार शिक्षा समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष रामबचन राय बनाए गए हैं। जबकि विधान परिषद के सदस्य संजीव कुमार सिंह संयोजक बनाए गए हैं। वहीं समिति के सदस्यों के रुपम में मदन मोहन झा, नवल किशोर यादव, वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, निवेदिता सिंह और श्री कुमार नागेंद्र को शामिल किया गया है यह समिति शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को सुनेगी और सुनने के बाद वह रिपोर्ट बिहार विधान परिषद के सभापति को देगी। बिहार विधान परिषद के सभापति इस रिपोर्ट का अवलोकन करेंगे और कार्रवाई के लिए सरकार को भेज देंगे। पटना से मनीष प्रसाद
Sep 18 2024, 15:43