बदलते मौसम में सेहद रखे विशेष ख्याल - डाक्टर सुशील अग्रहरि
निजामाबाद (आजमगढ़)। बदलते मौसम में सेहद का बेहद ख्याल रखें। अन्यथा खमियाजा भुगतना पड़ सकता है। इन दिनों सर्दी-जुकाम बुखार दाद जैसे रोगों से लोग ग्रसित हैं। सरकारी अस्पतालों के आलावा बाजारों में डाक्टरों यहां भीड़ लगी है। अस्पतालों पर मरीजों की संख्या में बढ़ी। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर में लगभग तीन सौ मरीज प्रतिदिन देखें जा रहें हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर सर्दी-जुकाम,बुखार, खांसी,दाद आदि मरीजों की भरमार है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर सुशील अग्रहरि ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में हमें स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। बांसी खाना न खायें। बाहर न सोये।फुल कपड़ा पहने मच्छर दानी का प्रयोग करें।खान - पान का विरोध ख्याल रखें।
जहानागंज में 100 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की सौंपी गयी चाभी,पी एम आवास मांडल का हुआ उद्घाटन

निजामाबाद (आजमगढ़)। जहानागंज ब्लाक मुख्यालय स्थित कैम्पस में मंगलवार को प्रधानमंत्री के 74 में जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं मॉडल आवास का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल , ब्लॉक प्रमुख  रमेश कनौजिया ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर चौबे ने संयुक्त रूप से ब्लॉक परिसर में बने प्रधानमंत्री मॉडल आवास का  उद्घाटन किया। तत्पश्चात ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में 100 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी वितरण किया गया। तथा 23 लोगों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया । भाजपा नेता व पूर्व प्रमुख विजय बहादुर चौवे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में तीव्र गति से विकास हों रहा है। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है।
प्रमाण पत्र चाभी पाने वाले हुकुमचंद, विमला, राजकुमार,ओम प्रकाश, सुनीता, प्रमिला,पूनम,रसनी देवी सहित आदि लोग मौजूद रहे ।आवास की चाभी व प्रमाण पत्र पास उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर परियोजना निर्देशक रिचा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विकास शुक्ला आदि मौजूद रहे।
अहरौला में प्रधानमंत्री आवास योजना के 42 पात्र लाभ्यार्थियो को चाभी का किया गया वितरण
निजामाबाद (आजमगढ़)। अहरौला ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में 42 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी सौंपी गयी।
अहरौला ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में  प्रधानमंत्री आवास के 42पात्र लाभ्यार्थियो के आवास  पूर्ण हो चुके हैं।उन्हें आवास की चाभी का वितरण किया गया। वर्ष 2024 25 के लिए प्रधानमंत्री आवास के दर्जनों पात्र  लाभ्यार्थियो को आवास चयन का स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। चाभी और प्रमाण पत्र पाकर लाभ्यार्थियो के चेहरे खुशी से खिल उठे।
 खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार ने कहा आज विश्वकर्मा पूजा का दिन है ।आज के दिन प्रधानमंत्री आवास की योजना के अंतर्गत आपके जो पक्के मकान बने उसके मालिकाना हक का प्रमाण पत्र देने के लिए आपको इस दिन को चुना गया।
  इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार,एडियो कोऑपरेटिव वीर बहादुर यादव, सहायक लेखाकार मोहम्मद राशिद ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अहरौला बबलू सिंह ,हैप्पी सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष यादव, पूजा यादव ,शिवाजी मौर्य, विभिन्न गावो से आये  लाभार्थी मौजूद रहे
निजामाबाद के विजय कुमार पाण्डेय सहकार भारती के प्रांतीय सह संगठन प्रमुख बनें
निजामाबाद (आजमगढ़) निजामाबाद तहसील क्षेत्र के विजय कुमार पाण्डेय सहकार भारती के सह संगठन प्रमुख बनाए जाने पर लोगों में हर्ष हैं।
सहकार भारती का प्रदेश सम्मेलन अयोध्या में हुआ। 
प्रदेश के सम्मेलन में सहकार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण सिंह ,महामंत्री अरविंद दूबे ,और  सह संगठन प्रमुख पर विजय कुमार पांडे  चुने गए । विजय कुमार पाण्डेय निजामाबाद तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले विशुनपुर गांव के निवासी। विजय कुमार पांडेय सहकार भारती से लंबे समय से जुड़े हैं । उन्हें अयोध्या में सहकार भारती के प्रांतीय सम्मेलन  जिम्मेदारी सौंपी गई। विजय कुमार पाण्डेय को सहकार भारती का सह संगठन प्रमुख बनाए जाने पर लोगों में हर्ष व्याप्त है। लोगों ने बधाई दी है।
सीपीएम महासचिव के निधन पर हुआ शोक सभा का आयोजन,दी गयी श्रद्धांजलि
निजामाबाद (आज़मगढ़ )। सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर रिक्शा स्टैंड आज़मगढ़ पर सर्वदलीय शोकसभा का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड बैजनाथ और संचालन वेदप्रकाश उपाध्याय ने किया। सीपीएम जिलासचिव रामजनम यादव ने कहा कि सीताराम येचुरी जब जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष थे तब उसकी चांसलर इंदिरा गाँधी जी थी।छात्रों के सवालों को लेकर येचुरी ने उनके आवास पर धरना देकर कहा था कि छात्रों के साथ तानाशाही रवैया नही चलेगा।उसके बाद इंदिरा जी को चांसलर पद छोड़ना पड़ा था।वे पार्टी की चौदहवीं कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव चुने गये। माले के वरिष्ट नेता जयप्रकाश नारायण ने गहरा शोक जताते हुये कहा कि वे वामपंथी आंदोलन के बड़े योद्धा थे।सीताराम येचुरी की मृत्यु की खबर सुनकर पूरे वामपंथी दलों में शोक की लहर छा गई।वे बहुत ही सरल और मृदुभाषी स्वभाव के धनी थे।वामपंथी एकता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सीपीआई जिलामंत्री जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि येचुरी छात्र राजनीति से आगे बढ़ते हुए मुख्यधारा की राजनीति में आए थे। (जेएनयू) में छात्र जीवन के दौरान सन 1974 में वह स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) में शामिल हो गये। अधिवक्ता श्यामनारायण सिंह ने का की इमरजेंसी के दौरान वह जेल भी गए थे। इमरजेंसी के बाद, उन्हें एक साल (1977-78) के भीतर तीन बार जेएनयू छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया था जो विद्यार्थी राजनीति का एक रिकार्ड है।येचुरी 2005 से 2017 तक राज्यसभा सदस्य सदस्य रहकर जनहित के मुद्दों को उठाकर संसदीय गरिमा को बढ़ाया।संसद में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद के सम्मान से सम्मानित किया गया। मूल रूप से वह चेन्नई के एक तेलुगू भाषी परिवार से ताल्लुक रखते थे।लेकिन बचपन में उनकी परिवरिश हैदराबाद में हुई। अन्य वक्ताओं ने भी येचुरी के पद,कद और जनता के लिए किए गये कार्यों को याद किया।उनके निधन भरपाई बहुत मुश्किल है। अन्य वक्ताओं में उप्र किसान सभा अध्यक्ष इम्तेयाज़ बेग,रवींद्रनाथ राय, विनोद सिंह,अनिल राय, बसंत राम,सुदर्शन राम,रामबृक्ष,तेजबहादुर यादव आदि ने संबोधित किया।
अहरौला पुलिस ने मृतक पीआरडी जवान के पत्नी व बच्चों की मददगार बनी पुलिस, दिया आर्थिक सहयोग
मृतक पीआरडी जवान के पत्नी व बच्चों की मददगार बनी पुलिस, दिया आर्थिक सहयोग 
निजामाबाद (आजमगढ़)।‌ मृत पीआरडी जवान के आर्थिक सहयोग को अहरौला थाने के लोग मृत की विधवा शीला देवी व बच्चों के भविष्य को देखते हुए शनिवार को शीला देवी को आर्थिक सहायता दी गई।थानाध्यक्ष मनीष पाल ने अपने हाथों से सहयोग राशि का लिफाफा मृतक के पिता देवराज की मौजूदगी में  शीला देवी को प्रदान किया। थानाध्यक्ष मनीष पाल ने मृतक के पुत्र प्रीतम को हौसला दिया कि पढ़ाई लिखाई में अगर कहीं कोई समस्या हो तो हमसे बात करना। 
अहरौला थाने के दमदीयवना गांव निवासी विजय कुमार यादव 35  पुत्र देवराज पीआरडी में सेवा रत थे। बीते 26 अगस्त  को  ड्यूटी के दौरान शाम को अचानक अस्वस्थ होने पर आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए  फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया ।रात में परिजन पीआरडी जवान विजय कुमार को लेकर लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 28 अगस्त को दोपहर में मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था ।दो पुत्र एक पुत्रीका पिता था। मौत से बच्चों का भविष्य खराब न होने पाएं थाना के स्टाफ ने मानवता पेश करते हुए आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
मौके पर थानाध्यक्ष मनीष पाल, आशुतोष त्रिपाठी, हे.विजय यादव, चालक राजेश वर्मा,  आरक्षी बंदना, अंजलि आदि लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की शिक्षक द्वारा बच्चों को करायी जा रही है निशुल्क कोचिंग , जानिए कौन हैं वह शिक्षक
निजामाबाद (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के करियावर गांव में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। 
सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा परीक्षा कराई जाती है। उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को आगे की पढ़ाई के लिए छात्र वृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र -छात्राए फार्म भरते है । इसकी परीक्षा 10 नवम्बर 2025 को निर्धारित है। परीक्षा उत्तीर्ण  करने के बाद  एवं कक्षा 9 मे नामांकन  कराने के बाद कक्षा 12 पास  करने तक प्रति कक्षा  के पूर्ण करने पर, 12000 रुपये प्रतिवर्ष  की दर  से कुल 48000 रुपये छात्र वृत्ति सरकार द्वारा दिए जायेंगे। 
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से सहायक अध्यापक राजभवन द्वारा अपने करियावर गांव स्थित आवास पर प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। राजभवन राम कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इन्हें आदर्श शिक्षक से भी नवाजा जा चुका है। राजभवन राम ने कहा कोई भी कहीं का छात्र छात्रा प्रतिभाग कर निशुल्क तैयारी कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि इससे गरीब घरों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। आज गोविंदपुर टीकापुर शिवराजपुर चकबारी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
शिक्षक राजभवन आज प्रेरणा के श्रोत बने हुए हैं। अभिभावक से लेकर शिक्षक, अधिकारी,आम लोग सराहना कर रहे हैं।

फरिहा में बन निरीक्षक ने लकड़ी काटने वाले ठोंका जुर्माना, मचा हड़कंप

निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव में हरे आम का पेड़ काटा जा रहा था। तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। सूचना मिलते ही वन निरीक्षक अभय सिंह मौके पर पहुंच कर आम का पेड़ काट रहे 
.फरिहा निवासी एक व्यक्ति को पेड़ काटने वाले कटर के साथ पकड़ा लिया।
बन निरीक्षक ने कटरमशीन को जब्त कर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया।वन विभाग कि इस कार्यवाही से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
फरिहा से मोटर साइकिल चोरी, सीसीटीवी फुटेज में हुआ क़ैद
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के बगल से करीब 50 मीटर की दूरी से ही एक मोटर साइकिल को चोर ने चोरी किया है । मोटर साइकिल चोरी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
फरिहा गांव निवासी मोहम्मद हाशिम पुत्र अबुल कलाम फरिहा चौक पर मकान बना कर रहते है।   परिवार के लोग रात के समय दरवाजा बंद करके सोया हुआ था। उनकी मोटरसाइकिल बरामदें में खड़ी थी । चोर घर के अंदर घुसने में असफल रहे। तो बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल को चोर उठा ले गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  करीब 3.00 बजे भोर में एक अज्ञात चोर ने इनके बरामदें में खड़ी सुपर स्पेलेंडर  बाइक का लॉक तोड़ कर  ले कर चला गया।  जब सुबह 6 बजे उठे तो देखा की उनकी बाइक नही है। तो ये घर के आसपास ढूंढे लेकिन नही मिली।  बगल के किराना की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। और उसमे देखा गया तो एक  व्यक्ति उनकी बाइक को लेकर जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दिया है।
हिंदी प्रेमियों ने कहा कि हरिऔध और राहुल की विरासत की हो रही है उपेक्षा , हरिऔध की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

निज़ामाबाद ( आज़मगढ़ )। हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी प्रेमियों ने हिन्दी खड़ी बोली काव्य के जनक अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की निज़ामाबाद स्थित प्रतिमास्थल की साफ सफाई करके माल्यार्पण किया। प्रतिमास्थल पर फैली गंदगी और स्थल के जर्जर होने के लिए प्रशासन को दोषी ठहराते हुए कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की विरासत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पुराने कैंपस को अतिक्रमण से बचाने के लिए हो रहे बाउंडरी वॉल के निर्माण को असामाजिक तत्वों ने रोका जिसपर कई बार शिकायत के बावजूद अब तक निर्माण नहीं हो सका है। 10 सितम्बर 2024 को उप जिलाधिकारी
निज़ामाबाद को ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि हिन्दी दिवस के दिन हिन्दी प्रेमी निज़ामाबाद आते हैं, ऐसे में हरिऔध के प्रतिमास्थल की साफ सफाई और अतिक्रमण को हटाया जाए। लेकिन इस पर प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। एसडीएम से यह भी मांग की गई थी कि अपने उपस्थिति में राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पुराने कैंपस का सीमांकन कराते हुए बाउंड्री वॉल का निर्माण सुनिश्चित कराएं, जो अब तक नहीं किया गया है। हिन्दी दिवस पर उपस्थित नागरिक समाज ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन और अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध हमारी विरासत हैं और हम विरासत बचाने के लिए हर स्तर पर लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्रतिमा पर किसान नेता राजीव यादव, पूर्व फौजी चंद्रेश यादव, कॉमरेड जितेंद्र हरि पाण्डेय, राज शेखर, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, आकाश यादव, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी श्याम सुंदर मौर्या, अवधेश यादव, नंदलाल यादव और रामानंद भारती मौजूद रहे।